हिंदी और मराठी फिल्मों आइटम सॉंग से चर्चा में आने वाली अभिनेत्री हिना पांचाल मुंबई की है. आइटम सॉंग में काम करने के अलावा हिना ने कई हिंदी फिल्मों, टीवी रियलिटी शो, वेब सीरीज, तमिल और तेलगू फिल्मों में भी काम किया है.
मेकेनिकल इंजिनीयरिंग की पढ़ाई करने के साथ- साथ उन्होंने बैकग्राउंड डांस, कोरियोग्राफर गणेश आचार्य से सीखा और उनके साथ काम भी किया है. पिता महेंद्र पांचाल का व्यवसाय बंद होने के बाद हिना ने परिवार को पूरा सहयोग दिया. हंसमुख और स्पष्टभाषी हिना की फिल्म ‘राग.. द म्यूजिक ऑफ़ लाइफ’ के रिलीज पर बात हुई. उन्हें ख़ुशी है कि उनकी फिल्म को सभी सराह रहे है, पेश है उनसे हुई बातचीत के कुछ खास अंश.
सवाल-इस फिल्म में आईटम सॉंग करने की खास वजह क्या रही?
मेरा बैकग्राउंड डांसिंग से है. ये मेरे लाइफ का पहला गाना जिसे कोरियोग्राफर सरोज खान ने कोरियोग्राफी की है, जिन्होंने माधुरी दीक्षित, ऐश्वर्या राय जैसी अभिनेत्रियों को डांस के एक्सप्रेशन सिखाये है, उनके साथ काम करना मेरे लिए एक बड़ी चुनौती रही. मैंने बिना कुछ समझे हाँ कर दिया था, पर डर इस बात से था कि सरोज खान के सामने कोई गलत स्टेप न करू. यह मेरे लिए बड़ी चुनौती थी. उन्हें डांस में अधिक गलती करना पसंद नहीं और डांसर की सौ प्रतिशत ध्यान डांस के प्रति होना अच्छा समझती थी. ये गाना भी काफी मजेदार था, जिसे करने में मजा आया.
ये भी पढ़ें- मोर ने किया Bigg Boss की इस Ex कंटेस्टेंट पर हमला, Video Viral
सवाल-अभिनय के क्षेत्र में आने की प्रेरणा कैसे मिली?
प्रेरणा मैं कह नहीं सकती, क्योंकि मैं इंजिनीयरिंग की पढ़ाई के साथ-साथ बैकग्राउंड डांसर भी थी. मेरे परिवार से कोई भी फिल्म इंडस्ट्री से नहीं है. मैं परिवार की पहली लड़की, जो कोरियोग्राफर गणेश आचार्य के साथ बैकग्राउंड डांसर के रूप में काम कर रही थी. वहां मैंने 7 साल काम किया, लेकिन एक दिन गणेश आचार्य ने ही मुझे निर्देशक अनीस बज्मी की फिल्म वेलकॉम बैक में अभिनेता जॉन अब्राहम के साथ एक गाने को करने का मौका दिया. मेरे चेहरे को पर्दे पर देखकर सभी ने मुझे टीवी या फिल्मों में अभिनय करने का सुझाव दिया. उसके बाद मैंने एक बांग्ला गाने पर डांस किया और वहां से मैं चर्चित हुई. मेरी प्रेरणा हमेशा से माधुरी दीक्षित रही है, उनके सभी गानों को मैं देखती हूं और उनके भाव बहुत सुंदर और भोलापन लिए हुए होता है. उनकी तरह मैने भी अपने गानों में वही भाव लाने की कोशिश करती हूं.
सवाल-पहली बार परिवार को एक्टिंग और डांस में के क्षेत्र में जाने की बात कहने पर उनकी प्रतिक्रियां कैसी थी?
मेरे माता-पिता शुरू से ही बहुत शांत प्रकृति के है, लेकिन मेरे रिश्तेदारों ने काफी ऑब्जेक्शन किया और कहा कि मैं इस क्षेत्र में कुछ नहीं कर सकती. असल में गुजराती पांचाल बहुत ही रुढ़िवादी और कट्टरपंथी होते है. वे खुले दिल से कुछ सोच नहीं सकते , लेकिन मेरे पिता ही परिवार में शांत प्रकृति और बड़ी सोच रखने वाले है. मेरे इंडस्ट्री में काम करने की वजह से रिश्तेदारों ने काफी समय तक हमसे बात नहीं की,लेकिन जब मेरा काम उन्हें दिखने लगा तो वे समझ गए कि मैं अच्छा काम कर रही हूं. इसके बाद मेरी छवि उनकी नजर में अच्छी हो गयी.
