Festive Season में खानपान ऐसे रखें Health का ध्यान

भारत अपनी विविधता और पूरे सालभर अलगअलग आस्थाओं तथा जातियोंधर्मों के लोगों द्वारा मनाए जाने वाले विभिन्न त्योहारों की वजह से जाना जाता है. साल में अपने त्योहारों को मनाने के लिए परिवार और दोस्त अकसर भोजन के इर्दगिर्द जमा होते हैं और साथ मिल कर खातेपीते, मौज करते हैं. ऐसा घर पर, रैस्टोरैंट में या बारबेक्यू में हो सकता है. साथ मिलजुल कर खानेपीने के बहुत फायदे हैं. सब से बड़ा फायदा तो सामाजिक मेलमिलाप है जोकि मानसिक स्वास्थ्य तथा खुशहाली के लिए बेहद महत्त्वपूर्ण है.

त्योहारों के अवसर पर हम सिर्फ अच्छे और खास व्यंजनों के बारे में सोचते हैं. लेकिन त्योहार और छुट्टियों के मौसम में ही हम सभी से कई बार चूक भी हो जाती है. हम सेहतमंद खानपान के बजाय ज्यादा मात्रा में भोजन, मिठाई, प्रोसैस्ड फूड वगैरह का सेवन करते हैं यानी हमारे शरीर में कैलोरी की अधिक मात्रा पहुंचती है.

अधिक कैलोरीयुक्त भोजन का मतलब है अधिक मात्रा में फैट, शुगर, अत्यधिक कंसंट्रेटेड ड्रिंक्सतथा अधिक नमकयुक्त यानी सोडियम से भरपूर भोजन का सेवन. ऐसे में जो आम

समस्याएं सामने आती हैं, उन में प्रमुख हैं: वजन बढ़ना या पाचन संबंधी समस्याएं जैसेकि ऐसिडिटी, गैस्ट्राइटिस, कब्ज, शरीर में पानी की कमी होना आदि.

त्योहारों के बीतने के बाद वजन कम करने को ले कर बढ़ता तनाव वास्तव में ज्यादा वजन बढ़ाता है क्योंकि तनाव की वजह से भूख का एहसास बढ़ाने वाले हारमोन ज्यादा बनते हैं. इसलिए त्योहारी सीजन में कुछ सावधानियों के साथ उन खास पलों का आनंद उठाएं, आगामी त्योहारों के मद्देनजर आप के लिए कुछ आसान उपायों की जानकारी दी जा रही है.

खाली पेट रहने से बचे

दिन की सेहतमंद और संतुलित शुरुआत के लिए ब्रेकफास्ट में साबूत अनाज, लो फैट प्रोटीन तथा फलों का सेवन करें. कहीं किसी से मिलनेजुलने के लिए खाली पेट न जा कर भरे पेट जाएंगे तो फैस्टिव ट्रीट्स के नाम पर अनापशनाप खाने से बचेंगे.

अकसर होता यह है कि व्यंजनों का लुत्फ उठाने के लिए हम मील्स स्किप करते हैं और इस के चलते ओवरईटिंग हो जाती है. खाली पेट होने पर सैरोटानिन लैवल गिरता है. इसलिए जब भी हम बिना कुछ खाएपीए हुए लंबे समय तक रहते हैं तो स्ट्रैस बढ़ने लगता है और यही से बिना सोचेसमझे हुए लगातार कुछ न कुछ खाते रहने की शुरुआत होती है और हम जरूरत से ज्यादा भोजन पेट में ठूंस लेते हैं.

ये भी पढ़ें- Diwali 2021: Acidity दूर भगाने के 10 हर्बल उपचार

इसलिए ओवरईटिंग से बचने और वजन

को नियंत्रण में रखने के लिए नियमित रूप से

(1 बड़ा मील+2 स्नैक मील्स) खाना खाएं.

मात्रा नियंत्रित करें

जो भी खाएं उस की मात्रा का भरपूर ध्यान रखें यानी ‘पोर्शन कंट्रोल’ करें क्योंकि आप का पेट भर चुका है यह एहसास शरीर को कुछ देर से होता है. इसलिए अगर आप तब तक खाते रहेंगे जब तक कि पेट भरने का एहसास न हो जाए तो आप ओवरईटिंग करेंगे.

इसलिए जरूरी है कि एक बार में कम मात्रा में ही खाएं. धीरेधीरे खाने से आप के शरीर को यह पता चलता रहता है कि आप ने पर्याप्त मात्रा में खा लिया और आप ओवरईट नहीं करते.

सही भोजन करें

यह सब से महत्त्वपूर्ण है. सही चयन/विकल्प का चुनाव करने से आप त्योहारों की मस्ती और मजे को दोगुना कर सकते हैं क्योंकि आप अपने स्वास्थ्य का ध्यान रखते हैं और जोखिम वाले कारकों से दूर रहते हैं.

अधिक फाइबरयुक्त भोजन: ऐसा भोजन चुनें जो फाइबरयुक्त हो क्योंकि फाइबरयुक्त भोजन आप को तृप्ति का एहसास दिलाता है, आप देर तक पेट भरा हुआ महसूस करते हैं और इस तरह ओवरईटिंग से बचते हैं तथा अपने भोजन की मात्रा को भी नियंत्रित रखते हैं.

साबूत अनाज पोषण से भरपूर होता है, उस में कैलोरी की मात्रा कम होती है और पैकेज्ड एवं प्रोसैस्ड फूड्स की तुलना में इस के सेवन से पेट अधिक भरा हुआ महसूस होता है. साथ ही कैलोरीयुक्त मेन कोर्स मील शुरू करने से पहले किसी हैल्दी डिश का सेवन करें और कम ऐनर्जी वाले खाद्यपदार्थों जैसेकि सलाद या वैजिटेबल सूप आदि लें.

सब्जियों में विटामिन, मिनरल्स, फाइबर और पानी की मात्रा अधिक होती है यानी इन के सेवन से आप अपने पेट को भरा हुआ महसूस करते हैं और इस तरह खुद ही अपनी प्लेट में भोजन की मात्रा को नियंत्रित रखते हैं.

हर मील में प्रोटीन लें. प्रोटीन न सिर्फ शरीर के विभिन्न ऊतकों की बढ़त के लिए महत्त्वपूर्ण होते हैं, बल्कि लीन बौडी मास (एलबीएम) के लिए भी फायदेमंद होते हैं.

हाल के अध्ययनों से यह स्पष्ट हो गया है कि मील्स के बीच फिलर्स के तौर पर सही मात्रा में प्रोटीन के पर्याप्त सेवन से ब्लड शुगर लैवल में उतारचढ़ाव को नियंत्रित रखने में मदद मिलती है. इसलिए मेवे और बीजों का सेवन करने से खाने के बीच हैल्दी स्नैकिंग का विकल्प मिलता है.

फू्रटी डैजर्ट: खाने के बाद मीठा (डैजर्ट) खाने की तलब स्वाभाविक है और यह भोजन को पूरा करने खासतौर से त्योहारी सीजन में बेहतरीन तरीका भी है. लेकिन चीनी और मैदे से बने डैजर्ट स्वास्थ्य केलिए अच्छे नहीं होते. इसलिए साबूत अनाज के आटे जैसेकि गेहूं और गुड़ (सीमित मात्रा में) का प्रयोग सेहतमंद विकल्प है. इसी तरह फल आधारित डैजर्ट जैसेकि फ्रूट योगर्ट शरबत पेट के लिए हलके होते हैं और सच तो यह है कि चाशनी में डूबे रसगुल्लों और जलेबियों जैसे तले हुए डैजर्ट की तुलना में ये काफी सेहतमंद भी होते हैं.

चांदी का वर्क लगी मिठाई खाने से बचें क्योंकि इस में ऐल्युमीनियम की मिलावट होती है जोकि सेहत के लिए अच्छी नहीं है. इसी तरह कृत्रिम रंगों के इस्तेमाल से बनी मिठाई खाने से भी बचना चाहिए. इन की जगह विभिन्न फू्रट आइटम्स के प्राकृतिक और स्वस्थ  रंगों के इस्तेमाल से बनी मिठाई का प्रयोग करें.

