शादी के बाद रोमांटिक पोज देती दिखी हंसिका मोटवानी, देखें वीडियो

एक्ट्रेस हिसंका मोटवानी शादी के बंधन बंध चुकी है उन्होंने अपने बॉयफ्रेंड और बिजनेस पार्टन सोहेल कथूरिया के साथ शादी कर ली है. उनकी शादी 4 दिसंबर को हुई है. ये शादी धूमधाम से राजिस्थान में की गई. जिसमे टीवी जगत की तमाम हस्तिया शामिल हुई थी.ऐसे में शादी के बाद हंसिका की कुछ रोमांटिक वीडियो और फोटो सामने आई है जिसमें वो अपने पति के साथ रोमांटिक पोज़ देती दिख रही है.

आपको बता दे, कि दोनो कपल एयरपोर्ट पर एक साथ स्पॉट हुए. दोनो एक-दूसरे के हाथों में हाथ डाले हुए नज़र आएं. इन दोनों का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. वीडियो में आप देख सकते हैं कि हंसिका मोटवानी रेड कलर के सलवार सूट में नजर आ रही हैं. वहीं, सोहेल कथूरिया ने कुर्ता-पैजामा पहना हुआ था। एयरपोर्ट पर नजर आ रहा ये कपल पैपराजी को पोज देता है और गाड़ी में बैठकर चला जाता है.  हिसंका के वर्क फ्रंट की बात करें, तो पॉपुलर शो शकालाका बूम बूम में करुणा का किरदार निभाती थी.

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Viral Bhayani (@viralbhayani)


आपको बता दें, कि शादी के दिन हंसिका मोटवानी बेहद ही खूबसूरत लग रही थी, शादी का लहंगा उनपर बेहद ही खूबसूरत लग रहा था. शादी में उन्होंने लाल रंग का लेहंगा कैरी किया था. जिसके साथ उन्होंने ट्रैडिशनल ज्वैलरी और बैंगल्स कैरी किए.वही सुहेल ने खास दिन पर शेरवानी कैरी की थी.

Hansika Motwani बनीं दुल्हन, स्टेज पर पति ने किया kiss

एक्ट्रेस हंसिका मोटवानी और सुहेल खुतरिया के साथ शादी के बंधन में बंध चुकी है, जी हां 4 दिसंबर को दोनों ने शादी की है. जिसकी फोटो और वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रही है.

आपको बता दें, कि शादी के दिन हंसिका मोटवानी बेहद ही खूबसूरत लग रही थी, शादी का लहंगा उनपर बेहद ही खूबसूरत लग रहा था. शादी में उन्होंने लाल रंग का लेहंगा कैरी किया. जिसके साथ उन्होंने ट्रैडिशनल ज्वैलरी और बैंगल्स कैरी किए.वही सुहेल ने खास दिन पर शेरवानी कैरी की है.

बता दें, कि कपल ने जयपुर के मुंडोता फोर्ट में अपनी शादी रचाई.शादी पूरे रसमो-रिवाज के साथ हुई. सुहेल और हंसिका की ये वेडिंग फोटोज वायरल हो रही हैं. मिडिल पार्टेड हेयर और ग्लोइंग मेकअप ने हंसिका के लुक में चार चांद लगा दिए.

2 दिसंबर से शुरु हुआ फंक्शन

जयपुर में हंसिका और सुहेल के शादी के फंक्शंस 2 दिसंबर से शुरू हो गए थे. ये कपल टॉक ऑफ द टाउन बना हुआ था. सुहेल और हंसिका की ड्रीमी वेडिंग की तरह उनका  मैरिज प्रपोजल भी कम शानदार नहीं था. बता दे, कि सुहेल ने एक्ट्रेस को  एफिल टावर के सामने प्रपोज किया था. कपल एक दूसरे के बिजनेस पार्टनर भा है, वही शादी की स्टेज पर कपल ने  kiss भी किया. सुहेल ने हंसिका को उनके माथे पर किस कर शादी की बधाई दी.

