‘मिस यूनिवर्स 2021’ (Miss Universe 2021) का खिताब जीतने वालीं हरनाज कौर संधू (Harnaaz Kaur Sandhu) इन दिनों सुर्खियों में हैं, जिसका कारण जहां हाल ही में उनका बढता वजन था तो वहीं अब रिएलिटी शो ‘इंडियाज गॉट टैलेंट 9’ (India’s Got Talent 9) में जाना चर्चा का कारण बन गया है. हालांकि इस बार वह खुद ट्रोलिंग का शिकार नहीं बल्कि दूसरे स्टार्स ट्रोलिंग का सामना करते नजर आ रहे हैं. आइए आपको बताते हैं पूरी खबर…
इस शो के सेट पर पहुंची हरनाज
View this post on Instagram
लैक्मे फैशन वीक के बाद हरनाज कौर ‘इंडियाज गॉट टैलेंट 9’ (India’s Got Talent 9) के सेट पर नजर आईं थीं, जिसकी उन्होंने शो के जज से मिलते हुए एक BTS वीडियो फैंस के साथ शेयर की. हालांकि वीडियो देखकर जहां फैंस हरनाज की तारीफ की तो वहीं शिल्पा शेट्टी (Shilpa Shetty) और सिंगर बादशाह (Badshah) को खूब खरीखोटी को ट्रोल करते नजर दिखे.
View this post on Instagram
ये भी पढ़ें- Anupama के लिए मालविका ने लिया शाह परिवार से बदला, देखें वीडियो
इस वीडियो के कारण बढ़ा फैंस का गुस्सा
View this post on Instagram
वीडियो की बात करें तो हरनाज के फैंस का कहना है कि शो के जज उन्हें इग्नोर करते दिख रहे हैं. दरअसल, वीडियो में हरनाज स्टेज से जजेस की तरफ जाते हुए किरण खेर, बादशाह और शिल्पा शेट्टी को नमस्ते कहती दिख रही हैं. लेकिन जहां एक तरफ हरनाज उन्हें बहुत प्यार से मिलती नजर आ रही हैं तो वहीं तीनों जज कुर्सी पर बैठे नजर आ रहे हैं. इसी बीच वीडियो में बादशाह ने मजाक करते हुए कहते दिख रहे हैं कि ‘ये तीसरा कोई आया है पंजाब से’. हरनाज कौर के साथ ये बर्ताव देखकर फैंस का गुस्सा बढ़ गया है और वह जमकर स्टार्स की क्लास लगाते नजर आ रहे हैं. हालांकि यह वीडियो पुराना है. लेकिन फैंस इस पर अपना गुस्सा जाहिर करते दिख रहे हैं.
फैंस ने लगाई क्लास
वीडियो देखकर हरनाज कौर के फैंस जमकर स्टार्स को लताड़ते हुए दिख रहे हैं. वहीं एक यूजर ने कमेंट में लिखा है कि, ‘इन जजेस के पास बेसिक मैनर्स नहीं है… पूरे फेस और कोई दिलचस्पी नहीं है… इतनी अच्छी लड़की है हरनाज… देश का नाम किया है… कोई रिस्पेक्ट कुछ नहीं.. शेमफुल.’ वहीं वीडियो देखकर ट्रोलर्स शिल्पा शेट्टी के हावभाव पर भी सवाल उठाते दिख रहे हैं.
ये भी पढ़ें- शादी के 11 साल बाद पेरेंट्स बनें Debina-Gurmeet, शेयर की वीडियो