ये भी पढ़ें- डेंगू से बचाएंगी आपके किचन में मौजूद ये 7 चीजें

ऐसी गलती न करें: हम सभी एक बड़ी गलती यह करते हैं कि तलने के बाद बच गए तेल को दोबारा इस्तेमाल करते हैं. इस प्रकार तेल को दोबारा इस्तेमाल करने से फ्री रैडिकल्स बनते हैं जो शरीर की रक्तवाहिकाओं को अवरुद्ध करने के साथसाथ ऐसिडिटी का कारण भी बनते हैं. हो सके तो चीजों को तलने से बचना चाहिए और इन के बजाय स्नैक्स तथा मील्स के लिए स्टीमिंग, ग्रिलिंग, रोस्टिंग आदि को अपनाना सेहतमंद विकल्प है.

शरीर में पानी का पर्याप्त स्तर

कैलोरी को सीमित करने का एक आसान उपाय है- कैलोरी पीएं नहीं यानी सौफ्ट ड्रिंक्स पीने के बजाय पानी पीएं जिस से आप का पेट भर जाएगा और शरीर में फालतू कैलोरी भी नहीं जाएगी. इसलिए जूस की बोतल, सोडा/ऐरेटेड ड्रिंक्स या अलकोहलिक ड्रिंक लेने की बजाय पानी का सेवन करना अच्छा विकल्प है. ऐसा कर आप न सिर्फ कैलोरी की मात्रा नियंत्रित रखते हैं बल्कि अपने शरीर को प्राकृतिक रूप से हाइड्रेट भी रखते हैं. इस से भूख पर नियंत्रण आसान होता है.

खेलकूद या व्यायाम से शरीर को अधिक ऊर्जावान बनाया जा सकता है. गैस्ट्राइटिस से बचाव होता है, साथ ही कब्ज की शिकायत भी नहीं होती क्योंकि सभी प्रकार के ऐरेटेड ड्रिंक्स/ जूस ऐसिडिक होते हैं. इसी तरह नैचुरल ड्रिंक्स जैसेकि स्मूदी/ लस्सी/ मिल्कशेक (लो फैट, अतिरिक्त शुगर रहित), शिकंजी (चीनी रहित) आदि त्योहारों के मौसम में अच्छे विकल्प होते हैं.

शारीरिक गतिविधि

वजन को नियंत्रित करने के लिए डाइट कंट्रोल के साथसाथ शारीरिक व्यायाम करना महत्त्वपूर्ण होता है. इस से तनाव घटता है और उस का सीधा या परोक्ष असर आप की खानपान की आदतों पर पड़ता है. व्यायाम करने से ऐंडोमार्फिंस को बढ़ावा मिलता है जो आप को हर दिन सकारात्मक और ऊर्जावान बने रहने में मदद करते हैं.

साथ ही नियमित रूप से शारीरिक गतिविधियां आप के मसल एनाबौलिज्म के लिए भी महत्त्वपूर्ण हैं जिस से मसल लौस से बचाव होता है. अच्छी सेहत के लिए सप्ताह में 5-6 दिन 30-45 मिनट तक शारीरिक व्यायाम करने की सलाह दी जाती है.

हम सभी को त्योहारों के उल्लास का हिस्सा बनना और समाज में खुशहाली बढ़ाने का कारण बनना अच्छा लगता है. खानपान जीवन के उत्सव का अहम हिस्सा है.

अच्छा भोजन अच्छी सेहत को बढ़ावा देता है, इसलिए समझदारी से भोजन कर सेहतमंद रहें.

-दीप्ति खटूजा

सीनियर क्लीनिकल न्यूट्रिशनिस्ट

फोर्टिस मैमोरियल रिसर्च इंस्टिट्यूट, गुरुग्राम 

ये भी पढ़ें- DIWALI 2021: इस दीवाली अपनी सेहत का यूं रखें ख्याल

Diwali 2021: Acidity दूर भगाने के 10 हर्बल उपचार

लाजबाव, स्‍वादिष्‍ट भोजन करने के बाद अक्‍सर आपको गैस और एसिडिटी की समस्‍या हो जाती है. पेट में गुड़गुड़ होती रहती है, हल्‍का सा दर्द होता है और गैस बनती है जिसकी वजह से किसी भी काम को करने में मन नहीं लगता है.

दुनिया भर के लोगों को इस समस्‍या से कभी न कभी दो चार होना पड़ता है. अगर आपका भी चटपटे और तला भोजन को खाने के बाद यही हाल होता है तो यहां हम आपको कुछेक आयुर्वेदिक टिप्‍स बता रहे हैं जो पेट की जलन को शांत करके, एसिडिटी को भी दूर भगा देते हैं.

1. आजवाइन: दो चम्‍मच आजवाइन लें और उसे एक कप पानी में उबाल लें. इस पानी को आधा होने तक उबालें और बाद में छानकर पी जाएं. पेट में होने वाली गड़बड़ सही हो जाएगी.

2. आंवला: सूखा हुआ आंवला, यूं ही चबा लें. इससे पेट दर्द में आराम मिलता है. सूखा हुआ आवंला, बाजार में उपलब्‍ध होता है. आप चाहें तो इसे आंवलें के सीज़न में घर पर भी उबालकर धूप में सुखाकर इस्‍तेमाल कर सकती है.

ये भी पढ़ें- डेंगू से बचाएंगी आपके किचन में मौजूद ये 7 चीजें

3. लौंग: लौंग से पाचनक्रिया दुरूस्‍त बनी रहती है. लौंग का सेवन करके पानी पी लें. इससे राहत मिलेगी.

4. काली मिर्च: काली मिर्च, पेट में होने वाली ऐंठन व गैस की समस्‍या को दूर कर देती है. छाछ के साथ काली मिर्च का सेवन करने पर फायदा होता है. काली मिर्च के पाउडर को छाछ में डालकर पी जाएं.

5. अदरक: अदरक में पाचन क्रिया दुरूस्‍त करने के गुण होते हैं. अदरक को कच्‍चा खाने या चाय में डालकर पीने से पेट की जलन में आराम मिलती है. आप चाहें तो अदरक की जगह सोंठ का भी इस्‍तेमाल कर सकते हैं.

6. तुलसी: तुलसी में बहुत सारे हर्बल गुण होते हैं. इसकी चार पत्तियां खाने से पेट में एसिडिटी की समस्‍या नहीं रहती है.

7. जीरा: जीरा, पेट दर्द और गैस का तुंरत उपचार करने के लिए सबसे अच्‍छा माना जाता है. काले नमक के साथ इसका सेवन लाभकारी होता है.

8. आर्टिचोक का पत्‍ता: आर्टिचोक के पत्‍ते को कच्‍चा ही चबा जाने से पेट में एसिडिटी की समस्‍या दूर हो जाती है. साथ ही कब्‍ज भी नहीं होता है.

9. कैमोमाइल: कैमोमाइल टी, पाचन क्रिया के लिए अच्‍छी मानी जाती है. इसे बनाकर पीने से जलन, पेट दर्द और एसिडिटी की समस्‍या दूर हो जाती है.

10. हल्‍दी: हल्‍दी को दही में मिलाकर सेवन करें, इससे पेट दर्द और ऐंठन व एसिडिटी में राहत मिलती है.

