पंजाबी क्वीन हिमांशी खुराना का सूट फैशन करें ट्राय

पंजाबी गानों से फैंस का दिल जीत चुकीं एक्ट्रेस हिमांशी खुराना इन दिनों कलर्स के रियलिटी शो में नजर आ रही हैं. शो में हिमांशी को लेकर कईं खुलासे और लड़ाइयां होती रहती हैं, जिसे फैंस काफी पसंद कर रहे हैं. पंजाबी गानों में अपने लुक और एक्टिंग से फैंस का दिल जीत चुकीं हिमांशी का फैशन भी फैंस को काफी पसंद आता है. आज हम हिमांशी के फैशन की बात करेंगे. हिमांशी अक्सर पंजाबी लुक यानी सूट के नए-नए फैशन में नजर आती हैं. इसीलिए आज हम आपको हिमांशी के कुछ सूट लुक बताएंगे, जिसे आप वेडिंग सीजन में ट्राय कर सकती हैं.

1. मल्टी कलर सूट है परफेक्ट

अगर आप किसी फंक्शन में कुछ नया ट्राय करने का सोच रहे हैं तो हिमांशी खुराना का मल्टी कलर दुपट्टा आपके लिए परफेक्ट औप्शन रहेगा. मल्टी कलर सलवार के साथ मल्टी कलर दुपट्टा और ग्रीन कलर के कौम्बिनेशन वाला सूट आपके लिए परफेक्ट औप्शन है.

2. शरारा लुक है परफेक्ट

 

View this post on Instagram

 

Outfit @aliwarofficial ❤️❤️

A post shared by Himanshi Khurana (@iamhimanshikhurana) on

आजकल शरारा लुक काफी पौपुलर है. शरारा के साथ सूट ग्रीन सूट और दुपट्टा आपके लिए परफेक्ट लुक है ये आपके लुक पर चार चांद लगा देगा. आप इसके साथ गोल्डन इयरिंग्स ट्राय कर सकती हैं ये आपके लिए परफेक्ट रहेगा.

3. वेडिंग फंक्शन के लिए परफेक्ट है ये सूट

 

View this post on Instagram

 

Suit @hinabhullarofficial ❤️❤️

A post shared by Himanshi Khurana (@iamhimanshikhurana) on

अगर आप वेडिंग फंक्शन में कोई सूट ट्राय करने का सोच रहे हैं तो आप हिमांशी खुराना का यैलो कलर के सूट के साथ पर्पल कलर का ये दुपट्टा आपके लिए परफेक्ट है. इसके साथ आप यैलो कलर के कौम्बिनेशन वाले इयरिंग्स ट्राय कर सकते हैं.

4. पिंक कलर है हमेशा परफेक्ट 

 

View this post on Instagram

 

Follow me on @helo_indiaofficial

A post shared by Himanshi Khurana (@iamhimanshikhurana) on

पिंक कलर चाहे कोई भी पहने और किसी भी फंक्शन में पहने तो वह खूबसूरत लगेगा. पिंक कलर के एम्ब्रायडरी वाले सूट के साथ लूज पैंट ट्राय कर सकते हैं. इसके दुपट्टा अगर सूट हल्का है तो हैवी रखें.

5. अनारकली सूट करें ट्राय

वेडिंग में अक्सर अनारकली सूट देखने को मिलते हैं अगर आप भी वेडिंग फंक्शन में अनारकली सूट ट्राय करना चाहते हैं तो हिमांशी का डार्क स्काई ब्लू कलर का सूट ट्राय करना न भूलें. ये आपके लिए परफेक्ट लुक रहेगा.

