Diwali Special: हेल्दी गर्ल्स के लिए परफेक्ट है ‘मिशन मंगल’ एक्ट्रेस के ये आउटफिट

साउथ की सुपरहिट हीरोस के साथ काम कर चुकी एक्ट्रेस नित्या मेनन की बौलीवुड फिल्म मिशन मंगल के साथ बौलीवुड में एंट्री हो गई है. नित्या ने अक्षय कुमार जैसे एक्टर के साथ काम करके अपनी पहचान बना ली है. पर आज हम निथ्या मेनन के स्टाइल स्टेटमेंट की बात करेंगे. हेल्दी होने के बावजूद नित्या का स्टाइल स्टेटमेंट लेडिज को इंस्पायर करने वाला है. आज हम आपको नित्या के कुछ फैशन बताएंगे, जिन्हें आप पार्टी हो या आउटिंग कहीं भी आसानी से ट्राय कर सकते हैं.

1. फ्लौवर प्रिंटेड ड्रेस है हेल्दी गर्ल्स के लिए परफेक्ट

अगर आप कहीं घूमने के लिए कुछ नया ट्राय करना चाह रही हैं तो नित्या मेनन की ये लौंग ड्रेस आपके लिए परफेक्ट औप्शन है. सिंप वाइट ड्रेस विद फ्लावर पैटर्न ड्रैस आपके लिए एक दम परफेक्ट है. वहीं इयरिंग्स की बात करें तो ड्रेस से मैचिंग इयरिंग्स आपके लुक पर चार चांद लगा देगा.

ये भी पढ़ें- वेडिंग सीजन में ट्राय करें ‘नागिन’ के ये प्रिंटेड लहंगे

2. ये फ्लावर प्रिंट ड्रेस करें ट्राय

अगर आप घुटनों तक की ड्रेस पहनने में कम्फरटेबल हैं तो नित्या की ये ड्रेस जरूर ट्राय करें. सिंपल ग्रे कलर की ड्रेस के साथ फ्लावर प्रिंट ड्रेस आपके लिए अच्छा औप्शन है. वहीं अगर आप इस ड्रेस के साथ डेनिम जैकेट के साथ शूज कैरी करेंगी तो ये आपके लूक को कूल बनाएगा.

3. लौंग प्रिटेंड ड्रेस के साथ श्रग है बेस्ट औप्शन

अगर आप कहीं पार्टी के लिए कुछ नया ट्राय करने की सोच रही हैं तो लौंग प्रिंटेड ड्रेस के साथ फुल स्लीव वाला श्रग आपके लिए परफेक्ट औपिशन है. ये आपके लुक को सबसे अलग दिखाने में मदद करेगा. ज्वैलरी की बात करें तो आप इस ड्रेस के साथ चेन वाले इयरिंग्स ट्राय कर सकती हैं.

4. नित्या की वाइट रफ्फल ड्रेस करें ट्राय

आजकल रफ्फल फैशन ट्रैंड में हैं. अगर आप भी ट्रेंडी दिखने के लिए रफ्फल पैटर्न ट्राय करना चाहती हैं तो नित्या की ये वाइट ड्रेस विद वाइट जैकेट आपके लिए अच्छा औप्शन है. वहीं इसके साथ आप चाहें तो मल्टी कलर ज्वैलरी ट्राय कर सकती हैं.

5. वेडिंग के लिए परफेक्ट है ये ड्रेस

अगर आप वेडिंग या पार्टी के लिए डार्क कलर का इस्तेमाल करेंगी तो ये आपको पतला दिखाने में मदद करेगा. आसमानी कलर के लहंगे के साथ मैचिंग श्रग आपके आउटफिट के लिए परफेक्ट औप्शन है.

ये भी पढ़ें- अंबानी की पार्टी में ट्रेडिशनल लुक से छाई ये हीरोइंस, आप भी कर सकती हैं ट्राय

मुझे किस तरह का डै्सिंग स्टाइल अपनाना चाहिए ताकि मैं स्लिम दिखूं?

सवाल-

मैं 5 फुट 3 इंच लंबी हूं और वजन 85 किलोग्राम है. मु झे किस तरह का डै्सिंग स्टाइल अपनाना चाहिए ताकि मैं स्लिम दिखूं?

जवाब

आप डार्क कलर के कपड़े पहनें. अगर आप को ब्लैक कलर पसंद है तो इस कलर की ड्रैस अपने वार्डरोब में जरूर रखें. पार्टी में जाना है और आप स्लिम दिखना चाहती हैं तो एक बार स्ट्राइप्स ड्रैस जरूर ट्राई करें. यह हमेशा फैशन में रहती है और पतला दिखाती है. आप हाई वेस्ट जींस, पैंट, स्कर्ट कुछ भी ट्राई कर सकती हैं.

