आर्थिक तंगी झेल रहे Hamari Bahu Silk की टीम की मदद के लिए आगे आया CINTAA और FWICE, कही ये बात

कोरोना वायरस लॉकडाउन के कारण फिल्मों से लेकर टीवी सीरियल्स तक की शूटिंग रूक गई है, जिसके कारण स्टार्स और फिल्मी दुनिया से जुड़े वर्कर्स को आर्थिक तंगी का सामना करना पड़ रहा है. हाल ही में टीवी सीरियल’हमारी बहू सिल्क’ (Hamari Bahu Silk) के सितारों ने उनकी पेमेंट ना मिलने के कारण शो के मेकर्स को सुसाइड की धमकी दी थी. लेकिन अब क्रू मेंबर्स की मदद के लिए  CINTAA (Cine And TV Artistes’ Association) और FWICE (Federation of Western India Cine Employees) सामने आ गए हैं. आइए आपको बताते हैं क्या है मामला…

सपोर्ट में उतरी इंडस्ट्री

पेमेंट के मामले में अब CINTAA (Cine And TV Artistes’ Association) और FWICE (Federation of Western India Cine Employees) इन कलाकारों की मदद के लिए हाथ बढाया है. CINTAA के सीनियर ज्वॉइंट सेक्रेटरी अमित बहल का ने एक इंटरव्यू में कहा है कि उन्होंने सभी कलाकारों से बात करने की कोशिश की हैं और उन्हें थोड़ा सा सब्र के साथ काम लेने को कहा है. अमिल बहल का ये भी कहना है कि इस सीरियल के कुछ ही कलाकारों ने अपनी शिकायत दर्ज करवाई है और लॉकडाउन के चलते उन्हें भी ढंग से पूरी बात समझ में नहीं आ पा रही है. अमित ने ये भी कहा है कि वो नहीं चाहते है कि कोई भी कलाकार इस वजह से खुद को नुकसान पहुंचाए. इस वजह से ही उन्होंने चैनल से भी बात की है ताकि वो प्रोड्यूसर से बात करके जल्द से जल्द सभी कलाकारों की शिकायत को दूर किया जा सके.

ये  भी पढ़ें- लॉकडाउन में बकाया पैसे न मिलने पर भड़की Humari Bahu Silk की टीम, मेकर्स को दी सुसाइड की धमकी

जान खान ने कही थी ये बात

सीरियल के लीड एक्टर जान खान ने एक इंटरव्यू में बताया है कि सीरियल ‘हमारी बहू सिल्क’ के प्रोड्यूसर ने सभी कलाकारों को सिर्फ 15 दिन के ही रुपए दिए है और अब वो बाकी फीस देने से इंकार कर रहे हैं. बीते दिनों ही इस सीरियल की पूरी कास्ट ने प्रोड्यूसर को ये धमकी तक दे डाली है कि अगर उन्हें उनकी फीस नहीं मिली तो वो अपनी जान भी ले लेंगे.

बता दे, बीते दिनों आर्थिक तंगी के कारण एक टीवी एक्टर ने सुसाइड कर लिया था. वहीं टीवी एक्ट्रेस सायंतनी घोष ने भी आर्थिक तंगी की बात कही थी.

ये भी पढ़ें- लॉकडाउन में इस TV एक्टर ने किया सुसाइड, कोरोनावायरस के डर से लोगों ने नहीं की मदद

लॉकडाउन में बकाया पैसे न मिलने पर भड़की Humari Bahu Silk की टीम, मेकर्स को दी सुसाइड की धमकी

बौलीवुड हो या टीवी इंडस्ट्री हर कोई कोरोनावायरस लॉकडाउन में आर्थिक तंगी की मार झेल रहा है. जहां टीवी सितारे आर्थिक तंगी से परेशान हो गए हैं तो वहीं शो के प्रौड्यूसर अपनी टीम को उनके बकाया पैसे नही दे पा रहे हैं, जिससे तंग आकर हर कोई गलत रास्ता उठाने को तैयार है. दरअसल, हाल ही में सीरियल ‘हमारी बहू सिल्क’ (Humari Bahu Silk) की टीम और क्रू मेंबर्स ने अपनी बकाया राशि न मिलने के कारण सुसाइड करने की धमकी दी है. आइए आपको बताते हैं क्या है पूरा मामला….

सुसाइड की धमकी

सीरियल ‘हमारी बहू सिल्क’ के लीड स्टार जान खान, चाहत पांडे और रीवा चौधरी ने इस बात का खुलासा करते हुए कहा है कि शो के मेकर्स ने उनके पैसे देने से साफ इनकार कर दिया है. तो वहीं शो में नजर आ रहे लीड स्टार जान खान ने तो सोशल मीडिया के जरिए ‘हमारी बहू सिल्क’ के मेकर्स के खिलाफ मोर्चा तक खोल दिया है.

ये भी पढ़ें- लॉकडाउन में इस TV एक्टर ने किया सुसाइड, कोरोनावायरस के डर से लोगों ने नहीं की मदद

जान खान ने सोशल मीडिया पर दी जानकारी

सोशल मीडिया पर सीरियल ‘हमारी बहू सिल्क’ के मेकर्स की पोल खोलते हुए जान खान ने लिखा, ‘मैं यह पोस्ट मेरी टीम के टैक्नीशियन, कैमरामैन, शो की यूनिट, मेकअप मैन, मेरे को-स्टार और अपने लिए लिख रहा हूं. मैंने अपने करियर में कई बड़े प्रोडक्शन हाउस के साथ काम किया है, लेकिन आज तक किसी ने शो की टीम के साथ ऐसा नहीं किया. मुझे हमेशा समय पर भुगतान किया गया है लेकिन ‘हमारी बहू सिल्क’ के प्रोड्यूर्स टीम के साथ गलत कर रहे हैं. वैसे तो ये हमारी टीवी इंडस्ट्री की कड़वी सच्चाई है लेकिन फिर भी मैं इस अन्याय के खिलाफ बात करना चाहता हूं. शो के निर्माता दिव्या निराले, ज्योति गुप्ता और सुधांशू त्रिपाठी को इस समय सब लोगों का वेतन देना चाहिए. बहुत हो गया… ये अमानवीय व्यवहार आपको बंद करना होगा.’

ये भी पढ़ें- Anushka Sharma की धमाकेदार ‘पाताललोक’, पढ़ें रिव्यू

बता दें, ‘हमारी बहू सिल्क’ की कास्ट और बाकी टीम के लोगों को लंबे समय से उनके बकाया पैसे न नहीं मिले हैं, जिसके कारण शो की टीम को आर्थिक तंगी का सामना करना पड़ रहा है.

अनलिमिटेड कहानियां-आर्टिकल पढ़ने के लिएसब्सक्राइब करें