Interview: इंटिमेट सीन्स में न्यूडिटी पर बोलीं Laxmi Bomb की ये एक्ट्रेस

संगीत से अभिनय कैरियर की तरफ रुख करने वाली अभिनेत्री और सिंगर अमिका शैल कोलकाता की है. उसने 5 साल की उम्र से संगीत का प्रशिक्षण लेना शुरू कर दिया था और 9 साल की उम्र में संगीत की रियलिटी शो लिटिल चैंप्स में भाग लिया है. बचपन से ही उसे कला से जुड़े काम करने की इच्छा रही है. उसने संगीत की कई रियलिटी शो में भाग लेकर अवार्ड भी जीता है. जिसमें सा रे गा मा पा नेशनल टेलेंट हंट, स्टार वौइस ऑफ़ इंडिया, इंडियन आइडल आदि है, मृदु भाषी और विनम्र अमिका सब टीवी पर बालवीर रिटर्न में वायु परी की भूमिका निभाने के अलावा फिल्म ‘लक्ष्मी बॉम्ब’ में एक भूमिका निभाई है ,जिसे लेकर वह बहुत खुश है, पेश है उनसे हुई बातचीत के कुछ अंश.

सवाल- लक्ष्मी बॉम्ब में आपकी भूमिका क्या है?

इसमें अक्षय कुमार के भाई की गर्लफ्रेंड की भूमिका निभा रही हूं. नार्मल लड़की की भूमिका निभा रही हूं. जो बिलकुल मुझ जैसी ही है. अक्षय कुमार के साथ कुछ सीन्स थे. मुझे बहुत अच्छा लगा. बड़े कलाकार के साथ काम करने से बहुत कुछ सीखने को मिलता है.

सवाल-संगीत से अभिनय की तरफ मुड़ना कैसे संभव हुआ?

मैं मुंबई संगीत की कई रियलिटी शो में परफॉर्म करने आई थी. ग्रेजुएशन के बाद मैं मुंबई शिफ्ट हो गयी और कई फिल्मों में प्ले बैक सिंगर के रूप में गाने गायें. म्यूजिक वीडियो बनायी. विदेशों में बहुत सारें परफोर्मेंस दिए. एक्टिंग की तरफ नहीं सोचा था. 5 साल के बाद मुझे सिंगर एक्टर का ऑफर आया. मैने ऑडिशन दिया और चुनी नहीं गयी. फिर मैंने अपने आपको ग्रूमिंग की और सीरियल्स के लिए ऑडिशन दिया. ‘उडान’ धारावाहिक मिली, फिर ‘दिव्य दृष्टि’ इसके बाद बाल वीर रिटर्न में वायु परी की भूमिका कर रही हूं, इसके अलावा कई सारे विज्ञापनों में भी अभिनय किया है, ऐसे मुझे काम मिलता गया. वेब सीरीज भी मैंने की है.

सवाल-कोलकाता से मुंबई आने की बात पर माता-पिता की क्या प्रतिक्रिया रही ? आपने मुंबई में कैसे सरवाईव किया?

बचपन से ही माता-पिता का सहयोग संगीत की तरफ रहा है. मैंने क्लासिकल संगीत की पूरी ट्रेनिंग ले रखी है. पहले मेरे पिता राजी नहीं थे, क्योंकि वे खुद डॉक्टर है और मुझे भी वे डॉक्टर बनने के लिए कहा करते थे. माँ बहुत सपोर्टिव थी, उनकी वजह से मैं यहाँ तक पहुँच पायी हूं, लेकिन पिता ने जब मेरी कामयाबी और पैसा सबकुछ देखा तो वे खुश हुए और आज बहुत गर्व महसूस करते है. मुंबई आने पर सबसे पहले मैंने जॉब ढूढना शुरू किया और कई स्कूलों में जाकर संगीत की टीचर के लिए इंटरव्यू दिए और मुझे जॉब मिला. 6 महीने तक मैंने काम किया. इससे मुझे पैसे मिले और मेरा मुंबई रहना आसान हुआ. बाद में मैंने काम छोड़ दिया. एक संगीत का बड़ा कॉन्सर्ट मिला और एक महीने विदेश में रही. मेरी वित्तीय अवस्था अच्छी हो गयी.

