दलजीत कौर ने पति के साथ की टैटू की ट्विनिंग, फोटोज हुए वाइरल

टीवी सीरियल अदाकारा दलजीत कौर ने हाल ही में दूसरी शादी रचाई है. अदाकारा इन दिनों अपने पति संग हनीमून पर निकली हैं. जहां से अदाकारा की लेटेस्ट फोटोज ने आते ही सनसनी मचा दी.

दलजीत कौर ने शेयर की हनीमून फोटोज

टीवी सीरियल अदाकारा दलजीत कौर इन दिनों अपने पति निखिल पटेल के साथ हनीमून पर हैं. अदाकारा ने हाल ही में सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर अपने हनीमून की तस्वीरें फैंस को दिखाई हैं. जिसमें कुछ तस्वीरों में अदाकारा ने बेडरूम की तस्वीरें शेयर कर फैंस के बीच खलबली मचा दी. सामने आईं इन तस्वीरों में दोनों ही सितारे एक दूसरे के साथ बेडरूम में बेहद कोजी नजर आ रहे हैं. ये तस्वीरें सोशल मीडिया पर आते ही वायरल हो गईं. दिलचस्प बात ये है कि इस तस्वीर में दोनों सितारों ने एक जैसा टैटू बनाया था. जिस पर लोगों की नजर टिक गई.

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Dalljiet Kaur (@kaurdalljiet_fc)

बेडरूम में रोमांटिक नजर आएं दलजीत-निखिल

सामने आईं अदाकारा दलजीत कौर और निखिल पटेल की इन हनीमून फोटोज में दोनों सितारे बेडरूम में वक्त बिताते नजर आ रहे हैं

बेडरूम में बेहद कोजी नजर आए दलजीत-निखिल

टीवी सीरियल स्टार दलजीत कौर और निखिल पटेल इन तस्वीरों में बेडरूम में बेहद कोजी नजर आए. दोनों सितारों की रोमांटिक फोटोज फैंस का दिल चुरा ले गईं.

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Telly.bolly (@telly.bollyspynews)

दलजीत-निखिल के टैटू ने लूट ली महफिल

दिलचस्प बात ये है कि टीवी सीरियल अदाकारा दलजीत कौर और निखिल पटेल ने अपने हनीमून पर एक जैसा टैटू पैरों पर गुदवाया है. जो लोगों का ध्यान खींच ले गया. इस टैटू में दोनों सितारों ने अपनी दूसरी शादी को मेंशन करते हुए ‘टेक 2’ गुदवाया है.

 

View this post on Instagram

 

A post shared by GUPSHUP24X7 (@gupshup24x7)

सिंगापुर में हैं दलजीत कौर और निखिल पटेल

टीवी सीरियल स्टार दलजीत कौर और निखिल पटेल इस वक्त हनीमून के लिए सिंगापुर में हैं. इससे पहले ये स्टार कपल बैंकॉक ट्रिप पूरी कर चुका है.

अनुज-अनुपमा की जिंदगी में बुरी नजर डालेगी माया, बा को सबके सामने फटकार लगाई राखी दवे

रुपाली गांगुली और गौरव खन्ना के ‘अनुपमा’ में आए दिन ट्विस्ट पर ट्विस्ट देखने को मिल रहा है. शो में छोटी अनु और माया का ड्रामा तो एक तरफ चालू है ही, साथ ही इसमें पारितोष का एंगल भी जोड़ दिया गया है जिसने अनुपमा को और मनोरंजक बना दिया है. बीते दिन रुपाली गांगुली (Rupali Ganguly) के ‘अनुपमा’ में दिखाया गया कि पारितोष के लिए किंजल अपना आराम भूल जाती है और उसकी सेवा में लग जाती है. वहीं कपाड़िया हाउस में अनुपमा के पहुंचते ही छोटी अनु का चेहरा खिल जाता है. वह माया को छोड़कर अनुपमा के पास चली जाती है. दूसरी ओर अनुज भी अनुपमा के नाम का जाप करना शुरू कर देता है और यह बात माया को जरा भी पसंद नहीं आती है. लेकिन ‘अनुपमा‘ (Anupama) में आने वाले ट्विस्ट और टर्न्स यहीं खत्म नहीं होते हैं.

 

पारितोष के गिरने से शाह हाउस में मचेगा हंगामा

अनुपमा‘ में दिखाया जाएगा कि किंजल राखी दवे के साथ मीटिंग के लिए ऑफिस चली जाती है और घर में पारितोष का ध्यान समर रखता है। लेकिन उसके वहां से हटते ही तोषू बेड से गिर जाता है। इस बात के लिए वनराज समर पर भड़कता है और कहता है कि जब जिम्मेदारी संभलती नहीं है तो मुझसे बोल दे। वहीं बा किंजल को ताना मारती हैं और उसके आते ही कहती हैं कि तू होती तो यह सब होता ही नहीं

 

लीला की बोलती बंद करेगी राखी दवे

इस पर किंजल की मां राखी दवे जमकर को लताड़ेगी. राखी दवे लीला से कहेगी ‘मेरी बेटी कोई नौकरानी नहीं है जो आपके लिए सब कुछ करे भी और आपके सुने भी’. लीला घर की सिचूऐशन संभालने के लिए अनुपमा को बुलाने की बात कहेगी लेकिन वनराज बा को मना कर देगा. इस बीच उधर कपाड़िया हाउस में अलग ही ड्रामा चल रहा होगा.

 

बरखा खोली माया का काला सच लेकिन..

माया इस बात से परेशान है की छोटी अनु उसकी तरफ अट्रैक्ट होने की बजाए उलटा अनुज और अनुपमा की तरफ अट्रैक्ट हो रही है. माया को अनुज और अनुपमा के कमरे के बाहर खड़ी रहकर जासूसी करते देखकर भड़की बरखा.  बरखा इस बात का खुलासा अनुज और अनुपमा के सामने करेगी लेकिन माया बात घुमा देगी.

अनलिमिटेड कहानियां-आर्टिकल पढ़ने के लिएसब्सक्राइब करें