Kundali Bhagya को Dheeraj Dhoopar ने कहा अलविदा! होगी नई एंट्री

सीरियल ‘कुंडली भाग्य’ (Kundali Bhagya) के करण लूथरा यानी एक्टर धीरज धूपर (Dheeraj Dhoopar) इन दिनों सुर्खियों में हैं. जहां हाल ही में एक्टर ने अपनी वाइफ के लिए बेबी शॉवर पार्टी रखकर फैंस को तोहफा दिया था तो वहीं अब खबरें हैं कि उन्होंने अपने 5 साल पुराने शो को अलविदा कहने का फैसला लिया है. आइए आपको बता दें पूरी खबर….

धीरज धूपर ने छोड़ा शो

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Dheeraj Dhoopar (@dheerajdhoopar)

करीब 5 साल पहले ‘कुंडली भाग्य’ से जुड़ने वाले एक्टर धीरज धूपर कपूर ने शो छोड़ने का फैसला किया है. वहीं इस पर सीरियल के एक सोर्स ने बताया है कि धीरज धूपर ने शो से आगे बढ़ने का फैसला कर लिया है और वह अब वेंचर्स एक्सप्लोर करना चाहते हैं, जिसके चलते धीरज ने मेकर्स के साथ बात करके शो छोड़ने का फैसला किया. वहीं मेकर्स ने भी उनके फैसले का सम्मान किया है. हालांकि अभी इसमें एक्टर का कोई अधिकारिक बयान सामने नहीं आया है.

शो में होगी नई एंट्री

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Shakti Arora (@shaktiarora)

इसके अलावा सीरियल में लीड एक्टर के शो छोड़ने की खबरों के बीच एक नए हीरो की एंट्री होने जा रही हैं. दरअसल, मेकर्स ने ‘कुंडली भाग्य’ के लिए शक्ति अरोड़ा (Shakti Arora) को साइन कर लिया है. लेकिन अभी तक यह पक्का नहीं है कि वह धीरज धूपर की जगह लेंगे. हालांकि मेकर्स सीरियल की नई कहानी पर जोर दे रहे हैं. कई सीरियल्स में काम कर चुके एक्टर शक्ति अरोड़ा के फैंस उनकी एंट्री के लिए काफी एक्साइटेड हैं.

बता दें, हाल ही में धीरज धूपर ने अपनी वाइफ विन्नी धूपर के लिए बेबी शॉवर पार्टी रखी, जिसकी फोटोज और वीडियो सोशलमीडिया पर वायरल हुई थीं. वहीं कहा जा रहा है कि सीरियल को अलविदा कहने के बाद वह अपनी वाइफ के संग वक्त बिताते नजर आएंगे, जिसके चलते वह बेहद एक्साइटेड हैं. दरअसल, एक्टर का ये 2016 में हुई शादी के बाद ये पहला बच्चा है, जिसके चलते वह बेहद एक्साइटेड नजर आ रहे हैं.

ये भी पढ़ें- REVIEW: दिल को छू लेने वाली गाथा है ‘मेजर’

Kundali Bhagya एक्टर धीरज ने रखी वाइफ के लिए Baby Shower पार्टी, देखें फोटोज

टीवी सीरियल कुंडली भाग्य के करण लूथरा यानी एक्टर धीरज धूपर (Dheeraj Dhoopar) जल्द ही पापा बनने वाले हैं, जिसके चलते वह सोशलमीडिया पर छाए हुए हैं. इसी बीच एक्टर की वाइफ विन्नी अरोड़ा की गोदभराई (Vinny Arora Dhoopar Baby Shower) की फोटोज वायरल हो रही हैं, जिसमें कपल बेहद खुश नजर आ रहा है. वहीं इस सेलिब्रेशन में टीवी सितारे भी मस्ती करते हुए नजर आ रहे हैं. आइए आपको बताते हैं पूरी खबर…

बेबी शॉवर में पहुंची कुंडली भाग्य की टीम

 

View this post on Instagram

 

A post shared by preeran scatches 🍃 (@preeran.jaan)

हाल ही में एक्टर धीरज धूपर ने अपनी पत्नी विन्नी अरोड़ा के लिए बेबी शॉवर पार्टी (Dheeraj Dhoopar Wife Vinny Arora Baby Shower) रखी थी, जिसमें टीवी सेलेब्स हिस्सा लेते हुए नजर आए. वहीं कंडली भाग्य की पूरी टीम भी पहुंची, जिसमें धीरज धूपर की औनस्क्रीन वाइफ प्रीता यानी श्रद्धा आर्या भी फोटोज क्लिक करवाती नजर आईं.

