जैसे की हम जानते हैं होली बिल्कुल आ ही गई है और होली न केवल एक त्यौहार है बल्कि देश भर में खुशियों और मस्ती करने का भी एक प्रतीक है. इस त्यौहार के लिए केवल मिठाई और रंग आदि लेना ही जरूरी नही होता बल्कि होली वाले दिन क्या पहनना है वह तय करना भी बहुत जरूरी होता है. अगर आपको भी होली के दिन कोई पार्टी अटेंड करनी है तो अब आपको यह चिंता करने की जरूरत नहीं है की आपको उस दिन क्या पहनना है क्योंकि हम आपके लिए लाए हैं कुछ परफेक्ट आउटफिट आइडिया.
होली 2021 मनाने के लिए पटियाला सूट में हो जाएं कंफर्टेबल
पटियाला सूट जिसे पंजाबी सूट भी कहा जाता है, आपको बहुत स्टाइलिश और आरामदायक लूक दे सकता है. इसे पहनना और कैरी करना भी बहुत आसान होता है और यह आप पर बहुत अच्छा भी लगने वाला है इसलिए पटियाला सूट अवश्य ट्राई करें.
ग्लास
होली के दौरान आपकी आंखों को भी बहुत खतरा रहता है क्योंकि इस दिन बहुत से लोग कुछ ऐसे स्प्रे या रंगों का प्रयोग करते हैं जो बहुत ही केमिकल से युक्त होते हैं इसलिए अपनी आंखों को उन केमिकल्स के नुकसान से बचाने के लिए आंखों पर ग्लास अवश्य लगाएं. अगर आप बाहर होली खेलते हैं तो सन ग्लास लगाएं यह आपको धूप से भी बचायेंगे. आपकी आंखों की सुरक्षा करने के साथ साथ ही सन ग्लास आपके होली आउटफिट को और भी ज्यादा स्टाइलिश बना देंगे. अगर आप लेंस पहनते हैं तो यह ग्लास आपकी लेंस को केमिकल के कारण डेमेज होने से बचाते हैं.
फुट वियर
होली के लिए अपनी ड्रेस के हिसाब से फुट वियर चुनना भी बहुत आवश्यक और थोड़ा सा मुश्किल काम हो जाता है. इसलिए आपको होली के लिए फ्लिप फ्लॉप ही पहनने चाहिए. अगर आप भीग जाएंगे या रंगों से भी लथपथ हो जायेंगे तो इन रंगों और भीगने के कारण आपके फ्लिप फ्लॉप खराब नही होंगे. यह पहनने में भी बहुत अधिक कंफर्टेबल रहते हैं.
होली के लिए एसेसरी
आपके होली आउटफिट को इस बार बेसिक रखने की बजाय उसमें कुछ एसेसरी एड करें. आप अपने लूक को और ज्यादा स्टाइलिश बनाने के लिए गॉगल्स, कैप आदि का प्रयोग कर सकते हैं. यह न केवल आपके लुक को एक और लेवल पर पहुचायेगी बल्कि आपको सूर्य और गर्मी से भी बचाएंगी.
होली से पहले करें हेयर केयर
हो सकता है आपके वहां के लोगों को होली खेलना बहुत पसंद हो और इसलिए वहां आपको कोई भी यह कह कर भिगो सकता है की बुरा न मानो होली है. इसलिए अपने बालों को खराब होने से बचाने के लिए आपको होली से पहले अपने बालों की भी केयर करनी चाहिए. सबसे पहले अपने बालों में पर्याप्त तेल लगाएं. आप कोई भी नारियल का तेल या कैस्टर ऑयल लगा सकते हैं. यह आपके बालों को केमिकल्स के द्वारा खराब होने से बचायेंगे.
आपके कपड़ों का फैब्रिक
होली के दिन जितना आवश्यक नए कपड़े खरीदना होता है उतना ही उसके फैब्रिक के बारे में ध्यान देना भी होता है. कोई भी ऐसे फैब्रिक में कपड़ा न लें जिससे आपको कंफर्टेबल महसूस होने में दिक्कत हो. इस त्यौहार के लिए बेस्ट फैब्रिक कॉटन ही होता है. यह न केवल आरामदायक होता है बल्कि सभी पर बहुत अच्छा भी लगता है.
View this post on Instagram
पुरुषों के लिए होली स्क्वाड टी शर्ट
आरामदायक रहने के साथ साथ स्टाइलिश भी लगना है तो टी शर्ट से ज्यादा आप पर कोई चीज नहीं सूट कर सकती. इस होली पहनिए अपने स्क्वाड के जैसी मिलती जुलती टी शर्ट और इस होली को अपनी जिंदगी की सबसे अधिक यादगार होली बनाएं.
रंगों मगर प्यार से टी शर्ट
अगर आप अब भी होली पर क्या पहनें इसको लेकर दुविधा में हैं तो बॉलीवुड कोट से युक्त यह टी शर्ट पहन सकते हैं जिस पर आपको रंगो मगर प्यार से लिखा मिलेगा. यह एक सफेद टी शर्ट है जिसमें रंग बिरंगे कलर्स से यह स्लोगन लिखा हुआ है. आप इसे भी ट्राई कर सकते हैं और इसे पहनने से ही आपको सही होली वाली वाइब्स देखने को मिलेंगी.
Shivam Soni, Founder & CEO, Beyoung Folks Private Limited