सीरियल ‘ये है मोहब्बतें’ में ‘इशिता की बहू’ के रोल में नजर आने वाली कृष्णा मुखर्जी इन दिनों सोशल मीडिया पर अपने वेडिंग लुक में फैंस का दिल जीत रही हैं. हाल ही में कृष्णा ने एक ब्राइडल फोटोशूट करवाया, जिसमें वह बेहद खूबसूरत नजर आ रही थीं. इसीलिए आज हम आपको कृष्णा के वेडिंग सीजन के कुछ आउटफिट के बारे में बताएंगे, जिसे आप आसानी से वेडिंग सीजन में ट्राय कर सकती हैं. कृष्णा के ये लुक आपके फैशन पर चार चांद लगा देंगे. वहीं अगर आपकी हाइट छोटी है तो ये लुक आपके लिए परफेक्ट औप्शन रहेंगे. आइए आपको दिखाते हैं कृष्णा के वेडिंग सीजन लुक…
1. कौंट्रास्ट लुक करें ट्राय
अगर आप वेडिंग सीजन के लिए नए आउटफिट ट्राय करना चाहती हैं तो सिंपल पर्पल कलर के सिंपल लहंगे के साथ फ्लावर प्रिंट डीप नेक ब्लाउज ट्राय कर सकती हैं. सिंपल इस आउटफिट के साथ कौंट्रास्ट औरेंज कलर का दुपट्टा परफेक्ट औप्शन रहेगा.
2. वेडिंग के लिए ब्लैक कलर करें ट्राय
अगर आप वेडिंग के लिए सिंपल लेकिन ट्रेंडी आउटफिट ट्राय करना चाहते हैं तो प्लेन ब्लैन कलर की लूज पैंट के साथ गोल्डन कढ़ाई वाला ब्लैक ब्लाउज परफेक्ट रहेगा. साथ ही साड़ी की तरह हैवी गोल्डन आपको हैवी लुक देगा.
3. ब्राइड के लिए परफेक्ट है ये ब्राइडल लुक
अगर आप अपनी शादी के लिए ब्राइडल लहंगे के औप्शन ढूंढ रही हैं तो कृष्णा का ये ब्राइडल लुक आपके लिए परफेक्ट औप्शन है. सिंपल लेकिन ट्रेंडी लुक आपके लिए परफेक्ट रहेगा.
4. फ्लावर प्रिंट पैटर्न है परफेक्ट
अगर आप वेडिंग के लिए कुछ नया ट्राय करना चाहते हैं तो कृष्णा का फ्लावर प्रिंटेड अनारकली सूट आपके लिए परफेक्ट औप्शन है. ये आपके लुक को परफेक्ट रखेगा. साथ ही आपकी हाइट को भी अच्छा दिखाएगा.
ये भी पढ़ें- DIWALI 2019: ‘किन्नर बहूू’ के ये स्टाइलिश ब्लाउज, हर लड़की के लिए हैं परफेक्ट
5. सिंपल लुक है परफेक्ट
अगर आपको सिंपल लुक रखना पसंद है तो कृष्णा का ये सिंपल लुक परफेक्ट रखेगा. सिंपल लौंग अनारकली सूट के साथ हैवी दुपट्टा और हैवी ज्वैलरी आपके लुक को परफेक्ट बनाने में मदद करेगा. साथ ही आपको एलीगेंट लुक भी देगा.
बता दें, सीरियल ‘ये है मोहब्बतें’ में काम करने के बाद से कृष्णा मुखर्जी का नाम एक्टर एली गोनी के साथ जोड़ा जा रहा है. वह बात अलग है कि दोनों ने अपने रिलेशनशिप को लेकर कोई खुलासा नही किया है.