साउथ की सुपरहिट हीरोस के साथ काम कर चुकी एक्ट्रेस नित्या मेनन की बौलीवुड फिल्म मिशन मंगल के साथ बौलीवुड में एंट्री हो गई है. नित्या ने अक्षय कुमार जैसे एक्टर के साथ काम करके अपनी पहचान बना ली है. पर आज हम निथ्या मेनन के स्टाइल स्टेटमेंट की बात करेंगे. हेल्दी होने के बावजूद नित्या का स्टाइल स्टेटमेंट लेडिज को इंस्पायर करने वाला है. आज हम आपको नित्या के कुछ फैशन बताएंगे, जिन्हें आप पार्टी हो या आउटिंग कहीं भी आसानी से ट्राय कर सकते हैं.
1. फ्लौवर प्रिंटेड ड्रेस है हेल्दी गर्ल्स के लिए परफेक्ट
अगर आप कहीं घूमने के लिए कुछ नया ट्राय करना चाह रही हैं तो नित्या मेनन की ये लौंग ड्रेस आपके लिए परफेक्ट औप्शन है. सिंप वाइट ड्रेस विद फ्लावर पैटर्न ड्रैस आपके लिए एक दम परफेक्ट है. वहीं इयरिंग्स की बात करें तो ड्रेस से मैचिंग इयरिंग्स आपके लुक पर चार चांद लगा देगा.
ये भी पढ़ें- वेडिंग सीजन में ट्राय करें ‘नागिन’ के ये प्रिंटेड लहंगे
2. ये फ्लावर प्रिंट ड्रेस करें ट्राय
अगर आप घुटनों तक की ड्रेस पहनने में कम्फरटेबल हैं तो नित्या की ये ड्रेस जरूर ट्राय करें. सिंपल ग्रे कलर की ड्रेस के साथ फ्लावर प्रिंट ड्रेस आपके लिए अच्छा औप्शन है. वहीं अगर आप इस ड्रेस के साथ डेनिम जैकेट के साथ शूज कैरी करेंगी तो ये आपके लूक को कूल बनाएगा.
3. लौंग प्रिटेंड ड्रेस के साथ श्रग है बेस्ट औप्शन
अगर आप कहीं पार्टी के लिए कुछ नया ट्राय करने की सोच रही हैं तो लौंग प्रिंटेड ड्रेस के साथ फुल स्लीव वाला श्रग आपके लिए परफेक्ट औपिशन है. ये आपके लुक को सबसे अलग दिखाने में मदद करेगा. ज्वैलरी की बात करें तो आप इस ड्रेस के साथ चेन वाले इयरिंग्स ट्राय कर सकती हैं.
4. नित्या की वाइट रफ्फल ड्रेस करें ट्राय
आजकल रफ्फल फैशन ट्रैंड में हैं. अगर आप भी ट्रेंडी दिखने के लिए रफ्फल पैटर्न ट्राय करना चाहती हैं तो नित्या की ये वाइट ड्रेस विद वाइट जैकेट आपके लिए अच्छा औप्शन है. वहीं इसके साथ आप चाहें तो मल्टी कलर ज्वैलरी ट्राय कर सकती हैं.
5. वेडिंग के लिए परफेक्ट है ये ड्रेस
अगर आप वेडिंग या पार्टी के लिए डार्क कलर का इस्तेमाल करेंगी तो ये आपको पतला दिखाने में मदद करेगा. आसमानी कलर के लहंगे के साथ मैचिंग श्रग आपके आउटफिट के लिए परफेक्ट औप्शन है.
ये भी पढ़ें- अंबानी की पार्टी में ट्रेडिशनल लुक से छाई ये हीरोइंस, आप भी कर सकती हैं ट्राय