कुछ लोग प्यार के नाम पर जिंदगी गुजार देते हैं, कुछ के लिए प्यार सिर्फ एक खेल होता है, जबकि कुछ ऐसे भी होते हैं, जिन्हें ना कभी प्यार मिलता है और ना ही उन्हें प्यार की तलाश होती है. जब ऐसी तीन जिंदगियों की डोर एक-दूसरे से जुड़ी हो और भाग्य उन्हें एक मोड़ पर ले आए तो उठने वाले तूफान को कोई नहीं रोक सकता. ऐसी ही जिंदगियों से जुड़ी कहानी लेकर आया है कलर्स, अपने नए शो ‘पवित्र भाग्य’ में.
तीन जिंदगियों को जोड़ती एक कहानी
एक तरफ है प्रनति, जो मुंबई में रहने वाले एक मिडिल क्लास परिवार की लड़की है, जिसे 8 साल पहले रेयांश नाम के एक लड़के से प्यार हो जाता है और वो उसके साथ जिंदगी जीना चाहती है. दूसरी तरफ है रेयांश, जिसके लिए प्यार का रिश्ता सिर्फ एक बोझ है और वो ऐसी जिम्मेदारी से भागता है. यही कारण था कि जब रेयांश को पता चला कि प्रनति की कोख में उसका प्यार पल रहा है तो वो उसे अकेला छोड़कर चला गया. ऐसी मुश्किल घड़ी में किस्मत ने भी प्रनति का साथ नहीं दिया और वो अपना बच्चा खो बैठी.
ये भी पढ़ें- छोटी सरदारनी: परदे के पीछे सबकी ऐसे नकल उतारता है परम
नई जिंदगी की शुरूआत कर रही है प्रनति
आज जब सालों बाद प्रनति अपने दोस्त के साथ नए जीवन की शुरूआत करने का फैसला ले रही है, उसी समय भाग्य का एक नया खेल शुरू होने जा रहा है. जिस बच्ची को उसने खो दिया था, वो अब तक अनाथालय में पल बढ़ रही थी, जिसका नाम है जुगनू. मां-बाप के प्यार से महरूम जुगनू, स्वाभाव से एक तेज-तर्रार बच्ची है, जो बड़े-बड़े लोगों को घुटने टेकने पर मजबूर कर दे. वो किसी बंधन में नहीं, बल्कि खुलकर जीना चाहती है.
क्या होगा जब इन तीनों को भाग्य एक मोड़ पर ले आएगा? क्या अपनी बेटी की सच्चाई जानकर प्रनति, अपने अतीत से फिर नज़र मिलाएगी? क्या रेयांश को कभी अपनी गलती का एहसास होगा? क्या जुगनू परिवार के मायने समझ पाएगी? जुदा दिलों को, कैसे जोड़ेगा उनका भाग्य? जानने के लिए देखिए, पवित्र भाग्य, सोमवार से शुक्रवार, रात 10 बजे सिर्फ कलर्स पर.
ये भी पढ़ें- छोटी सरदारनी: शूटिंग के बाद ऐसे पुशअप्स करते हैं परम और सरबजीत