अगर आप को अपनी फ्रैंड की पार्टी में जाना हो और आप की स्किन डल, चेहरे पर दागधब्बे नजर आ रहे हों, जिन के कारण आप पार्टी में नहीं जाना चाहती हैं. लेकिन आप की फ्रैंड ने झट से आप को एक समाधान बता दिया, जिस से मिनटों में आप की स्किन चमकदमक उठेगी और कोई यकीन भी नहीं कर पाएगा कि आप ने पार्लर से नहीं, बल्कि खुद से अपना रूप निखारा है.
अगर आप ने उस प्रोडक्ट को अपनी स्किन टाइप को ध्यान में रख कर नहीं खरीदा तो आप का चेहरा इतना बेढंगा लगेगा कि आप खुद उसे देख कर हैरान रह जाएंगी.
जी हां, यहां हम बात कर रहे हैं फाउंडेशन की, जो स्किन को खूबसूरत बनाने का काम करता है. इसलिए इस के चयन में अपनी स्किन टाइप को ध्यान में जरूर रखें.
कैसेकैसे फाउंडेशन
लिक्विड फाउंडेशन: अगर बिगनर्स और ड्राई स्किन वालों की बात करें तो लिक्विड फाउंडेशन उन के लिए बैस्ट है क्योंकि यह एक तो इजी टु अप्लाई है और दूसरा यह आसानी से स्किन में ब्लैंड हो जाता है. लिक्विड फाउंडेशन औयल और वाटर बेस फौर्मूले से मिल कर बनाया जाता है.
यह पोर्स व डार्क मार्क्स को हैवी कवरेज देने के साथसाथ आप के स्किन टोन को नैचुरल लुक देते हुए निखारने का भी काम करता है. ये सभी स्किन टाइप पर सूट करता है.
कौनकौन से ब्रैंड्स: लैक्मे परफैक्टिंग लिक्विड फाउंडेशन, मेबेलीन फिट मी फाउंडेशन, रेवलोनकलर स्टे लिक्विड फाउंडेशन, लोरियल इनफालिबल फाउंडेशन.
ध्यान दें: लिक्विड फाउंडेशन स्किन पर 4-5 घंटे ही स्टे करता है. लेकिन अगर आप इसे घंटों लगाए रखती हैं तो स्किन पर पसीना आने के साथसाथ स्किन औयली होने से उस पर पैच पड़ने भी शुरू हो जाते हैं. इसलिए इस बात का ध्यान रखें.
पाउडर फाउंडेशन: अगर आप की औयली स्किन है तो आप पाउडर फाउंडेशन का चयन करें क्योंकि ये एक ड्राई सौल्युशन है, जो पिगमैंट्स और मिनरल्स से मिल कर बनता है. यह आप की स्किन पर आने वाले अतिरिक्त औयल को शोख कर के उसे नैचुरल फिनिश देने का काम करता है. इस फाउंडेशन को आप आसानी से ब्रश, स्पौंज की मदद से लगा सकती हैं.
ये भी पढ़ें- Monsoon Special: बारिश में बनाएं रेड कैबेज पकौड़े
यह आप को मार्केट में प्रैसेड व लूज फौर्म में मिल जाएगा. ड्राई स्किन वाली इस फाउंडेशन को लगाने से बचें क्योंकि इस से झुर्रियां, डार्क स्पौट्स अच्छे से कवर नहीं होने के कारण बहुत ही खराब लुक नजर आता है.
कौनकौन से ब्रैंड्स: मेबेलीन फिट मी पाउडर फाउंडेशन, लोरियल पैरिस ट्रू मैच प्रैस पाउडर, मैक्स स्टूडियो फिक्स पाउडर प्लस फाउंडेशन, ऐवोन मिनरल फाउंडेशन.
ध्यान दें: औयली स्किन वालों को ज्यादा मुंहासे, दागधब्बों की शिकायत होती है. अगर आप को भी यह दिक्कत है तो आप मीडियम कवरेज की जगह फुल कवरेज वाले फाउंडेशन का चयन करें. यह फाउंडेशन आप की स्किन पर 2-3 घंटे ही स्टे रहता है.
