म्यूजिक वीडियो में नजर आएंगे नेहा कक्कड़ के एक्स बौयफ्रेंड हिमांश कोहली, पढ़ें खबर

2014 की सफलतम फिल्म ‘‘यारियां’’ से अभिनय के मैदान में कदम रखने वाले अभिनेता हिमांश कोहली पिछले छह वर्ष के अंतराल में करीबन छह फिल्मों में अभिनय कर चुके हैं, मगर बतौर अभिनेता उन्हे जो मुकाम पाना चाहिए था, उसे पाने से वंचित रह गए. लेकिन जब जब वह किसी म्यूजिक वीडियो में नजर आते हं, तब तब वह सूर्खियों में छा जाते हैं. ‘‘नेहा कक्कड़ संग ‘ओह हम सफर सिंगल’,  अमाल मलिक संग ‘तेरा शहर’, शिवानी जाधव संग ‘तेनी वेखूं जावां’के बाद अब हिमांश कोहली नए म्यूजिक वीडियो‘‘मैं जिस दिन भुला दूं’ को लेकर अभी से सूर्खियों में छा गए हैं, जबकि यह म्यूजिक वीडियो ग्यारह फरवरी को बाजार में आएगा.

म्यूजिक वीडियो‘मैं जिस दिन भुला दूं’ में अभिनेता हिमांश कोहली के साथ गायक जुबिन नौटियाल और तुलसी कुमार भी होंगी. जबकि इस वीडियो का निर्देशन नवजीत भुट्टार ने किया है. यह एक रोमांटिक ट्रैक है. इस रोमांटिक गीत पर प्रकाश डालते हुए हिमांश कहते हैं, “जुबिन मेरे एक प्रिय मित्र हैं और बहुत ही भावपूर्ण गायक हैं. अक्सर,  मुझे एक विशेष गीत बहुत पसंद है और फिर बाद में पता चला कि यह जुबिन द्वारा गाया गया है. तुलसी एक महान ट्रेंडिंग महिला गायक हैं, जिन्हें मैंने अपनी पहली फिल्म यारियां की शूटिंग शुरू करने के बाद से जाना है. मुझे वास्तव में उस तरह के गाने पसंद हैं जो वह करती हैं,  यह हमेशा अच्छा,  ताजा,  आकर्षक और श्रोताओं द्वारा पसंद किया जाता है. इस गाने की शूटिंग चंडीगढ़ व  पटियाला में की गई है. कोरोना की वजह से इस गाने की शूटिंग के दौरान बहुत कम प्रोडक्शन स्टाफ था. हमने सुरक्षा के सभी उपाय किए और सामाजिक संतुलन के नियमों का पालन किया. उद्योग को पूरी कार्रवाई में वापस आना बाकी है. ”

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Himansh Kohli (@kohlihimansh)

ये भी पढ़ें- Bigg Boss 14: राखी की गंदी बातों से फूटा रुबीना का गुस्सा, फेंका बाल्टी भर पानी

हिमांशु आगे कहते हैं-‘‘जब भी मैं कैमरे के सामने होता हूं,  कुछ नया सीखता हूं. मुझे इससे कोई फर्क नहीं पड़ता कि वह फिल्म है या वेब सीरीज है या टी वी है अथवा म्यूजिक वीडियो है. लेकिन मैंने जो सीखा है,  वह यह है कि 5 मिनट में एक कहानी सुनाना और 2 घंटे की फिल्म की तुलना में इसे समझदार बनाना अधिक कठिन है. फिल्मों में स्पष्ट रूप से अपनी चुनौतियां हैं,  लेकिन आपके पास हर संवाद और भावना के लिए एक राहत है. ”

एक्स बौयफ्रेंड ने ठहराया ब्रेकअप के लिए जिम्मेदार तो नेहा कक्कड़ ने धमकी देते हुए कह डाली ये बात

नेहा कक्कड़ (Neha Kakkar) इन दिनों अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर सुर्खियों में हैं. कुछ दिनों पहले तक वह टीवी शो में आदित्य नारायण (Aditya Narayan) से शादी को लेकर सुर्खियों में थीं और अब वह अपने एक्स बॉयफ्रेंड हिमांश कोहली (Himansh Kohli) को लेकर सुर्खियों में हैं. हिमांश कोहली (Himansh Kohli) ने हाल ही में एक इंटरव्यू के दौरान कहा कि दोनों का ब्रेकअप का फैसला नेहा का था.