Hansika Motwani ने पति के साथ मनाई हल्दी सेरेमनी, सूफी नाइट में की ड्रीम एंट्री

इन दिनों मशहूर एक्ट्रेस हंसिका मोटवानी की शादी मीडियो की सुर्खियों में बनी हुई. जी हां, हंसिका अपने बॉयफ्रेंड और बिजनेस पार्टनर सोहेल खतुरिया के साथ शादी करने जा रही है जिसकी तैयारियां भी जोर-शोर से शुरु हो चुकी है. एक्ट्रेस 4 दिसंबर को सोहेल के साथ सात फेरे लेंगी और शादी के बंधन में बंध जाएगी.

आपको बता दे, कि सोशल मीडिया दोनों का हल्दी और महंदी का वीडियो शेयर किया गया है. जिसमें दोनों हल्दी सेरेमनी एन्जॉए करते दिख रहे है. दोनों की वीडियो के साथ कुछ तस्वीरें भी मीडिया की लाइलाइट में बनी हुई है. बीते शुक्रवार की रात हंसिका मोटवानी और सोहेल खतुरिया का संगीत सेरेमनी मनाई थी.जिसमें कपल ने सूफी नाइट का आयोजन करवाया था. इससे जुड़ा वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो चुका है. सूफी नाइट में दोनों शानदार एंट्री करते दिख रहे है. वीडियो में हंसिका मोटवानी का लुक देखने लायक है.

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Sohael Khaturiya (@sohaelkaturiya)

संगीत सेरेमनी से जुडे वीडियो इंस्टाग्राम पर शेयर किया है जिसमें हंसिका मोटवानी पति का हाथ पकड़कर वहां एट्री करती दिख रही है. इस खास मौके पर हंसिका ने गोल्ड़न शरारा कैरी किया है साथ ही माथे पर टीके के साथ एक झूमर भी पहना हुआ है. जिसमें एक्ट्रेस बेहद खूबसूरत लग रही है. दूसरी ओर सोहेल खतुरिया का लुक भी देखने लायक है जिसकी तारीफें फैंस जमकर कर रहे है. इस वीडियो के साथ कैप्शन में सोहेल ने “ड्रीम एंट्री” लिखा है

वेडिंग प्लानिंग

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Sohael Khaturiya (@sohaelkaturiya)

बता दें, कि शादी से पहले और हेल्दी, मंहदी , संगीत सेरेमनी के आलावा दोनों कपल ने शनिवार की रात एक कोकटेल पार्टी रखी थी. जिस को दोनों काफी एन्ज़ॉय किया. वहीं दोनों की शादी भी बेहद ही ग्रैंड होनें वाली है हालांकि हंसिका और सोहेल की शादी में परिवार और खास दोस्त ही शामिल होंगे. इसके अलावा मुंबई में ग्रैंड वेडिंग रिसेप्शन को भी आयोजन किया जाएगा, जिस पार्टी में तमाम हस्तियां शामिल होगी.

मंगेतर की पहली शादी पर Hansika Motwani ने लगाए थे ठुमके, वीडियो वायरल

साउथ से लेकर बौलीवुड फिल्मों में नजर आ चुकी एक्ट्रेस हंसिका मोटवानी (Hansika Motwani) इन दिनों अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर सुर्खियों में हैं. जहां बीते दिनों एक्ट्रेस की शादी की खबर और प्रपोजल की फोटोज सोशलमीडिया पर छाई हुई थीं तो वहीं अब हंसिका के होने वाले पति की पहली शादी की वीडियो वायरल हो रही है, जिसमें खास बात यह है कि एक्ट्रेस खुद उस शादी में ठुमके लगा रही हैं. आइए आपको बताते हैं पूरी खबर…

मंगेत्तर की पहली शादी में दिखीं हंसिका

एक्ट्रेस हंसिका मोटवानी जल्द ही अपने बिजनेस पार्ट्नर और मंगेत्तर सोहेल खतुरिया (Sohael Khaturiya) संग शादी करने वाली हैं. इसी बीच सोशलमीडिया पर खबरें और वीडियो वायरल हो रही हैं कि हंसिका मोटवानी के मंगेतर सोहेल खतुरिया उनकी दोस्त रिंकी के एक्स हसबैंड हैं. इतना ही नहीं दोनों की शादी की वीडियो में एक्ट्रेस हिस्सा बनते हुए और ठुमके लगाते हुए नजर आई थीं, जिसकी वीडियो तेजी से वायरल हो रही है.

