दुल्हन बनीं कृति सेनन, फोटोज देख फैंस कह रहे हैं ये बात

बीते दिनों रिलीज हुई कृति सेनन की फिल्म मीमी की तारीफें आज भी सोशलमीडिया पर सुनने को मिल रही हैं. इसी बीच कृति सेनन का नया फोटोशूट फैंस के बीच सुर्खियां बटोर रहा है. दरअसल, हाल ही में कृति सेनन ने एक ब्राइडल फोटोशूट करवाया है, जिसे देखकर फैंस उन्हें परम सुंदरी का टैग देते नजर आ रहे हैं. आइए आपको दिखाते हैं कृति सेनन का ब्राइडल लुक…

दुल्हन बनीं कृति सेनन

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Kriti (@kritisanon)

वायरल फोटोज में कृति सेनन लाल रंग का लहंगा पहने नजर आ रही हैं. लाल रंग का लहंगा, हाथों में कलीरे, दुल्हन सी सजीं कृति सेनन को अलग-अलग पोज देकर फैंस का दिल जीत रही हैं.

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Kriti (@kritisanon)

मनीष मल्होत्रा के लहंगे में बटोरी सुर्खियां

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Kriti (@kritisanon)

मशहूर फैशन डिजाइनर मनीष मल्होत्रा का डिजाइन किए गए कृति सेनन के लहंगे पर जरी का वर्क किया गया है, जिसके साथ हैवी ज्वैलरी और हाथों में कलीरे कृति सेनन के लुक पर चार चांद लगा रहे हैं.

ये भी पढ़ें- Bigg Boss OTT: फैशन के मामले में किसी से कम नही हैं Riddhima Pandit, देखें फोटोज

फैंस कह रहे हैं ये बात

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Kriti (@kritisanon)

दुल्हन के लुक में कृति सेनन को देखकर कई यूजर्स ने कमेंट करके उन्हें परम सुंदरी बता रहे हैं. वहीं विदेशी लोग भी इन फोटोज को देखकर उनके लुक और ड्रैस की तारीफें करते नजर आ रहे हैं.

प्रभास संग फोटोज हई वायरल

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Kriti (@kritisanon)


हाल ही में मुंबई पहुंचे बाहुबली एक्टर प्रभास संग कृति सेनन नजर आईं, जिसके बाद फैंस दोनों की साथ में फिल्म आने का इंतजार कर रहे हैं.

ये भी पढ़ें- Bigg Boss OTT में हौट लुक्स से फैंस का दिल जीत रही हैं नेहा भसीन, देखें फोटोज

घरेलू हिंसा के मामलों पर कृति सैनन ने उठाई आवाज, शेयर किया ये Video

कोरोना महामारी के दौरान लगे लॉक डाउन में पारिवारिक झगड़ों और घरेलू हिंसा के मामलों में तेजी से बढ़ोत्तरी हुई है. लॉक डाउन के लगते ही जब घरेलू हिंसा की घटनाएं सामने आने लगी थीं, तब अभिनेत्री कृति सैनन ने घरेलू हिंसा के मुद्दे पर एक दिल दहला देने वाली कविता सोशल मीडिया पर सुनाई थी और सभी पीड़ितों के समर्थन में खड़ी नजर आयी थीं.

अब पांच माह के अंतराल के बाद एक बार फिर कृति सैनन ने घरेलू हिंसा के खिलाफ अपनी आवाज को बुलंद करते हुए सोशल मीडिया पर एक वीडियो साझा किया है. कृति सैनन ने यह वीडियो उस वक्त जारी किया है, जब राष्ट्रीय महिला आयोग 25 से 27 नवंबर तक इंडिया अगेंस्ट एब्यूज ऑन वुमन के विषय पर 3 दिवसीय आभासी चर्चा आयोजित कर रहा है. इस वीडियो में कृति सैनन ने देश में घरेलू हिंसा के बढ़ते मामलों के साथ ही लॉक डाउन/ तालाबंदी पर भी प्रकाश डाला है.