खुश नजर आया सेलेब्रिटी कपल

एक्टर धीरज धूपर और उनकी वाइफ विन्नी अरोड़ा दोनों वाइट के कौम्बिनेशन में नजर आए. वहीं पार्टी की थीम भी वाइट थी, जिसके चलते होस्ट से लेकर सेलेब्स वाइट के कौम्बिनेशन में नजर आए. एक्ट्रेस विन्नी अरोड़ा ने जहां पार्टी में व्हाइट कलर का शरारा पहना तो वहीं एक्टर अपने सिंपल वाइट पैंट शर्ट के कौम्बिनेशन में नजर आए. इस दौरान पेरेंट्स बनने वाला ये कपल बेहद प्यारा लग रहा था, जिसके चलते फैंस दोनों को बधाई देने के साथ- साथ खुशी को नजर ना लगने की बात कह रहे हैं.

 

View this post on Instagram

 

A post shared by DHEERAJ DHOOPAR (@dheerajxgallery)

शादी के 7 साल बाद बनेंगे पेरेंट्स

 

View this post on Instagram

 

A post shared by DHEERAJ DHOOPAR (@dheerajxgallery)

एक्टर धीरज कपूर और उनकी वाइफ विन्नी अरोड़ा का ये पहला बेबी है, जिसके चलते दोनों काफी खुश हैं. दरअसल, कपल ने एक दूसरे को 7 साल डेट करने के बाद साल 2016 में शादी की थी. वहीं दोनों अपनी कैमेस्ट्री को लेकर काफी पौपुलर हैं, जिसके चलते सोशलमीडिया पर आए दिन कपल की फोटोज और वीडियोज वायरल होती रहती हैं.

 

View this post on Instagram

 

A post shared by DHEERAJ DHOOPAR (@dheerajxgallery)

ये भी पढ़ें- अनुुपमा-अनुज की शादी में दोबारा आएगी अड़चन! मालविका होगी कारण

Kundali Bhagya से लेकर ‘गुम हैं किसी के प्यार में’ के सितारों ने कोरोना में रचाई शादी, फोटोज वायरल

कोरोना की तीसरी लहर यानी ओमीक्रॉन का कहर जहां बढ़ता जा रहा है. वहीं शादियों के सीजन की भी शुरुआत हो गई हैं. वहीं इन शादियों टीवी सेलेब्स की शादियां भी शामिल हो चुकी हैं. दरअसल, हाल ही में टीवी के 3 सेलेब्स शादी के बंधन में बंध गए हैं. वहीं इनमें कुंडली भाग्य और गुम हैं किसी के प्यार में के एक्टर्स का भी नाम शामिल है. आइए आपको बताते हैं पूरी खबर…

कुंडली भाग्य एक्ट्रेस ने की शादी

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Mansi Srivastava (@dearmansi)

कुंडली भाग्य एक्ट्रेस मानसी श्रीवास्तव ने कोरोना में लॉन्ग टाइम बॉयफ्रेंड कपिल तेजवानी से शादी कर ली है. लाल रंग का भारी लहंगा और हेवी ज्वेलरी के साथ मानसी काफी खूबसूरत लग रही थीं. वहीं उनकी फोटोज सोशलमीडिया पर काफी वायरल हो रही हैं. कोरोना के कारण शादी कम लोग नजर आए. वहीं इनमें कुंडली भाग्य के सितारे में नहीं दिखे. हालांकि रिसेप्शन में कुंडली भाग्य के लीड एक्टर धीरज धूपर मस्ती करते नजर आए.

ये भी पढ़ें- Virat Kohli की Copy हैं बेटी Vamika, Anushka Sharma संग सामने आई Cute फोटोज

गुम है किसी के प्यार में एक्टर ने रचाई शादी

कुंडली भाग्य एक्ट्रेस के अलावा ‘गुम है किसी के प्यार में’ फेम ऐक्टर यश पंडित (Yash Pandit marriage photos) ने भी अपनी लौंग टाइम गर्लफ्रेंड महिमा मिश्रा से 22 जनवरी को शादी कर ली. ‘गुम है किसी के प्यार में’ सीरियल में विराट के जीजा का रोल निभाने वाले यश पंडित का फैंस को शादी में ट्रैडिशनल लुक देखने को मिला. हालांकि इस शादी में सीरियल के सितारे नदारद दिखे. वहीं बात करें तो इससे पहले नील भट्ट और ऐश्वर्या शर्मा भी शादी के बंधन में बंध चुके हैं.

