Holi 2022 के मौके पर कई सेलेब्स तैयारियां करते हुए नजर आ रहे हैं. वहीं इस बार टीवी और बौलीवुड की नई जोड़ियां होली सेलिब्रेट करते हुए दिखने वाली है. इसी बीच कुछ जोड़ियों की झलक टीवी पर भी नजर आ चुकी है. दरअसल, साल 2022 में शादी के बाद पहली बार होली मनाने जा रहीं एक्ट्रेस अंकिता लोखंडे एक शो के सेट पर पति संग होली खेलती नजर आ चुकी हैं. इसी के साथ अंकिता लोखेंडे के अलावा कई सेलेब्स होली सेलिब्रेट करते हुए दिखने वाले हैं. आइए दिखाते हैं लिस्ट…
1. करिश्मा तन्ना और वरुण बंगेरा
View this post on Instagram
खतरों के खिलाड़ी की विनर रह चुकीं एक्ट्रेस करिश्मा तन्ना ने हाल ही में 5 फरवरी को अपने बिजनेसमैन बॉयफ्रेंड वरुण बंगेरा संग शादी की है, जिसकी फोटोज और वीडियोज इन दिनों सोशलमीडिया पर वायरल हो रही हैं. वहीं शादी के बाद दोनों का पहला वेलेंटाइन देखने को फैंस बेताब हैं.
ये भी पढ़ें- Anupama: मालविका के धोखे से वनराज को लगी शराब की लत! वीडियो वायरल
View this post on Instagram
2. मौनी रॉय और सूरज नांबियार
View this post on Instagram
टीवी की नागिन यानी एक्ट्रेस मौनी रॉय भी पिछले महीने यानी 27 जनवरी, 2022 को बौयफ्रैंड सूरज नांबियार संग शादी के बंधन में बंधी हैं. वहीं देखना होगा कि इस कपल का पहली होली कैसी होने वाला है.
View this post on Instagram
3. मानसी श्रीवास्तव और कपिल तेजवानी
View this post on Instagram
कुंडली भाग्य एक्ट्रेस मानसी श्रीवास्तव ने कोरोना में 22 जनवरी 2022 को अपने लॉन्ग टाइम बॉयफ्रेंड कपिल तेजवानी से शादी की, जिसमें कम सेलेब्स देखने को मिले. वहीं दोनों का शादी के बाद पहली होली का फैंस बेसब्री से इंतजार करते नजर आ रहे हैं.
ये भी पढ़ें- बेटी अनायरा संग पाउट करते दिखे Kapil Sharma, क्यूट फोटोज वायरल
View this post on Instagram
4. नील भट्ट और ऐश्वर्या शर्मा
View this post on Instagram
सीरियल ‘गुम हैं किसी के प्यार में’ (Ghum Hai Kisikey Pyaar Meiin) के लीड एक्टर नील भट्ट और एक्ट्रेस ऐश्वर्या शर्मा 30 नवंबर को शादी के बंधन में बंध गए थे, जिसकी फोटोज सोशलमीडिया पर छा गई थीं. रील लाइफ में देवर-भाभी की ये जोड़ी रियल लाइफ में पति पत्नी बन गए थे, जिसकी फोटोज सोशलमीडिया पर काफी वायरल हुई थीं. वहीं इस साल दोनों का पहली होली होगी.
View this post on Instagram
5. कैटरीना कैफ और विक्की कौशल
View this post on Instagram
बॉलीवुड की पौपुलर जोड़ियों में से एक एक्ट्रेस कटरीना कैफ और विक्की कौशल की जोड़ी हमेंशा सुर्खियों में रहती है. वहीं 9 दिसंबर, 2021 को राजस्थान में रौयल वेडिंग रचाने के बाद दोनों फैंस की नजरों में छाए रहते हैं. हालांकि देखना होगा कि दोनों अपना पहली होली कैसे सेलिब्रेट करने वाले हैं.
View this post on Instagram
6. अंकिता लोखंडे और विक्की जैन
View this post on Instagram
पवित्र रिश्ता एक्ट्रेस अंकिता लोखंडे ने 14 दिसंबर 2021 को अपने बौयफ्रेंड विक्की जैन संग शादी की थी, जिसके चलते वह सुर्खियों में रही थीं. वहीं 2022 में ये दोनों का शादी के बाद पहली होली होने वाला है.
View this post on Instagram
7. सायंतनी घोष और अनुग्रह तिवारी
View this post on Instagram
करीब 8 साल से एक दूसरे को डेट कर रहे टीवी एक्ट्रेस सायंतनी घोष ने एक प्राइवेट फंक्शन में अपने बॉयफ्रेंड अनुग्रह तिवारी के साथ 5 दिसंबर, 2021 को शादी करके फैंस को चौंका दिया. इसी के चलते दोनों इस साल अपना पहली होली सेलिब्रेट करते नजर आएंगे.
ये भी पढ़ें- DDLJ के राज और सिमरन बने मोहसिन और शिवांगी, रोमांटिक फोटोज वायरल
View this post on Instagram
8. पत्रलेखा और राजकुमार राव
View this post on Instagram
बॉलीवुड एक्टर राजकुमार राव और उनकी लौंगटाइम गर्लफ्रेंड एक्ट्रेस ने 15 नवंबर, 2021 को प्राइवेट फंक्शन में शादी की, जिसके बाद दोनों साल 2022 में होली सेलिब्रेट करने वाले हैं.
View this post on Instagram
9. रिया कपूर और करण बूलानी
View this post on Instagram
अनिल कपूर की बेटी Rhea Kapoor ने 14 अगस्त, 2021 को बॉयफ्रेंड करण बूलानी के साथ शादी की. हालांकि कोरोना के चलते कुछ चुनिंदा लोगों ही शामिल हुए. वहीं दोनों इस साल अपना शादी के बाद पहली होली मनाते नजर आएंगे.
10. संजय गगनानी और पूनम प्रीत
View this post on Instagram
‘कुंडली भाग्य’ एक्ट्रेस श्रद्धा आर्या के बाद पृथ्वी के रोल में नजर आ रहे एक्टर संजय गगनानी (Sanjay Gagnani) ने 28 नवंबर 2021 को अपनी गर्लफ्रैंड और टीवी एक्ट्रेस पूनम प्रीत (Poonam Preet) के साथ शादी की थी, जिसमें उनके सीरियल के सितारे शिरकत करते नजर आए थे.
ये भी पढ़ें- Pandya Store की ‘रावी’ ने ‘शिव’ से खुलेआम किया प्यार का इजहार, देखें पोस्ट