जी टीवी का सीरियल ‘कुंडली भाग्य’ इन दिनों फैंस के बीच काफी सुर्खियां बटोर रही है. जहां शो की टीआरपी दिन पर दिन बढ़ रही है तो वहीं मेकर्स भी कहानी में आए दिन नए ट्विस्ट लाकर सीरियल को और भी दिलचस्प बना रहे हैं. लेकिन अब शो में जल्द ही इमोशनल ड्रामा देखने को मिलने वाला है, जिससे फैंस भी प्रीता के लिए परेशान होते नजर आएंगे. आइए आपको बताते हैं क्या होगा शो में आगे.
करण और प्रीता के बीच फिर बढेंगी दूरियां
शो के ट्रैक में अब तक आपने देखा कि शादी के बाद जहां करण और प्रीता के बीच की दूरियां खत्म हो रहीं थीं लेकिन दोनों के खिलाफ माहिरा की चालें कम नही हो रही हैं. यही वजह है कि शादी की रस्मों के दौरान माहिरा अपने हाथ की नस काट लेती है, जिसके बाद करण और पूरा परिवार घबरा जाता है. हालांकि माहिरा बच जाती है और लूथरा हाउस आ जाती हैं. ताकि वह करण और प्रीता को दूर रख सके.
ये भी पढ़े-ं खास दोस्त मनीष रायसिंघानी के बाद ‘बालिका वधू’ की ‘आनंदी’ को भी मिला सपनों का राजकुमार, Photos Viral
चालों में कामयाब होगी माहिरा
अपकमिंग एपिसोड में आप देखेंगे कि अपनी चालों में कामयाब होती माहिरा अब प्रीता को जलाने के लिए करण के करीब जाने की कोशिश करती नजर आएगी. क्योंकि वह जान जाएगी कि करण उसकी कितनी परवाह करता है और इस बात का फायदा उठाते हुए माहिरा, प्रीता को घर से निकालने की भी कोशिश करेगी.
प्रीता को आएगा गुस्सा
करण के करीब माहिरा को जाता देख प्रीता का खून खौल उठेगा और वह करण को माहिरा की सच्चाई के बारे में बताने की कोशिश करेगी. हालांकि करण, प्रीता की किसी भी बात को सुनने से इनकार कर देगा. लेकिन प्रीता, करण को बताएगी कि उनकी शादी तोड़ने के लिए माहिरा का हाथ की नस काटना सिर्फ एक ड्रामा था. वहीं प्रीता की बात सुनने के बावजूद करण, प्रीता को गलत और जिम्मेदार ठहराता नजर आएगा.