 

View this post on Instagram

 

So happy to be back on set #baalveereturns @sabtv

A post shared by Amika Shail (@amikashail) on

ये भी पढ़ें- पिता की हालत के लिए नायरा को जिम्मेदार ठहराएगा कार्तिक! क्या फिर अलग होंगे ‘कायरा’

सवाल-क्या अभिनय की वजह से संगीत पीछे नहीं छूट रहा?

संगीत छूटा नहीं है, जब भी समय मिलता है, मैं संगीत की रियाज करती हूं. संगीत की दुनिया में नेपोटिज्म सालों से है और न्यू कमर को अच्छा चांस मिलना बहुत मुश्किल होता है. एक्टिंग में जाने की वजह भी यही है, क्योंकि मुझे संगीत में उतनी सफलता नहीं मिल रही थी. जितनी आज अभिनय में है. यहाँ काम ,पैसा, शोहरत सब मुझे मिला है.

सवाल-तनाव होने पर रिलीज कैसे करती है?

तनाव इस इंडस्ट्री में हर किसी को होता है. आउटसाइडर को थोडा अधिक होता है. इसलिए मैं जिम,मैडिटेशन, साइकिलिंग आदि से इसे कम करने की कोशिश करती हूं.

सवाल-कोरोना के बाद एक्टिंग में सावधानी कितनी है?

अभी सेट पर काफी सावधानी बरती जा रही है. साफ़ सफाई और सेनीटाईजेशन पर अधिक ध्यान दिया जा रहा है. सबके हाथ में ग्लव्स, मुंह पर मास्क और हाथ में सेनिटाईजर होता है. सेट पर कोविड इंस्पेक्टर होते है, जो सेट पर नियमों का पालन सही से हो रहा है या नहीं इसकी देखभाल करते है. केवल शॉट के समय मास्क उतारा जाता है. एम्बुलेंस हमेशा सेट पर मौजूद है. केवल 30 प्रतिशत लोग ही काम कर रहे है. आर्टिस्ट के लिए रूम शेयरिंग अब नहीं होता. सबको सिंगल रूम दिया गया है.

सवाल-इसके आगे कौन सी प्रोजेक्ट है?

वेब सीरीज मिर्ज़ापुर 2 में काम कर रही हूं. इसके अलावा एक हिंदी फिल्म में काम करने वाली हूं.

सवाल-आउटसाइडर को अच्छा काम मिलना क्या अधिक मुश्किल होता है?

मैंने देखा है कि टीवी इंडस्ट्री में आउटसाइडर को अच्छा काम मिलता है. यहां अधिक नेपोटिज्म फिल्मों की तरह अधिक नहीं है, क्योंकि यहां फ्रेश चेहरे को अधिक महत्व दिया जाता है. वेब सीरीज में भी अधिक अवसर नए लोगों को मिलता है. फिल्मों मैं आउटसाइडर को मौका बहुत कम मिलता है. ऑडिशन भी बहुत कम होता है.

सवाल-क्या कोई ड्रीम है?

उम्मीद अधिक नहीं रखती और आगे मिलेगा तो अच्छी परफोर्मेंस वाली फिल्म करना चाहती हूं. निर्देशक संजय लीला भंसाली के साथ काम करना चाहती हूं.

सवाल-इंटिमेट सीन्स को करने में कितनी सहज होती है?

पहले मैं इंटिमेट सीन्स के लिए ना कहती थी, लेकिन अब कई वेब सीरीज इंटिमेट सीन्स के साथ अच्छे बने है और ये कहानी को सूट भी करती है. इंटिमेट सीन्स में अगर न्यूडिटी न हो, तो करने में कोई एतराज नहीं.

ये भी पढ़ें- नागिन-5: शो शुरू होते ही हुईं हिना खान की विदाई! जानें क्या है मामला

सवाल-आप कितनी फैशनेबल है?

फैशन का सेन्स मुझे अधिक नहीं था. सिंगर के रूप में मैं बहुत कैजुअल थी. एक्टिंग में आने के बाद मैंने अडॉप्ट किया और अच्छा सेन्स रखने लगी हूं.

सवाल-अभिनय के इच्छुक यूथ के लिए क्या मेसेज देना चाहती है?

अभिनय में पैशन, मेहनत, धीरज और आत्मविश्वास होने की बहुत जरुरत होती है, ताकि आप अपने मकसद में कामयाब हो सकें.

अनलिमिटेड कहानियां-आर्टिकल पढ़ने के लिएसब्सक्राइब करें