नेहा कक्कड़ और हिमांश कोहली के ब्रेकअप के बारे में तो सब जानते हैं. दोनों ने एक रियलिटी शो में अपना रिलेशन एक्सेप्ट किया था. हालांकि फिर कुछ समय बाद दोनों का ब्रेकअप हो गया. नेहा ने तो ब्रेकअप पर कई बार बात की है, लेकिन हाल ही में हिमांश कोहली ने भी ब्रेकअप पर अपनी चुप्पी तोड़ दी है. आइए आपको बताते हैं क्या कहा हिमांश कोहली ने…
‘जो होना था वो हो गया…’
हिमांश ने एक इंटरव्यू में ब्रेकअप पर कहा, ‘जो होना था वो हो गया. अब मैं उसे बदल नहीं सकता.मैं अभी भी उनकी इज्जत करता हूं और उनकी अच्छी हैल्थ की भी कामना करता रहता हूं.’ हिमांश ने आगे कहा, बुरे वक्त पर भी हमने एक दूसरे की रिस्पेक्ट की है. वो बहुत ही अच्छी आर्टिस्ट और इंसान हैं. मैं उनके लिए दुआ करूंगा कि वो ज़िंदगी में जो भी चाहती हैं वो उन्हें मिले.
ये भी पढ़ें- ‘नायरा’ ने ‘कायरव’ संग छोड़ा ‘गोयनका हाउस’, ‘कार्तिक’ हुआ बेहाल
साथ काम करने को लेकर हिमांश ने कही ये बात
ब्रेकअप के बाद नेहा के साथ काम करने के सवाल पर हिमांश ने कहा, जी हां, मैं काम करूंगा. मैं काम करने से क्यों मना करूंगा. अगर आगे कोई अच्छा औफर आता है तो हम जरूर साथ काम करेंगे. हमारे सौन्ग ‘हमसफर’ को काफी पसंद किया गया था. तो अगर कोई अच्छा औफर मिलता है तो हम ज़रूर साथ काम करेंगे.
फैन्स से की थी नेहा ने ये रिक्वेस्ट…
नेहा के ब्रेकअप के बाद जब उनके फैन्स ने हिमांश को लेकर उल्टा बोलना शुरू किया तो तब नेहा ने अपने फैन्स से ये रिक्वेस्ट की थी कि किसी के बारे में नेगेटिव ना बोलें. वो उनकी रिस्पेक्ट करती हैं.
बता दें कि ब्रेकअप के बाद नेहा काफी टूट गई थीं. वो ब्रेकअप के बाद डिप्रेशन में चली गई थीं. नेहा ने अपने डिप्रेशन में होने की जानकारी अपने इंस्टाग्राम पोस्ट के जरिए दी थी. नेहा ने लिखा था, ‘हां मैं डिप्रेशन में हूं. दुनिया के नेगेटिव इंसानों को इसके लिए शुक्रिया. आप मुझे मेरे सबसे बुरे दिन दिखाने के लिए कामयाब रहे.’ इतना ही नहीं, ब्रेकअप के बाद एक बार तो नेहा शो के दौरान ही रो पड़ी थीं. हालांकि नेहा ने फिर खुद को संभाला और एक के बाद एक कई हिट सौंग्स दिए.
ये भी पढ़ें- ‘कार्तिक’ की बेरूखी से दुखी होकर सुसाइड करेगी ‘वेदिका’ तो ‘नायरा’ करेगी ये काम