सवाल-रियल लाइफ में आप कैसी है?
मैं बहुत ही दयालू प्रकृति की लड़की हूं. अगर मुझे सही प्यार करने वाला मिले, तो मैं उसके लिए कुछ भी कर सकती हूं और अगर वह गलत कर रहा है, तो उसे डांट भी देती हूं. वह मुझे छोड़ देगा, ऐसा सोचकर मैं कुछ न कहूं, ये नही हो सकता.
सवाल-क्या स्पष्टभाषी होने का असर आपके कैरियर पर पड़ा?
मैंने कभी कोई गलत शब्द किसी को नहीं कहा है. इसलिए उसका असर कैरियर पर भी नहीं पड़ा. मेरा अगर किसी से कहासुनी हो भी जाती है, तो उसका असर मुझपर अधिक होता है. मैं पूरे दिन रोती रहती हूं. मेरे पिता का व्यवसाय बंद होने की वजह से मैंने ही पूरे घर को सम्हाला है.
सवाल-क्या आईटम सॉंग करने की वजह से आप टाइपकास्ट नहीं हुई?
मेरे हिसाब से आईटम सॉंग कोई गलत गाना नहीं है, उसमें पोर्न वीडियो नहीं दिखाया जाता है. असल में आईटम सॉंग एक एंटरटेनमेंट गाना है. इसे सभी बड़ी-बड़ी अभिनेत्रियों ने किया है. इन गानों को एक अलग तरीके से पेश किया जाता है, जिसमें एक लड़की की खूबसूरती का वर्णन किया जाता है. अभिनेत्री, डांसर नोरा फतेही आईटम सॉंग कर आज सबसे ऊपर है और उन्हें बहुत सम्मान भी मिलता है.
सवाल-इंडस्ट्री में रेस्पेक्ट को बनाये रखने के लिए क्या जरुरी है?
इसमें सबकी सोच अलग-अलग होती है. किसी को पैसा, किसी को प्रतिष्ठा, तो किसी के लिए काम रेस्पेक्ट होता है. मेरे लिए मेरी प्रतिष्ठा ही मेरा सम्मान है. मुझे काम मिल रहा है और मेरे काम को सभी सराह रहे है, यही मेरे लिए जरुरी है. मुझे अगले 5 साल भी संघर्ष करना पड़े तो वह भी मुझे अच्छा लगेगा.
ये भी पढ़ें- ‘अनुपमा’ के सेट पर बढ़ा कोरोना का कहर, ‘किंजल’ और ‘बा’ भी हुईं शिकार
सवाल-आगे आपकी प्लानिंग क्या है?
मैंने बहुत सारे गानों में काम किया है, पर वे अभीतक रिलीज नहीं हुए है. सभी सॉंग बहुत अच्छे है. अगर ये सभी रिलीज हो जाय, तो मुझे आगे कुछ और सोचने की जरुरत नहीं पड़ेगी. इसके अलावा कई वेब शो और फिल्मों में काम करने वाली है. एक मराठी म्यूजिक वीडियो भी रिलीज पर है. अभी तो फिर से एक बार लॉक डाउन की स्थिति पर भारत पहुँच चुका है. इससे काम में भी समस्या आ रही है. मुझे अभी तक कोरोना संक्रमण नहीं हुआ है और मैं चाहती भी नहीं. इसलिए बहुत सावधानी बरतती हूं.
सवाल-आपकी ड्रीम प्रोजेक्ट क्या है?
मैं एक महिला प्रधान फिल्म, जिसके निर्देशक संजय लीला भंसाली हो, क्योंकि उनके जैसी डिटेल में फिल्म बनाने वाले इंडस्ट्री में कम है और कोस्टार अभिनेता रणवीरसिंह होना चाहिए.
सवाल-क्या आप कोई मेसेज देना चाहती है?
अभी कोविड फिर से एक बार बहुत बढ़ चुका है, ऐसे में खुद का ध्यान रखे, मास्क पहने, हाथ धोते रहे और भीड़भाड़ वाले जगहों पर न जाएँ. फिर से एक बार लॉकडाउन भारत झेल नहीं पायेगा.