 

 

View this post on Instagram

 

A post shared by sairat ❤ (@sairat_sp)


कोरोना में हुई शादी

 

View this post on Instagram

 

A post shared by RAHUL SHARMA (@rahulsharma777)

‘एक घर बनाऊंगा’ एक्टर राहुल शर्मा (Rahul Sharma wedding photos) ने अपनी गर्लफ्रेंड नेहा शर्मा से जयपुर के एक रिजॉर्ट में शादी कर ली है दोनों की शादी की फोटोज भी सोशलमीडिया पर काफी वायरल हो रही हैं. वहीं एक इंटरव्यू में राहुल शर्मा ने अपने हनीमून प्लानिंग के बारे में बात करते हुए कहा था कि वह कोरोना के कारण इंडिया से बाहर नहीं जाएंगे. हालांकि माहौल ठीक होने पर वह एक महीने के लिए यूरोप टूर पर जाएंगे.

 

View this post on Instagram

 

A post shared by RAHUL SHARMA (@rahulsharma777)

ये भी पढ़ें- Anupama: मालविका पर डोरे डालते वनराज के सपनों पर काव्या चलाएगी कैंची, सिखाएगी सबक

Shraddha Arya Wedding: शादी के बंधन में बंधी Kundali Bhagya की लीड एक्ट्रेस, कुछ खास था अंदाज

Zee TV के सीरियल ‘कुंडली भाग्य’ (Kundali Bhagya) की प्रीता (Preeta) यानी एक्ट्रेस श्रद्धा आर्या (Shraddha Arya) ने 16 नवंबर को शादी कर ली है, जिसके चलते वह सोशलमीडिया पर छाई हुई हैं. बीते दिन मेहंदी की फोटोज सोशलमीडिया पर वायरल हो रही हैं, जिसमें एक्ट्रेस अपनी मेहंदी (Shraddha Arya mehendi ceremony) के साथ डायमंड रिंग फ्लौंट करती नजर आईं. वहीं फैंस को शादी की फोटोज का भी इंतजार रहा. लेकिन अब उनके शादी के लुक की भी फोटोज आ गई है, जिसपर सेलेब्स और फैंस जमकर प्यार लुटा रहे हैं. आइए आपको दिखाते हैं श्रद्धा आर्या की फोटोज की झलक…

दुल्हन बनीं श्रद्धा

आखिरकार श्रद्धा आर्या के फैंस का इंतजार खत्म हो गया है. कुंडली भाग्य की प्रीता यानी एक्ट्रेस श्रद्धा आर्या ने दिल्ली के रहने वाले एक नेवी अफसर राहुल शर्मा से शादी की है. वहीं इस शादी में लुक की बात करें तो श्रद्धा (Shraddha Arya Wedding Look)

ये भी पढ़ें- मराठी लुक में दुल्हन बनीं Pavitra Rishta की Ankita Lokhande, देखें फोटोज

 

View this post on Instagram

 

A post shared by DHEESHRA ♥️ (@dheeraj_shraddha12)

मेहंदी में कुछ ऐसा था लुक

‘कुंडली भाग्य’ (Kundali Bhagya) एक्ट्रेस श्रद्धा आर्या (Shraddha Arya)के मेहंदी लुक की बात करें तो वह ग्रीन और यैलो के कौम्बिनेशन वाले खूबसूरत लहंगे में नजर आ रही हैं. वहीं इस लहंगे के साथ महंगी ज्वैलरी और हाथों पर लगाई खूबसूरत मेहंदी बेहद खूबसूरत लग रहा था.

 तिलक की वीडियो हुई वायरल

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Divs (@aryadivya)

हाल ही एक्ट्रेस श्रद्धा आर्या (Shraddha Arya) की प्री-वेडिंग के सेलिब्रेशन का एक वीडियो सामने आया था, जिसमें तिलक किया जा रहा है एक्ट्रेस श्रद्धा आर्या (Shraddha Arya) का. वहीं इस वीडियो में श्रद्धा के होने वाले पति की भी झलक नजर आई थी. वहीं तिलक में लुक की बात करें तो श्रद्धा पिंक कलर के लुक को कैरी करते नजर आईं.

