इंडियन टीवी इंडस्ट्री के पौपुलर एक्टर कुशाल पंजाबी का 37 साल की उम्र में निधन हो गया है. कुशाल के निधन का कारण सुसाइड बताया जा रहा है, लेकिन टीवी सेलेब्स उनकी इस मौत से सदमें में हैं. आइए आपको बताते हैं एक्टर करनवीर बोहरा ने कुशाल पंजाबी की मौत पर सोशल मीडिया पर कैसे जाहिर किया दुख…
करणवीर बोहरा ने ऐसे शेयर किया अपना दुख
एक्टर करणवीर बोहरा ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर कुशल के निधन का शौकिंग खबर देते हुए लिखा- ”तुम्हारे निधन की खबर ने मुझे चौंका दिया है. अभी भी मैं इस बात को नहीं मान पा रहा हूं. मुझे पता है तुम जहां भी होंगे खुश होंगे. जिस तरह से तुमने अपनी जिंदगी को जिया उससे मुझे कई तरह से प्रेरित किया. लेकिन मुझे क्या पता था. डांसिंग, फिटनेस, औफ-रोड बाइकिंग, फादरहुड और इन सबसे ऊपर, तुम्हारा मुस्कुराता हुआ चेहरा, खुशमिजाज नेचर और गर्मजोशी… मैं तुम्हें बहुत मिस करूंगा. तुम्हें हमेशा एक ऐसे व्यक्ति के रूप में याद किया जाएगा जिसने अपना पूरा जीवन जिया.” वहीं खबर है कि कुशल पंजाबी ने आत्महत्या की है. बीती रात उनका शव घर में फांसी पर लटका हुआ मिला था.
ये भी पढ़ें- छोटी सरदारनी: क्या मेहर की वजह से हरलीन कर देगी घर का बटवारा?
यूरोपियन लड़की से शादी की थी शादी
कुशाल पंजाबी की पर्सनल लाइफ की बात करें तो उन्होंने यूरोपियन लड़की से शादी की, जिससे 2016 में उनका एक बेटा Audrey Dolhen हुआ. कुशल ने अपने करियर की शुरुआत बतौर मौडल की थी. वे कई बड़ी फिल्मों और टीवी शोज का हिस्सा रह चुके थे. इसी के साथ वह फिटनेस के मामले में भी काफी पौपुलर थे.
ये भी पढ़ें- Bigg Boss 13: विकास ने खोली घरवालों की पोल, सिद्धार्थ-रश्मि के बारे में कही ये बात
बता दें, हाल ही में कुशाल पंजाबी टीवी शो ‘विष’ में नजर आए थे, जिसमें उन्होंने ने इंटरव्यू में कहा था कि ‘मुझे इस शो में कबीले के सरदार के किरदार निभाना है. ये किरदार मेरे लिए काफी अलग है मैंने कभी भी ऐसा किरदार निभाया नहीं है.