जैसा कि आप सब जानते है कि अगस्त महीना शुरू होने से पहले ही हम सब के दिल मे एक अलग सी खुशी जाग उठती है और वो खुशी अगस्त महीना में आने वाला पहला रविवार होता है. हर साल अगस्त महीना के पहले रविवार को फ्रेंडशिप-डे मनाया जाता है. चाहे आम इंसान हो या बौलीवुड सेलैब्स, हर किसी का कोई न कोई ऐसा दोस्त जरूर होता है जिस पर वे बेइंतहा विश्वास और प्यार करता है, तो आज हम बात करेंगे कुछ ऐसे बौलीवुड सेलैब्स की जिनकी दोस्ती चाहे पौपुलर हो या ना हो पर उनके लिए काफी मायने रखती है.
1. बौलीवुड सितारों की दोस्ती मे पहला नाम है दीपिका पादुकोण और शहाना गोस्वामी का…
दीपिका पादुकोण और शहाना गोस्वामी अपने करियर के शुरूआती दिनो से ही एक दूसरे के दोस्त है. वे दोनो जो भी करते है सब साथ ही करते है जैसे कि घूमना फिरना, स्कूबा डाइविंग करना और यहा तक की दोनो एक दूसरे को अपने सारे सीक्रेट्स भी बताते है. दीपिका और शहाना ने एक साथ फिल्म ‘ब्रेक के बाद’ मे भी काम किया था.
ये भी पढ़ें- Friendship Day Selfie: दोस्ती का एहसास ही प्यारा होता हैं…
2. बौलीवुड सितारों की दोस्ती मे दूसरा नाम है सलमान खान और संजय दत्त का…
भाईजान और बाबा की दोस्ती काफी पौपुलर रही है. सलमान खान और संजय दत्त बौलीवुड इंडस्ट्री के उन दो नामों में से हैं, जिससे कोई पंगा नही लेना चाहेगा. सलमान और संजय की दोस्ती काफी गहरी रही हैं. दोनों ने साथ मे कई फिल्मों मे काम किया है जैसे कि, ‘चल मेरे भाई’, ‘साजन’, आदी और दोनो ने एक साथ बिग-बौस सीजन 5 भी होस्ट किया था.
3. बौलीवुड सितारों की दोस्ती मे तीसरा नाम है शाहरूख खान और जूही चावला का…
किंग खान और जूही चावला बौलीवुड इंडस्ट्री के टेलेंटिड एक्टरों में से एक है. दोनों की दोस्ती बेहद निराली और मजबूत रही है. जूही के अनुसार उनकी गहरी दोस्ती की कारण है बिजनेस पार्टनर्स ना बनना. जब उनको लगा कि उनकी पार्टनरशिप का असर उनकी दोस्ती पर हो रहा है तब दोनो ने बिजनेस पार्टनरशिप खत्म कर दोस्ती को अहमीयत दी. जूही ने ये भी बताया कि जब उनकी मां का देहांत हुआ था तब शाहरूख ने उनकी बहुत मदद की थी.
4. बौलीवुड सितारों की दोस्ती मे चौथा नाम है रणवीर सिंह और अर्जुन कपूर का…
रणवीर सिंह और अर्जुन कपूर बेहद पौपुलर और टेलेंटिड एक्टरों में से एक हैं. दोनों की दोस्ती भी काफी गहरी है. दोनो ने एक साथ फिल्म ‘गुंडे’ मे भी काम किया था और इन दोनों का ब्रो-मैंस ‘कौफी विद करन’ सीजन 4 मे भी देखा गया था.
ये भी पढ़ें- Friendship Day Selfie: अब समझी हूं दोस्ती का मतलब
5. बौलीवुड सितारों की दोस्ती में पांचवा नाम है स्वरा भास्कर और सोनम कपूर का…
फिल्म ‘रांझणा’ के चलते स्वरा भास्कर और सोनम कपूर की दोस्ती हुई थी, भले ही इस फिल्म मे दोनों एक दूसरे के दुश्मन दिखाई दिए पर फिल्म की शूटिंग के दौरान ही वे असल जिंदगी मे काफी अच्छे दोस्त बन गए. स्वरा सोनम कपूर की शादी के हर फंक्शन मे मौजूद रही और सोनम की शादी के कुछ दिन बाद ही दोनों की फिल्म ‘वीरे दी वैडिंग’ रिलीज हुई.
बता दें, इस साल फ्रेंडशिप-डे अगस्त महीना के पहले इतवार के अनुसार 4 अगस्त 2019 को होगा. मां-बाप, भाई-बहन, जैसे रिश्ते हमे जन्म से ही मिल जाते हैं पर दोस्ती एकमात्र एसा रिश्ता है जो बिना किसी शर्त या बिना किसी स्वार्थ के खुद से बनाया जाता है, शायद तभी दोस्ती के रिश्ते को दिल का रिश्ता कहते हैं. तो आप भी अपने करीबी दोस्तो के साथ फ्रेंडशिप-डे मनाइए और अपने दोस्तों का साथ कभी ना छोड़े क्योंकि दोस्त है तो जिंदगी मे खुशियां है.
ये भी पढ़ें- Friendship Day Selfie: सलामत रहे दोस्ताना हमारा