Festive Special: फैस्टिवल के रंग वुडन क्राफ्ट के संग

अवंतिका की समझ में नहीं आ रहा था कि इस बार फैस्टिव सीजन में फ्रैंड्स के बीच आइकोनिक होस्टर कैसे बने? इस के लिए उसे अनूठे उपहार भी चुनने थे ताकि फ्रैंड्स सर्कल में उस का इंप्रैशन बना रहे. उस ने कई सारे गिफ्ट कौर्नर्स, इंपोरियम, आर्ट ऐंड क्राफ्ट सैंटर्स के चक्कर काटे पर कुछ ढंग का नहीं सूझा.

एक दिन इस संबंध में बात करने पर अवंतिका की फ्रैंड आयशा ने सुझाया, ‘‘इस बार वुडन आइटम्स ट्राई क्यों नहीं करती? लुक में भी मस्त और ट्रैंड में भी फर्स्ट और फिर देने वाले पर इंप्रैशन बने वह अलग से.’’

अवंतिका को आयशा का यह आइडिया एकदम परफैक्ट लगा. अत: उस ने फटाफट पास के ही वुडन क्राफ्ट इंपोरियम में जा कर फैस्टिव सीजन के लिए खूब सारी खरीदारी की. अब वह संतुष्ट भी थी और खुश भी.

इस बार आप भी पीछे न रहें. वुडन आर्ट ऐंड क्राफ्ट शोपीस का चलन आजकल तेजी से बढ़ रहा है. ये न केवल लुक में यूनीक हैं, बल्कि बजट में भी आसानी से आ जाते हैं. हर बार वही कांच, क्रिस्टल या मैटल के उपहार देने के बजाय इस बार कुछ डिफरैंट ट्राई करें. यकीनन आप के दोस्तों को आप का यह गिफ्ट हैंपर भाएगा. बाजार में वुडन क्राफ्ट की ढेरों वैराइटी मौजूद है, जिस में आप को अपनी चौइश का बहुत कुछ मिल जाएगा. महंगे व उबाऊ गिफ्ट्स को आज वुडन क्राफ्ट बखूबी रिप्लेस कर रहा है.

क्या चुनें?

वुडन आर्ट शोपीसों की एक वाइड रेंज बाजार में मौजद है, लेकिन कहीं से भी न खरीदें. किसी विश्वसनीय इंपोरियम से ही खरीदें. गूगल पर सर्च कर ऐसे किसी इंपोरियम या आर्ट गैलरी का पता कर सकती हैं.

अगर किसी फीमेल फ्रैंड को गिफ्ट करना है, तो आजकल वुडन ज्वैलरी बौक्स, रिंग कैबिनेट, वुडन वैनिटी बौक्स, बैंगल्स बौक्स आदि काफी चलन में हैं. अपनी फ्रैंड की चौइस व जरूरत के हिसाब से इन में से कुछ भी चुन सकती हैं.

अगर बात मेल फ्रैंड को गिफ्ट करने की हो तो वुडन पैन स्डैंड, वुडन पियानो, वुडन टी कोस्टर, वुडन टेबल वाच, वुडन कैलेंडर, कार्ड होल्डर, वुडन क्लौक आदि चुन सकती हैं. ये अलग-अलग शेप्स व डिजाइनों में मार्केट में उपलब्ध हैं. इन में

प्लेन मीनाकारी व कट वर्क के औप्शन भी मौजूद हैं.

इन बातों का रखें ध्यान

– वुडन शोपीसों की अपर पौलिश जरूर चैक करें. ओल्ड व रिजैक्टेड पीसों की पौलिश उड़ चुकी होती है. कई बार शौपर इन की रीपैकिंग कर देते हैं. शोपीस लेते वक्त आउटर लेयर पौलिशिंग जरूर चैक कर लें.

– रफ वुडन सरफेश, क्रैक्स व कट की समस्या आम है, इसलिए आइटम लेते वक्त क्रैक्स व टियरनैस की भीतरबाहर से अच्छी तरह जांच कर लें.

