Hansika Motwani ने सुसराल में बनाया हलवा, पति ने दिया ऐसा रिएक्शन

इन दिनों शादिया को सीजन चल रहा है ऐसे मे सिलेब्रिटी भी शादी करते हुए नजर आ रहे है. ऐसे में हंसिका मोटवानी भी शादी के बंधन बंध चुकी है एक्ट्रेस ने हाल ही में जयपुर में सुहेल खतुरिया के साथ अपनी शादी रचाई है. वही अब हंसिका ससुराल पहुंच गई है औरससुराल सबको हलवा बनाकर खिला रही है.

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Sohael Khaturiya (@sohaelkaturiya)

जी हां, हंसिका मोटवानी ने अपने बॉयफ्रेंड सुहेल खतुरिया के साथ सात फेरे लिए है कपल ने शादी 4 दिसंबर को की थी, हालांकि अब एक्ट्रेस अपने ससुराल पहुंच गई है और रीती रीवाजों के हिसाब से पहली रसोई  की है. ऐसे में उन्होंने सबके के लिए हलवा बनाया और सबको खिलाया है. और इसे जुड़ी फोटो भी शेयर की है

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Sohael Khaturiya (@sohaelkaturiya)

फोटो में नई नवेली दुल्हन नीले रंग के चिकनकारी कुर्ते में नजर आ रही हैं. गले में डायमंड का मंगलसूत्र और हाथों में लाल चूड़ा पहले एक्ट्रेस बेहद प्यारी लग रही हैं. टेबल पर रखे कटोरे में से हलवा निकालते हुए हंसिका स्माइल कर रही हैं. उनके पास में एक ज्वेलरी बॉक्स रखा हुआ भी नजर आ रहा, जो शायद उन्हें पहली रसोई पर गिफ्ट के तौर पर मिला है. पोस्ट को शेयर करते हुए सोहेल कथुरिया ने हंसिका के लिए हार्ट इमोजी बनाया और साथ में नजर इमोटिकॉन भी पोस्ट किया. अब ये स्टार कपल करीबी दोस्तों को रिसेप्शन पार्टी कब देगा. इसकी अपडेट जल्द ही मिल जाएगी.

शादी के बाद रोमांटिक पोज देती दिखी हंसिका मोटवानी, देखें वीडियो

एक्ट्रेस हिसंका मोटवानी शादी के बंधन बंध चुकी है उन्होंने अपने बॉयफ्रेंड और बिजनेस पार्टन सोहेल कथूरिया के साथ शादी कर ली है. उनकी शादी 4 दिसंबर को हुई है. ये शादी धूमधाम से राजिस्थान में की गई. जिसमे टीवी जगत की तमाम हस्तिया शामिल हुई थी.ऐसे में शादी के बाद हंसिका की कुछ रोमांटिक वीडियो और फोटो सामने आई है जिसमें वो अपने पति के साथ रोमांटिक पोज़ देती दिख रही है.

आपको बता दे, कि दोनो कपल एयरपोर्ट पर एक साथ स्पॉट हुए. दोनो एक-दूसरे के हाथों में हाथ डाले हुए नज़र आएं. इन दोनों का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. वीडियो में आप देख सकते हैं कि हंसिका मोटवानी रेड कलर के सलवार सूट में नजर आ रही हैं. वहीं, सोहेल कथूरिया ने कुर्ता-पैजामा पहना हुआ था। एयरपोर्ट पर नजर आ रहा ये कपल पैपराजी को पोज देता है और गाड़ी में बैठकर चला जाता है.  हिसंका के वर्क फ्रंट की बात करें, तो पॉपुलर शो शकालाका बूम बूम में करुणा का किरदार निभाती थी.

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Viral Bhayani (@viralbhayani)


आपको बता दें, कि शादी के दिन हंसिका मोटवानी बेहद ही खूबसूरत लग रही थी, शादी का लहंगा उनपर बेहद ही खूबसूरत लग रहा था. शादी में उन्होंने लाल रंग का लेहंगा कैरी किया था. जिसके साथ उन्होंने ट्रैडिशनल ज्वैलरी और बैंगल्स कैरी किए.वही सुहेल ने खास दिन पर शेरवानी कैरी की थी.

Hansika Motwani बनीं दुल्हन, स्टेज पर पति ने किया kiss

एक्ट्रेस हंसिका मोटवानी और सुहेल खुतरिया के साथ शादी के बंधन में बंध चुकी है, जी हां 4 दिसंबर को दोनों ने शादी की है. जिसकी फोटो और वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रही है.

आपको बता दें, कि शादी के दिन हंसिका मोटवानी बेहद ही खूबसूरत लग रही थी, शादी का लहंगा उनपर बेहद ही खूबसूरत लग रहा था. शादी में उन्होंने लाल रंग का लेहंगा कैरी किया. जिसके साथ उन्होंने ट्रैडिशनल ज्वैलरी और बैंगल्स कैरी किए.वही सुहेल ने खास दिन पर शेरवानी कैरी की है.

बता दें, कि कपल ने जयपुर के मुंडोता फोर्ट में अपनी शादी रचाई.शादी पूरे रसमो-रिवाज के साथ हुई. सुहेल और हंसिका की ये वेडिंग फोटोज वायरल हो रही हैं. मिडिल पार्टेड हेयर और ग्लोइंग मेकअप ने हंसिका के लुक में चार चांद लगा दिए.

2 दिसंबर से शुरु हुआ फंक्शन

जयपुर में हंसिका और सुहेल के शादी के फंक्शंस 2 दिसंबर से शुरू हो गए थे. ये कपल टॉक ऑफ द टाउन बना हुआ था. सुहेल और हंसिका की ड्रीमी वेडिंग की तरह उनका  मैरिज प्रपोजल भी कम शानदार नहीं था. बता दे, कि सुहेल ने एक्ट्रेस को  एफिल टावर के सामने प्रपोज किया था. कपल एक दूसरे के बिजनेस पार्टनर भा है, वही शादी की स्टेज पर कपल ने  kiss भी किया. सुहेल ने हंसिका को उनके माथे पर किस कर शादी की बधाई दी.

अनलिमिटेड कहानियां-आर्टिकल पढ़ने के लिएसब्सक्राइब करें