हल्दी में कुछ यूं था अंदाज

श्रद्धा आर्या के हल्दी लुक की बात करें तो वह यैलो के कौम्बिनेशन में नजर आईं. मिरर वर्क वाले शरारा कौम्बिनेशन लुक में श्रद्धा बेहद खूबसूरत लग रही थीं. वहीं इस लुक के साथ फ्लावर ज्वैलरी चार चांद लगा रही थीं. इस लुक में वह अपने दोस्तों के साथ मस्ती करते हुए नजर आईं.

ये भी पढ़ें- नई दुल्हन के लिए परफेक्ट है Kundali Bhagya की ‘प्रीता’ के ये लुक्स, जल्द करेंगी शादी

नई दुल्हन के लिए परफेक्ट है Kundali Bhagya की ‘प्रीता’ के ये लुक्स, जल्द करेंगी शादी

इन दिनों सेलेब्सकी शादियों की खबरें सोशलमीडिया पर छाई हुई हैं. जहां एक्ट्रेस अंकिता लोखंडे ने फैंस को शादी की जानकारी दी तो वहीं खबरे हैं कि कुंडली भाग्य की प्रीता यानी लीड एक्ट्रेस श्रद्धा आर्या जल्द ही दुल्‍हन बनने वाली हैं. खबरों की मानें तो एक्ट्रेस श्रद्धा आर्या 16 नवंबर 2021 को दिल्ली में शादी करेंगी. हालांकि अभी तक उनकी शादी और पति को लेकर कोई बयान सामने आया है. लेकिन आज हम आपको श्रद्धा आर्या की शादी की नहीं बल्कि उनके इंडियन लुक्स के बारे में बताएंगे, जिसे नई दुल्हन ट्राय कर सकती हैं. शादियों के सीजन में नई बहू या होने वाली बहू के लुक्स खास होने चाहिए. इशीलिए आज हम टीवी की पौपुलर बहू के लुक्स की झलक आपको दिखाएंगे.

लाल लहंगे में जीते दिल

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Shraddha Arya (@sarya12)

नई दुल्हन के लिए लाल कलर काफी ट्रैंड में रहता है. वहीं रेड कलर नई दुल्हन के लुक पर चार चांद भी लगाता है. श्रद्धा आर्या का रेड कलर का लहंगा आपके लिए परफेक्ट औप्शन साबित हो रहा है.

ये भी पढ़ें- फैशन के मामले में Yeh Rishta Kya Kehlata Hai की अक्षरा को टक्कर देती हैं आरोही, देखें फोटोज

ब्लू लहंगा करें ट्राय 

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Shraddha Arya (@sarya12)

अगर आप वेडिंग सीजन में कुछ नया और ट्रैंडी ट्राय करना चाहती हैं तो श्रद्धा आर्या का ब्लू लहंगा आपके लिए परफेक्ट औप्शन है. इसके साथ आप अपने लुक पर चार चांद लगा सकती हैं.

सूट के औप्शन भी हैं खास

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Shraddha Arya (@sarya12)

लहंगे के अलावा श्रद्धा आर्या का सूट कलेक्शन भी खास है. सिंपल ग्रीन कलर के सूट के साथ फ्लावर प्रिंटेड दुपट्टा आप ट्राय कर सकती हैं. ये आपके लुक को ट्रैंडी बनाने के साथ एलीगेंट दिखाने में भी मदद करेगा.

हल्दी फंक्शन में ट्राय करें ये लहंगा

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Shraddha Arya (@sarya12)

अगर आप नई बहू हैं और किसी शादी के फंक्शन का हिस्सा बनने वाली हैं तो श्रद्धा आर्या का ये सिंपल लहंगा बेहद खूबसूरत लगेगा. प्लेन सिल्क कौम्बिनेशन में ये लहंगा आपको रौयल लुक देगा.

