टीवी की पौपुलर एक्ट्रेसेस में से एक सृति झा इंडिया के घर-घर में पौपुलर हैं. कुमकुम भाग्य सीरियल में सृति जितनी संस्कारी और सिंपल हैं. उतनी ही रियल लाइफ में भी वह सिंपल हैं. ये उनके सोशल मीडिया अकाउंट को देखकर बताया जा सकता है. सृति इन दिनों अपने वेकेशन की फोटोज अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पोस्ट कर रही हैं, जिसमें वह सिंपल और ब्यूटीफुल नजर आ रही हैं. ऐसी ही सृति की और भी फोटोज हैं, जिनमें सृति का सिंपल फैशन आपको अट्रेक्ट करेगा और आप भी सिंपल लगने के साथ खूबसूरत नजर आएंगी. आइए आपको दिखाते हैं सृति के सिंपल और फैशनेबल लुक…
1. शरारा लहंगे के साथ सृति का ज्वैलरी कौम्बिनेशन है परफेक्ट
अगर आप किसी पार्टी में लहंगा ट्राय करने का सोच रही हैं तो सृति का ये शरारा लहंगा आपके लिए परफेक्ट औप्शन रहेगा. सिंपल लाइट पर्पल कलर के शरारा के साथ मेट की ज्वैलरी परफेक्ट कौम्बिनेशन है. आप चाहे तो इसके साथ सृति की तरह बालों को स्ट्रेट रखकर पीछे से हल्के टग कर सकती हैं.
ये भी पढ़ें- कर्वी फिगर वाली दुल्हन के लिए परफेक्ट है मोनालिसा का ये लुक
2. मैरिड लड़कियों के लिए परफेक्ट है सृति का ये लहंगा
View this post on Instagram
Styled by @cvanisingh Outfit by @kalkifashion Hair by @shabanaazimshaikh Make up Gaurav Dada
मैरिड लड़कियां अगर कुछ नया और फैशनेबल पहनने का सोच रही हैं तो सृति का ये महरून और पिंक कलर के कौम्बिनेशन का ये लहंगा आपके लिए परफेक्ट है. ये फैशनेबल के साथ सिंपल है और इसके साथ आप चोकर वाले नेकलेस के साथ हैवी इयरिंग्स ट्राय कर सकती हैं. और आप अगर जूड़ा बनाएं तो उसमें मोगरे के फूलों को लगाना न भूलें.
3. सृति का ये ब्लाउज पैटर्न है कूल
अगर आप भी अपने आप को पार्टी में कूल दिखाना चाहती हैं तो सृति की तरह रफ्फल ब्लाउज जरूर ट्राय करें. इन दिनों रफ्फल डिजाइन बहुत पौपुलर है हर कोई रफ्फल लुक ट्राय कर रहा है. आप भी किसी भी साड़ी के साथ ट्रेंडी रफ्फल ब्लाउज ट्राय करें.
ये भी पढ़ें- 46 की उम्र में भी इतनी फैशनेबल हैं मंदिरा बेदी, यंग हिरोइनो को देती हैं मात
4. फौर्मल पार्टी के लिए परफेक्ट है सृति की ये ड्रेस
आजकल वूमन्स केवल घर या शादी में ही नही जाती बल्कि औफिस की पार्टियों में भी जाती हैं. अगर आप भी औफिस की फौर्मल पार्टी में जा रही है या किसी क्लब में जा रही हैं तो सृति की ये ड्रेस जरूर ट्राय करें. सृति की ये ग्रे कलर की लौंग ड्रेस के साथ आप हिल्स या शूज कुछ भी ट्राय कर सकते हैं. साथ हेयर स्टाइल की लिए आप अपने बालों को सिंपल भी छोड़ सकती हैं या फिर एक सिंपल जूड़ा भी बना सकती हैं.