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Kriti (@kritisanon)

अभिनेत्री कृति सैनन ने आगे कहा- ‘‘राष्ट्रीय महिला आयोग 25 से 27 नवंबर तक इंडिया अगेंस्ट एब्यूज ऑन वुमनके विषय पर 3 दिवसीय आभासी चर्चा आयोजित कर रहा है, जहाँ आयोग का उद्देश्य संगठनों और व्यक्तियों को एक साथ लाना है.देश भर में महिलाओं और लड़कियों के खिलाफ दुर्व्यवहार को रोकने के तरीकों के बारे में समावेशी प्रवचन हो रहा है.’’

अपने वीडियो में कृति सैनन ने कहा-‘‘जब हम सभी इस महामारी के बीच में रहे हैं, घरेलू हिंसा और लिंग आधारित उत्पीड़न के कथित मामलों की दर वास्तव में बढ़ रही है और यह चिंताजनक है.मुझे लगता है कि यह हम सभी के लिए बेहद महत्वपूर्ण है.एक साथ आओ और इस मुद्दे को अपनी गहरी जड़ से खत्म करो.यदि आप किसी ऐसे व्यक्ति के माध्यम से जा रहे हैं,जो किसी भी तरह की घरेलू हिंसा या उत्पीड़न से गुजर रहा है, या यदि आप किसी ऐसे व्यक्ति के बारे में जानते हैं जो इस तरह से कुछ कर रहा है, तो कृपया उसके खिलाफ रपट दर्ज कराएं.उसके खिलाफ राष्ट्रीय महिला आयोग की वेबसाइट पर शिकायत दर्ज करें.

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Kriti (@kritisanon)

वैसे कृति सैनन को अपनी फिल्म ‘‘मिमी’’ के प्रदर्शन का ंइतजार है,जिसमें उन्होने सरोगेट मां की भूमिका निभायी है.तो वहीं उन्हें अक्षय कुमार के साथ बहुप्रतीक्षित फिल्म बच्चन पांडे की शूटिंग शूरू होने का भी बेसब्री से इंतजार है.

क्राइम रिपोर्टर के रोल में नजर आएंगी कृति, पढ़ें पूरी खबर

तेलगू फिल्म से अपने करियर की शुरुआत करने वाली एक्ट्रेस कृति सेनन ने हिंदी फिल्म ‘हीरोपंती’ से अपनी पहचान बौलीवुड में बनायी. फिल्म में उनके अभिनय को सराहना और पुरस्कार मिले, जिससे कृति हिंदी सिनेमा जगत में स्थापित हो गयी. इसके बाद उनकी कई फिल्में बौक्स औफिस पर सफल रही. जिसमें दिलवाले, बरेली की बर्फी, स्त्री, कलंक आदि है. कृति ने हमेशा उन फिल्मों में काम करना पसंद किया, जिसमें कुछ चुनौती हो. फिल्म ‘अर्जुन पटियाला’ के प्रमोशन पर उन्होंने अपनी जर्नी के बारें में बात की, आइये जाने उन्हीं से.

सवाल- इस फिल्म में आपने पत्रकार की भूमिका निभाई है, कैसे अपने आप को तैयार किया? किसका सहारा लिया?

इसमें मुझे किसी को रोल मौडल मानने की जरुरत नहीं पड़ी, क्योंकि यह कोई सीरियस विषय नहीं है, न तो ये कोई सीरियस पत्रकारिता है. फिरोजपुर की क्राइम रिपोर्टर की भूमिका मजेदार रूप में है. छोटे शहरों में मीडिया रिपोर्टिंग कैसे होती है, उसकी झलक है. मैं जब चंडीगढ़ में थी, तब मैंने कुछ रिपोर्टर के हाव-भाव देखे थे. वे कैसे रिपोर्टिंग करते है, उसे समझने की कोशिश की थी.

ये भी पढ़ें- टोरंटो फिल्म फेस्टिवल में पहुंचीं प्रियंका की ‘द स्काई इज पिंक’

सवाल- आपने इसमें एक मजबूत महिला की भूमिका निभाई है, असल जिंदगी में आप कैसी है?

