Tv Actress पूजा बनर्जी ने दिया बेटे को जन्म, पति ने किया खुलासा

बीते दिनों जहां सेलेब्स अपनी नई जिंदगी की शुरूआत कर रहे हैं. तो वहीं कुछ सेलेब्स की जिंदगी में नए मेहमान की एंट्री हुई है. इसी बीच सीरियल देवो के देव महादेव की पार्वती यानी पूजा बैनर्जी मां बन गई हैं. कुछ दिनों पहले ही पूजा ने पति कुणाल वर्मा संग अपनी गोदभराई की फोटोज शेयर की थीं, जो सोशलमीडिया पर तेजी से वायरल हुई थी. लेकिन अब बेटे के जन्म के बाद सेलेब्स से लेकर फैंस उन्हें बधाई दे रहे हैं.

इंटरव्यू में कही ये बात

अपनी खुशी को साझा करते हुए कुणाल वर्मा ने एक इंटरव्यू में कहा कि वह और पूजा अब एक बच्चे के माता-पिता हैं. पूजा ने बेटे को जन्म दिया है. सुबुर्बन नर्सिंग होम में हमारे प्यारे बच्चे को जन्म हुआ है. पूजा और बच्चा दोनों ठीक हैं और मैं भगवान के लिए उनके आशीर्वाद के लिए बहुत आभारी हूं. साथ ही उन्होंने यह भी बताया है कि वह डिलीवरी के दौरान ऑपरेशन थियेटर में पूजा के साथ थे.

 

View this post on Instagram

 

💗💗 अब इंतज़ार और नही…

A post shared by Kunal Verma (@kunalrverma) on

ये भी पढ़ें- दूल्हा-दुल्हन बने अनूप जलोटा और जसलीन मथारू! फैंस हुए Shocked

बेबी बंप की फोटोज हुई थी वायरल

 

View this post on Instagram

 

Happy birthday maaa .. love u bahot saara .. honewali dadi 🤓🥰☺️💗♥️ … ..

A post shared by Kunal Verma (@kunalrverma) on

पूजा बनर्जी ने बीते दिनों अपनी प्रेग्नेंसी की घोषणा करते हुए बताया था कि उनके घर जल्द ही नन्हा मेहमान आने वाला है. इस घोषणा के बाद अब ‘देवों के देव महादेव’ में पार्वती की भूमिका अदा कर चुकी पूजा बनर्जी ने पहली बार अपना बेबी बम्प फ्लॉन्ट किया था. दरअसल, सोशलमीडिया पर वायरल फोटोज में पूजा बनर्जी को कुणाल वर्मा ने प्यार से गले लगाते हुए नजर आए थे और पूजा बनर्जी मस्ती में कैंडी का लुत्फ उठाती हुई दिखीं थीं.


ये भी पढ़ें- नायरा ने दिया कार्तिक को करारा जवाब, फैंस बोले – सही किया

लौकडाउन में किया था खुलासा

 

View this post on Instagram

 

My adorable parents to be @banerjeepuja @kunalrverma

A post shared by RD (@itsmeradhikadatta) on

ये भी पढ़ें- ‘साथ निभाना साथिया 2’ में गोपी बहू के बाद हुई अहम की एंट्री! डबल रोल में आ सकते हैं नजर

बता दें, पूजा बनर्जी ने खुलासा किया था कि उन्होंने लॉकडाउन के दौरान ही कुणाल वर्मा संग कोर्ट मैरिज कर ली है. साथ ही पूजा बनर्जी ने ये भी बताया था कि उनका और कुणाल का परिवार लम्बे समय से उनकी शादी का इंतजार कर रहे थे. ऐसे में सब कुछ तय हो गया था लेकिन लॉकडाउन के चलते सारी प्लानिंग्स पर पानी फिर गया था. खैर पूजा बनर्जी (Puja Banerjee) ने ये बात सामने रखी है कि वो धूमधाम से एक बार फिर शादी करेंगी.