ये भी पढ़ें- DIWALI 2021: इस दीवाली अपनी सेहत का यूं रखें ख्याल

Diwali 2021: झटपट बनाएं ये मिठाईयां

त्यौहार मिठाइयों के बिना अधूरा सा होता है. त्यौहार पर बाजार में मिलने वाली मिठाइयों में बहुत अधिक मिलावट होने का अंदेशा होता है. तो क्यों न इस बार आप घर पर ही कुछ मिठाईयां बनाएं वह भी घर में उपलब्ध वस्तुओं से ही. घर पर बनी मिठाईयां शुद्ध तो होतीं ही हैं साथ ही बाजार की मिठाइयों की अपेक्षा सस्ती भी पड़तीं हैं. आज हम आपको सूजी, बेसन और मूंगफली से बनाई जाने वाली बर्फी बनाना बता रहे हैं जिन्हें बनाना भी बहुत आसान है तो आइए देखते हैं कि इन्हें कैसे बनाते हैं-

-सूजी की बर्फी

कितने लोगों के लिए         6

बनने में लगने वाला समय   30 मिनट

मील टाइप                        वेज

सामग्री

सूजी                      1 कप

मिल्क पाउडर           1 कप

फुल क्रीम दूध             2 कप

शकर                        1 कप

इलायची पाउडर         1/2 टीस्पून

पानी                        1/2 कप

नारियल बुरादा            1 कप

नारियल लच्छा            1/4 कप

घी                              1 कप

बारीक कटे मेवा             1/2 कप

विधि

घी में से 2 चम्मच घी अलग करके शेष को एक पैन में डाल दें. जब घी गरम हो जाये तो सूजी डालकर धीमी आंच पर सुनहरा होने तक भूनें. जब सूजी लगभग भुनने को हो तो मेवा भी सूजी के साथ ही भून लें. अब इसमें नारियल बुरादा और मिल्क पाउडर डालकर 2 मिनट तक भूनें और गैस को बंद कर दें. अब एक दूसरे पैन में पानी में शकर डाल दें. जब शकर पिघल जाए तो इसमें दूध डालकर एक दो उबाल लें लें. अब इस शकर की चाशनी को भुनी सूजी में मिलाएं. बचा 2 चम्मच घी और इलायची पाउडर डालकर गैस पर रखें. सूजी को तब तक चलाते हुए मद्धिम आंच पर भूनें जब तक कि मिश्रण पैन के किनारे छोड़कर बीच में इकट्ठा न हो जाये. तैयार मिश्रण को चिकनाई लगी थाली या ट्रे में जमाएं. आधे घण्टे के लिए फ्रिज में सेट होने दें. आधे घण्टे बाद मनचाहे आकार में काटकर सर्व करें.

ये भी पढ़ें- DIWALI 2021: फेस्टिवल में बनाएं टेस्टी गाजर का हलवा

-बेसन मलाई बर्फी

कितने लोंगों के लिए        6

बनने में लगने वाला समय    30 मिनट

मील टाइप                       वेज

सामग्री

बेसन                         1 कप

ताजी मलाई                1 कप

पिसी शकर                1 कप

इलायची पाउडर         1 टीस्पून

घी                            1 टेबलस्पून

विधि

1 टीस्पून घी में कटी मेवा को हल्का सा भूनकर एक प्लेट में निकाल लें. अब इसी घी में बेसन और मलाई डालकर धीमी आंच पर सुनहरा होने तक भूनें. भुने बेसन में पिसी शकर डालकर शकर के घुलने तक लगातार चलाते हुए पकाएं. इलायची पाउडर और  कटी मेवा डालकर तब तक पकाएं जब तक कि मिश्रण गाढ़ा होकर पैन के किनारे न छोड़ दें. चिकनाई लगी ट्रे में जमाएं. ठंडा होने पर चौकोर टुकड़ों में काटकर सर्व करें.

-पीनट बर्फी

कितने लोगों के लिए         8

बनने में लगने वाला समय    30 मिनट

मील टाइप                        वेज

सामग्री

मूंगफली दाना                  1 कप

काजू                               1 कप

पिसी शकर                        डेढ़ कप

इलायची पाउडर             1/4 टीस्पून

घी                                   1 टेबलस्पून

सिल्वर फॉयल                   सजाने के लिए

विधि

मूंगफली दाना को धीमी आंच पर भूनकर ठंडा होने पर छिल्का अलग कर दें. अब काजू और मूंगफली को मिक्सी में पाउडर फॉर्म में पीस लें. एक पैन में घी गर्म करके पिसी मूंगफली, पिसे काजू, इलायची पाउडर और पिसी शकर डालकर अच्छी तरह चलाएं. जब मिश्रण बीच में इकट्ठा सा होने लगे तो चिकनाई लगी ट्रे में जमाएं. ऊपर से सिल्वर फॉयल चिपकाएं. ठंडा होने पर चौकोर टुकड़ों में काटकर एयरटाइट जार में भरकर रखें.

ये भी पढ़ें- Diwali 2021: डिनर में बनाए टेस्टी मसाला भिंडी

Diwali में क्यों छोटे पर्दे के सेलेब्स एन्जॉय करने के साथ, कर रहे है चिंता, पढ़ें इंटरव्यू

दीपावली की त्यौहार, रौशनी के साथ-साथ खुशिया, साफ़-सफाई, रिश्तेदारों से मिलना आदि  सब कुछ लेकर आती है. पिछले साल कोविड 19 की वजह से इस त्यौहार को सभी ने अपने घरों में मनाया और वर्चुअल लिंक के ज़रिये अपने परिवार और दोस्तों के लिए सन्देश भेजे थे,पर इस बार कोविड की वैक्सीन लग जाने से कोरोना संक्रमण में थोड़ी कमी आई है और सभी इस बार दीपावली को मनाने के लिए पूरी तरह से तैयार है,लेकिन इन खुशियों में अगर किसी को भी किसी प्रकार का दुःख मिले, तो उसे अवॉयड करना बहुत जरुरी है. खासकर पटाखे फोड़ने से पर्यावरण काप्रदुषण तो बढ़ता ही है, जानवर और पक्षी भी परेशान हो जाते है. इसलिए बहुत जरुरी है, खुद की ख़ुशी में दूसरों की ख़ुशी को नज़रअंदाज न करना, ताकि आपके साथ-साथ वे भी खुश रह सके. इस बार छोटे पर्दे की सेलेब्रिटी ने दीपावली की खुशियों को गृहशोभा के लिए खास बांटा है, आइये जाने उनकी खट्टी मीठी बातें, उनकी जुबानी.

सुलगना पाणिग्रही

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Sulagna Panigrahi (@sulagna03)

धारावाहिक ‘विद्रोही’ में लीड रोल ‘राधामणि जगबंधु महापात्रा’के नाम से अभिनय करने वाली सुलगना पाणिग्रही कहती है कि इस बार मेरी शादी के बाद पहली दिपावली है, इसलिए ये मेरे लिए बहुत खास है,मैं बहुत खुश हूँ, क्योंकि मेरी माँ मेरे घर इस दीपावली पर आने वाली है. हर साल की तरह घर की सफाई, सजावट, कुछ स्वादिष्ट मिठाइयाँ बनाना और दोस्तों के साथ एन्जॉय करने वाली हूँ. मुझे ये त्यौहार बहुत पसंद है, क्योंकि पूरा देश इस दिन लाइट और दिए से जगमगा उठता है. बचपन की दीपावली मेरे लिए बहुत अलग होती थी, उस दिन मैं बहुत सारे पटाखे जलाती थी, जिसमें चक्री, अनार, फुलझड़ी आदि से डर भी लगता था और मज़ा भी खूब आता था. इसके अलावा दीपावली पर सबके घर मिलने जाना, कुछ स्पेशल डिशेज खाना,सभी में बहुत अच्छा लगता था. अब तो मैं बिलकुल भी पटाखे नहीं जलाती. ये सही है कि हमारे देश के सभी त्यौहार बहुत ही अलग और सुंदर है. मुझे याद है कि बचपन में मैं दीपावली पर पहले लाइट लगाने वाले घर को खोजती थी और ये एक अलग उत्साह होती थी. असल में दीपावली खुशियाँ और प्यार बाटने का त्यौहार है, सभी को इसे मिलजुलकर एन्जॉय करना है, लेकिन पटाखे मैं नहीं फोड़ना चाहती, ताकि हमारे साथ रहने वाले पशु परेशान न हो और प्रदूषण न फैले.