ठुमके लगाती दिखीं हंसिका

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Hansika Motwani (@ihansika)

वीडियो की बात करें तो हंसिका मोटवानी अपनी दोस्त रिंकी और उनके एक्स हसबैंड सोहेल खतुरिया की संगीत सेरेमनी में डांस करते हुए नजर आ रही हैं. इसके अलावा वह शादी के हर फंक्शन का हिस्सा बनती हुई दिखीं थीं. वहीं खबरें हैं कि रिंकी और सोहेल की शादी साल 2016 में ही हुई थी, जो शादी के कुछ समय बाद ही अलग हो गए थे.

बता दें, हाल ही में एक्ट्रेस हंसिका मोटवानी के मंगेत्तर ने उन्हें आईफिल टॉवर प्रपोज किया था, जिसके बाद उनके दिसंबर में जयपुर के मुंदोता फोर्ट में शादी की खबरें सोशलमीडिया पर छाई हुई हैं. हालांकि इस खबर पर एक्ट्रेस का कोई रिएक्शन सामने नही आया है.

Royal Wedding की लिस्ट में जुड़ा इस एक्ट्रेस का नाम! जानें नाम

एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री में इन दिनों रॉयल वेडिंग ट्रैंड कर रही हैं. जहां एक्ट्रेस कटरीना कैफ की रॉयल वेडिंग ने लोगों का ध्यान खींचा था तो वहीं अब एक और एक्ट्रेस रॉयल वेडिंग रचाती हुई नजर आने वाली हैं. दरअसल, जल्द ही एक्ट्रेस हंसिका मोटवानी अपने बिजनेसमैन बॉयफ्रेंड संग शादी करने वाली है, जिसके लिए खास जगह का चुनाव हो गया है. आइए आपको बताते हैं Hansika Motwani Royal Wedding की पूरी खबर….

शादी के लिए चुना किला

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Hansika Motwani (@ihansika)

खबरों की मानें तो एक्ट्रेस हंसिका मोटवानी की शादी की तैयारियां शुरु हो गई हैं. जहां एक्ट्रेस की शादी की डेट सामने आ गई है तो वहीं वेडिंग वेन्यू का भी चुनाव हो चुका है. दरअसल, खबरें हैं कि एक्ट्रेस हंसिका मोटवानी ने अपनी शादी के लिए जयपुर का 450 साल पुराना किला मुंडोता फोर्ट चुना है, जिसमें उनकी शादी के पूरे फंक्शन सेलिब्रेट होंगे. इस शादी में गेस्ट की बात करें तो एक्ट्रेस के खास दोस्त और फैमिली शादी का हिस्सा बनते दिखेंगे.

इस महीने में होगी शादी

 

View this post on Instagram

 

A post shared by aha Tamil (@ahatamil)

वेडिंग की बात करें तो खबरें हैं कि एक्ट्रेस दिसंबर में सात फेरे लेने वाली हैं, जिसके चलते जयपुर के मुण्डोता फोर्ट में शादी की तैयारियां शुरु हो गई हैं. हालांकि शादी को लेकर अभी कोई ऑफिशियल जानकारी नहीं मिली है. लेकिन एक्ट्रेस हंसिका मोटवानी की शादी काफी रॉयल होने वाली हैं. वहीं खबरों को सच मानें तो रॉयल वेडिंग करने वालों में एक्ट्रेस प्रियंका चोपड़ा और कटरीना कैफ जैसी हसीनाओं के बाद एक्ट्रेस हंसिका मोटवानी का नाम रॉयल वेडिंग की इस लिस्ट में शामिल होने वाला है.