एक महीने पहले ही सीक्रेट कोर्ट मैरिज कर चुका है ये टीवी कपल, देखें फोटोज

टीवी सीरियल ‘तुझ संग प्रीत लगाई सजना’ कपल पूजा बनर्जी (Puja Banerjee) और कुणाल वर्मा (Kunal Verma) इन दिनों सुर्खियों में हैं. हाल ही में खबर थी दोनों जल्द ही शादी करने वाले हैं, लेकिन अब पूजा और कुणाल की एक फोटो वायरल हो रही है, जिसमें पूजा ने खुलासा किया है कि दोनों ने पहले ही कोर्ट मैरिज कर ली है. आइए आपको बताते हैं. आइए आपको बताते हैं कि क्या है पूरा मामला…

कोर्ट मैरिज की फोटोज की शेयर

 

View this post on Instagram

 

This is a pic from last year durga puja sindoor khela. TODAY WAS SUPPOSED TO BE OUR WEDDING BUT THE SITUATION IS SUCH THAT WE HAVE CANCELLED ALL OUR CEREMONIES ALTHOUGH WE HAD REGISTERED OUR MARRIAGE BEFORE A MONTH SO WE ARE OFFICIALLY MARRIED AND TOGETHER FOREVER NOW. WITH THE BLESSING OF OUR PARENTS AND GRANDPARENTS WE STARTING OUR NEW LIFE NEED ALL OF UR BEST WISHES. OUR FAMILY IS HAPPY AND SO ARE WE BUT GIVEN CIRCUMSTANCES OUR HEART GOES OUT TO ALL THE PEOPLE WHO ARE FIGHTING FOR THEIR LIVES RIGHT NOW AND TO ALL THE FAMILIES WHO LOST THEIR LOVED ONES . OUR PRAYERS WITH ALL OF YOU AND A SMALL CONTRIBUTION FROM OUR SIDE AS THE MONEY WE WERE TO SPEND FOR OUR MARRIAGE FUNCTION WE ARE DONATING TO PEOPLE WHO ARE IN NEED NOW 🙏 THIS IS NO TIME TO CELEBRATE BUT WE WILL CELEBRATE WITH OUR LOVED ONES ONCE THE WORLD BECOMES A HAPPY PLACE AGAIN.🙏 JAI MATA DI

A post shared by Puja Banerjee (@banerjeepuja) on

पूजा बनर्जी (Puja Banerjee) ने कुणाल वर्मा के साथ ली गई एक पुरानी फोटो को शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा ‘ये तस्वीर पिछले साल दुर्गा पूजा के दौरान हुए सिंदूर खेला की है.’ आज हमारी शादी होने वाली थी, लेकिन लौकडाउन की स्थिति को देखते हुए हमें इसे कैंसल करना पड़ा. हमने एक महीने पहले ही हमारी शादी को रजिस्टर करवा लिया था तो हम दोनों आधिकारिक तौर पर शादीशुदा हैं. माता-पिता और बड़े-बुजुर्गों का आर्शीवाद लेकर हमने अपनी नई जिंदगी की शुरुआत कर दी है और अब आप लोगों की शुभकामनाएं भी चाहिए. हमारा परिवार खुश है और हम भी काफी खुश हैं.

ये भी पढ़ें- Lockdown के बीच बेटी समीशा खेलती दिखीं शिल्पा शेट्टी, Video Viral

कोरोनावायरस पीड़ितों के लिए की दुआ

 

View this post on Instagram

 

Happy diwali from us

A post shared by Puja Banerjee (@banerjeepuja) on

कोरोनावायरस पीड़ितों के लिए पूजा बनर्जी ने आगे लिखा ‘कोरोना वायरस से जो लोग लड़ रहे है या फिर जो लोग अपनों को खो चुके हैं, उनके हम काफी दुखी हैं. हमारी सारी दुआएं आप सभी के साथ हैं. ये समय खुशियां मनाने का नहीं है. हम हमारी शादी में जो खर्चे करने वाले थे, उसे उन लोगों को दान करना चाहते है जिन्हें इसकी सबसे ज्यादा जरुरत है. हम खुशियां मनाएंगे लेकिन जब सब कुछ अच्छा हो जाएगा तब…जय माता दी.’

बता दें, पूजा बनर्जी (Puja Banerjee) और कुणाल वर्मा (Kunal Verma) की पहली मुलाकात शो के सेट पर हुई थी, जिसके बाद 10 साल तक एक-दूसरे को डेट करने के बाद 2017 में सगाई कर ली थी. वहीं पूजा बनर्जी ने इस साल वूमन्स डे के मौके पर शादी की घोषणा की थी. इसी बीच उनके ब्रेकअप की खबरें भी आई थी.

ये भी पढ़ें- सुष्मिता सेन से फैंस ने पूछा- कब करोगी शादी, मिला ये जवाब

अनलिमिटेड कहानियां-आर्टिकल पढ़ने के लिएसब्सक्राइब करें