सगाई की खबरों के बीच एथनिक लुक में छाईं हिमांशी खुराना, देखें फोटोज

बिग बॉस 13 में फेम हिमांशी खुराना और आसिम रियाज अपने रिलेशनशिप को लेकर अक्सर सुर्खियों में रहते हैं. हाल ही में हिमांशी खुराना ने एक हार्ट शेप डायमंड रिंग की फोटो सोशलमीडिया पर शेयर की थी, जिसके बाद फैंस दोनों की सगाई होने की बात करने लगे थे. हालांकि एक इंटरव्यू में हिमांशी ने साफ किया है कि उन्हें रिंग्स का शौक है, जिसका सगाई की खबरों से कोई लेना देना नही है. वहीं हिमांशी खुराना ने अपने एथनिक लुक की फोटोज शेयर की हैं, जिसके बाद फैंस उनकी शादी का इंतजार करने में लग गए हैं. इसीलिए आज हम आपको हिमांशी खुराना के लेटेस्ट एथनिक कलेक्शन की झलक दिखाएंगे.

1. शिमरी लहंगे में छाईं हिमांशी

बौलीवुड एक्ट्रेसेस को शिमरी साड़ी का बेहद शौक रहता है. वहीं हिमांशी भी इस पैटर्न की काफी शौकीन है. हाल ही में एक फोटोशूट में हिमांशी शिमरी लहंगे में नजर आई, जिसकी फोटोज सोशलमीडिया पर छा गई हैं.

ये भी पढ़ें- Hot अंदाज के बाद ट्रैडिशनल लुक में छाया हिना खान का जलवा, देखें फोटोज

2. फ्लावर प्रिंट लहंगा है परफेक्ट

फ्लावर प्रिंट ड्रेस हो या साड़ी हर कोई पसंद करता है. वहीं हिमांशी भी इस ट्रैंड को ट्राय करना नही भूलीं. औफशोल्डर फ्लावर प्रिंट लहंगे में हिमांशी खुराना का लुक बेहद खूबसूरत लग रहा है.

3. ब्लैक लहंगे में छाया जलवा

शिमरी पैटर्न के दूसरे औप्शन की बात करें तो हिमांशी खुराना का ये ब्लैक शिमरी लहंगा परफेक्ट औप्शन है. इसके साथ आप मैचिंग ज्वैलरी के लिए हिमांशी का ये लुक काफी खूबसूरत है.

4. औफशोल्डर लहंगे में हिमांशी का लुक

स्काई ब्लू लहंगे के साथ औफशोल्डर ब्लाउज में हिमांशी खुराना का ये लुक फैंस को काफी पसंद आया था. हर कोई हिमांशी के इस लुक को पसंद कर रहे थे. हैवी झुमके हिमांशी के लुक कम्पलीट कर रहा है.

ये भी पढ़ें- बेस्टफ्रेंड की शादी में दिखा मीरा राजपूत का स्टाइलिश लुक, पहनी एक से बढ़कर एक ड्रेस

5. रफ्फल दुपट्टा लुक करें ट्राय

रफ्फल लुक इन दिनों ट्रैंड में है. साड़ी हो या लहंगे का दुपट्टा, हर किसी में रफ्फल लुक दिया जा रहा है. आप भी हिमांशी के इस औरेंज लहंगे में रफ्फल दुपट्टा कैरी कर सकती हैं.

6. वाइट लहंगा करें ट्राय

अगर आप सिंपल लुक ट्राय करना चाहते हैं तो हिमांशी खुराना का वाइट लहंगा ट्राय कर सकते हैं, जिसके साथ कलरफुल ज्वैलरी ट्राय कर सकते हैं.

सगाई की खबरों के बीच मंगलसूत्र और चूड़ा पहने नजर आईं हिमांशी खुराना, Photos Viral

बिग बॉस 13 (Bigg Boss 13) में सुर्खियां बटोर चुकी पंजाबी सिंगर हिमांशी खुराना (Himanshi Khurana) और असीम रिजाय (Asim Riaz) की जोड़ी अक्सर सुर्खियों में रहती है. बीते दिनों दोनों की सगाई की अफवाहों ने फैंस को हैरान कर दिया था, जिसके बाद सोशल मीडिया पर एक फोटो में हिमांशी खुराना डायमंड रिंग फ्लॉन्ट करती नजर आई थीं. वहीं अब हिमांशी खुराना की एक फोटो ने उनकी शादी की खबरों को दोबारा वायरल कर दी है.