ये भी पढ़ें- Anupama करेगी नए घर में एंट्री तो वनराज की बहन तोड़ेगी बा से रिश्ता

रूपल पटेल

शगुन फेम रूपल पटेल कहती है कि इस साल भी हर साल की तरह साफ-सफाई, रौशनी से घर को सजाना, अच्छी-अच्छी पकवान बनाना आदि करने वाली हूँ. बचपन की हर दिवाली को मैं मिस करती हूँ, क्योंकि बचपन की दीपावली बेफिक्र की थी,जिसमें कोई महाराष्ट्रियन, कोई गुजराती, पंजाबी सभी तरह के लोगों से मिलना, उनके घर जाकर मिठाई मांगकर हक़ से खाना, खेलना सब बहुत ही अच्छा लगता था. उसे अब मैं बहुत मिस करती हूँ. दिवाली की केवल एक बात मुझे पसंद नहीं है, वह है पटाखे जला कर एयर पोल्यूशन, नॉइज़ पोल्यूशन को फैलाना. ये बच्चे और बुजुर्गो की सेहत के लिए ठीक नहीं होता. इसके अलावा परीक्षा की तैयारी कर रहे छात्रों के लिए भी सही नहीं होता. इससे बचने की जरुरत है. दीपावली दिए जलाने का सुंदर पर्व है, इसे सबके साथ मिलकर मनाये.

ईशा कंसारा

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Esha Kansara (@esharkansara)

‘जिंदगी मेरे घर आना’ धारावाहिक की यंग और लीड अभिनेत्री ईशा कंसारा कहती है कि इस बार मेरे शो की शूटिंग चल रही है. मुझे नहीं लगता है कि इस बार की दीपावली को मनाने के लिए अधिक छुट्टियाँ मिलेगी, लेकिन जितना भी मिले, मैं अहमदाबाद जाकर परिवार के साथ इसे मनाने की कोशिश कर रही हूँ, लेकिन फ्लाइट में टिकट का मिलना भी अब मुश्किल हो रहा है. किसी करणवश अगर मैं नहीं जा सकी, तो मुंबई में अपने दोस्तों और रिश्तेदारों के साथ दिपावली मनाउंगी. बचपन की दिवाली मेरे लिए हमेशा खास रही है. एक ट्रेडिशन के अनुसार हर साल दीपावली पर मेरे पिता दुकान के कर्मचारी को बोनस देने के साथ-साथ हमें भी बोनस देते थे, जो मैं बहुत अब मिस करती हूँ. मेरे लिए ये बोनस टोकन ऑफ़ लव हुआ करती थी. परिवार के बच्चे और बड़े सभी इसे मनाते थे. मुझे फायर क्रेकर्स एकदम पसंद नहीं. ये खतरनाक होने के साथ-साथ पोल्यूशन भी फैलाते है. पटाखे के अलावा मुझ दिपावली की सबकुछ पसंद है.

परिधि शर्मा

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Paridhi Sharma (@paridhiofficial)

टैलेंटेड एक्ट्रेस परिधि शर्मा, जो ‘चीकू की मम्मी दूर की’ में मुख्य भूमिका निभा रही है उनका कहना है कि इस बार भी मैं दीपावली अपने परिवार के साथ मनाने वाली हूँ. मुझे मुंबई में रहते हुए 11 साल बीत चुके है और हमेशा मैंने इंदौर में दीपावली मनाई है, पर इस साल मैं मुंबई में इस पर्व को मनाने वाली हूँ. मुंबई की पहली दीपावली होने की वजह से थोड़ी खास है. बचपन की दीपावली की बात करें, तो उस दिन तरह-तरह के व्यंजन बनते थे, जिसमे शकरपारा, चकली, नमकीन पारे आदि बनाने के बाद माँ उन्हें आस-पड़ोस में भेजने के लिए थाली सजाकर मुझे 10 से 15 घरों में दे आने के लिए कहा करती थी. मिठाइयाँ देने के बाद मैं उन लोगों के घर से मिठाइयाँ आने की प्रतीक्षा करती थी और वह बहुत ही प्यारा सा एहसास मेरे लिए है. अब ये सब सीमित हो गए है. कुछ एक घर से ही जुड़ाव रह गया है. मैं उस समय को बहुत मिस करती हूँ. पटाखे के अलावा मुझे सब अच्छा लगता है. पटाखे भी छोटी-छोटी जलाई है,जिसमें तितलियाँ, अनार, फुलझड़ी, चक्री आदि छोटे पटाखे मुझे पसंद है. शोर करने वाले पटाखे बेहूदा लगते है, क्योंकि अब हमारे पशु – पक्षी को भी इस आवाज से डर कर हार्टफेल ओ जाता है. धूल और धुआं से पर्यावरण दूषित हो जाता है. इसके लिए हम सभी को अधिक जागरूक होने की जरुरत है.

ये भी पढ़ें- सुनीता आहूजा और Govinda की मीठी लवस्टोरी, जिसे जानकर आप हो जाएंगे हैरान

DIWALI 2021: फेस्टिवल में बनाएं टेस्टी गाजर का हलवा

अगर आप फेस्टिवल में कुछ टेस्टी और हेल्दी ट्राय करना चाहती हैं तो आज हम आपके गाजर का हलवा की टेस्टी रेसिपी बताएंगे. गाजर का हलवे की इस रेसिपी को आप अपनी फैमिली के लिए बनाकर तारीफें बटोर सकती हैं. आइए आपको बताते हैं गाजर का हलवे की खास रेसिपी…

हमें चाहिए

8-10 मीडियम गाजर, कद्दू सा हुआ

3 टेबल स्पून देशी घी

2 कप बिना मलाई वाला दूध

¼ टेबलस्पूनहरी इलायची पाउडर

ये भी पढ़ें- Diwali 2021: डिनर में बनाए टेस्टी मसाला भिंडी

10-15 सुल्ताना

⅓ कपशुगरफ्री नेचुरा

¼ कप कद्दू स हुआ खोया

10-12 पिस्ते

बनाने का तरीका:

देसी घी को नौन स्टिक कढ़ाई में गर्म करें. कद्दू की हुई गाजर को डालें और लगभग पांच मिनट तक हल्का तलें. बिना मलाई का दूध डालें और पकायें.

हरी इलायची पाउडर, सुल्ताना, शुगरफ्री नेचुरा एक साथ मिलायें. लगभग दस से पंद्रह मिनट तक पकायें. खोवा डालकर मिलायें. मिश्रण को लगभग सूखने तक पकायें. पिस्ता से सजायें फिर गर्म या ठंडा परोसें.

ये भी पढ़ें- Diwali 2021: झटपट बनाएं आटे की Rasmalai

Diwali 2021: इस दिवाली अपनी आंखों को दें ये नायाब तोहफा

क्‍या आप दीपावली के इस पर्व पर अपनी आंखों को तोहफा देना चाहेंगी ताकि आपकी आंखें भी सुंदर दिखें? हम आपको बताने वाले हैं कुछ खास आई मेकअप टिप्‍स.

आंखों का मेकअप करना हर लड़की को पसंद होता है. सिर्फ आंखों का मेकअप करके चेहरे पर सुंदरता लाई जा सकती है. इस दीवापली जब आप तैयार हों, तो हमारे बताए अनुसार आंखों का मेकअप करें, आपको अपना चेहरा जरूर प्‍यारा नजर आएगा.

कई लोग आंखों का मेकअप करना जरूरी नहीं समझते हैं या फिर वो गलत तरीके से मेकअप कर लेते हैं. मान लीजिए उनकी आंखें बहुत छोटी हैं और वो मेकअप भी लाइट ही करती हैं, ऐसे में आंखें सुंदर ही नहीं लगतीं या बड़ी आंखों पर हैवी मेकअप कर लेती हैं जिससे वो छोटी लगने लग जाती हैं.

आंखों का मेकअप करना एक आर्ट है जिसे सीखने में सेंस और टाइम दोनों की जरूरत होती है. आइए जानते हैं इस दीवाली आप अपनी आंखों को कैसे संजाएं:

1. आई मेकअप को आप ब्राउन और पिंक शेड में करें. इससे आंखों में नेचुरलपन भी रहेगा और ड्रामा भी शो होगा. बस आपको ध्‍यान इस बात का रखना होगा कि आप बहुत ज्‍यादा ओवर न कर लें.

