दुनिया में दो प्रकार के लोग हैं एक वो जो अपनी शादी के बारे में जानकार बहुत खुश होते हैं और एक वो जो अपनी शादी का नाम सुनते ही भागते हैं. जिन्हे शादी को लेकर उत्सुकता होती यही उनके मन में लड्डू फूटते हैं न जाने क्या क्या सपने वे सोच लेते है, लेकिन जो लोग शादी नहीं करना चाहते वे इससे बचने के उपाय ढूंढते रहते हैं. ‘शादी कब करोगे?’ ये प्रश्न यूं तो आम है. पर ऐसे लोगों को इस प्रश्न से बहुत चिढ़ होती है.
आज कुछ ऐसे जगहों के बारे में जानते हैं जहां जाते ही आप अपनी ही एक दुनिया बना लेंगे, वहां की वादियों में खो जायंगे और शादी के प्रश्न आप तक पहुंच नहीं पायेंगे.
1. तवांग, अरुणाचल प्रदेश
सबसे बड़ी बात यह है कि, तवांग तक पहुंचना अपने आप में ही बहुत बड़ा कार्य है. यहां आपका पीछा कर पाना किसी के लिए नामुमकिन है. तवांग अरुणाचल प्रदेश की छुपी हुई खूबसूरती है. यहां का जबरदस्त परिदृश्य और यहां की शानदार यात्रा आपके शादी के सारे विचारों को भूलने में तुरंत मदद करेगी.
2. फुगतल मठ, लद्दाख
आप ऐसी जगह और कहीं नहीं आसानी से ढूंढ पाएंगे. लुंग्नाक घाटी के पहाड़ों के चट्टानों में खोद कर बनाए हुए फुगतल मठ मधुमक्खी के छत्ते की तरह प्रतीत होते हैं. इस प्राचीन मठ के ट्रेक पर जाना आपके लिए बहुत ही आसान होगा. इस मठ को अच्छी तरह से जानना और इसके किसी एक प्रार्थना घर में बैठ कर ध्यान लगाना, आपको सारे बेकार विचारों और लोगों से दूर शांति का एहसास कराएगा. पहाड़ के इस गुफा जैसे मठ में आपको कोई आसानी से ढूंढ भी नहीं पाएगा.
3. मॉफ्लांग, मेघालय
जंगल दुनिया का सबसे रहस्यमय स्थान होता है. मॉफ्लांग शिलोन्ग के पास ही एक पवित्र वन होने के लिए जाना जाता है. वहां पर रहने वाले जनजाति के लोगों का मानना है कि यह वन उनकी और उनकी ज़मीन की रक्षा करता है. तो आपको ऐसा नहीं लगता की यह जगह आपको भी सुरक्षित रखेगी? तो आप अपना सामान बांध लीजिए और तैयार हो जाइए मेघालय के मंत्रमुग्ध कर देने वाले स्थान और इसके विरासत गांव मॉफ्लांग की सैर पर जाने के लिए. यह यात्रा आपके सारे नेगेटिव थॉट्स को आप से दूर कर देगी.
4. बैरेन आइलैंड, अंडमान
यह आपके मज़े करने का समय है और बैरेन आइलैंड से अच्छी जगह आपके मज़े के लिए और कोई नहीं होगी. दक्षिण एशिया का यह ज्वालामुखी द्वीप स्कूबा डाइविंग के लिए भी सबसे ज़बरदस्त और विशाल लोकेशन है. बैरेन आइलैंड के चारों तरफ पानी के अंदर की दुनिया अंडमान द्वीप की एक जादुई दुनिया है. यहां डुबकी लगाइए और पानी में शांति का अनुभव करिए. बैरेन आइलैंड में लोगो की चहल पहल बहुत कम होती है और यह शादी से बचने के लिए आपके लिए सबसे बेस्ट जगह है.
5. कच्छ का रण, गुजरात
दूर दूर तक सफ़ेद रेत का मरुस्थल और डूबते सूरज का मनोरम दृश्य आपको एक अलग ही काल्पनिक दुनिया में ले जाएगा. कच्छ का रण बहुत सारे सरप्राइज़ेस से भरा पड़ा है. कच्छ के रण का क्षितिज और मरुस्थल की रंगारंग संस्कृति, गुजरात में यात्रा करने की सबसे प्रमुख जगह है. तो अपने अविवाहित और अकेले होने का फायदा उठाइए और सफेद मरुस्थल के हर एक कोने को छान मार मज़े लीजिए.
ये भी पढ़ें- Summer Special: आंध्र प्रदेश के 5 खूबसूरत समुद्र तट