ये भी पढ़ें- 

टीवी की लाफ्टर क्वीन भारती सिंह इन दिनों कपिल शर्मा के शो से लोगों को एंटरटेन कर रही हैं. वहीं पर्सनल लाइफ की बात करें तो भारती शादी के बाद से हमेशा प्रेग्नेंसी को लेकर सुर्खियों में रहती हैं. हाल ही में अपनी प्रेग्नेंसी के बारे में बताते हुए भारती ने कहा है कि वह और उनके पति हर्ष अगले साल तक बेबी की प्लानिंग कर लेंगे. पर आज हम भारती की प्रेग्नेंसी की नही फैशन की बात करेंगे. मोटी होने के बावजूद भारती नए-नए फैशन को ट्राय करने से नही हिचकिचाती. साथ ही हर नए आउटफिट में वे बेहद खूबसूरत नजर आती हैं. आइए आपको बताते हैं भारती सिंह के कुछ आउटफिट, जिसे आप पार्टी या फेस्टिवल में आसानी से कैरी कर सकती हैं.

पूरी खबर पढ़ने के लिए- हेल्दी गर्ल्स के लिए है परफेक्ट लाफ्टर क्वीन भारती के ये फैशन

Raksha Bandhan 2020: कर्वी फिगर वाली लड़कियों के लिए परफेक्ट हैं विद्या बालन के ये लुक्स

बौलावुड एक्ट्रेस विद्या बालन (Vidya Balan) की नई फिल्म शकुंतला देवी जल्द ही ओटीटी प्लैटफार्म पर रिलीज होने वाली है. लेकिन उससे पहले ही वह सुर्खियों में आ गई है. दरअसल हाल ही में विद्या बालन ने अपने एक इंटरव्यू को लेकर बयान दिया है, जिसमें उन्होंने सुशांत सिंह राजपूत के सुसाइड को लेकर बात कही है. पर आज हम विद्या बालन के कौंट्रवर्सी की नहीं बल्कि उनके फैशन की बात करेंगे. जल्द ही फेस्टिव सीजन शुरू होने वाला है, जिसके लिए हर कोई तैयारी कर रहा है. इसलिए हम हेल्दी या शादीशुदा लड़कियों के लिए विद्या के कुछ खास फैशन लेकर आए हैं, जो आपके लुक पर चार चांद लगा देगा.

1. ड्रैस है अच्छा औप्शन

flora and fauna प्रिंट के साथ सस्टेनेबल और आरामदायक कपड़े से बनी योक कट स्ट्रैप ड्रेस के साथ एक फ्रिल कौम्बिनेशन से बनी 100% कॉटन वाली जैकेट आफके फेस्टिव लुक को खूबसूरत बना सकती है. इसके साथ ज्वैलरी की बात की जाए तो औक्साइड ज्वैलरी कैरी कर सकती हैं.

ये भी पढ़ें- Naagin 4 Finale: लहंगे से लेकर साडी तक, शूटिंग में छाया एक्ट्रेस निया शर्मा का जादू

2. साड़ी है परफेक्ट औप्शन

सिल्क की प्रिंटेड साड़ी हर इंडियन लड़की के लिए अच्छा औप्शन है. इसको आप फेस्टिव सीजन हो या कोई होम पार्टी आपके लुक पर चार चांद लगा देता है. इसके साथ आप झुमके पहने तो आपको खूबसूरत बना देगा.

3. शाइनी सिंपल कपड़ा भी लगा सकता है लुक पर चार चांद

 

View this post on Instagram

 

Outfit – @placethedot Makeup – @harshjariwala158 Hair – @bhosleshalaka Styled by – @who_wore_what_when

A post shared by Vidya Balan (@balanvidya) on

पैंट के साथ बौटन नेक वाला फुल स्लीव सूट आपके लिए परफेक्ट औप्शन है. विद्या की तरह आप शाइनी सिंपल कपड़ा लेकर उसे आप खूबसूरती से बनवा सकती हैं. इसके साथ आप झुमके ट्राय कर सकती हैं.

4. शरारा लुक भी है परफेक्ट

अगर आप शरारा लुक फेस्टिव सीजन में ट्राय करना चाहती हैं तो विद्या बालन का ये लुक आपके लिए परफेक्ट औप्शन है. हैवी कपड़ों की जगह आप सिंपल कढ़ाई वाले शरारा सूट के साथ हैवी ज्वैलरी से आप अपने लुक को फेस्टिव लुक दे सकते हैं.

ये भी पढ़ें- सूट हो या साड़ी, हर लुक के लिए परफेक्ट है ‘कसौटी जिंदगी के 2’  की एक्ट्रेस के ये लुक

5. अनारकली करें ट्राय

फेस्टिव सीजन हो या कोई वेडिंग, अनारकली सूट हर लुक में खूबसूरत लगता है. आप भी विद्या बालन की तरह अनारकली सूट के साथ हैवी दुपट्टा और इयरिंग्स पहन कर आपके लुक को चमका सकते हैं.

अनलिमिटेड कहानियां-आर्टिकल पढ़ने के लिएसब्सक्राइब करें