नेहा कक्कड़ का ने हिमांश कोहली को सुनाया ऐसे

हिमांश के इस बयान के बाद नेहा कक्कड़ ने सोशल मीडिया पर धमकी दी है. नेहा ने दरअसल अपनी भांजी के साथ एक वीडियो शेयर किया है. वीडियो में नेहा भांजी के साथ एंजॉय कर रही हैं. वीडियो शेयर करते हुए नेहा ने लिखा, ‘भगवान की दया से मेरे पास वो सब कुछ है जो हर इंसान अपनी लाइफ में चाहता है. मैं बहुत खुश हूँ कि मैं अपनी लाइफ का बेस्ट फेज जी रही हूँ. लेकिन ये सब मुझे मिला है अच्छे कर्म से. जो लोग मेरे बारे में गलत बोलते हैं वो मुझसे जलते हैं और फेक हैं. वो मेरे नाम को यूज करके फेम में आना चाहते हैं. पहले भी इन लोगों ने मेरे नाम का यूज किया और अब फिर मेरे पीछे कर रहे हैं. ओए. फेमस होना है तो अपने काम से हो, मेरे नाम का यूज करके नहीं. अगर मैंने मुंह खोला तो मैं तुम्हारे मम्मी, पापा और बहन की सारे बातें खोल दूंगी. जो भी उन्होंने मेरे साथ किया और मुझे बोला.हिम्मत भी मत करना मेरे नाम को यूज करने की और मुझे विलन बनाकर खुद बेचारा मत बनो. मैं तुम्हें वॉर्निंग दे रही हूं मुझसे और मेरे नाम से दूर रहना.’

ये भी पढ़ें- नेहा कक्कड़ के एक्स बौयफ्रेंड ने तोड़ी चुप्पी, कहा- ‘ये ब्रेकअप मेरी तरफ से नहीं था’

हिमांश ने क्या कहा…

दरअसल हाल ही में इंटरव्यू में हिमांश ने नेहा के साथ ब्रेकअप पर कहा, ‘यह मेरी तरफ से किया गया कोई खराब ब्रेकअप नहीं था. वो मेरी जिंदगी का सबसे खराब पड़ाव था. ऐसा भी समय था जब पूरी दुनिया सोशल मीडिया पर मुझे कोस रही थी. कोई असली कहानी जानना नहीं चाहता था और मुझे विलेन बना दिया गया था. नेहा टीवी शो में रोईं और सबने इसके लिए मुझे दोषी ठहराया. मैं भी रोना चाहता था लेकिन फिर हम अपना ब्रेव साइड दिखाते हैं.’

हिमांश ने बताया कि ब्रेकअप का फैसला नेहा का था और उन्होंने उनके फैसले की इज्जत की. हिमांश ने कहा कि वो नेहा के साथ समय बिताना चाहते थे और इसके लिए वो उनके साथ कई टूर पर जाते थे जिसके चलते उनके (हिमांश के) हाथों से कई प्रोजेक्ट निकल गए थे.

ये भी पढ़ें- Yeh Rishta Kya Kehlata Hai में जल्द आएगा लीप, क्या अलग हो जाएंगी नायरा-कार्तिक की राहें

नेहा कक्कड़ के एक्स बौयफ्रेंड ने तोड़ी चुप्पी, कहा- ‘ये ब्रेकअप मेरी तरफ से नहीं था’

बौलीवुड की मशहूर सिंगर नेहा कक्कड़ (Neha Kakkar)को कौन नहीं जानता. वो जितना (Neha Kakkar) अपने धमाकेदार गानों को लेकर अक्सर सुर्खियों में रहती हैं उतना ही अपनी निजी ज़िंदगी को लेकर भी. दरअसल नेहा कक्कड़ अभी एक म्यूजिक रियलिटी शो इंडियन आइडल 11 (Indian Idol 11) को जज कर रही हैं. उन्होंने हाल ही में उस शो के होस्ट और गायक आदित्य नारायण (Aditya Narayan) के साथ ‘शादी की अफवाहों’ के लिए सुर्खियां बटोरीं, हालांकि जिसे बाद में इन अफवाहों को दोनों ने खारिज कर दिया. लेकिन इस बार नेहा कक्कड़ (Neha Kakkar) अपने ब्रेकअप को लेकर सुर्खियों में आ गई हैं. यारियां मूवी फ़ेम और नेहा कक्कड़ के एक्स बॉयफ्रेंड अभिनेता हिमांश कोहली (Himansh Kohli) ने खुलासा किया कि ‘ब्रेक-अप करने का निर्णय नेहा कक्कर का था न की उनका नहीं’.