ये भी पढ़ें- Diwali 2021: आपकी आंखों की सुंदरता बढ़ाएंगे ये मेकअप टिप्स

2. क्‍लासिक विंडेज आईलाईनर और न्‍यूट्रल आईशैडो के साथ आंखों को सुंदर बनाया जा सकता है. आप पलकों के ऊपर मोटा सा लाइनर लगाएं और मस्‍कारा भी लगाएं.

3. पर्पल, सिल्‍वर और ब्रोंज ये तीन शेड जब आप मेकअप टूल के रूप में इस्‍तेमाल करें, तो बहुत अच्‍छा लुक देते हैं.

4. सब्‍सटेल रोज गोल्‍ड आईशैडो वाला लुक आंखों पर फबता है. अगर आप इस बार अनारकली सूट को पूजा के दौरान पहनने वाली हैं तो इसे ही एप्‍लाई करें. यकीन मानिए, आपकी आंखें बोल उठेंगी.

5. यह रोज गोल्‍ड से थोड़ा बोल्‍ड मेकअप होगा. इसे हालो आईशैडो भी कहा जाता है. आईशैडो के लिए डार्क पिंक शेड और डीप गोल्‍ड शेड का इस्‍तेमाल किया जा सकता है.

6. अगर आप थोड़ी सी भी डेयरिंग और मेकअप में ट्वीस्‍ट को पसंद करने वाली हैं तो आप ब्राइट क्रिम्‍सन आईशैडो लुक को ट्राई कर सकती हैं. जब आप इस लुक को दे रही हों तो लिपस्टिक की तरह ही लगाएं और बाद में उसी रंग की लिपस्‍टि‍क को होंठो पर एप्‍लाई करें.

7. यह शैम्‍पेन पिंक आईशैडो, आंखों पर फ्लोरल लुक दे देता है. अगर आप इसी रंग की ड्रेस पूजा के दौरान पहनने वाली हैं तो यह मेकअप आप पर बहुत फबेगा.

ये भी पढ़ें- Diwali 2021: इस त्योहार कुछ ऐसा हो श्रृंगार

DIWALI 2021: कम कीमत के काम के गिफ्ट

उपहारों का आदानप्रदान चाहे वह परिवारजनों के बीच हो या रिश्तेदारों या पड़ोसियों के बीच, आपसी संबंधों को एक मजबूती प्रदान करता है. लेकिन अपने प्यार या स्नेह को दर्शाने के लिए यह जरूरी नहीं कि बहुत महंगे गिफ्ट ही दिए जाएं. बहुत महंगे गिफ्ट दे कर आप एक तरह से दूसरे को अपना कृतज्ञ बना लेते हैं और अगर उस व्यक्ति की हैसियत उतना ही महंगा उपहार आप को देने की नहीं होती तो वह बहुत शर्म महसूस करता है. महंगे उपहार दे कर अपना हक मत जताइए.

उपहार सौहार्द बनाने के लिए दिए जाने चाहिए, मन में खटास पैदा करने के लिए नहीं. साथ ही लेने वाले को भी उस के महंगे या सस्ते होने की बात पर ध्यान न देते हुए आप के प्यार को समझना चाहिए, क्योंकि आप उपहार के माध्यम से सम्मान दे रहे हैं, प्यार बांट रहे हैं. सस्ती ही सही, पर ऐसी उपयोगी चीजें दें जिन के साथ आप की याद हमेशा जुड़ी रहे.

क्या दें उपहार में

क्यों न इस बार महंगे नहीं, 100 से ले कर 500 रुपए की कीमत के ऐसे गिफ्ट खरीदें, जिन्हें देख कर उपहार लेने वाला भी आप की सूझबूझ की तारीफ किए बिना न रह सके. यदि आप औनलाइन शौपिंग करना पसंद करते हैं, तो कुछ ऐसे भी प्रोडक्ट्स हैं, जिन्हें घर बैठे और्डर कर सकती हैं. आजकल बाजार में इतनी ज्यादा वैराइटी में कैंडल्स उपलब्ध हैं कि आप तरहतरह की कैंडल या दीयों का एक हैंपर बनवा कर उपहार में दे सकती हैं.

इस के अलावा घरेलू उपयोग की चीजें जैसे लैंप शेड, लैंप, छोटी इमल्शन रौड, बुक स्टैंड, चाइनीज केतली व मग भी अच्छे विकल्प हैं और जेब पर भारी भी नहीं. टाइमपीस, फोटो फ्रेम, कांच के सजाने व किचन में उपयोग होने वाले कटोरे तथा ट्रे भी ली जा सकती हैं. बहुत सी कंपनियां इन दिनों बिस्कुट व जूस के पैक भी निकालती हैं, जो बहुत महंगे नहीं होते और सब को पसंद भी आते हैं.

ये भी पढ़ें- DIWALI 2021: इस दीवाली ट्राय करें ये 9 रंगोली

दिलचस्प उपहार

बच्चों को गिफ्ट देना है, तो पटाखे तो दिए ही जा सकते हैं. साथ ही ऐजुकेशनल डीवीडी या फिर बच्चों की फिल्म के वीडियो दें. थोड़े बड़े बच्चों के लिए स्टोरी बुक या किसी दिलचस्प विषय पर बुक गिफ्ट कर सकती हैं या फिर किड्स मैगजीन दे दें. कलर्स, कलर बुक आदि भी बच्चों को बहुत लुभाती हैं. बुजुर्गों को ऐसी चीजें दें जो उन के काम आ सकें जैसे उन्हें किताबें, मैग्जीन या फिर पुरानी फिल्मों की सीडी गिफ्ट कर सकती हैं.

रिश्तेदारों व मित्रों को छोटी गिफ्ट बास्केट दे सकती हैं और सब से अच्छा तो होगा कि उन्हें पौधा उपहार में दें. सिर्फ टैराकोटा व सिरेमिक के प्लांटर्स भी दिए जा सकते हैं. महिलाओं को कौस्मैटिक का सामान दिया जा सकता है. लकड़ी के डैकोरेशन पीस भी आप को सस्ते में मिल जाएंगे. वौल हैंगिंग्स व रंगोली के स्टिकर्स का पैक तैयार कर दे सकती हैं.

ढेरों विकल्प

घर में पेपर लैंप दिखने में भी अच्छे लगते हैं और इन का रखरखाव भी आसान होता है. मार्केट में आप को ये 100 से 300 रुपए तक के कम बजट में मिल जाएंगे. मैजिक फोल्ंिडग फूलदान एक क्यूट और काम में आने वाली चीज है, क्योंकि यह प्लास्टिक पेपर बैग का बना है, इसलिए  इस के टूटने का भी खतरा नहीं है. जिसे आप फूल के साथ यह गिफ्ट करेंगे वह इसे जरूर पसंद करेगा. 400 से 500 रुपए के बीच कई डिजाइनदार फूलदान मिल जाएंगे.

दीवाली पर यदि अपनी फ्रैंड या बहन को गिफ्ट देने का सोच रही हैं, तो ब्रैसलैट दे सकती हैं. यह औनलाइन मात्र 300 से ले कर 500 तक में मिल जाएंगे. आजकल हर कोई हैडफोन इस्तेमाल करता है. इसलिए गिफ्ट में मोबाइल हैडफोन दिया जा सकता है. मार्केट में कलरफुल हैडफोन मिल जाएंगे. 500 रुपए में सस्ते और टिकाऊ हैडफोन गिफ्ट करने के लिए अच्छा औप्शन है.

खुद भी तैयार कर सकती हैं

सिल्वर कोटेड दीए, घड़ी आदि आइटम मार्केट में सजे हुए हैं. इन गिफ्ट आइटम्स की सब से प्रमुख विशेषता यह है कि ये काले नहीं होते और इन के रेट भी रीजनेबल हैं. ये गिफ्ट 300 रुपए से ले कर 600 रुपए तक की रेंज में उपलब्ध हैं.

