कोरोना वायरस के बढ़ते संक्रमण को रोकने के लिए पूरे देश में लॉकडाउन लागू किया गया है. लॉकडाउन के वजह से बाजार पूरी तरह से बंद है. ऐसे में अपने स्किन का ध्यान रखने के लिए घर में ही कुछ न कुछ घरेलू उपाय करना होगा.हर लड़की का ख्वाब चमकदार और हेल्दी स्किन पाना होता है. अगर स्किन स्वस्थ है तो खुद के अंदर आत्मविश्वास आता है और मूड भी बढ़िया रहता है.ऐसा चेहरा पाने के लिये आपको किसी पार्लर जाने की जरुरत नहीं है. तो बस करना सिर्फ इतना है कि उनकी पंखुडियों का या तो पेस्ट बना कर इस्तमाल करें या फिर उन्हें सुखा कर पाउडर बना कर लगाएं. यहां तीन फूल दिए गए हैं जिनका उपयोग आप फेस पैक बनाने में कर सकते हैं.
1.गुलाब का फूल
गुलाब जल के सौंदर्य लाभों के बारे में हम सभी जानते हैं.गुलाब जल स्किन के लिए एक टॉनिक की तरह काम करता है और स्किन को भीतर से साफ़ करके खूबसूरती प्रदान करता है, वहीं गुलाब की ताज़ी पत्तियों से तैयार फेस पैक का चेहरे पर इस्तेमाल करने से स्किन संबंधी कई समस्याओं से मुक्ति मिलती है. इसमें मौजूद एंटी-बैक्टीरियल, एंटी- एंटी-इंफ्लेमेट्री व एंटी-एजिंग गुण स्किन की गहराई से सफाई करते हैं. चेहरे पर पड़े दाग, धब्बे, सनटैन, डार्क सर्कल, ब्लैकहेड्स, व्हाइटहेड्स, पिंपल्स दूर होने में मदद मिलती है. सबसे पहले गुलाब की पंखुड़ियों को अच्छे से मसल लें और उसमे एक चम्मच दूध और ग्लिसरीन डाल कर अच्छे से मिक्स करें. 30 मिनट के लिए इस फेस पैक लगाएं और फिर इसे धो लें.गुलाब की पंखुड़ियों में मौजूद प्राकृतिक तेल आपकी स्किन को भीतर से गहराई तक नमी देते हैं और चेहरे की खूबसूरती व स्किन का स्वास्थ्य बढ़ाता है.
ये भी पढ़ें- जानें क्या है नाइट क्रीम लगाने का सही तरीका
2.कमल का फूल
हाल ही में फैटी एसिड और प्रोटीन सामग्री के उच्च स्तर के कारण, स्किन के लिए कमल का इस्तेमाल प्रचलित हुआ है. यह न केवल स्किन को गहराई से हाइड्रेट करता है, बल्कि सूखापन और फाइन लाइनों को भी कम करता है. इसमें मौजूद एंटी-एजिंग गुण स्किन को गहराई से साफ करके लंबे समय तक नमी बरकरार रखने में मदद करते हैं. साथ ही दाग-धब्बे, पिंपल्स, झाइयां, झुर्रियां, ब्लैक व व्हाइट हेड्स से छुटकारा दिलाते हैं. कुछ कमल की पंखुड़ियों को लें और उन्हें मसल लें. इसे मसलते हुए थोड़ा पानी डालें और फिर एक बड़ा चम्मच दूध और मसूर दाल पाउडर डालें. 15 मिनट के लिए फेस पैक को अपने चेहरे पर लगा रहने दें और फिर ठंडे पानी से धो लें. स्किन पर कमल की पंखुड़ियों का नियमित उपयोग आपकी स्किन का निखार बढ़ाएगा और फाइन लाइंस भी खत्म कर देगा.
3.चमेली का फूल
चमेली के फूल की पंखुड़ियों को उनके मॉइस्चराइजिंग गुणों के लिए जाना जाता है. यह स्किन के लिए एक अच्छे क्लींजर के रूप में भी काम करता है और स्किन को चमकदार बनाने में मदद करता है. चमेली का फूल, जिसे जैस्मिन भी कहते हैं, सफेद रंग का फूल बहुत ही खुशबूदार होता है. इसलिए इसका प्रयोग परफ्यूम बनाने में भी किया जाता है. चमेली के फूल को ब्यूटी ट्रीटमेंट के रूप में इस्तेमाल किया जाता है. चमेली के फूल में ऐटीमाइक्रोबियल और एंटीसेप्टिक गुण पाये जाते हैं. चमेली के फूलों की पंखुड़ियों का फेस पैक बनाने के लिए, कुछ पंखुड़ियों को चुनें और उन्हे अच्छे से मैश करें. इसमें एक बड़ा चम्मच कच्चा दूध और बेसन या चने का आटा मिलाएं और अपने चेहरे पर लगाएं. इसे 15 से 20 मिनट के बाद निकालें.
ये भी पढ़ें- Summer Special: इन 5 टिप्स से रखें बालों को हेल्दी
यह सभी फेस पैक का इस्तेमाल पूरी तरह से प्राकृतिक है और इसका चेहरे पर कोई साइड इफ़ेक्ट भी नहीं होता.आप इनके इस्तेमाल से हेल्दी स्किन आसानी से पा सकते हैं.