फोटो में कुछ ऐसे आईं हिमांशी खुराना नजर

हाल ही में हिमांशी खुराना ने एक फोटो फैंस के साथ शेयर की है, जिसमें वह जींस और शर्ट में पोज देते हुए हिमांशी खुराना एक बार फिर से अपनी डायमंड रिंग फ्लॉन्ट कर रही हैं. वहीं फोटो की सबसे खास बात ये है कि हिमांशी खुराना ने हाथ में लाल चूड़ा और गले में मंगलसूत्र भी पहना हुआ है और वह एक नई नवेली दुल्हन की तरह शरमाती नजर आ रही हैं.

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Himanshi Khurana 👑 (@iamhimanshikhurana) on

ये भी पढ़ें- अनन्या पांडे की कजिन अलाना की बिकिनी फोटो पर महिला यूजर ने कही गैंग रेप की बात, दिया ये जवाब

फैंस ने पूछे कई सवाल

 

View this post on Instagram

 

Who all are you excited For #khyaalrakhyakar releasing on 10th June @asimriaz77.official @preetindermusic @desimusicfactory

A post shared by Himanshi Khurana 👑 (@iamhimanshikhurana) on

हिमांशी खुराना की फोटो वायरल होने के बाद फैंस ने उनसे सवालों की बरसात शुरी कर दी है. फैंस सोशल मीडिया पर हिमांशी खुराना से बार बार यही सवाल कर रहे हैं कि क्या उन्होंने कोरोना वायरस लॉकडाउन में असीम रिजाय के साथ सात फेरे ले लिए हैं. हिमांशी खुराना की तस्वीर पर एक फैन ने कमेंट करते हुए लिखा, ‘एक बात बोलूं…! मुझे लग रहा है कि आपने असीम रियाज के साथ शादी कर ली है.’ तो वहीं  दूसरे यूजर ने लिखा कि, ‘लगता है कि असीम रियाज ने चोरी छिपे हिमांशी खुराना के साथ सात फेरे ले लिए है. हिमांशी के गले में तो मंगतसूत्र नजर आ रहा है.’ इतना ही नहीं कुछ फैंस तो असीम रियाज और हिमांशी खुराना को शादी की मुबारकबाद देने में भी जुट गए हैं.

 

View this post on Instagram

 

Something coming really soon on @desimusicfactory 💃 @asimriaz77.official #himanshikhurana

A post shared by Himanshi Khurana 👑 (@iamhimanshikhurana) on

बता दें,  हिमांशी खुराना और असीम रिजाय की लव स्टोरी की शुरुआत ‘बिग बॉस 13’ के घर में हुई थी. वहीं शो के खत्म होते होते ‘बिग बॉस 13’ की ये जोड़ी फैंस की बीच पौपुलर हो गई. इसी बीच कई बार दोनों के ब्रेकअप की अफवाहें भी उड़ी, लेकिन दोनों ने अपनी साथ में फोटो शेयर करके फैंस को चौंका दिया.

ये भी पढ़ें- श्वेता तिवारी पर वीडियो पोस्ट करके फंसे पति अभिनव कोहली, फैंस ने ऐसे सुनाई खरी-खोटी

शादी की खबरों के बीच Asim Riaz की गर्लफ्रेंड Himanshi Khurana का ब्राइडल फोटोशूट वायरल, देखें फोटोज

बिग बौस 13 की पौपुलर कंटेस्टेंट हिमांशी खुराना (Himanshi Khurana) और असीम रियाज (Asim Riaz) सोशल मीडिया पर अक्सर सुर्खियां में रहती है. हाल ही में हिमांशी खुराना (Himanshi Khurana) के एक पोस्ट ने उनकी शादी की खबरों पर खलबली मचा दी थी. वहीं अब हिमांशी खुराना (Himanshi Khurana) का ब्राइडल फोटोशूट उनकी शादी की खबरों पर मोहर लगा रहा है. आइए आपको दिखाते हैं हिमांशी खुराना (Himanshi Khurana) का ब्राइडल अंदाज…

हिमांशी का लहंगों का कलेक्शन है खूबसूरत

पंजाब की ऐश्वर्या यानी हिमांशी खुराना (Himanshi Khurana) के पास एक से बढ़कर एक सुंदर लहंगों और ज्वैलरी का कलेक्शन है, जिसमें उनका लुक बेहद खूबसूरत लगता है. वहीं ब्राइडल फोटोशूट की वायरल फोटोशूट में हिमांशी खुराना का लुक चार चांद लगा रहा है, जिसे देखकर असीम रियाज की धड़कन रूकने वाली है.

