Maang Tikka की फैन हैं Asim Riaz की गर्लफ्रेंड Himanshi Khurana, आप भी कर सकती हैं ट्राय

बिग बॉस 13 में अपने रिलेशनशिप के चलते एक्ट्रेस हिमांशी खुराना (Himanshi Khurana) अक्सर सुर्खियों में रहती हैं. असीम रियाज (Asim Riaz) के साथ हिमांशी खुराना (Himanshi Khurana)  के रिलेशनशिप को लेकर अक्सर अफवाहें भी फैलती रहती हैं. हाल ही में ब्रेकअप की अफवाहों को लेकर सुर्खियों में रहने हिमांशी खुराना (Himanshi Khurana) को ज्वैलरी का बेहद शौक है. वह अक्सर हैवी ज्वैलरी पहने नजर आती है, जिनमें मांग टीका उनकी सबसे पसंदीदा ज्वैलरी है.

हाल ही में हिमांशी (Himanshi Khurana) ने अपने फैंस के लिए मांग टीके के साथ कुछ फोटोज शेयर की हैं, जिसे आप भी किसी भी पार्टी या शादी में अपने लुक को खूबसूरत बनाने के लिए ट्राय कर सकती हैं.

1. मांग टीका पहनकर किया फैंस को दी बधाई

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Himanshi Khurana 👑 (@iamhimanshikhurana) on

हिमांशी खुराना (Himanshi Khurana) ने रमजान के मौके पर अपने फैंस को मुबारकबाद देते हुए कुछ फोटोज शेयर की हैं, जिनमें वह मांग टीका पहनकर रमजान मुबारक कहती नजर आईं.

ये भी पढ़ें- मोना सिंह से लेकर अदिति तक, इन 4 दुल्हनों ने कॉपी किया प्रियंका चोपड़ा का ब्राइडल लुक

2. हर मौके पर पहन सकती हैं मांग टीका

 

View this post on Instagram

 

Outfit @mehrajcreations Jewellery @urbanmutiyar

A post shared by Himanshi Khurana 👑 (@iamhimanshikhurana) on

कुछ ही दिनों पहले भी एक्ट्रेस और सिंगर हिमांशी ने अपनी फोटो सोशल मीडिया पर शेयर की थी. इस फोटो में भी वो पिंक सूट के साथ पिंक कलर के मांग टीके में बेहद खूबसूरत लग रही थीं. वहीं उनके इस लुक से आप के लिए टिप है कि आप किसी भी इंडियन आउटफिट के साथ मांग टीका ट्राय कर सकती हैं.

3. ब्राइडल लुक को कंप्लीट करता है मांग टीका

 

View this post on Instagram

 

❤️❤️

A post shared by Himanshi Khurana 👑 (@iamhimanshikhurana) on

हाल ही हिमांशी खुराना ने ब्राइडल फोटोशूट करवाए थे, जिनमें उनके लुक की लाइमलाइट मांग टीका रहा था. अगर आप भी जल्द दुल्हन बनने वाली हैं तो हिमांशी की तरह अपने मांग टीके को अपने लुक में खास जगह दें, ताकि आपके लुक पर चार चांद लग जाए.

ये भी पढ़ें- वाइट के साथ दें खुद को नया स्टाइलिश और फैशनेबल लुक

4. सिंपल मांग टीका भी परफेक्ट

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Himanshi Khurana 👑 (@iamhimanshikhurana) on

हैवी ही नहीं एक्ट्रेस के पास सिंपल मांग टीके भी हैं जो वो अपनी अलग-अलग ड्रेसेस के साथ पहनना पसंद करती है. वहीं इससे आप ये भी देख सकते हैं कि जरूरी नही आपका मांग टीका हैवी ही हो, सिंपल मांग टीका भी आपके लुक पर चार चांद लगा देगा.

अनलिमिटेड कहानियां-आर्टिकल पढ़ने के लिएसब्सक्राइब करें