मैं हमेशा से स्ट्रोंग हेडेड हूं. मेरे विचार हमेशा स्ट्रोंग रहे है. बिना लौजिक के मैं किसी भी रस्म-रिवाज को मान नहीं सकती. मुझे कुछ सही या गलत लगता है तो मैं अपनी आवाज उठाने के साथ-साथ, न्याय के लिए खड़ी भी होती हूं.

सवाल- आपने हल्की-फुल्की कौमेडी पहले भी फिल्मों में की है और अब ये कर रही है, आप खुद किसी भूमिका को निभाते वक्त खुद का एफर्ट कितना प्रयोग करती है?

मैं निर्देशक के हिसाब से ही काम करती हूं, लेकिन अगर मुझे कुछ अलग करने की इच्छा हो, तो मैं निर्देशक को बता देती हूं. कोई भी भूमिका दोहराई न जाय, इसका ख्याल मैं रखती हूं. कौमेडी एक रिएक्शन है, जो किसी के कुछ कहने पर की जाती है. मजेदार बात थोड़ी और अधिक मजेदार हो इसकी कोशिश मैं करती हूं. मैं रियल लाइफ में मजेदार नहीं हूं, पर मैं इसे एन्जौय करती हूं.

सवाल- अभी आपकी कई फिल्में एक साथ आ रही है, इससे कितनी खुश है?

ये सही है कि इस साल मेरी 4 फिल्में रिलीज हो रही है. कई बार किसी साल में एक भी फिल्म रिलीज नहीं होती. असल में फिल्म पूरी होने के बाद भी उसे रिलीज होने में समय लग जाता है. ये सारी बातें प्रोड्यूसर पर निर्भर करता है. मेरी जर्नी का अनुभव अच्छा है और अधिक काम करते रहना चाहिए.

सवाल- आप किसी फिल्म को चुनते समय किस बात का ध्यान रखती है?

जब तक मुझे किसी स्क्रिप्ट को सुनने में मज़ा न आये मैं उसे हाँ नहीं करती. एक उत्सुकता उस फिल्म की मुझे होनी चाहिए. मैं एक दर्शक के रूप में फिल्म को चुनती हूं. कभी चरित्र तो कभी स्क्रिप्ट आदि किसी से भी अच्छा महसूस होने लगे तो मैं उसे चुन लेती हूं. इसके अलावा कोई चरित्र जिसे मैं लोगों के सामने लाना चाहती हूं और दिख जाए तो तुरंत हाँ कहती हूं. इसमें महिला पुरुष में अंतर या बेटे बेटी में अंतर आदि सब तरह के स्क्रिप्ट है. आज के दर्शक ऐसे ही प्रेरणादायक फिल्म को देखना पसंद करती है.

ये भी पढ़ें- ‘Dill Mill Gaye’ की एक्ट्रेस ने रिश्तेदारों पर लगाया हत्या की साजिश का आरोप

सवाल- फिल्म इंडस्ट्री से न होते हुए भी आपने 5 साल की सफल जर्नी तय की है, इसे कैसे देखती है?

मैंने जितना भी काम किया उससे संतुष्ट हूं. कभी ऐसा था कि मैं स्टेज पर जाने या पार्टी में जाने से डरती थी और मैं एक शाय लड़की हुआ करती थी. मेरे माता-पिता को कभी लगा नहीं था कि मैं इस क्षेत्र में जा सकती हूं, क्योंकि यहां शर्म नाम की चीज कोई नहीं है. मेरे पीछे फिल्मी नाम न होने से भी मैं यहां तक पहुंची हूं. निर्माता, निर्देशकों ने मुझपर विश्वास किया और मुझे फिल्में मिली. साथ ही दर्शकों ने मुझे देखा. मेरा आत्मनिर्भर और लर्निंग मुझे सेट से ही मिला है. मैंने हर फिल्म से कुछ न कुछ सीखा है. कुछ फिल्मों को मैंने मना किया था ,जिसे मुझे करना चाहिए था और वो सीख अब मुझे मिली है.

सवाल- आप किसी बड़े स्टार के साथ काम करने के लिए कितनी उत्सुक रहती है?