ये भी पढ़ें- Rishi Kapoor के निधन की खबर बहन रिद्धिमा को बताते वक्त रोने लगे थे रणबीर कपूर

हर आउटफिट में खूबसूरत लगती हैं हिमांशी

वेस्टर्न हो या इंडियन लुक हिमांशी खुराना का हर लुक परफेक्ट है. हिमांशी पर हर एक रंग खूब खिलता है. ब्राइडल फोटोशूट करवाते समय हिमांशी खुराना की खुशी का कोई ठिकाना नहीं होता है और उनका अंदाज हमेशा की तरह ही बेहद ही खास होता है.

दुल्हन की तरह शरमातीं हैं हिमांशी

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Himanshi Khurana 👑 (@iamhimanshikhurana) on

दुल्हन के गेटअप में हिमांशी खुराना की वायरल फोटोज में  वह एकदम असली दुल्हन की तरह शरमा रही हैं. किसी इवेंट में हिस्सा लेना हो या फिर फोटोशूट करवाना हो…हिमांशी हमेशा से ही अपने लहंगे का चयन करती हैं.

बता दें, कुछ दिनों पहले हिमांशी खुराना (Himanshi Khurana) और असीम रियाज (Asim Riaz) के ब्रेकअप की खबरों से उनके फैंस का दिल टूट गया था, जिसके बाद हिमांशी खुराना की एक अंगूठी वाली फोटोज सोशल मीडिया पर वायरल हो रही थी, जिस के बाद कयास लगाए जा रहे हैं कि हिमांशी (Himanshi Khurana) और असीम रियाज (Asim Riaz) की जल्द ही शादी होने वाली है.

ये भी पढ़ें- Rishi Kapoor के आखिरी दर्शन नहीं कर पाईं बेटी riddhima, इमोशनल पोस्ट में लिखा- वापस आ जाओ पापा

Maang Tikka की फैन हैं Asim Riaz की गर्लफ्रेंड Himanshi Khurana, आप भी कर सकती हैं ट्राय

बिग बॉस 13 में अपने रिलेशनशिप के चलते एक्ट्रेस हिमांशी खुराना (Himanshi Khurana) अक्सर सुर्खियों में रहती हैं. असीम रियाज (Asim Riaz) के साथ हिमांशी खुराना (Himanshi Khurana)  के रिलेशनशिप को लेकर अक्सर अफवाहें भी फैलती रहती हैं. हाल ही में ब्रेकअप की अफवाहों को लेकर सुर्खियों में रहने हिमांशी खुराना (Himanshi Khurana) को ज्वैलरी का बेहद शौक है. वह अक्सर हैवी ज्वैलरी पहने नजर आती है, जिनमें मांग टीका उनकी सबसे पसंदीदा ज्वैलरी है.

हाल ही में हिमांशी (Himanshi Khurana) ने अपने फैंस के लिए मांग टीके के साथ कुछ फोटोज शेयर की हैं, जिसे आप भी किसी भी पार्टी या शादी में अपने लुक को खूबसूरत बनाने के लिए ट्राय कर सकती हैं.

1. मांग टीका पहनकर किया फैंस को दी बधाई

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Himanshi Khurana 👑 (@iamhimanshikhurana) on

हिमांशी खुराना (Himanshi Khurana) ने रमजान के मौके पर अपने फैंस को मुबारकबाद देते हुए कुछ फोटोज शेयर की हैं, जिनमें वह मांग टीका पहनकर रमजान मुबारक कहती नजर आईं.