– स्मौल साइज वाले ज्यादातर शोपीसों को गोंद या फैविकौल से चिपका कर आकार दिया जाता है. पुराना हो जाने के कारण कई बार जोड़ खिसकने लगते हैं और उन के बीच गैप आ जाता है. ऐसे में इन गैपों की जांच जरूर कर लें. कोशिश करें कि स्क्रू, पेच से जोड़ी गई आइटम्स ही लें. वे टिकाऊ होती हैं.

– सस्ते दाम पर आकर्षित न हों, अगर क्वालिटी अच्छी है तो प्राइस से समझौता न करें.

घर सजाने के चक्कर में कहीं आप भी तो नहीं करती ये 5 गलतियां

हर कोई अपने घर को अच्छे से सजा कर रखना चाहता है. पूरे जतन से घर को सजाने के बावजूद हमसे ऐसी गलतियां हो जाती हैं, जिसकी ओर लोगों का ध्यान बरबस चला जाता है.

आइए जानें, लोग घर की साज-सज्जा में कौन-सी आम गलतियां हैं और उन्हें कैसे सुधारा जा सकता है.

1. जरूरत से ज्यादा फोटो का इस्तेमाल

बेशक आपके पास कई ऐसी यादागार तस्वीरें होंगी, जो आपके दिल के करीब होंगी. उन्हें देखकर आपको अच्छा लगता होगा. आप चाहती होंगी कि घर आनेवाले मेहमान भी उन तस्वीरों को देखें. लेकिन यदि आप घर के हर कोने को उन यादगार तस्वीरों से पाट देंगी तो आपका घर बिखरा-बिखरा लगने लगेगा.

आप अपनी पसंदीदा फोटोज का कोलाज बनवाएं और केवल एक दीवार पर लगाएं. यह ध्यान रखें कि फोटोफ्रेम्स सिम्पल और मैचिंग हों.

2. मैचिंग रंगों का इस्तेमाल

यदि आप घर को कलर करवा रही हैं तो एक बाद दिमाग में बैठा लें कि घर की सारी दीवारों पर मैचिंग कलर करवाने का ट्रेंड बीते जमाने की बात है.

अलग-अलग हल्के रंगों के साथ प्रयोग करें. यदि आपको डार्क रंगों से विशेष प्यार हो तो किसी एक दीवार पर इसका इस्तेमाल करें. रंगों को और मोहक बनाने के लिए फर्नीचर और पर्दे के फैब्रिक कलर्स के साथ प्रयोग करें.

3. जरूरत से अधिक ट्रेंड्स का अनुसरण

कई लोग घर की सजावट के लिए नए ट्रेंड्स का आंख मूंदकर अनुसरण करते हैं. यदि आपकी भी यही आदत है तो आप परेशानी में पड़ सकती हैं. होम डेकोर कैटलाग्स की तरह घर सजाने से आपका अपना अलहदा अंदाज आपके घर की सजावट से गायब हो जाएगा.

अपने घर को अपने व्यक्तित्व का आइना बनाएं. उसकी सजावट में अपने मौलिक और अनूठे आइडियाज का इस्तेमाल करें. कौन जाने, कल आप ही ट्रेंड सेटर बन जाएं.

4. ऐंटीक चीजों का प्रदर्शन

घर की सज्जा में दशकों पुराने फर्नीचर्स और सजावटी वस्तुओं का जरूरत से ज्यादा इस्तेमाल हो सकता है आपको खूब भाता हो, पर घर आनेवाले मेहमानों को भी रुचे यह जरूरी नहीं है. आपके जिंदगीभर के कलेक्शन के प्रदर्शन से आपका घर अस्त-व्यस्त लग सकता है.

यदि आपके पास ऐंटीक चीजों का बहुत बड़ा खजाना है तो उनका प्रदर्शन स्मार्ट तरीके से करें. लिविंग रूम को म्यूजियम बनाने के बजाय, घर की सजावट की थीम से मेल खाते पीसेस का ही प्रदर्शन करें. कुछ चीजों को रीडिजाइन करके भी इस्तेमाल में लाया जा सकता है.

