क्या हिप रिप्लेसमैंट सर्जरी सेफ होगी?

सवाल-

मैं 56 वर्षीय घरेलू महिला हूं. पिछले साल से मेरे दोनों कूल्हों में लगातार दर्द होता है. चलनेफिरने और रोजमर्रा के काम करने में भी परेशानी आ रही है. क्या मु झे हिप रिप्लेसमैंट सर्जरी करानी होगी?

जवाब-

ऐसा लगता है कि आप को कूल्हे के जोड़ का आर्थ्राइटिस हो गया है. आप किसी हड्डी रोग विशेषज्ञ को दिखाएं. ऐक्सरे के द्वारा आप के कूल्हे के जोड़ की स्थिति का पता चलेगा. बेहतर डायग्नोसिस के लिए डाक्टर एमआरआई और सीटी स्कैन कराने के लिए भी कह सकता है. अगर आर्थ्राइटिस अर्ली स्टेज में होगा तो उसे दवाईयों और फिजियोथेरैपी से ठीक किया जा सकता है. केवल गंभीर स्थितियों में ही हिप रिप्लेसमैंट की सलाह दी जाती है.

हिप रिप्लेसमैंट सर्जरी में क्षतिग्रस्त जोड़ को निकाल दिया जाता है और इसे कृत्रिम जोड़ से बदल दिया जाता है. मिनिमली इनवेसिव हिप रिप्लेसमैंट सर्जरी बहुत कारगर मानी जाती है. इस के परिणाम भी बहुत अच्छे मिलते हैं और मरीज को ठीक होने में भी अधिक समय नहीं लगता है.

ये भी पढ़ें- पति की आदतों से परेशान हो गई हूं, मै क्या करुं?

ये भी पढ़ें- 

सिरदर्द के बाद कमर दर्द आज सब से आम स्‍वास्‍थ्‍य समस्‍या बनती जा रही है. बढ़ती उम्र के लोगों को ही नहीं युवाओं को भी यह दर्द बहुत सता रहा है. महिलाएं कमर दर्द की आसान शिकार होती हैं 90 प्रतिशत महिलाएं अपने जीवन के किसी न किसी स्‍तर पर कमर दर्द से पीड़ित रहती हैं. खासकर कामकाजी महिलाएं जो ऑफिसों में बैठ कर लगातार काम करती हैं. उन में रीढ़ की हड्डी पर दबाव बढ़ने से कमर दर्द की समस्या हो जाती है.

कमर दर्द

हमारी रीढ़ की हड्डी में 32 कशेरूकाएं होती हैं जिस में से 22 गति करती हैं जब इन की गति अपर्याप्‍त होती है या ठीक नहीं होती तो कई सारी समस्‍याएं पैदा हो जाती हैं रीढ़ की हड्डी के अलावा हमारी कमर की बनावट में कार्टिलेज (डिस्‍क), जोड़, मांसपेशियां, लिगामेंट आदि शामिल होते हैं इस में से किसीकिसी में भी समस्या आने पर कमर दर्द हो सकता है इस से खड़े होने, झुकने, मुड़ने में बहुत तकलीफ होती है अगर शुरूआती दर्द में ही उचित कदम उठा लिए जाएं तो यह समस्‍या गंभीर रूप नहीं लेगी

क्या हैं कारण

कमर दर्द की समस्या में महिलाओं की जीवनशैली महत्वपूर्ण भूमिका निभाती है कामकाजी महिलाओं में यह समस्या अधिक देखी जाती है क्योंकि उन्हें अपने जॉब के कारण घंटों एक ही स्थिति में बैठकर काम करना होता है कई महिलाएं आरामतलबी की जिंदगी जीने के कारण भी कमर दर्द की शिकार हो जाती हैं इस के अलावा कई और कारण भी हैं:

पूरी खबर पढ़ने के लिए- क्या करें जब सताए कमर दर्द

अगर आपकी भी ऐसी ही कोई समस्या है तो हमें इस ईमेल आईडी पर भेजें- submit.rachna@delhipress.biz   सब्जेक्ट में लिखे…  गृहशोभा-व्यक्तिगत समस्याएं/ Personal Problem

अनलिमिटेड कहानियां-आर्टिकल पढ़ने के लिएसब्सक्राइब करें