सीरियल ये है मोहब्बतें एक्ट्रेस अनिता हसनंदानी (Anita Hassanandani) जल्दी ही मम्मी बनने वाली हैं, जिसके चलते वह बेहद खुश हैं. वहीं फैंस भी उनके बेबी होने का इंतजार कर रहे हैं. इसी बीच अनिता हसनंदानी की गोदभराई के फंक्शन काफी सुर्खियां बटोर रहा है. दरअसल, अनीता की गोदभराई की रस्म उनकी खास दोस्त और टीवी सीरियल क्वीन एकता कपूर (Ekta Kapoor) ने होस्ट की थी. वहीं इस फंक्शन में कई टीवी सितारे नजर आएं, जिसके फोटोज सोशलमीडिया पर वायरल हो रही है. आइए आपको दिखाते हैं अनीता हसनंदानी के बेबी शावर की खास फोटोज…
बेबी शॉवर पार्टी के लिए यूं पहुचीं अनीता
View this post on Instagram
होने वाले मम्मी-पापा यानी अनिता हसनंदानी (Anita Hassanandani) और रोहित रेड्डी (Rohit Reddy) अपनी करीबी दोस्त एकता कपूर के घऱ पर पहुंचे थे, जिसकी फोटो खुद अनीता ने अपने इंस्टाग्राम पेज पर शेयर की थी, जिसमें वह बेहद खूबसूरत नजर आ रही थीं.
View this post on Instagram
ये भी पढ़ें- आखिर क्यों विराट की इस बात को मानने से सई ने किया इनकार
पार्टी में पहुंचे खास दोस्त
View this post on Instagram
एकता कपूर की दोस्त अनिता हसनंदानी के लिए होस्ट की गई पार्टी में जिगरी दोस्त उर्वशी ढोलकिया समेत कई सितारे पहुंचे, जिनमें उनके नागिन 3 में कोस्टार रह चुके पर्ल वी पुरी, ‘ये हैं मोहब्बतें’ एक्टर करण पटेल भी अपनी पत्नी अंकिता भार्गव के साथ नजर आए. वहीं रुही यानी अदिति भाटिया भी शिरकत करती दिखीं.
View this post on Instagram
इन स्टार्स का भी दिखा जलवा
View this post on Instagram
एक्ट्रेस क्रिस्टल डिसूजा और सनाया ईरानी भी अनीता के बेबी शॉवर पार्टी में पहुंची थी. वहीं एकता कपूर की पार्टी में कैजुअल अंदाज में करिश्मा तन्ना भी नजर आईं.
View this post on Instagram
बता दें, अनिता हसनंदानी (Anita Hassanandani) और रोहित रेड्डी (Rohit Reddy) अपनी शादी के सात साल बाद पेरेंट्स बनने वाले हैं, जिसकी खुशखबरी दोनों ने सोशलमीडिया पर एक वीडियो शेयर करते हुए दी थी.
View this post on Instagram
ये भी पढ़ें- शादी के 2 महीने बाद ही मां बनने वाली हैं नेहा कक्कड़, वायरल हुई फोटो