ये भी पढ़ें- मोना सिंह से लेकर अदिति तक, इन 4 दुल्हनों ने कॉपी किया प्रियंका चोपड़ा का ब्राइडल लुक

2. हर मौके पर पहन सकती हैं मांग टीका

 

View this post on Instagram

 

Outfit @mehrajcreations Jewellery @urbanmutiyar

A post shared by Himanshi Khurana 👑 (@iamhimanshikhurana) on

कुछ ही दिनों पहले भी एक्ट्रेस और सिंगर हिमांशी ने अपनी फोटो सोशल मीडिया पर शेयर की थी. इस फोटो में भी वो पिंक सूट के साथ पिंक कलर के मांग टीके में बेहद खूबसूरत लग रही थीं. वहीं उनके इस लुक से आप के लिए टिप है कि आप किसी भी इंडियन आउटफिट के साथ मांग टीका ट्राय कर सकती हैं.

3. ब्राइडल लुक को कंप्लीट करता है मांग टीका

 

View this post on Instagram

 

❤️❤️

A post shared by Himanshi Khurana 👑 (@iamhimanshikhurana) on

हाल ही हिमांशी खुराना ने ब्राइडल फोटोशूट करवाए थे, जिनमें उनके लुक की लाइमलाइट मांग टीका रहा था. अगर आप भी जल्द दुल्हन बनने वाली हैं तो हिमांशी की तरह अपने मांग टीके को अपने लुक में खास जगह दें, ताकि आपके लुक पर चार चांद लग जाए.

ये भी पढ़ें- वाइट के साथ दें खुद को नया स्टाइलिश और फैशनेबल लुक

4. सिंपल मांग टीका भी परफेक्ट

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Himanshi Khurana 👑 (@iamhimanshikhurana) on

हैवी ही नहीं एक्ट्रेस के पास सिंपल मांग टीके भी हैं जो वो अपनी अलग-अलग ड्रेसेस के साथ पहनना पसंद करती है. वहीं इससे आप ये भी देख सकते हैं कि जरूरी नही आपका मांग टीका हैवी ही हो, सिंपल मांग टीका भी आपके लुक पर चार चांद लगा देगा.

19 दिन 19 टिप्स: फैशन के मामले में बौलीवुड एक्ट्रेसेस से कम नहीं बिग बौस की ये कंटेस्टेंट

कलर्स के पौपुलर रियलिटी शो ‘बिग बौस 13’ में एक बार फिर पंजाब की ‘ऐश्वर्या राय’ हिमांशी खुराना की एंट्री हो गई है. हाल में हिमांशी ने घर के अंदर जाने के लिए अपना नया मेकओवर करवाया, जिसमें वह बेहद खूबसूरत नजर आईं, लेकिन उससे भी ज्यादा उनकी ड्रेस खूबसूरत दिखीं जब उन्होंने घर के अंदर एंट्री की. उनके लुक की तारीफें फैंस से लेकर आसिम तक करते नजर आए. आइए आपको दिखाते हैं हिमांशी के कुछ लुक, जिसे आप पार्टी से लेकर शादी तक ट्राय कर सकते हैं…

1. बिग बौस में इस लुक में नजर आईं हिमांशी

बिग बौस 13 में दोबारा एंट्री करते हुए हिमांशी फ्लावर प्रिंट पिंक और ब्लैक कौम्बिनेशन वाले औफ शोल्डर गाउन में नजर आईं. इस आउटफिट में हिमांशी का लुक सिंपल के साथ साथ ट्रैंडी भी था.

ये भी पढ़ें- पंजाबी क्वीन हिमांशी खुराना का सूट फैशन करें ट्राय

2. पिंक कलर है हमेशा परफेक्ट 

 

View this post on Instagram

 

Follow me on @helo_indiaofficial

A post shared by Himanshi Khurana (@iamhimanshikhurana) on

पिंक कलर चाहे कोई भी पहने और किसी भी फंक्शन में पहने तो वह खूबसूरत लगेगा. पिंक कलर के एम्ब्रायडरी वाले सूट के साथ लूज पैंट ट्राय कर सकते हैं. इसके दुपट्टा अगर सूट हल्का है तो हैवी रखें.

