कोरोनावायरस का ये साल देश-दुनिया के लिए जहां मुसीबत साबित हो रहा है तो वहीं एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री के सितारों के लिए बुरा सपने जैसा लग रहा है. दरअसल, बीते दिन टीवी सीरियल कुमकुम भाग्य में इंदु दासी का किरदार निभाने वाली दिग्गज कलाकार जरीना रोशन खान का निधन हो गया है. वहीं उनके को स्टार रह चुके स्टार्स ने सोशलमीडिया पर फैंस को जानकारी देते हुए दुख जताया है.
अभि-प्रज्ञा ने कही ये बात
खबरों की मानें तो 54 साल की एक्ट्रेस जरीना रोशन खान का निधन हार्ट अटैक के चलते निधन हुआ है. कुमकुम भाग्य में उन्होंने अपने रोल से फैंस के बीच खास जगह बना ली थी. वहीं जरीना रोशन खान के निधन की जानकारी देते हुए सृति झा ने एक फोटो शेयर करते हुए एक एक हार्ट की इमोजी भी शेयर की है. वहीं, शब्बीर आहलूवालिया ने लिखा है, ‘ये चांद सा रोशन चेहरा…’
ये भी पढ़ें- ‘साथ निभाना साथिया 2’ के लिए अभिनेता हर्ष नागर को सीखनी पड़ी गुजराती
इस एक्टर ने कही ये बात
टीवी शो कुमकुम भाग्य से जुड़े एक्टर अनुराग शर्मा ने एक इंटरव्यू में बताया है कि, ‘हां, ये सही है. ये खबर हम सभी के लिए काफी चौंका देने वाली है. वो एक बहुत ही प्यारी इंसान थी. जिंदगी से भरपूर, उम्र के इस पड़ाव पर भी को काफी उत्साह से भरी हुई थी. मैंने उनके जैसा कोई भी इंसान आज तक नहीं देखा. वो बहुत प्यारी थी. मुझे लगता है कि उन्होंने अपने करियर की शुरुआती दिनों में एक स्टंट वुमेन के तौर पर भी काम किया था. और वो वाकई में अपनी निजी जिंदगी में भी एक फाइटर की तरह ही थी. मैंने उनके साथ बीते महीने काम किया था. हमने काफी अच्छा वक्त बिताया. वो बिल्कुल ठीक थी. लेकिन अचानक आज ही ये खबर हमारे ग्रुप में आई. मैं उनकी आत्मा की शांति के लिए दुआ करता हूं. ‘
बता दें, बीते दिनों बौलीवुड औऱ टीवी सितारों के निधन की खबरों ने फैंस को डरा दिया है.
ये भी पढें- पूजा बनर्जी ने डिलीवरी के 3 दिन बाद देखी बेटे की शक्ल, शेयर किया इमोशनल पोस्ट