5. नकली फूलों का इस्तेमाल

घर को सजाने के लिए नकली फूलों के इस्तेमाल से बचना ही ठीक रहता है. नकली फूलों से सजावट हालिडे होम्स या बीच हाउसेस में ही अच्छी लगती है. यदि आप अपने घर में इनका इस्तेमाल करेंगी तो ये किसी सस्ते सलून सा एहसास दिलाएंगे.

यदि आप फूलों से घर सजाना चाहती हैं तो थोड़े पैसे खर्च करें और ताजे फूलों का इस्तेमाल करें.

घर सजाने में कभी ना करें ये 6 गलतियां

घर का लिविंग रूम घर की जान होता है. आमतौर पर, लिविंग रूम को सजाते समय हम केवल अपनी पसंद और इच्छा के बारे में सोचते हैं और डिजाइन के दृष्टिकोण से होने वाली गलतियों की तरफ हमारा ध्यान नहीं जाता.

लिविंग रूम को सजाते वक्त हर छोटी से छोटी बात को ध्यान में रखें और कभी ना करें ये गलतियां.

1. लाइटिंग

लाइटिंग अगर सही तरीके से नहीं होगी तो आपके लिविंग रूम की पूरी सजावट खराब हो जाएगी. सुनिश्चित करें की हर तरफ प्रकाश फैला हो. केवल एक लाइट ऊपर लगा देना, सजावट में होने वाली सबसे बड़ी गलती है.

2. गलत कालीन

हमेशा ध्यान दें कि आप का कालीन कमरे के आकार और बनावट के साथ अच्छी तरह से मेल खाता हो. रंग का चयन करते समय भी सावधान रहें.

3. पोजिशनिंग

सुनिश्चित करें कि सभी फर्नीचर ठीक तरह से रखे गए हैं. गलत जगह पर टीवी लगाना घर की सजावट में होने वाली आम गलतियों में से एक है. सोफा को दीवार से सटाते हुए रखना एक और बड़ी गलती है. आपको लगता है कि इससे कमरा और अधिक बड़ा लगेगा, तो ध्यान दें कि आप अपनी बैठक की सजावट को खराब कर रही हैं.

4. गहरे रंग की दीवार

दीवार पर गहरे रंग का प्रयोग करने से कमरे का आकर छोटा और खराब लगेगा. यदि आप कोई गहरा रंग करना चाहते हैं तो इस का उपयोग किसी एक दीवार पर करें और अन्य सभी दीवारों पर हल्के रंग का उपयोग करें.

5. आर्ट गैलरी

लिविंग रूम को आर्ट गैलरी बनाना एक आम गलती है जो ज्यादातर लोग करते हैं. न्यूनतम फर्नीचर का प्रयोग करें और इसे अच्छी तरह से व्यवस्थित करें|

6. पर्दे

खिड़की की लंबाई वाले पर्दे अब फैशन से बाहर हो चुके हैं. जमीन तक की लंबाई वाले पर्दे का प्रयोग करें और पर्दे की छड़ को थोड़ा ऊंची जगह पर लगाएं. यह आपकी बैठक को विशाल और शानदार लुक देगा.

ये भी पढ़ें- बच्चों को सिखाएं ये 15 सोसाइटी एटिकेट्स

मौजूदा चीजों से बढ़ाए घर की खूबसूरती

लॉकडाउन के चलते इस समय हर कोई अपने घर में ही रहकर समय बिता रहा है. ऐसे में आपको बोरियत होना स्वाभाविक है. इस खाली समय को सोशल मीडिया पर बिताने के बजाए आप अपनी एनर्जी का इस्तेमाल अपने घर को सजाने में कर सकते हैं.