क्रीम फाउंडेशन: एक तो ड्राई स्किन की प्रौब्लम और दूसरा फुल डे कोई इवेंट अटैंड करना हो, ऐसे में आप क्रीम फाउंडेशन से अपने फेस को 10-12 घंटों की कवरेज दे सकती हैं यानी घंटों आप का चेहरा फ्रैश नजर आएगा. यह स्किन को हाइड्रेट रखने का भी काम करता है क्योंकि फाउंडेशन में ऐसैंशियल औयल जो डाले जाते हैं.
कौनकौन से ब्रैंड्स: मेबेलीन मूज फाउंडेशन, लैक्मे 9 टू 5 मूज फाउंडेशन, मैक मिनरलाइज फाउंडेशन, कलर गर्ल 360 क्लीन व्हिपड क्रीम फाउंडेशन.
ध्यान दें: अगर स्किन ज्यादा ड्राई है तो फाउंडेशन को ब्रेक होने से बचाने के लिए पहले फेस पर मौइस्चराइजर जरूर अप्लाई करें.
सीरम फाउंडेशन: यह इन दिनों काफी डिमांड में है क्योंकि यह स्किन को पोषण देने का काम करने के साथसाथ फ्रैश व ग्लौसी लुक भी देता है क्योंकि आजकल बहुत सारे सीरम फाउंडेशन और्गन औयल की खूबियों से भरपूर होते हैं.
इन का सिलिकौन बेस्ड फौर्मूला इन्हें वाटरी और पतला बनाता है, जिस से यह आसानी से लगने के कारण आसानी से सैट हो जाता है. यह खासतौर से औयली स्किन को ध्यान में रख कर डिजाइन किया गया है. भले ही यह 2-3 घंटे ही स्टे करता है, लेकिन इस का रिजल्ट काफी अच्छा होता है.
कौनकौन से ब्रैंड्स: लोरियल पैरिस ऐज परफैक्ट रैडिएंट सीरम फाउंडेशन, लैक्मे ऐब्सोल्यूट और्गन औयल सीरम फाउंडेशन, डिओर डीआरएक्स न्यूड ऐयर सीरम फाउंडेशन.
ध्यान दें: सीरम फाउंडेशन ड्राई व औयली स्किन दोनों के लिए होता है, इसलिए इसे खरीदते वक्त अपनी स्किन को ध्यान में जरूर रखें, तभी आप को सीरम फाउंडेशन का फायदा मिल पाएगा.
मूस फाउंडेशन: इसे व्हिपड फाउंडेशन भी कहा जाता है. यह बहुत ही लाइट व स्किन पर बहुत ही सौफ्ट टच देने का काम करता है. यह स्किन पर मैट फिनिश दे कर फाइन व स्पौट्स को कवर करने का काम करता है. यह चेहरे को भद्दा नहीं बनाता बल्कि स्पौट्स को कवर करते हुए स्किन टोन को इंप्रूव करता है. यह सभी स्किन टाइप पर सूट करता है. लेकिन यह स्किन पर 3 घंटे तक ही स्टे रहता है.
कौनकौन से ब्रैंड्स: लैक्मे ऐब्सोल्यूट मूज फाउंडेशन, फेसेज मूज फाउंडेशन, ब्लैक रैडियंस कलर परफैक्ट एचडी मूज फाउंडेशन.
ये भी पढ़ें- फेस लिफ्ट सर्जरी कराने से पहले ध्यान रखें कुछ ज़रूरी बातें
कैसे लगाएं फाउंडेशन
जब भी चेहरे पर फाउंडेशन लगाएं, तो उस से पहले अपनी स्किन को क्लींजर से क्लीन करना न भूलें ताकि स्किन पर जमी धूलमिट्टी, गंदगी रिमूव हो सके.
फिर पोर्स को टाइट करने के लिए टोनर का इस्तेमाल कर के उस के बाद फेस पर मौइस्चराइजर अप्लाई करें और अगर आप के पोर्स ज्यादा बड़े हैं तो प्राइमर का इस्तेमाल करें. यह स्मूद बेस बनाने के साथसाथ स्किन की प्रोटैक्शन का भी काम करता है.
फिर इस पर ड्रौप ड्रौप कर के फाउंडेशन लगाएं और उसे ब्यूटी ब्लैंडर की मदद से स्किन में अच्छी तरह में मिलाएं ताकि पूरे फेस को एकजैसी टोन मिल सके. ज्यादा फेयर दिखने के लिए कभी भी ज्यादा फाउंडेशन न लगाएं क्योंकि इस से आप का पूरा लुक बिगड़ सकता है.