समर फैशन का जलवा सितारों के साथ  

फैशन की अगर बात की जाये तो फैशन ट्रेंड बॉलीवुड से ही हमेशा प्रेरित रहा है और ऐसे में फैशन वीक में रैंप पर चलना उनके लिए बड़ी बात होती है. इस साल लेक्मे फैशन वीक समर रिसोर्ट 2020 के 20 साल पूरे होने के उपलक्ष्य पर सभी हिंदी सिनेमा की अभिनेत्रियों ने अपने अलग-अलग अंदाज़ में रैंप पर चली, जिसको अपने फैशन सेंस को गृहशोभा के साथ शेयर किया. आइये जानते है क्या है उनके लिए फैशन, कैसे वे इसे बनाये रखती है, कितना मेहनत करती है.

मलाइका अरोड़ा

फैशन मेरे लिए आरामदायक होनी चाहिए मैं हमेशा किसी अवसर के अनुसार ड्रेस पहनना पसंद करती हूं और लोग कई बार मेरे ड्रेस को लेकर ट्रोल भी करते है पर मुझे अपने हिसाब से कपडे पहनना पसंद है. अगर मैं जिम में जाती हूं तो वैसे कपडे पहनती हूं. यहां मैंने डिज़ाइनर वरुण की खास वेडिंग कलेक्शन लाल रंग की लहंगा चोली पहनी थी, जिसमें हाथ की कढ़ाई से बने डिजाईन, थ्री डी मोटिफ्स, रेड दुपट्टा आदि सब इसकी शोभा बढ़ाते है.

ये भी पढ़ें- शादी से लेकर पार्टी तक परफेक्ट हैं दीपिका पादुकोण के ये 6 ब्लाउज

बिपाशा बासु

फैशन मेरे लिए हमेशा ही महत्वपूर्ण रहा है. पहले मेरा फैशन सेन्स इतना अच्छा नहीं था पर अब मुझे इसे फोलो करना पसंद है. फैशन अपनी सोच और ख़ुशी के अनुसार की जानी चाहिए. डिज़ाइनर संयुक्ता की काले और गोल्डन कलर की मेखला मुझे पहनना अच्छा लगा. ऐसी पोशाक कोई भी कभी भी किसी अवसर पर पहन सकता है.

करण सिंह ग्रोवर

 

View this post on Instagram

 

Walking the ramp for with my partner in all crimes @iamksgofficial , today for lakme fashion week for @sanjukta_dutta_ ❤️

A post shared by bipashabasusinghgrover (@bipashabasu) on


मुझे फैशन का अधिक सेन्स नहीं, बिपाशा जिसे देखकर अच्छा कहती है मैं पहन लेता हूं. मुझे अधिकतर सफ़ेद और काले रंग के कपडे पसंद है.

सई मांजरेकर

 

View this post on Instagram

 

such a great experience @jiviva_ @6degreeplatform

A post shared by Saiee M Manjrekar (@saieemmanjrekar) on

मुझे फैशन अवसर के अनुसार करना अच्छा लगता है. मुझे फैशन बहुत पसंद है और ये मुझे बचपन से ही रहा है. जिविवा ब्रांड की ‘प्राइड ऑफ़ पश्मीना’ की लहंगा चोली पहनकर पहली बार रैंप पर चलना मेरे लिए सबसे ख़ुशी की बात थी. मुझे पहले डर लगा था, क्योंकि मेरी मां ने सावधान किया था कि मैं इतनी भारी लहंगे के साथ रैंप पर चलते हुए कही गिर न जाऊं.

दिया मिर्ज़ा      

ग्लैमर वर्ल्ड में फैशन करना जरुरी होता है और इसके लिए मैं हमेशा तैयार रहती हूं मुझे जब भी रैम्प पर चलने का मौका मिलता है मैं उसे करती हूं. फैशन का ट्रेंड व्यक्ति की सोच के अनुसार ही होता है. अगर आपने अच्छी तरह से इसे कैरी किया है तो वह अच्छा ही लगता है. इसके लिए रंग रूप या शारीरिक बनावट कोई माइने नहीं रखती. यहां मैंने कोटवारा की महिलाओं द्वारा बनी ‘बहारा’ थीम पर आधारित चिकनकरी को पहनी है, जो मुझे गर्मियों में पहनना पसंद है.

ये भी पढ़ें- बौलीवुड एक्ट्रेसेस से कम नहीं ये असली दुल्हनें, आप भी ट्राय करें इनके लुक

तब्बू

मुझे फैशन समय के अनुसार पसंद है. इसके अलावा मैं टी शर्ट और जींस में रहना पसंद करती हूं. फैशन मेरे लिए आरामदायक होने से है. मुझे गर्मियों में कूल कलर पहनना बहुत पसंद है. डिज़ाइनर गौरांग किसी भी ड्रेस को महिला की व्यक्तित्व के अनुसार तैयार करता है. कांजीवरम सिल्क से बनी उनकी ये पोशाक मुझे सम्पूर्ण करती है.

करीना कपूर खान

लेक्मे की ब्रांड एम्बेसेडर और बॉलीवुड बेगम करीना कपूर खान को फैशन किसी भी रूप में पसंद है. वह अपने शारीरिक बनावट के अनुसार कपडे खरीदती और पहनती है. वह डाइट नहीं करती. उसके अनुसार कपडे चाहे किसी ब्रांड के हो या नहीं. उसे अच्छी तरह से कैरी करने की जरुरत होती है. फैशन समय के अनुसार बदलता रहता है.

अनलिमिटेड कहानियां-आर्टिकल पढ़ने के लिएसब्सक्राइब करें