आप बड़े आसान से तरीकों से अपने घर को नया लुक दे सकते हैं. आइए जानते हैं कैसे इस लोकडाउन में पैसा खर्च किए बिना अपने घर को नया लुक दें और मौजूदा चीजों से ही घर की खूबसूरती में चारचांद लगाएं.

कैसे बढ़ाए घर की रौनक

1. सबसे पहले जगह खाली करें

इंटीरियर डिज़ाइनर उमेश शर्मा का कहना है कि ये घर को नया लुक देने की दिशा में सबसे अहम कदम है. अपने घर के हर कमरे में जाएं ,बेकार पड़े पेपर,कार्डबोर्ड , बोक्स निकालें. ऐसी चीजें निकालें जो न तो घर को सजाने के काम आएंगी और न ही आप इसका इस्तेमाल नियमित रूप से करते हैं. फर्श सामान इकट्ठा करने की जगह नहीं है, लेकिन अकसर हम घर के कोनों में बेकार सामान जमा कर ही देते हैं. इन्हें हटाकर कमरे में फिजिकल स्पेस को बढ़ाया जा सकता है. ऐसा करते ही आपका घर साफ़ नज़र आने लगेगा.

ये भी पढ़ें- मॉल से लेकर होटल-रेस्तरां खुले, लेकिन जारी है कुछ गाइडलाइन

2. बैडरूम को आधुनिक लुक दें

आपका बैडरूम ही ऐसी जगह होता है , जिसे आप कलर, पैटर्न और लक्ज़री का बेहतर संयोजन बना सकते हैं. अगर हम बैडिंग आईडिया की बात करें तो बैड के टोप से बॉटम तक की हर लेयर का ध्यान रखें. आप बैडशीट के लिए हलके रंग का इस्तेमाल कर सकते हैं या बोल्ड, मोनोक्रोमेटिक या आधुनिक पैटर्न से युक्त पिल्लो,डुवेट कवर और थ्रो ब्लैंकेट के साथ बैडरूम को सजा सकते हैं. सही रंग का इस्तेमाल करने से कमरे का आकार बड़ा दिखता है. कॉफ़ी टेबल के नीचे अलग अलग साइज के रंग इस्तेमाल कर आप बैडरूम को बड़ा लुक दे सकते हैं. आप कमरे में इंडोर प्लांट्स भी लगा सकते हैं. आप दीवार पर छोटे छोटे मिरर लगाकर कमरे को बड़ा लुक दे सकते हैं और इन्हें घर में रखे कई रंगों के फ्रेम में सजाकर घर को शाही अंदाज में सजा सकते हैं.

3. कस्टमाइज फोटो फ्रेम लें

हर घर में कस्टमाइज फोटो फ्रेम होता ही है तो ऐसे में आप अपने क्रिएटिव आईडिया के साथ अपनी खुद की आर्ट गैलरी बनाए. छोटे छोटे, कई डेज़िने और रंगों के फ्रेम जो आपको कभी गिफ्ट में मिले हो या फिर आपने उन्हें खरीद कर रखा हुआ हो तो इनमें न केवल आप अपने जीवन के यादगार पलों को संजो सकते हैं बल्कि इनसे अपने घर की खूबसूरती में भी चार चाँद लगा सकते हैं. आप चाहे तो जब मन करे तब कम बजट में खूबसूरत तस्वीरों से फॅमिली ट्री भी बनवा सकते हैं.

4. अपनी कलाकृति से घर को सजाएं

अगर आपमें कला छिपी है तो इसे बाहर निकालें और घर के इंटीरियर को बदल डालिए. इस तरह से आप अपने घर को नया लुक दे सकते हैं. आप किसी पेपर पर पेंटिंग बनाकर अलग अलग तरीके से सजा सकते हैं. आप चाहे तो वाल पेपर लें.इसे खुद से फ्रेम करें और फिर सजाएं घर को. इससे न सिर्फ पैसे की बचत होगी बल्कि घर भी अच्छा दिखेगा. आप पुराने सिक्कों से लेकर किताबों तक, हर चीज़ के साथ क्रिएटिव आईडिया अपना कर घर को अनूठे तरीके से सजा सकते हैं.