ये भी पढ़ें- डांस ही नही फैशन के मामले में भी किसी से कम नहीं हैं शक्ति मोहन

3. अनारकली सूट करें ट्राय

वेडिंग में अक्सर अनारकली सूट देखने को मिलते हैं अगर आप भी वेडिंग फंक्शन में अनारकली सूट ट्राय करना चाहते हैं तो हिमांशी का डार्क स्काई ब्लू कलर का सूट ट्राय करना न भूलें. ये आपके लिए परफेक्ट लुक रहेगा.

4. मौडर्न लुक भी है कमाल

 

View this post on Instagram

 

??

A post shared by Himanshi Khurana ? (daddu) (@iamhimanshikhurana) on

हाल ही में सोशल मीडिया पर हिमांशी का मौडर्न लुक नजर आया, जिसमें ब्राउन कलर के फुल स्लीव टौप के साथ फुल स्कर्ट लुक सिंपल के साथ-साथ हौट लुक कमाल था.

5. शरारा लुक है परफेक्ट

 

View this post on Instagram

 

Outfit @aliwarofficial ❤️❤️

A post shared by Himanshi Khurana (@iamhimanshikhurana) on

आजकल शरारा लुक काफी पौपुलर है. शरारा के साथ सूट ग्रीन सूट और दुपट्टा आपके लिए परफेक्ट लुक है ये आपके लुक पर चार चांद लगा देगा. आप इसके साथ गोल्डन इयरिंग्स ट्राय कर सकती हैं ये आपके लिए परफेक्ट रहेगा.

ये भी पढ़ें- ‘प्रेरणा’ के ये साड़ी लुक है हर ओकेजन के लिए परफेक्ट

क्या हो गया है Bigg Boss 13 फेम असीम रियाज और हिमांशी खुराना का ब्रेकअप? पढ़ें खबर

बिग बौस का हर सीजन काफी सुर्खियां बटोरता है. वहीं 13वें सीजन की बात करें तो इस बार भी कई ऐसे ट्विस्ट और लव स्टोरी देखने को मिली, जिसने फैंस का दिल जीत लिया. उन्हीं में हिमांशी खुराना (Himanshi Khurana) और असीम रियाज (Asim Riaz) की जोड़ी भी है. असीम रियाज (Asim Riaz) और हिमांशी (Himanshi Khurana) के प्यार ने फैंस का दिल और प्यार दोनों जीत लिया, लेकिन अब इसी बीच खबरें हैं कि दोनों का ब्रेकअप हो गया है. आइए आफको बताते हैं क्या है पूरा मामला…

ट्वीट के जरिए दी जानकारी

दरअसल, हिमांशी खुराना (Himanshi Khurana) ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर एक ट्वीट शेयर किया है, जिसके बाद यह कयास लगाए जा रहे हैं कि दोनों का ब्रेकअप हो गया है. हिमांशी ने 7 अप्रैल की रात में करीब सवा 12 बजे ट्वीट किया, जिसमें उन्होंने लिखा ‘हमें कोई भी साथ नहीं देखना चाहता.’ इसके साथ ही उन्होंने टूटे दिल वाला इमोजी भी बनाया है.

ये भी पढ़ें- BIGG BOSS 13: घर में दोबारा हुई हिमांशी खुराना की एंट्री, असीम ने शादी के लिए कर दिया प्रपोज

फोटोशूट में साथ आए थे नजर

हाल ही में एक मैगजीन के कवर पेज सामने आया था, जिसमें हिमांशी और असीम एक साथ दिखाई दिये। दोनों की इस फोटो में इनके बीच की केमिस्ट्री देखते ही बन रही थी लेकिन अब ये ट्वीट किसी और तरफ इशारा कर रहा है.

 

View this post on Instagram

 

Behind the scenes 😜😜😜 #kallasohnanai #himanshikhurana #asimriaz

A post shared by Himanshi Khurana 👑 (@iamhimanshikhurana) on

बता दें कि असीम और हिमांशी खुराना की लव स्टोरी बिग बॉस 13 से शुरू हुई थी, जिसके बाद फैंस को इनकी जोड़ी इतनी पसंद आई कि दोनों को असीमानशी कहकर बुलाने लग. वहीं शो खत्म होने के बाद दोनों एक दूसरे के साथ क्वौलिटी टाइम बिताते हुए नजर आए थे. वही वह एक म्यूजिक वीडियो में भी नजर आए थे, जिसमें नेहा कक्कड़ ने आवाज दी थी.