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Shraddha Arya (@sarya12)

ये भी पढ़ें- पैठनी साड़ी से महाराष्ट्रियन लुक में लगाएं चार चांद, पढ़ें खबर

सुपरमॉडल से कम नहीं है करण और प्रीता की बेटी, Kundali Bhagya में जीत रही है फैंस का दिल

सीरियल कुंडली भाग्य की कहानी में मेकर्स नया ट्विस्ट लाए हैं, जिसके चलते शो में करण लूथरा की बेटी पीहू की एंट्री हुई है. वहीं फैंस को ये नई एंट्री काफी पसंद आती है. लेकिन क्या आपको पता है रियल लाइफ में कुंडली भाग्य में पीहू के किरदार में नजर आने वाली चाइल्ड आर्टिस्ट स्वर्णा पांडे फैशन के मामले में प्रीता यानी श्रद्धा आर्या को टक्कर देती हैं. आइए आपको दिखाते हैं फोटोज…

Modeling करती हैं स्वर्णा

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Swarna Pandey (@swarnapandey12)

फैंस को जानकर हैरानी होगी कि करण लूथरा और प्रीता की बेटी पीहू यानी स्वर्णा पांडे एक नन्हीं मॉडल हैं, जिसका सबूत उनके सोशलमीडिया की फोटोज को देखकर लगाया जा सकता है.

5 साल की उम्र में दिखती हैं स्टाइलिश

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Swarna Pandey (@swarnapandey12)


पांच साल की उम्र में स्वर्णा पांडे फैशन क्वीन हैं, जिसका अंदाजा उनके सोशलमीडिया के अकाउंट को देखकर लगाया जा सकता है. एक से बढ़कर एक लुक में स्वर्णा फैंस का दिल जीतती है. नए- नए स्टाइल में स्वर्णा पांडे शो की लीड एक्ट्रेस श्रद्धा पांडे को टक्कर देती नजर आती हैं.

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Swarna Pandey (@swarnapandey12)

ये भी पढ़ें- टीवी की ‘किंजल’ ने दी बॉलीवुड हिरोइंस को मात, स्टाइलिश लहंगे पहनकर छाई अनुपमा की ‘बहू’

सेट पर भी दिखता है स्टाइलिश अंदाज

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Swarna Pandey (@swarnapandey12)

सीरियल ‘कुंडली भाग्य’ के सेट पर स्वर्णा पांडे खूब मस्ती करती हैं, जिसकी वीडियो और फोटोज वह सोशलमीडिया पर शेयर करती हैं. हाल ही में स्वर्णा पांडे अपने औनस्क्रीन पापा करण और सेट के दूसरे सितारों के साथ सेट पर मस्ती करती दिखीं थीं. इस दौरान स्वर्णा के लुक ने फैंस को काफी एंटरटेन किया था.

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Swarna Pandey (@swarnapandey12)

क्यूटनेस में देती हैं स्टारकिड्स को टक्कर

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Swarna Pandey (@swarnapandey12)

सोशलमीडिया फोटोज को देखकर पीहू यानी स्वर्णा पांडे का क्यूट अंदाज फैंस को दिल जीतता है. वहीं फैंस उन्हें स्टारकिड्स से तुलना करते हुए नजर आते हैं. फैंस का मानना है कि स्वर्णा पांडे बार्बी डौल की तरह है, जो सभी का दिल जीतते हैं.

ये भी पढ़ें- फैशन के मामले में ‘नायरा’ से कम नहीं उनकी ‘नानी’

कुंडली भाग्य फेम एक्ट्रेस ईशा आनंद शर्मा की Wedding Photos हुई वायरल

कुछ लोग सच्चे प्यार को पाने के लिए हमेशा इंतजार करते हैं, लेकिन ‘‘कुंडली भाग्य’’ और ‘‘छोटी सरदारिनी’’जैसे कई सफलतम टीवी सीरियल की अभिनेत्री ईशा आनंद शर्मा कामदेव से प्रभावित हो गईं और उन्होंने अपनी आत्मा अपने मित्र तथा एअर इंडिया इंटरनेशन में कैप्टन के रूप में कार्यरत कैप्टन वासदेव सिंह जसरोटिया को दे दिया.

दोनों ने चट मंगनी पट व्याह की तर्ज पर 2 फरवरी, 2021 को कोर्ट में जाकर शादी के बंधन में बंध गए थे. फिर 2 मई को राजस्थान में 50 लोगों की मौजूदगी में सभी रीतिरिवाजों संग शादी की. इस अवसर पर दूल्हा और दुल्हन ने परिवार और करीबी दोस्तों की मौजूदगी में रस्में निभाईं.

isha

‘कोरोना’ के चलते हालात अच्छे नही थे,इसलिए ईशा आनंद शर्मा और वासदेव सिंह जरोटिया ने शादी के बहुत बड़े समारोह का आयोजन कर जश्न नही मनाया. मेहमानों का परीक्षण करने, सामाजिक दूरी बनाए रखने, स्वच्छता बनाए रखने, मास्क पहनने आदि से हर संभव सावधानी बरती थी. अनुष्ठानों ने दूल्हा और दुल्हन को सभी परंपराओं के साथ एक अत्यंत शुद्ध पवित्र संबंध में बांध दिया.