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Hansika Motwani (@ihansika)

बता दें, एक्ट्रेस हंसिका मोटवानी ने अपने करियर की शुरुआत बतौर चाइल्ड आर्टिस्ट टीवी से की थी. दरअसल, वह पौपुलर टीवी सीरियल शाका लाका बूम बूम, क्योंकि सास भी कभी बहू थी, सोन परी जैसे शोज में नजर आई थीं और बेहद सुर्खियां बटोरीं थी. वहीं बौलीवुड की फिल्मों में भी वह काम कर चुकी हैं. हालांकि वह साउथ की फिल्मों में ज्यादा नजर आई हैं.

भाई की शादी में कातिलाना अंदाज में नजर आईं एक्ट्रेस Hansika Motwani, देखें फोटोज

चाइल्ड एक्ट्रेस से लेकर साउथ की फिल्मों में नाम कमाने वाली एक्ट्रेस हंसिका मोटवानी इन दिनों अपने भाई की शादी का लुत्फ उठा रही हैं. इस बीच सोशलमीडिया के जरिए वह अपने फैंस के लिए फोटोज शेयर कर रही हैं. वहीं उनके फैंस भी हंसिका के एक से बढ़कर एक लुक्स की तारीफें करते नहीं थक रहे हैं. इसीलिए आज हम आपको हंसिका मोटवानी के भाई की शादी के कुछ लुक्स दिखाएंगे, जिसे आप भी ट्राय कर सकती हैं.

हल्दी में थी खास लुक

शादी की हर एक रस्म में हंसिका मोटवानी एक अलग ही अवतार में नजर आ रही हैं. शादी की सभी रस्मों में हंसिका मोटवानी ने कुल मिलाकर 5 लुक्स बदले हैं, जिनमें पहला लुक  शरारा था. हल्दी की रस्म के लिए हंसिका मोटवानी ने पीले रंग की बजाय ब्राउन कलर का शरारा पहना था, जिसमें वह बेहद खूबसूरत लग रही थीं.

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Hansika Motwani (@ihansika)

ये भी पढ़ें- फैशन के मामले में ‘सई’ को टक्कर देती हैं ‘गुम हैं किसी के प्यार में’ की ‘पाखी’, देखें फोटोज

मेहंदी में दिखा अलग अंदाज

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Hansika Motwani (@ihansika)

भाई की मेहंदी की रस्म में हंसिका मोटवानी ने पिंक कलर का औप्शन चुना था. पिंकल कलर को चुनते हुए हंसिका ने शानदार मिरर वर्क लहंगा ट्राय किया था. वहीं इसके साथ मैचिंग ज्वैलरी उनके लुक को चार चांद लगा रहा था.

संगीत में खास था लुक

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Hansika Motwani (@ihansika)

संगीत सेरेमनी के दौरान हंसिका मोटवानी व्हाइट ग्रे कलर की ड्रेस पहने नजर आईं, जो उनके लुक को स्टाइलिश के साथ-साथ कम्फरटेबल बना रहा था, जिसके कारण वह भाई के संगीत सेरेमनी में जमकर एंजाय करती दिखीं.

शादी में कुछ यूं था अंदाज

भाई की शादी के समय हंसिका मोटवानी ने गोल्डन कलर का आउटफिट कैरी किया था. वहीं इस पूरे लुक को राजस्थानी टच दिया गया था, जो बेहद खूबसूरत लग रहा था.

ये भी पढ़ें- Summer Tips: इन 6 फेब्रिक से मिलेगी गरमी से राहत

व्हाइट कलर में कमाल था हंसिका का लुक

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Hansika Motwani (@ihansika)

शादी से ठीक पहले हंसिका मोटवानी व्हाइट कलर के इस आउटफिट में नजर आईं थीं, जिसमें वह बेहद खूबसूरत लग रही थीं. इसके साथ मैचिंग ज्वैलरी उनके लुक को स्टाइलिश बना रहा था.

अनलिमिटेड कहानियां-आर्टिकल पढ़ने के लिएसब्सक्राइब करें