टीवी सीरियल अदाकारा दलजीत कौर ने हाल ही में दूसरी शादी रचाई है. अदाकारा इन दिनों अपने पति संग हनीमून पर निकली हैं. जहां से अदाकारा की लेटेस्ट फोटोज ने आते ही सनसनी मचा दी.
दलजीत कौर ने शेयर की हनीमून फोटोज
टीवी सीरियल अदाकारा दलजीत कौर इन दिनों अपने पति निखिल पटेल के साथ हनीमून पर हैं. अदाकारा ने हाल ही में सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर अपने हनीमून की तस्वीरें फैंस को दिखाई हैं. जिसमें कुछ तस्वीरों में अदाकारा ने बेडरूम की तस्वीरें शेयर कर फैंस के बीच खलबली मचा दी. सामने आईं इन तस्वीरों में दोनों ही सितारे एक दूसरे के साथ बेडरूम में बेहद कोजी नजर आ रहे हैं. ये तस्वीरें सोशल मीडिया पर आते ही वायरल हो गईं. दिलचस्प बात ये है कि इस तस्वीर में दोनों सितारों ने एक जैसा टैटू बनाया था. जिस पर लोगों की नजर टिक गई.
View this post on Instagram
बेडरूम में रोमांटिक नजर आएं दलजीत-निखिल
सामने आईं अदाकारा दलजीत कौर और निखिल पटेल की इन हनीमून फोटोज में दोनों सितारे बेडरूम में वक्त बिताते नजर आ रहे हैं
बेडरूम में बेहद कोजी नजर आए दलजीत-निखिल
टीवी सीरियल स्टार दलजीत कौर और निखिल पटेल इन तस्वीरों में बेडरूम में बेहद कोजी नजर आए. दोनों सितारों की रोमांटिक फोटोज फैंस का दिल चुरा ले गईं.
View this post on Instagram
दलजीत-निखिल के टैटू ने लूट ली महफिल
दिलचस्प बात ये है कि टीवी सीरियल अदाकारा दलजीत कौर और निखिल पटेल ने अपने हनीमून पर एक जैसा टैटू पैरों पर गुदवाया है. जो लोगों का ध्यान खींच ले गया. इस टैटू में दोनों सितारों ने अपनी दूसरी शादी को मेंशन करते हुए ‘टेक 2’ गुदवाया है.
View this post on Instagram
सिंगापुर में हैं दलजीत कौर और निखिल पटेल
टीवी सीरियल स्टार दलजीत कौर और निखिल पटेल इस वक्त हनीमून के लिए सिंगापुर में हैं. इससे पहले ये स्टार कपल बैंकॉक ट्रिप पूरी कर चुका है.