गिफ्ट कार्ड भी अच्छा औप्शन हो सकता है. आप गिफ्ट कार्ड बैंक की ब्रांच या नैटबैंकिंग के जरीए पा सकती हैं. विभिन्न बैंक इस तरह के कार्ड इस मौके पर जारी करते हैं. इस कार्ड को मूवी टिकट, रैस्तरां बिल, औफलाइन और औनलाइन शौपिंग में यूज कर सकते हैं. ये गिफ्ट कार्ड डेबिट कार्ड की तरह काम करते हैं.  अगर आप के दोस्तों को बागबानी का शौक है तो उन्हें उपहार में कुछ खूबसूरत से इनडोर और आउटडोर प्लांट सुंदर से पौट में लगवा कर भी गिफ्ट कर सकती हैं. यदि आप के दोस्त ऐसे घर में रहते हैं, जहां बहुत बड़ी छत या बगीचा है, तो जैविक खेती के लिए उसे एक किट भी उपहार में दे सकती हैं.

अपने परिजनों के लिए अपने हाथों से बनी चौकलेट, जैम, जैली आदि भी गिफ्ट कर सकती हैं. अगर आप बेकिंग करना जानती हैं, तो स्वादिष्ठ केक भी तैयार कर उपहार में दे सकती हैं.

ये भी पढ़ें- दूर रहें या पास, जगे रहें एहसास

खास उपहार

अपने दोस्त, परिवार या किसी खास के साथ बिताए खास पलों की एक सीडी बनवा लें और फिर उस सीडी को दीवाली के मौके पर उपहार में दें. आप चाहें तो फोटो कोलाज बना कर भी दीवाली में उपहार दे सकती हैं. किसी को गाना सुनने का शौक हो तो उस के मनपसंद गानों की एक सीडी बना कर भी आप उसे उपहार में दे सकती हैं. इस दीवाली आप अपने दोस्त व करीबियों को अपना समय उपहार के तौर पर दें, क्योंकि आजकल सब से कीमती समय ही हो गया है. दीवाली की तमाम जिम्मेदारियों और व्यस्तताओं के बीच अपने दोस्तों, रिश्तेदारों व पड़ोसियों के साथ 2-4 घंटे बिताएं. साथ खाना खाएं और वह काम करें जो आप को पसंद हो.

Diwali 2021: आपकी आंखों की सुंदरता बढ़ाएंगे ये मेकअप टिप्स

किसी भी प्रकार के मेकअप में आई मेकअप का खासा मह्त्व होता है. आंखो पर किया गया मेकअप आपके चेहरे की खूबसूरती को और निखार देता है. आमतौर पर आंखें काजल,मस्कारा व लाइनर के बाद और भी खूबसूरत दिखने लगती है. इसके जरिए आपको किसी भी पार्टी के लिए बेहद खूबसूरत व परफेक्ट लूक मिलता है.

आंखों के ऊपर होने वाले ट्रेंडी मेकअप, किसी भी मौके पर गजब ढाते हैं. चेहरे के विभिन्न प्रकार के मेकअप की तरह ही आंखो पर अवसर के हिसाब से मेकअप किया जाना चाहिए. दिन की पार्टी के लिए अलग, शाम की पार्टी के लिए अलग और रोजाना आफिस या कालेज जाने के लिए अलग तरह से आंखो का मेकअप किया जाना चाहिए. तो चलिए जानते हैं अलग अलग आई मेकअप के बारे में और कब कहां किस करह का आई मेकअप करना चाहिए.

आर्टिस्टिक आईलाइनर

इन दिनों काजल से ज्यादा ट्रैंडी आईलाइनर हो रहा है. आफिस जाने वाली महिलाओं को एक सिंपल, क्लासिक आईलाइनर तो वहीं पार्टी ऐंजौय करने जा रही महिला को वाइल्ड आईलाइनर पसंद आता है. इस के अलावा किसी ग्लैमरस मौके का हिस्सा बनने जा रही स्त्री को भाता है स्मोकी, प्रिंटेड या डिजाइनदार आईलाइनर.

डे पार्टी आई मेकअप

दिन की पार्टियों में थिरकती नजर आने वाली चार्मिग गर्ल्स और लेडीज की पहली पसंद होता है गोथिक आई मेकअप. आंखों के इस प्रकार के मेकअप से आपका रूप कुछ अलग सा निखर कर आता है. शिमरिंग परपल, डार्क ब्लू, ग्रीन, व्हाइट, डार्क ग्रे, ब्राउन आईशैडो के साथ ब्लैक, ब्राउन या कोई भी डार्क रंग का लिक्विड आईलाइनर डे पार्टी पार्टी के लिए अच्छा होता है.

ये भी पढ़ें- Diwali 2021: इस त्योहार कुछ ऐसा हो श्रृंगार

ईवनिंग पार्टी आई मेकअप

ईवनिंग पार्टी ज्यादा महिलाएं अपनी आंखो को स्मोकी दिखाना पसंद करती हैं. आजकल आम मौके से खास दिखने की चाहत में लड़कियों या महिलाओं को शाम की पार्टी में ड्रामैटिक आई मेकअप के पूरे गेटअप में देखा जा रहा है. दोस्तों के साथ शाम की आउटिंग या डांसिंग क्लब के लिए यह परफैक्ट स्टाइल है. डार्क और डीप आईलाइनर के साथ गहरे रंग की आई पेंसिल और परपल, ब्लू या काले रंग का मसकारा आंखों में उभार लाता है. इसके साथ कोई भी लाइट या डार्क रंग का आईशैडो और काले रंग का लिक्विड आईलाइनर स्मोकी लुक को पूरे अंदाज में पेश करता है.

हालांकि यह लुक शादियों और दिन की पार्टी में नहीं जंचता पर शहर में शाम की की पार्टी में ये आपकी खूबसूरत आंखो को और निखारने का काम करता है.

न्यूट्रल शैडो आई मेकअप

रोजाना से अलग दिखने की चाहत में लड़कियों के बीच न्यूट्रल शैडो आई मेकअप छा रहा है. ब्राउन, रिच कापर, ब्रिक रंग के आईलाइनर की मोटी लकीर आंखों के ऊपर आई लिड पर लगा कर आप खुद को स्टनिंग लुक दे सकती हैं.

क्लियोपेट्रा आई मेकअप

आंखों को बोल्ड, मोहक और सैक्सी लुक देने के लिए आप अपनी आंखों पर क्लियोपैट्रा मेकअप ट्राई कर सकती हैं. क्लियोपैट्रा मेकअप के लिए आइलिड से आंखों के कोरों के दोनों तरफ ऊपर और नीचे 40 डिग्री उठी हुई मोटी, डार्क, शिमर लाइनर की पट्टी और साथ में गहरे काले या नेवी ब्लू रंग का आईशैडो लगाया जाता है.

ये भी पढ़ें- हीट ट्रीटमेंट और हेयर स्टाइलिंग प्रोडक्ट से बेजान हो गए हैं बाल तो करिए ये काम

ईमी आई मेकअप

रोजाना ड्रेस के साथ मैच करते आईशैडो के साथ कालेजगोइंग गर्ल्स या पायजामा पार्टी के लिए रेग्युलर तौर पर किया जाने वाला आंखों का मेकअप आपको हौट बनाता है. यह लड़कियों में काफी लोकप्रिय है. ईमो आईमेक अप में आंखों का घेर बनाते हुए गोलाकार ब्लैक शाइनी आईलाइनर के साथ पूरी आंखों पर भरा हुआ गुलाबी या नीले जैसे हल्के रंगों का आईशैडो खूब जमता है.

Diwali 2021: डिनर में बनाए टेस्टी मसाला भिंडी

अगर आप डिनर में कुछ टेस्टी बनाना चाहते हैं तो मसाला भिंडी आपके लिए बेस्ट औप्शन है. ये आपके बच्चो और फैमिली के लिए आसानी से बनने वाली रेसिपी है.

