वैसे तो एक्टर और एक्टर्स के कपड़ो की निलामी होना कोई नई बात नहीं है लेकिन इन दिनों एक एक्ट्रेस का कुर्ता खूब चर्चा में तल रहा है जी हां, ये एक पाकिस्तानी एक्ट्रेस का कुर्ता है जिस कुर्ते को निलाम किया जा रहा है जिसकी कीमत सुन आप हैरान हो जाओंगे.
आपको बता दें,कि मेरा दिल पुकारे आजा(mera dil pukare aaja) सॉन्ग की फेम पाकिस्तानी एक्ट्रेस इन दिनो चर्चा में बनी हुई है जिसकी वजह है उनका ग्रीन रंग का कुर्ता. दरअसल, एक्ट्रेस ने ये कुर्ता अपनी दोस्त की शादी के हल्दी फंक्शन पर पहना था. जिसकी वीडियो जमकर वायरल हो रही है. वीडियो में एक्ट्रेस आयशा ने हरे रंग का कुर्ता पहना हुआ है इस वीडियो में आयशा डांस करती हुई नज़र आ रही है इसी डांस वीडियो में पहने हुए कर्ते की एक्ट्रेस निलामी कर रही है जिसकी कीमत है 3 लाख रुपए है. जी हां, पीपल मैगजीन में छपी रिपोर्ट के मुताबिक आयशा ने अपने कुर्ते की कीमत 3 लाख रुपए रखी है. जिसकी खरीददारी भी शुरु हो चुकी है.
View this post on Instagram
पीपल मैगजीन ने अपने एक इंस्टाग्राम पोस्ट में लिखा, “मेरा दिल ये पुकारे आजा” गर्ल 3 लाख में अपनी ग्रीन ड्रेस बेच रही है.” पीपल मैगजीन के इस पोस्ट पर लोग खूब कमेंट कर रहे हैं एक यूजर ने कमेंट करते हुए लिखा, “ये लड़की अकेले ही पाकिस्तान की इकोनॉमी को बढ़ाने की कोशिश कर रही है. रिस्पेक्ट.” तो वहीं एक दूसरे यूजर ने लिखा, “3 हजार का सूट 3 लाख में और इसने खुद यह 300 से ज्यादा बार पहन लिया होगा. ”
कौन होगा खरीददार?
बता दें, कि उनका ये कुर्ता खरीद ने की इच्छा एक्टर उमर आलम ने जताई है उमर ने एक सोशल मीडिया पोस्ट में कहा कि मुझे लूज होगा नहीं तो मैं ले लेता. हालांकि इसी के साथ उमर ने हसंने का इमोजी बनाया.एक्ट्रेस लाहौर की रहने वाली है जो कि एक फेमस टीकटॉक स्टार है.