isha-1

ये भी पढ़ें- Divya Drishti स्टार Sana Sayyad की हल्दी में पहुंचे सितारे, देखें फोटोज

isha-2

ईशा आनंद शर्मा अब श्रीमती जसरोटिया कहती हैं-‘‘वासदेव जम्मू से हैं.  हम एक आम दोस्त के माध्यम से ढाई वर्ष पहले मिले थे. लगभग डेढ़ वर्ष बाद हम अच्छे दोस्त बन गए. जैसा कि यह लगता है,मैं एक भाग्यशाली लड़की हूं.  वह एक महान व्यक्ति है, जो कुछ भी मैं कभी भी मांग सकती थी. तो हमने शादी का फैसला कर लिया,पर कोरोना की वजह से हम बड़ा आयोजन नहीं कर पाए. ‘‘

isha-3

ईशा आनंद शर्मा ने अब तक अपनी शादी को गुप्त ही रखा था. लेकिन अब इनकी शादी की तस्वीरें सोशल मीडिया में वायरल हो रही हैं.

ये भी पढ़ें- Karan Mehra संग विवाद के बाद Nisha Rawal के फेस पर दिखी हंसी, देखें फोटोज

सीरत से लेकर प्रीता तक, जब ब्राइडल लुक में बिजलियां गिराती नजर आईं ये एक्ट्रेसेस

सीरियल्स की दुनिया में इन दिनों लगता है मानों एक बार फिर शादी का सीजन आ गया है. जहां बीते दिनों शिवांगी जोशी अपना ब्राइडल लुक शेयर करके सुर्खियों में आईं थीं तो वहीं अब सीरियल कुमकुम भाग्य की प्रीता यानी श्रद्धा आर्या और नमक इश्क का की एक्ट्रेस श्रुति शर्मा अपने ब्राइडल लुक को लेकर चर्चा में हैं. आइए आपको दिखाते हैं टीवी एक्ट्रेसेस के ब्राइडल लुक की झलक…

प्रीतो फिर बनीं दुल्हन

सीरियल कुमकुम भाग्य की प्रीतो यानी एक्ट्रेस श्रद्धा आर्या ने हाल ही में अपने ब्राइडल लुक का वीडियो शेयर किया है, जिसमें वह पिंक कलर के लहंगे पर गोल्डन एंब्रायडरी किए हुए लहंगे में नजर आ रही है. वहीं इस लुक के साथ हैवी ब्राइडल ज्वैलरी श्रद्धा के लुक पर चार चांद लगा रही है.

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Shraddha Arya (@sarya12)

ग्रीन कलर में कुछ यूं था शिवांगी का लुक

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Mathu (@kaira.magical)

हाल ही में फिल्म सिटी में शूटिंग करने पहुंची एक्ट्रेस शिवांगी जोशी इंडियन लुक में नजर आईं थीं, जो किसी ब्राइडल लुक से कम नही लग रहा था. दरअसल, ग्रीन कलर् के राजस्थानी पैटर्न के साथ राजस्थानी पैटर्न वाली ज्वैलरी कैरी करते हुए शिवांगी किसी नई नवेली दुल्हन से कम नही लग रही थीं. वहीं शिवांगी का ये लुक देखकर मोहसिन खान और करण कुंद्रा भी हैरान रह गए थे.

ये भी पढ़ें- Yeh Rishta… में एक बार फिर दुल्हन बनेंगी Shivangi Joshi, ब्राइडल लुक हुआ वायरल

चमचम बनीं मराठी दुल्हन

हाल ही में सीरियल नमक इश्क का सीरियल में चमचम के रोल में नजर आने वाली एक्ट्रेस श्रुति शर्मा ने अपना महाराष्ट्रियन ब्राइडल लुक शेयर किया है, जिसमें वह बेहद खूबसूरत लग रही थीं. वहीं श्रुति के पहले ब्राइडल लुक की बात करें तो पिंक लहंगे में वह बेहद खूबसूरत लग रही थीं.

इंडियन लुक में सीरियल में मचाती हैं धमाल

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Shraddha Arya (@sarya12)

सीरियल की दुनिया में कहानी और एक्ट्रेसेस का फैशन दर्शकों को काफी पसंद आता है. वहीं शिवांगी जोशी हो या श्रद्धा आर्या, दोनों ही अपने अपने सीरियल में अपने लुक्स के लिए फैंस के बीच छाई रहती हैं. वहीं फैंस भी उनके हर लुक को कौपी करने का एक भी मौका नही छोड़ते.