हमें चाहिए

– भिंडी (250 ग्राम)

– पानी (एक छोटा बाउल)

– सरसों का तेल (7 से 8 टेबल स्पून)

– जीरा (1 टी स्पून)

–  सौंफ (1 टी स्पून)

– प्याज (एक छोटा बाउल)

ये भी पढ़ें- ब्रेड रोल बनाने की आसान रेसिपी

– अदरक (1 टी स्पून)

– हल्दी पाउडर (1/2 टी स्पून)

–  आमचूर पाउडर (1/2 टी स्पून)

– सौंफ पाउडर (1 टी स्पून)

– कालीमिर्च पाउडर (1/4 टी स्पून)

– चीनी (1/2 टी स्पून)

– नींबू का रस (1 टी स्पून)

मसाला भिंडी बनाने का तरीका

– सबसे पहले तेल गर्म करके इसमें सौंफ और जीरा डालकर इन्हें चटकने दें.

– अब इसमें प्याज डालकर हल्की ब्राउन होने दें.

– अब इसमें पानी और अदरक डालकर थोड़ी देर चलाएं.

– अब हल्दी पाउडर डालकर दोबारा चलाएं

–  अब इसमें भिंडी और बचा हुआ पानी डालकर लगातार चलाएं.

ये भी पढ़ें- ऐसे बनाए टेस्टी पनीर का चीला

– अब भिंडी को अच्छे से मिला लें और इसमें नमक डालें.

– फिर आमचूर और सौंफ डालें.

– फिर कालीमिर्च पाउडर दोबारा मिलाएं.

– अंत में नींबू का रस डालकर अच्छे से मिला लें और फिर सर्व करें.

Diwali 2021: इस त्योहार कुछ ऐसा हो श्रृंगार

माना कि दीवाली रोशनी का त्योहार है, जिस के आगमन की आहट से ही आप अपने आशियाने को सजानेसंवारने में जुट जाती हैं. लेकिन इस खास पर्व पर सिर्फ अपने आशियाने को संवारना और स्वादिष्ठ पकवान बनाना ही काफी नहीं, बल्कि इस अवसर पर आकर्षक नजर आने के लिए अपनी पर्सनैलिटी को निखारना भी जरूरी है. इस खास पर्व पर आप की खूबसूरती में चार चांद लगाने के लिए हम ने फैस्टिव मेकअप लुक्स के साथसाथ मेकअप के कुछ खास और न्यू प्रोडक्ट्स भी जुटाए हैं.

यों तो आप ने अब तक दीवाली के दिन पहनने के लिए कपड़ों की खरीदारी कर ली होगी. लेकिन आकर्षक लुक के लिए सिर्फ अच्छे कपड़े खरीदना ही काफी नहीं है. आप को अपने नैननक्श को भी मेकअप से हाईलाइट करना होगा. आप कितने भी महंगे कपड़े पहन लें. अगर आप के चेहरे पर मेकअप नहीं है, तो आप हुस्न की मलिका नजर नहीं आ सकतीं, जबकि सादे कपड़ों के साथ भी यदि आप सही ढंग से मेकअप करें, तो मिनटों में आप का रूप निखर उठता है. दरअसल, मेकअप चेहरे की खूबसूरती को निखारने के साथसाथ चेहरे की कमियों को छिपाता भी है यानी मेकअप करने के बाद खूबसूरत नजर न आने का कोई चांस ही नहीं होता.

वैसे इस दीवाली बैलेंस्ड लुक के लिए आप मेकअप आर्टिस्ट क्रिस्टल फर्नांडिज द्वारा

बताए गए मेकअप के ये डिफरैंट फैस्टिव लुक भी ट्राई कर सकती हैं. लेकिन इस बात का खास ध्यान रखें कि फैस्टिव सीजन में ही नहीं बाकी मौकों पर भी मेकअप करते समय इन बातों को ध्यान में रखना बेहद जरूरी है.

बैलेंस्ड लुक के लिए ट्राई करें ये 6 फैस्टिव लुक:

ज्वैल्ड लुक: ज्वैल्ड लुक के लिए शुरुआत आई मेकअप से करें. सब से पहले आईलिड पर शैंपेन शेड का आईशैडो लगाएं. फिर ज्वैल टोंड जैल या लिक्विड आईलाइनर लगाएं. ब्लैक मसकारे का सिंगल कोट लगा कर आई मेकअप पूरा करें. लिप मेकअप के लिए फ्रैश टोंड लिपग्लौस अप्लाई करें. अब पिंक या ब्राउन शेड का ब्लशऔन लगा कर चीकबोंस को हाईलाइट करें.

ये भी पढ़ें- Diwali 2021: परफैक्ट पार्टी मेकअप करें कुछ ऐसे

शिमर गर्ल लुक: शिमर गर्ल लुक के लिए सब से पहले आइब्रोज बोन पर व्हाइट शिमर आईशैडो लगाएं ताकि आईशैडो और आईलाइनर का शेड उभर कर दिखे. जिस शेड का आईशैडो लगा रही हैं, उस का डार्क शेड आईलाइनर के लिए यूज करें जैसे आईशैडो के लिए सी ग्रीन शेड चुन रही हैं, तो आईलाइनर के लिए डार्क ग्रीन चुनें. अब मसकारे के 2 कोट लगा कर आई मेकअप पूरा कर लें. होंठों के लिए लिपग्लौस और चीकबोंस के लिए फ्रैश शेड ब्लशर चुनें.

बोल्ड लुक: अगर आप गोरी हैं, तो पिंकिश रूबी या रैड, सांवली या गेहुएं रंग की हैं, तो डार्क बरगंडी शेड की लिपस्टिक लगाएं. आई मेकअप के लिए पलकों पर स्नोव्हाइट शेड का आईशैडो अप्लाई करें और फिर लाइट शेड का आईलाइनर लगाएं और ब्लैक मसकारा लगा कर आई मेकअप कंप्लीट करें. अब चीकबोंस को हाईलाइट करने के लिए नैचुरल शेड का ब्लशर लगाएं.

शाइनी सिल्वर लुक: डार्क शेड की लिपस्टिक लगा कर लिप मेकअप को हैवी लुक दें. अब आई मेकअप के लिए सिल्वर आईशैडो लगा लें और फिर ग्रे शेड का आईलाइनर लगा लें. अब सिल्वर मसकारा लगा कर आई मेकअप कंप्लीट करें. चीकबोंस के लिए लाइट शेड का चुनाव करें.

गोल्डन ग्लो लुक: पलकों पर गोल्डन शेड का आईशैडो लगाएं. अब डार्क चौकलेट शेड का आईलाइनर यूज करें. पिंक या गोल्डन शेड की शीयर लिपस्टिक लगाएं और आखिर में नैचुरल ब्लशर से चीकबोंस को हाईलाइट करें. इस के अलावा गोल्डन ग्लो के लिए पंपकिन, कौपर या जिंजरब्रेड शेड्स का इस्तेमाल भी चीक्स, लिप्स और आई मेकअप के लिए कर सकती हैं.

चौको लुक: आईशैडो के लिए कौपर शेड इस्तेमाल करें. अब आंखों के कोनों में डार्क ब्राउन कलर का आईलाइनर लगाएं. ऊपरी और निचली आईलिड पर ब्लैक कलर का पैंसिल आईलाइनर अप्लाई करें. अब ब्लैक मसकारा के 2 कोट लगा कर आई मेकअप कंप्लीट करें. होंठों पर गोल्डन ब्राउन लिपग्लौस लगाएं.

खास मेकअप प्रोडक्ट्स

अगर आप यह सोच रही हैं कि रैग्युलर मेकअप शेड्स से आप फैस्टिव लुक पा सकती हैं, तो आप गलत हैं. फैस्टिव लुक के लिए आप को अपने वैनिटी बौक्स में कुछ खास मेकअप प्रोडक्ट्स को जगह देनी होगी. आइए, जानते हैं वे मेकअप प्रोडक्ट्स कौनकौन से हैं:

मूस: बेस मेकअप के लिए अपने वैनिटी बौक्स में कौंपैक्ट और फाउंडेशन की जगह मूस रखें. मेकअप की शुरुआत करने से पहले चेहरे को फेसवाश से धोएं. फिर पूरे चेहरे पर मूस लगा कर मेकअप का बेस तैयार कर लें. मूस का चुनाव अपनी स्किनटोन को ध्यान में रख कर करें.

