19 दिन 19 टिप्स: हर ओकेजन के लिए परफेक्ट हैं ‘नायरा’ के ये खूबसूरत लहंगे

फेस्टिवल में नए-नए लहंगे ट्राय करना सभी को पसंद आता है. अगर आप भी इस जन्माष्टमी कुछ नया ट्राय करना चाहती हैं तो टीवी की स्टाइलिश बहुओं में से एक नायरा यानी शिवांगी जोशी के ये लहंगे एकदम परफेक्ट हैं. नायरा और कार्तिक की जोड़ी को फैन्स फौलो करना पसंद करता है. शिवांगी जितना अपनी एक्टिंग और कैरेक्टर के लिए फेमस है उतना ही वह अपने इंडियन लुक और स्टाइलिश के लिए भी फेमस है. इसीलिए आज हम आपको नायरा यानी शिवांगी के कुछ इंडियन लुक्स के बारे में बताएंगे, जिसे आप फेस्टिव सीजन में ट्राय कर सकतीं हैं.

1. नायरा का मिरर लहंगा करें ट्राई

 

View this post on Instagram

 

?

A post shared by शिवांगी जोशी (@shivangijoshi18) on

अगर आप भी मिरर लुक ट्राय करना चाहती हैं तो आप नायरा का डार्क ब्लू सिंपल औफ स्लीव ब्लाउज के साथ डार्क ब्लू कलर के मिरर कौम्बिनेशन में ट्राई कर सकती हैं.

ये भी पढ़ें- मौनसून में ऐसे चुनें सही फुटवियर्स

2. मौनसून वेडिंग के लिए ट्राय करें नायरा की ये ड्रेस

मौनसून में ज्यादातर लोग लाइट कलर के कपड़ें लेकिन ट्रैंडी कपड़े पहनना पसंद करते हैं. अगर आप भी किसी फेस्टिवल में जा रहे हैं तो नायरा की ये लाइट स्काई ब्लू लहंगा आपके लिए परफेक्ट औप्शन है. ये आपको कम्फर्ट के साथ-साथ स्टाइलिश लुक भी देगा.

3. नायरा का स्काई ब्लू और पिंक कौम्बिनेशन है बेस्ट

 

View this post on Instagram

 

? Outfit by – @akashidesignerstudio Styled by – @shrishtimunka @shailshricouture Jewellery by:- @adan_creation_

A post shared by शिवांगी जोशी (@shivangijoshi18) on

अगर आप लाइट पिंक के साथ  कोई और कलर का कौम्बिनेशन बनाना चाहते हैं तो नायरा का ये स्काई ब्लू और पिंक कौम्बिनेशन का ये लहंगा आपके लिए परफेक्ट रहेगा.

ये भी पढ़ें- बारिश के लिए तैयार टीवी की ‘नागिन’, आप भी ट्राय करें उनके ये लुक

4. नायरा का फ्लौवर प्रिंट कौम्बिनेशन करें ट्राई

 

View this post on Instagram

 

? Styled by:- @nehaadhvikmahajan Outfit by:- @taandonreynu Jewellery by:- @shobhashringar

A post shared by शिवांगी जोशी (@shivangijoshi18) on

फ्लौवर प्रिंट कपड़ें आजकल मार्केट में काफी पौपुलर है. आप चाहें तो नायरा की तरह ब्राउन कलर के लहंगे के कौम्बिनेशन को किसी भी शादी में ट्राय कर सकती हैं.

5.  हर शादी के लिए परफेक्ट है ब्लैक

 

View this post on Instagram

 

Outfit by – @kalkifashion Assisted by – @sri_naidu111 Styled by- @shrishtimunka

A post shared by शिवांगी जोशी (@shivangijoshi18) on

आजकल ब्लैक कलर काफी ट्रांड में है. ब्लैक कलर आपको भीड़ में भी अलग दिखाता है. नायरा का ये ब्लैक आउटफिट आपके लुक को स्टाइलिश और ट्रैंडी बनाएगा.

naira

ये भी पढ़ें- ‘किन्नर बहूू’ के ये स्टाइलिश ब्लाउज, हर लड़की के लिए हैं परफेक्ट

बता दें, इन दिनों अपने सीरियल ये रिश्ता कहलाता है में नायरा काफी स्टाइलिश लुक में नजर आ रहीं हैं. जिसके चलते उनके फैन्स उनकी काफी तारिफें कर रहें हैं.

अनलिमिटेड कहानियां-आर्टिकल पढ़ने के लिएसब्सक्राइब करें