ये भी पढ़ें- शादी की शॉपिंग में बिजी हुईं राहुल वैद्य की गर्लफ्रैंड! वीडियो में दिखाई लहंगों की झलक

ब्राइडल लुक में नजर आईं थीं शिवांगी

दरअसल,सीरियल में जल्द ही सीरत और कार्तिक की शादी होने वाली है, जिसके चलते हाल ही में शिवांगी जोशी ने अपने ब्राइडल लुक में एक वीडियो शेयर किया था. वीडियो में शिवांगी जोशी नई-नवेली दुल्हन बनीं नजर आईं थीं. हैवी ज्वैलरी के साथ शिवांगी का लुक बेहद खूबसूरत लग रहा है. हालांकि वीडियो में उनका पूरा ब्राइडल लुक नहीं दिख रहा है. लेकिन फैंस इस लुक को लेकर काफी खुश हैं औऱ जल्द ही एपिसोड के रिलीज होने का इंतजार कर रहे हैं.

शादी के हर फंक्शन के लिए परफेक्ट है ‘कुंडली भाग्य’ की ‘प्रीता’ के ये लुक्स, देखें फोटोज

सीरियल ‘कुंडली भाग्य’ एक्ट्रेस श्रद्धा आर्या इन दिनों अपने लुक्स को लेकर सुर्खियों में छाई हुई हैं. इडियन हो या वेस्टर्न, हर लुक में श्रद्धा आर्या बेहद खूबसूरत लगती हैं. हाल ही में श्रद्धा आर्या ने अपने कुछ लुक्स फैंस के साथ शेयर किए हैं, जिन्हें आप मेहंदी हो या रिसेप्शन, हर वेडिंग फंक्शन में ट्राय कर सकती हैं. आइए आपको दिखाते हैं श्रद्धा आर्या के स्टनिंग लुक्स…

हल्दी के लिए परफेक्ट है ये लहंगा

इंडियन वेडिंग में ब्राइट कलर्स अक्सर देखने को मिलते हैं. वहीं बात अगर हल्दी के फंक्शन की करें तो पीला रंग काफी पौपुलर है. श्रद्धा आर्या का ये ए-लाइन फ्लेयर्ड लहंगा और इसके साथ ब्रॉड वी-कट नेकलाइन का हाफ स्लीव्स ब्लाउज आपके लिए परफेक्ट औप्शन है. इस लुक के साथ आप श्रद्धा की तरह स्टनिंग चोकर नेकलेस और ब्रेसलेट स्टाइल के कंगन कैरी कर सकती हैं, जो आपके लुक को परफेक्ट बनाएगा.

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Shraddha Arya (@sarya12)

ये भी पढ़ें- Bigg Boss 14 खत्म होते ही बदला Nikki Tamboli का अंदाज, देखें फोटोज

शादी में ये कलर ट्राय

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Shraddha Arya (@sarya12)

अगर आप हर फंक्शन में ब्राइट कलर पहनना नहीं पसंद करती हैं तो श्रद्धा आर्या का ये स्काई ब्लू लहंगा जरुर ट्राय करें. ए-लाइन लहंगे के साथ प्रिंसिस कट नेकलाइन का ऑफ शोल्डर ब्लाउज, जिस पर रिच सीक्वन वर्क किया गया है. इस लुक को आप वेडिंग डे पर ट्राय कर सकती हैं, जो आपको मौर्डन लुक के साथ इंडियन टच देगा.

संगीत में परफेक्ट है ये लुक

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Shraddha Arya (@sarya12)

संगीत सेरेमनी में ब्राइट और लाइट का मिक्स काफी ट्रैंडी औप्शन है. श्रद्धा आर्या का ये लहंगा आपके लिए परफेक्ट औप्शन है. न्यूड टोन टूल फैब्रिक पर मल्टीकलर सीक्वन वर्क वाला ये लहंगा बेहद खूबसूरत है. वहीं इसके साथ ब्राइट ऑरेंज पर सीक्वंस वर्क वाला ब्लाउज लुक को और स्टनिंग बना रहा है. वहीं इसके साथ मैचिंग ज्वैलरी लुक पर चार चांद लगा रहा है.