सुपरस्टार के साथ काम करना हमेशा अच्छा रहता है, क्योंकि उनसे आप बहुत सारी एक्टिंग की बारीकियां सीख सकते है. मैंने शाहरुख खान और अक्षय कुमार के साथ काम भी किया है. अब मुझे शाहरुख खान के साथ एक रोमांटिक फिल्म करने की इच्छा है, क्योंकि फिल्मों में वे रोमांस बहुत अच्छी तरह से करते है.

सवाल- क्या हमेशा आप अपने लुक पर ध्यान देती है या उसके लिए कुछ करती है?

मेरा बस चले तो मैं पजामे कुर्ते में बाहर निकल जाऊं,पर वैसा संभव नहीं होता. हर इंसान को घर या बाहर में, प्रेजेंटेबल होना चाहिए, ये कोई प्रेशर नहीं होता. कुछ साधारण पहनूं और लोग कुछ कहे, तो उस बात पर भी मैं अधिक ध्यान नहीं देती.

सवाल- अभिनय के अलावा आप क्या करना पसंद करती है?

मुझे कविता लिखने का शौक है और ये स्कूल, कौलेज से शुरू किया है. इसे इंस्टाग्राम में मैं शेयर भी करती हूं.

ये भी पढ़ें- शादी के बाद और बढ़ी नुसरत जहां की खूबसूरती, फोटो वायरल

पार्टी में ट्राई करें बौलीवुड एक्ट्रेसेस का ये फैशन

बौलीवुड में आए दिन नए-नए फैशन ट्रैंड आते रहते हैं. जिसे आम लोग अपने डेली लाइफस्टाइल में अपनाने की कोशिश करते हैं. हाल ही में GQ Style Awards 2019 में भी बौलीवुड और टेलीविजन की हसीनाओं का फैशन का जलवा देखने को मिला. जिसे आप चाहें तो किसी पार्टी या क्लब में जाने के लिए ट्राई कर सकती हैं. तो आइए आपको बताते हैं बौलीवुड के लेटेस्ट फैशन ट्रैंड के टिप्स…

नाइट पार्टी के लिए ट्राई करें कटरीना की ये ड्रेस

katrina-kaif

बौलीवुड एक्ट्रेस कटरीना कैफ ने अवार्ड नाईट में अपनी रेड ड्रेस में बिजलियां गिराती नजर आईं. आप चाहे तो ऐसी ड्रैस को किसी नाइट पार्टी में ट्राई कर सकती हैं.

ये भी पढ़ें- कौलेज के लिए परफेक्ट रहेगा बौलीवुड एक्ट्रेसेस का डैनिम लुक

तमन्ना भाटिया की ये रेड ड्रैस करें ट्राई

tamanna-bhatia

अगर आप बौलीवुड एक्ट्रेसेस की तरह हौट दिखना चाहती हैं तो एक्ट्रेस तमन्ना की ये ड्रेस जरूर ट्राई करें. ये लुक आपको स्टाइलिश के साथ-साथ हौट भी बनाएगा.

कृति सेनन की ये बोल्ड ड्रेस करें ट्राई

kriti-senon

अवौर्ड नाइट में कृति सेनन बेहद ही बोल्ड ड्रेस में पोज देती हुई नजर आ रही हैं. इसे आप चाहें तो किसी क्लब पार्टी या किसी भी फंक्शन में ट्राई कर सकती हैं.

श्रुति हासन की ब्लैक ड्रैस करें ट्राई

shruti-hasan

अगर आप किसी पार्टी में सिंपल लेकिन स्टाइलिश दिखना चाहती हैं तो श्रुति हासन की ये ड्रैस आपके लिए परफेक्ट रहेगी.

ये भी पढ़ें- वर्कआउट के लिए ट्राई करें बौलीवुड एक्ट्रेसेस के ये 4 जिम आउटफिट

नेहा शर्मा की समर में ट्राई करें ये सिंपल पिंक ड्रैस

neha-sharma

अगर आप समर में किसी शादी का हिस्सा बनने जा रही हैं तो ये ड्रेस आपके लिए परफेक्ट होगी. सिंपल पिंक औफ शोल्डर ड्रैस के साथ एक सिंपल हेयरस्टाइल आपके लुक को परफेक्ट बना देगा.

अनलिमिटेड कहानियां-आर्टिकल पढ़ने के लिएसब्सक्राइब करें