अभिनेता हिमांश कोहली (Himansh Kohli) और गायिका नेहा कक्कड़ (Neha Kakkar) ने लगभग एक साल तक साथ रहने के बाद दिसंबर 2018 में ब्रेकअप कर लिया था. अपने ब्रेकअप पर चुप्पी तोड़ते हुए, कोहली ने एक प्रमुख प्रकाशन के साथ एक साक्षात्कार में इसे ‘अपने जीवन के सबसे खराब चरणों में से एक’ कहा.

 

View this post on Instagram

 

Hocus Pocus I Need Coffee To Focus ☕️? #HimanshKohli #Candid #coffeelover #traveltheworld #humpday?

A post shared by Himansh Kohli (@kohlihimansh) on

ये भी पढ़ें- FIR की कविता कौशिक नहीं बनना चाहतीं मां, वजह जानकर चौंक जाएंगे

एक इंटरव्यू में हिमांश कोहली (Himansh Kohli) ने अपने और नेहा कक्कड़ (Neha Kakkar) के ब्रेकअप के बारे में बात करते हुए कहा, “यह ब्रेकअप मेरी तरफ से नहीं था”.  उन्होंने कहा कि’ मैं नेहा से शादी करना चाहता था लेकिन नेहा ने हमारे रिश्ते को जारी नहीं रखने का फैसला किया. वह मेरे जीवन के सबसे बुरे दौर में से एक था. आज सभी चीजें ठीक हो गई हैं, लेकिन एक वक्त था, जब पूरी दुनिया मुझे सोशल मीडिया पर कोस रही थी क्योंकि ‘वह टीवी शो पर रोई थीं ‘ और हर किसी को यह विश्वास हो गया था कि मैं गलत हूं. मुझे ‘खलनायक’ बनाया गया क्योंकि किसी ने भी मेरी बात को जानने की कोशिश नहीं की. मैं भी रोना चाहता था, लेकिन मैंने मजबूती से इसका सामना किया. ”

अपने ब्रेकअप के बाद नेहा कक्कड़ ने सोशल मीडिया पर अपने ब्रेकअप की ओर इशारा करते हुए पोस्ट डाले थे, जिसके बारे में हिमांश कोहली ने आगे कहा कि” कई बार ऐसा लगता था  कि उन सभी पोस्ट का मै रिवर्ट करूं. एक टाइम ऐसा आया, जब मैंने सोशल मीडिया पर पोस्ट करने के लिए बहुत कुछ लिख लिया था. लेकिन मैं थोड़ी देर रुका और कुछ घंटों बाद ही मैंने अपना मन बदल लिया, क्योंकि यह वही इंसान थीं, जिससे मैंने प्यार किया था. और मै उसकी इमेज खराब नहीं करना चाहता था.”

 

View this post on Instagram

 

Vibe high and the magic around you will unfold ✨⛪️ #HimanshKohli #Vibes #Wanderlust #Heemandiaries #Throwbacksaturday

A post shared by Himansh Kohli (@kohlihimansh) on

ये भी पढ़ें- Yeh Rishta Kya Kehlata Hai में जल्द आएगा लीप, क्या अलग हो जाएंगी नायरा-कार्तिक की राहें

हिमांश कोहली ने पूरी तरह साफ करते हुए कहा कि “उन्हें तब बहुत दुख हुआ जब लोगों ने उन पर ‘बेवफाई’ और ‘प्रसिद्ध’ होने के लिए नेहा का  इस्तेमाल करने’ का आरोप लगाया”. उन्होंने कहा  कि “नेहा से मिलने से पहले भी मै  पैसा कमा रहा था और मेरे पास कई फिल्में भी थीं. वास्तव में जब हम रिलेशनशिप में थे तो मैंने अपने काम को जाने दिया क्योंकि मै  नेहा के साथ उसके shows के लिए ट्रेवल करता था.”

अनलिमिटेड कहानियां-आर्टिकल पढ़ने के लिएसब्सक्राइब करें