टीवी सीरियल ‘कुमकुम भाग्य’ (Kumkum Bhagya) में नेगेटिव रोल में फैंस का दिल जीतने वाली एक्ट्रेस शिखा सिंह (Shikha Singh) ने हाल ही में अपनी प्रैग्नेंसी की खबर से फैंस को चौंका दिया था, जिसके बाद वह फैंस के लिए नई-नई फोटोज शेयर करती रहती हैं. वहीं शिखा सिंह के ये फोटोज तेजी से सोशलमीडिया पर वायरल हो रही हैं. आइए आपको दिखाते हैं शिखा सिंह की लेटेस्ट फोटोज…
‘कुमकुम भाग्य’ (Kumkum Bhagya) एक्ट्रेस शिखा सिंह (Shikha Singh) इन दिनों अपना प्रेग्नेंसी पीरियड एन्जॉय कर रही हैं. शिखा सिंह (Shikha Singh) लगातार इंस्टाग्राम अकाउंट पर प्रेग्नेंसी की लेटेस्ट फोटोज में पति करण शाह के साथ रोमांटिक अंदाज में पोज देती हुई नजर आ रही हैं.
बेबी बंप फ्लौंट करती दिखीं शिखा
शेयर की गई फोटोज में खूबसूरत अदाकारा शिखा सिंह (Shikha Singh) ने अपना बेबी बंप भी फ्लॉन्ट करती नजर आ रही हैं तो वहीं रेड शॉर्ट्स और ब्लैक स्पोर्स ब्रा पहनी दिखाई दे रही हैं. उनका ये अंदाज उनके चाहने वालों को बहुत पसंद आ रहा है.
पैट एनिमल भी जता रहा है प्यार
शिखा सिंह (Shikha Singh) ने अपनी इन खूबसूरत फोटोज के साथ कैप्शन में लिखा, ‘Kisses galore… सिर्फ मम्मी-पापा को ही सारी मस्ती क्यों करनी चाहिए? मैं भी बड़ा भाई होने वाला हूं.‘, जिसमें उनका डौग भी फोटोज में नजर आ रहा है. शिखा सिंह (Shikha Singh) जून में बच्चे को जन्म देने वाली है. बच्चे को लेकर उनके पति और पूरा परिवार काफी खुश है.
बता दें, शिखा सिंह (Shikha Singh) और करण शाह की शादी चार साल पहले धूमधाम से हुई थी. वहीं शिखा सिंह के पायलेट है, जिसके कारण वह सुर्खियों में रहती हैं. हाल ही में दोनों ने अपनी शादी की सालगिरह भी मनाई थी, जिसकी फोटोज सोशल मीडिया पर वायरल हुई थी.