ये भी पढ़ें- शादी के बाद कुछ यूं बदला नेहा कक्कड़ का अंदाज, हर ड्रेस में लगती हैं खूबसूरत

शरारा औप्शन है लाजवाब

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Shraddha Arya (@sarya12)

शरारा इन दिनों ट्रैंड में है. टीवी एक्ट्रेसेस हो या बौलीवुड हर कोई शरारा ट्राय कर चुका है. अगर आप भी शरारा ट्राय करना चाहते हैं तो श्रद्धा का ये मिरर वर्क वाला शरारा लुक ट्राय करें. इस लुक के साथ आप सिंपल ज्वैलरी कैरी करेंगी तो परफेक्ट औप्शन होगा.

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Shraddha Arya (@sarya12)

मालदीव्स में बिकिनी पहने नजर आईं ‘कुंडली भाग्य’ के ‘करण’ की औफस्क्रीन वाइफ, PHOTOS VIRAL

जी टीवी के पौपुलर टीवी शो ‘कुंडली भाग्य’ इन दिनों टीआरपी चार्ट्स में कमाल कर रहा है. वहीं शो के कलाकार भी इस खुशी के कारण जश्न के माहौल में नजर आ रहे हैं. जहां बीते दिन शो की लीड एक्ट्रेस श्रद्धा आर्या यानी प्रीता समंदर में गोते लगाती नजर आईं तो वहीं एक्टर धीरज धूपर यानी करण लूथरा औफस्क्रीन वाइफ संग मालदीव्स में वेकेशन मनाते नजर आए. आइए आपको दिखाते हैं उनके वेकेशन की खास फोटोज…

वेडिंग एनिवर्सरी कर रहे हैं सेलिब्रेट

‘कुंडली भाग्य’ (Kundali Bhagya) के एक्टर धीरज धूपर (Dheeraj Dhoopar) इन दिनों पत्नी विन्नी अरोड़ा (Vinny Arora) के साथ मालदीव्स में 16 नवंबर अपनी 4th वेडिंग एनिवर्सरी सेलिब्रेट कर रहे हैं, जिसकी फोटोज वह सोशलमीडिया पर शेयर कर रहे हैं.

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Dheeraj Dhoopar (@dheerajdhoopar)

ये भी पढ़ें- गुस्से में अनुपमा पर हाथ उठाएगा वनराज, आएगा नया ट्विस्ट

बिकिनी में नजर आईं विन्नी

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Dheeraj Dhoopar (@dheerajdhoopar)

एक्टर धीरज ने मालदीव्स में अपने वेकेशन की कुछ फोटोज शेयर की हैं, जिसमें वह औफस्क्रीन वाइफ विन्नी अरोड़ा का हाथ थामे बीच पर टहलते नजर आ रहे हैं. वहीं इस दौरान विन्नी ने ब्लू बिकिनी पहने तो धीरज शॉर्ट्स और चश्मा लगाए नजर आ रहे हैं.

औनस्क्रीन वाइफ भी नही है कम

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Shraddha Arya (@sarya12)

‘कुंडली भाग्य’ की संस्कारी बहू प्रीता यानी एक्ट्रेस श्रद्धा आर्या काफी बोल्ड और स्टाइलिश हैं, जिसका अंदाजा उनके सोशलमीडिया अकाउंट को देखकर लगाया जा सकता है. वहीं हाल ही में एक्ट्रेस श्रद्धा आर्या ने एक वीडियो पोस्ट किया है, जिसमें वह पूल में अपने दोस्तों संग डांस करती नजर आ रही हैं. वहीं अपने वेकेशन के पूरे मजे ले रही हैं. हालांकि ये वीडियो 2 साल पुराना है, जिसे श्रद्धा के फैंस काफी पसंद कर रहे हैं.

 

View this post on Instagram

 

A post shared by RishTa_Lives_on (@rishta_lives_on)

बता दें, कुंडली भाग्य इन दिनों टीआरपी चार्ट में बना हुआ है, जिसके बाद कुंडली भाग्य की कास्ट का वेकेशन मनाना बनता है. वहीं वेडिंग एनिवर्सरी का डबल सेलिब्रेशन धीरज धूपर को काफी पसंद आ रहा है.

ये भी पढ़ें- पति संग समंदर में दिखा काजल अग्रवाल का सेक्सी अवतार, PHOTOS VIRAL

अनलिमिटेड कहानियां-आर्टिकल पढ़ने के लिएसब्सक्राइब करें