व्हाइट आईशैडो: आई मेकअप को क्लीन बेस देने के लिए वैनिटी बौक्स में व्हाइट आईशैडो जरूर रखें. आई मेकअप की शुरुआत करने से पहले आईब्रोज बोन पर व्हाइट आईशैडो लगाएं. उस के बाद मनचाहा आईशैडो, आईलाइनर यूज करें. ऐसा करने से आईब्रोज भी हाईलाइट होंगी.

जेट ब्लैक आईलाइनर: आई मेकअप को मिनटों में ड्रामैटिक लुक देने के लिए जेट ब्लैक आईलाइनर जरूर खरीदें. इसे लगाने के बाद आईशैडो और मसकारा लगाने की जरूरत नहीं पड़ती. जेट ब्लैक आईलाइनर आई मेकअप को स्मोकी इफैक्ट देने के लिए काफी है.

ये भी पढ़ें- Diwali Special: फैस्टिव मूड में ऐसा हो मेकअप

शिमर ब्लशर: फैस्टिव सीजन में अपने लुक को ग्लैम टच देने के लिए शिमर ब्लशर का इस्तेमाल करें. शिमर ब्लशऔन लगाने के बाद आई मेकअप और लिप मेकअप के लिए ज्यादा मेहनत नहीं करनी होगी. इस के इस्तेमाल से चेहरा शाइन करेगा.

न्यूड लिप कलर: माना कि लिपस्टिक के डार्क शेड्स लिप मेकअप को बोल्ड लुक देते हैं, लेकिन लिप मेकअप को हाईलाइट करने का यह फौर्मूला काफी पुराना हो गया है. इन दिनों लिपस्टिक के न्यूड शेड डिमांड में हैं. लिपस्टिक के पीच, पिंक जैसे शेड्स हौट लुक दे सकते हैं.

ग्लिटर फौर हेयर: लिप और आई मेकअप के साथसाथ बालों पर भी ग्लिटर का इस्तेमाल आप को फैस्टिव लुक दे सकता है. इसलिए अपने वैनिटी बौक्स में ग्लिटर स्प्रे को खास जगह दें. सिल्वर और गोल्डन के साथ ही अलगअलग कलर्स के हेयर ग्लिटर भी मिलते हैं. आप चाहें तो उन का भी चुनाव कर सकती हैं.

बैलरीना पिंक नेल पेंट: नेल पेंट्स के डार्क या निओन शेड्स को कहें बायबाय और फैस्टिव लुक के लिए बैलरीना पिंक नेल पेंट खरीद कर घर ले आएं. हैवी मेकअप के साथ नाखूनों पर लगा यह लाइट शेड नेल पेंट आप की खूबसूरती में चार चांद लगा सकता है.

यह सच है कि मेकअप चेहरे की खूबसूरती को बढ़ाता है, लेकिन मेकअप के दौरान हुई गलती आप की खूबसूरती को बिगाड़ भी सकती है. इसलिए मेकअप प्रोडक्ट्स का इस्तेमाल सूझबूझ से करें.

दीवाली को यादगार बनाने के लिए घर को सजानेसंवारने के साथसाथ खुद भी सजेंसंवरें ताकि इस खूबसूरत त्योहार को ताउम्र यादों में सहेजा जा सके…

त्योहार कोई भी हो, उस दिन खुद को सब से खूबसूरत नजर आने का मौका अपने हाथ से कतई न जाने दें…

ग्लिटर आईशैडो का इस्तेमाल करती हूं

‘‘मैट फिनिश मेकअप से लुक काफी अच्छा आता है. यह हर फेस टाइप पर सूट भी करता है, इसलिए मैं ज्यादातर समय मैट फिनिश मेकअप प्रोडक्ट्स ही इस्तेमाल करती हूं. लेकिन दीवाली रात के समय मनाई जाती है इसलिए मेकअप में थोड़ा ग्लिटर भी जरूरी है. ऐसे में आई मेकअप के लिए मैं ग्लिटर आईशैडो का इस्तेमाल करूंगी और होंठों को नैचुरल टच देने के लिए मैट फिनिश की पिंक शेड लिपस्टिक बिलकुल परफैक्ट रहेगी.’’

-अंकिता शर्मा

दीवाली में नैचुरल मेकअप पसंद है

‘‘शूटिंग के दौरान हैवी मेकअप होने के कारण मैं बाकी समय नैचुरल मेकअप करना ज्यादा पसंद करती हूं. मैं दीवाली के दिन नैचुरल लुक के लिए काजल और मसकारा का इस्तेमाल आई मेकअप के लिए करती हूं और लिप्स को नैचुरल लुक देने के लिए लिपबाम लगा कर लिपग्लौस लगाती हूं.’’

ये भी पढ़ें- Diwali Special: 8 ब्यूटी पैक से पाएं निखरी व मुलायम Skin

-मोना सिंह

ट्रैडिशनल लुक पसंद है

‘‘दीवाली के दिन मैं प्योर ट्रैडिशनल लुक पसंद करती हूं. सुबह पीले रंग की पारंपरिक साड़ी और शाम को लाल रंग की साड़ी के साथ सोने के आभूषण पहनती हूं. चेहरे की खूबसूरती बढ़ाने के लिए आंखों में काजल, होंठों पर लिपस्टिक, माथे पर लाल रंग का पाउडर वाला सिंदूर और पैरों में अलता भी लगाती हूं. कुदरती निखार के लिए दीवाली से एक दिन पहले चेहरे पर हलदी वाला उबटन और मुलतानी मिट्टी का लेप लगाती हूं. इस से चेहरे की रंगत खिल उठती है और मेकअप की दोहरी परत की जरूरत नहीं होती.’’

-नेहा मर्दा

पूरा फोकस आई मेकअप पर

‘‘दीवाली मौके पर इंडियन आउटफिट पहनने पर मेरा पूरा फोकस अपने आई मेकअप पर होता है. मुझे लगता है कि आंखें चेहरे का आकर्षण होती हैं, जिन्हें मेकअप से और भी आकर्षक बनाया जा सकता है. अपनी आंखों को स्मोकी लुक देने के लिए मैं ब्लैक कलर का थिक आईलाइनर लगाती हूं और डार्क ब्लैक शेड का मसकारा. इस से आई मेकअप हैवी नजर आता है. आई और लिप मेकअप को बैलेंस्ड लुक देने के लिए होंठों पर न्यूड शेड की लिपस्टिक भी लगाती हूं.’’

-ऐश्वर्या सखूजा

ड्रैस से मैच करती लिपस्टिक लगाती हूं

‘‘मुझे लगता है कि फैस्टिव सीजन के लिए ब्राइट मेकअप परफैक्ट होता है. मैं खुद भी अपना मेकअप ब्राइट रखती हूं. बेस मेकअप को नैचुरल लुक देती हूं. लिप मेकअप के लिए पिंक या कोरल शेड की, जो ड्रैस से मैच करे वही लिपस्टिक लगाती हूं.  आई मेकअप को शाइनी इफैक्ट देने के लिए ग्लिटर इस्तेमाल करती हूं.’’

-सना खान

साड़ी पहनना पसंद है

‘‘मैं दीवाली के मौके पर साड़ी पहनना पसंद करती हूं. मुझे लगता है कि साड़ी के साथ इंडियन मेकअप ज्यादा खूबसूरत नजर आता है. इंडियन मेकअप के अनुसार आई मेकअप के लिए डार्कलिप और चीक मेकअप के लिए लाइट शेड मेकअप प्रोडक्ट्स यूज करने चाहिए. इसलिए मैं आई मेकअप को हैवी लुक देने के लिए काजल, आईलाइनर और डार्क शेड का आईशैडो लगाती हूं. लिप्स पर न्यूड शेड की लिपस्टिक और चीक्स को हाईलाइट करने के लिए लाइट शेड का ब्लशऔन यूज करती हूं.’’

-बरखा बिष्ट

अनलिमिटेड कहानियां-आर्टिकल पढ़ने के लिएसब्सक्राइब करें