ये भी पढ़ें- WhatsApp के इस फीचर की वजह से खतरे में लाखों Users की प्राइवेसी

5. छाते के लिए स्टैंड बनाएं

चाहे गर्मी हो या बारिश छाते हमेशा ही इस्तेमाल होते हैं. ऐसे में आप छाते को टांगने के लिए खुद से स्टैंड बना सकते हैं. इस स्टैंड को आप कई रंगों से सजा सकते हैं. आप चाहें तो बड़े वास से छाते के लिए स्टैंड बना सकते हैं. यानि घर में पड़ी चीजों के इस्तेमाल से आप घर को खूबसूरत बना सकते हैं.

4 टिप्स: पुरानी चीजों से दें अपने घर को नया लुक

अक्सर हम घर को सजाने के लिए मोटे पैसे खर्च करते हैं, वहीं जो काम की चीजें होती है उसे बाहर फेंक देते हैं. लेकिन क्या आपने कभी सोचा है कि खराब चीजों को कैसे दोबारा इस्तेमाल किया जाए. घर को सजाने के लिए और नया लुक देने के लिए आप पुरानी चीजों का इस्तेमाल कर सकते हैं. आज हम आपको घर को सजाने के लिए टिप्स के बारे में बताएंगे…

1. पुराने बैग का करें इस्तेमाल

अक्सर हम फैशन चेंज करने के साथ ही पुराने और हो चुके बैग फेंके देते है. लेकिन अब ऐसा न करें. पुराने बैग पर आप घर को नया लुक देने के लिए अपनी मनपसंद फोटो लगाकर दीवार पर सजाएं. आप चाहें तो इसे डेकोरेट करने के लिए आर्टिफिशि‍यल फूलों का इस्‍तेमाल भी कर सकते हैं. आप चाहें तो ढेर सारे बैग लेकर इनकी मदद से वर्टिकल गार्डन भी तैयार कर सकते हैं.

कपड़े धोने के कुछ आसान से टिप्स

2. पुरानी कांच की बोतलों का करें इस्तेमाल…

पुरानी कांच की बोतलों को हम अक्सर फेंक देते हैं. पर आप चाहें तो इनका इस्तेमाल घर सजाने के लिए कर सकते हैं. पुराने पड़े ऊन और फेवीकोल से आप इन बोतलों को नया रूप दे सकते हैं और इनका इस्‍तेमाल फ्लावर पौट की तरह कर सकते हैं.

3. पुरानी अलमारी को दोबारा करें इस्तेमाल…

अगर आपके घर में कोई पुरानी अलमारी है जो स्टोर रूप में बेकार पड़ी हुई उस बेकार अलमारी को बाहर निकालने का समय आ गया है. आप चाहें तो उसका इस्तेमाल कौर्नर के रूप में कर सकते हैं. बेकार पड़े फ्लावर पौट और एंटीक पीसेज को साफ करके और थोड़ा सा डेकोरेट करके आप इन्‍हें इन दराजों पर सजा सकते हैं.

गर्मियों में इन पौधों से घर को रखें ठंडा ठंडा कूल कूल

4. घर सजाने के लिए पुराने टायरों का करें इस्तेमाल

गाड़ि‍यों के पुराने टायर जब भी चेंज कराएं तो उन्हें कहीं फेंकने के बजाय अपने साथ घर लेते आएं. इसका इस्तेमाल आप अपने गार्डन को खूबसूरत बनाने के लिए कर सकते हैं. इन टायरों को गाढ़े और चटक रंगों से रंग दें और इनके बीच में मिट्टी भरकर इनमें फूलों वाले पौधे लगाएं. आप इन्हें कवर कराकर सोफे की तरह लौबी या बैकयार्ड में भी रख सकते हैं.

edited by-rosy

अनलिमिटेड कहानियां-आर्टिकल पढ़ने के लिएसब्सक्राइब करें