ये भी पढ़ें- BIGG BOSS 13: हिमांशी के ब्रेकअप पर असीम को दोषी ठहराना सलमान को पड़ा भारी, फैंस ने कही ये बात

BIGG BOSS 13: हिमांशी के ब्रेकअप पर असीम को दोषी ठहराना सलमान को पड़ा भारी, फैंस ने कही ये बात

कलर्स के शो, ‘बिग बौस’ का 13वां सीजन फैंस को काफी एंटरटेन कर रहा है. कंटेस्टेंट की जितनी लड़ाइयां शो में होती हैं उससे ज्यादा फैंस उनके लिए लड़ते हैं. हाल ही में खबरें थीं बिग बौस की एक्स कंटेस्टेंट हिमांशी खुराना दोबारा घर के अंदर एंट्री लेने वाली है. इससे पहले ही वीकेंड के वार में सलमान का असीम को हिमांशी के ब्रेकअप के लिए दोषी ठहराना फैंस को पसंद नही आया. आइए आपको बताते हैं क्या है पूरा मामला….

सलमान ने कही हिमांशी के ब्रेकअप के लेकर ये बात

पिछले एपिसोड मं सलमान ने असीम से हिमांशी के बारे में बात करते हुए कहा कि हिमांशी खुराना का उनके मंगेतर के साथ हुए ब्रेकअप की वजह असीम रियाज हैं. सिर्फ इतना ही नहीं उन्होंने यह भी कहा कि हिमांशी ने नहीं बल्कि उनके मंगेतर ने उनसे सगाई तोड़ी है. इतना सुनने के बाद घर में मौजूद कंटेस्टेंट्स ही नहीं बल्कि बाहर मौजूद फैंस और दर्शक भी काफी हैरान रह गए.

ये भी पढ़ें- बिग बौस 13: असीम के लिए दोबारा शो में एंट्री लेंगी हिमांशी खुराना, ऐसे कराया मेकओवर

असीम के सपोर्ट में उनके भाई उमर

हिमांशी के ब्रेकअप की वजह बनने पर असीम का सपोर्ट करते हुए उनके भाई उमर रियाज ने लिखा है “मुझे नहीं लगता कि आसिम को हिमांशी के ब्रेकअप के लिए दोषी ठहराया जाना चाहिए. असीम और हिमांशी ने बहुत अच्छे तरीके से गेम खेला और कभी अपनी सीमा नहीं लांघी. हमने हमेशा एक खूबसूरत बंधन में दोनों को देखा है. ब्रेकअप की वजह एक असीम नहीं हो सकता.”

फैंस ने कही ये बात

सलमान के असीम को दोषी ठहराने पर फैंस को गुस्सा आया और उन्होंने कमेंट किया कि अरबाज शादीशुदा होने के बावजूद अफेयर में थे. क्या आप ने कभी उनसे कहा कि मलाइका के साथ 10 साल के शादी के रिश्ते को तोड़ दें सलमान? पहले खुद का घर देख लो फिर दूसरे के घर में देखना जा कर.

बता दें, असीम के इस एपिसोड को देखने के बाद हिमांशी ने माफी मांगते हुए लिखा था कि “मैं माफी मांगती हूं असीम आपको आज सुनना पड़ा मेरे लिए भी शौकिंग था. इस समय आपको प्रेरणा की जरूरत है क्योंकि मैं बहुत परेशान हूं. एक और बात जो तेरियां मोहबतां सौन्ग में मेरे साथ है वो सिर्फ को-सिंगर है Chow नहीं है…” , जिसके बाद फैंस ने हिमांशी के सपोर्ट में कई ट्वीट किए.

अनलिमिटेड कहानियां-आर्टिकल पढ़ने के लिएसब्सक्राइब करें