बीते दिनों जहां सेलेब्स अपनी नई जिंदगी की शुरूआत कर रहे हैं. तो वहीं कुछ सेलेब्स की जिंदगी में नए मेहमान की एंट्री हुई है. इसी बीच सीरियल देवो के देव महादेव की पार्वती यानी पूजा बैनर्जी मां बन गई हैं. कुछ दिनों पहले ही पूजा ने पति कुणाल वर्मा संग अपनी गोदभराई की फोटोज शेयर की थीं, जो सोशलमीडिया पर तेजी से वायरल हुई थी. लेकिन अब बेटे के जन्म के बाद सेलेब्स से लेकर फैंस उन्हें बधाई दे रहे हैं.
इंटरव्यू में कही ये बात
अपनी खुशी को साझा करते हुए कुणाल वर्मा ने एक इंटरव्यू में कहा कि वह और पूजा अब एक बच्चे के माता-पिता हैं. पूजा ने बेटे को जन्म दिया है. सुबुर्बन नर्सिंग होम में हमारे प्यारे बच्चे को जन्म हुआ है. पूजा और बच्चा दोनों ठीक हैं और मैं भगवान के लिए उनके आशीर्वाद के लिए बहुत आभारी हूं. साथ ही उन्होंने यह भी बताया है कि वह डिलीवरी के दौरान ऑपरेशन थियेटर में पूजा के साथ थे.
ये भी पढ़ें- दूल्हा-दुल्हन बने अनूप जलोटा और जसलीन मथारू! फैंस हुए Shocked
बेबी बंप की फोटोज हुई थी वायरल
पूजा बनर्जी ने बीते दिनों अपनी प्रेग्नेंसी की घोषणा करते हुए बताया था कि उनके घर जल्द ही नन्हा मेहमान आने वाला है. इस घोषणा के बाद अब ‘देवों के देव महादेव’ में पार्वती की भूमिका अदा कर चुकी पूजा बनर्जी ने पहली बार अपना बेबी बम्प फ्लॉन्ट किया था. दरअसल, सोशलमीडिया पर वायरल फोटोज में पूजा बनर्जी को कुणाल वर्मा ने प्यार से गले लगाते हुए नजर आए थे और पूजा बनर्जी मस्ती में कैंडी का लुत्फ उठाती हुई दिखीं थीं.
ये भी पढ़ें- नायरा ने दिया कार्तिक को करारा जवाब, फैंस बोले – सही किया
लौकडाउन में किया था खुलासा
ये भी पढ़ें- ‘साथ निभाना साथिया 2’ में गोपी बहू के बाद हुई अहम की एंट्री! डबल रोल में आ सकते हैं नजर
बता दें, पूजा बनर्जी ने खुलासा किया था कि उन्होंने लॉकडाउन के दौरान ही कुणाल वर्मा संग कोर्ट मैरिज कर ली है. साथ ही पूजा बनर्जी ने ये भी बताया था कि उनका और कुणाल का परिवार लम्बे समय से उनकी शादी का इंतजार कर रहे थे. ऐसे में सब कुछ तय हो गया था लेकिन लॉकडाउन के चलते सारी प्लानिंग्स पर पानी फिर गया था. खैर पूजा बनर्जी (Puja Banerjee) ने ये बात सामने रखी है कि वो धूमधाम से एक बार फिर शादी करेंगी.