लारा दत्ता को भी मिला वेब का सहारा

धीरे धीरे डिजिटल प्लेटफार्म पर हर फिल्म स्टार अपने लिए संभावनाएं तलाशने लगा है. नवाजुद्दीन सिद्दिकी, सैफ अली खान,पंकज त्रिपाठी सहित कई फिल्म कलाकार वेब सीरीज में अभिनय कर डिजिटल प्लेटफार्म पर भी शोहरत बटोर चुके हैं. तो वहीं लंबे समय से अभिनय से दूरी बनाए हुए करिश्मा कपूर भी अब ‘‘आल्ट बालाजी’’की वेब सीरीज ‘‘मेंटलहुड’’में अभिनय कर रही हैं. ऐसे में लारा दत्ता खुद को डिजिटल प्लेटफार्म से कैसे दूर रख पातीं.

 

View this post on Instagram

 

✨✨

A post shared by Lara Dutta Bhupathi (@larabhupathi) on

सूत्रों के अनुसार अब लारा दत्ता ने ओटीटी प्लेटफार्म ‘‘हौटस्टार’’के लिए स्पेशल सीरीज के तहत पुलिस विभाग पर आधारित कहानी वाली एक वेब सीरीज करने के लिए हामी भरी है,जिसका नाम फिलहाल ‘‘100’’रखा गया है,जो कि बाद में बदल भी सकता है. इस वेब सीरीज में लारा दत्ता ‘नारकोटिक्स  कंट्रोल ब्यूरो’’में पुलिस अफसर का किरदार निभाने वाली हैं. जो कि हर अपराधी पर नकेल कसने में सक्षम है, मगर उसके वरिष्ठ अधिकारी उसे कभी भी महत्वपूर्ण केस हल करने का अवसर नहीं देते हैं. यूं तो यह वेब सीरीज पुलिस पर है, मगर यह गंभीर विषयवस्तु वाली नहीं, बल्कि डौर्क कौमेडी वाली वेब सीरीज होगी.

ये भी पढ़ें- लंदन में सैफ-करीना के साथ छुट्टी का मजा लेते दिखे तैमूर

रूचि नारायण निर्देशित यह वेब सीरीज नौ एपीसोड की होगी.रूचि नारायण ने 2005 में ‘‘कलःयस्टरडे एंड टुमारो’’ और 2017 में कार्टून@एनीमेशन फिल्म ‘‘हनुमान दा दमदार’निर्देशित की थी.

बता दें कि ब्यूटी क्वीन रहीं लारा दत्ता ने 2011 में टेनिस खिलाड़ी महेश भूपति के संग शादी करने और 20 जनवरी 2012 को  बेटी  सायरा भूपति की मां बनने के बाद से फिल्मों में कम नजर आ रही हैं.2011 में लारा दत्ता ने फिल्म ‘‘चलो दिल्ली’’का निर्माण भी किया था. उसके बाद 2015 में वह फिल्म‘सिंह इज ब्लिंग’ और 2016 में ‘फितूर’व ‘अजहर’के अलावा 2018 में फिल्म ‘वेलकम टू न्यूयार्क’ में छोटे किरदारों में नजर आयी थी.

Edited by Rosy

अनलिमिटेड कहानियां-आर्टिकल पढ़ने के लिएसब्सक्राइब करें