टीवी की दुनिया की पौपुलर एक्ट्रेस हिना खान अपने एक्टिंग की वजह से काफी पौपुलर है. हिना खान ने टी.वी सीरियल ‘ये रिश्ता क्या कहलाता है’ में ‘अक्षरा सिंघानिया’ का रोल किया था और साथ ही उन्होनें इंडिया के सबसे बड़े रियलिटी शो ‘बिग बौस’ सीज़न 11 में भी पार्टीसिपेट किया था. इसके अलावा वो एकता कपूर के शो ‘कसौटी जिंदगी की-2’ में ‘कोमोलिका’ के रोल में नजर आई थीं. जिससे उनकी पौपुलैरिटी और बढ़ी. लेकिन इस वक्त वो अपने शो नहीं बल्कि अपनी पर्सनल लाइफ की वजह से सुर्खियों में हैं.
भाई के साथ शेयर की राखी फोटोज…
हाल ही में हिना खान ने अपने फैंस से एक वादा किया था जो उन्होने पूरा कर दिखाया. हिना ने अपने फैंस से ये वादा किया था कि वे रक्षा बंधन के दिन अपने ससुराल में राखी मनाने के बाद अपने भाई की और अपनी फोटोज शेयर करेंगी.
ये भी पढ़ें- राखी स्पेशल: जानें कैसे रक्षा बंधन मनाते हैं आपके फेवरेट स्टार्स
हिना खान ने अपने औफिशियल इंस्टाग्राम अकाउंट से अपनी और अपने भाई की फोटो अपने फैंस के साथ शेयर की. फैंस ने भी हिना और उनके भाई की फोटोज काफी पसंद की और दोनो की जमकर तारीफ की. फोटोज में हिना बहुत प्यार से अपने भाई की कलाई पर राखी बांधती दिखाई दे रही हैं और साथ ही उनका भाई भी बड़े स्नेह से अपनी बहन की ओर देख राखी बंधवा रहे हैं.
ट्रेडिशनल तरीके से बांधी राखी…
पीले रंग का दुपट्टा ओढ़े हिना खान बेहद खूबसूरत लग रही थी. हिना ने अपने भाई की सफलता और लंबी उम्र की कामना करते हुए उनकी कलाई पर राखी बांधी. उसके बाद हिना ने अपने भाई के सर पर हाथ रख उन्हे आशीर्वाद भी दिया. हिना खान और उनके भाई की ये फोटोज बेहद खूबसूरत और स्नेह भरी हैं. हिना खान के भाई का नाम आमिर खान है और फोटोज देख कर साफ पता चल रहा है कि दोनो के बीच काफी अच्छा रिश्ता है और दोनो के दूसरे से बेहद प्यार करते हैं.
ये भी पढ़ें- भाई-बहन का किरदार निभा चुके हैं रियल लाइफ के ये 4 कपल
बता दें, कि कुछ दिनों पहले ही हिना खान अपने ब्वौयफ्रेंड रौकी जायसवाल के घर प्री-राखी सेलिब्रेशन के लिए पहुंची थीं. जिसकी फोटोज काफी वायरल हुई थीं. अपने होने वाले ससुराल वालों के साथ हिना बेहद खुश लग रही थीं.