अलविदा 2020: इस साल इन सेलेब्स के घर गूंजी किलकारियां, नए साल में माता-पिता बनेंगे ये स्टार्स

इस बात से तो शायद आप सभी आप सहमत होंगे की साल 2020 पिछले कई सालों से कई मायनों में अलग रहा है, जहाँ एक तरफ ये साल कई लोगों की ज़िन्दगी में बुरा वक़्त लेकर आया है वहीँ दूसरी तरफ ये महामारी भी कई जोड़ों को मात्रत्व और पितृत्व की खुशियों से दूर नहीं कर सकी है. इस साल, दुनिया के कुछ सबसे चहेते जोड़ों ने सोशल मीडिया पर खुशखबरी का ऐलान किया है. तो चलिए जानते है ऐसे ही कुछ celebs के बारे में जिनके घर इस साल नन्हा मेहमान आया या जिनके घर नन्हा मेहमान आने वाला है-

1-करीना कपूर ख़ान और सैफ अली खान :

बॉलीवुड के पावर कपल करीना कपूर खान और सैफ अली खान बहुत जल्द अपने दूसरे बच्चे का स्वागत करने के लिए काफी उत्साहित हैं. करीना ने एक आधिकारिक बयान जारी कर ये खुशखबरी अपने फैंस को सुनाई. जहाँ बहुत ज़ल्द तैमूर को अपना भाई या बहन मिल जायेगा वहीँ दूसरी मीडिया को भी अपना एक नया स्टार मिल जायेगा.

ये भी पढ़ें- जब नीना गुप्ता को लगा की उनकी बेटी मर तो नहीं गईं, मसाबा ने शेयर किया अनसुना किस्सा

2-अनुष्का शर्मा और विराट कोहली:

भारतीय क्रिकेटर विराट कोहली की पत्नी और मशहूर एक्ट्रेस अनुष्का शर्मा जल्द ही माँ बनने वाली है.ये खबर शेयर करते हुए विराट कोहली ने अपने instagram पर अनुष्का की बेबी बंप flaunt करते हुए एक तस्वीर भी शेयर की और लिखा की ,”हम जल्द ही तीन होने वाले हैं.” साल 2021 में उनके घर एक नन्हा मेहमान आने वाला है.

 

View this post on Instagram

 

A post shared by AnushkaSharma1588 (@anushkasharma)

हम आपको बता दे की विराट कोहली और अनुष्का शर्मा ने दिसम्बर 2017 में इटली में शादी की थी .हाल ही में विराट ने अपने एक इंटरव्यू में इस बात को कुबूल किया था की उन्होंने कभी भी अनुष्का को फॉर्मल तरीके से प्रपोज नहीं किया ,फिर भी आज इनका रिश्ता बहुत ही खूबसूरत मोड़ पर आ गया है.

3- अनीता हसनंदानी और रोहित रेड्डी-

नागिन, ये है मोहब्बतें, काव्यांजली फेम अभिनेत्री अनीता हसनंदानी जल्द ही मां बनने वाली हैं. उन्‍होंने बिना किसी फर्टिलिटी ट्रीटमेंट के नैचुरली कंसीव किया है. अनीता की डिलीवरी अगले साल फरवरी में होगी.

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Anita H Reddy (@anitahassanandani)

अनीता और उनके पति रोहित रेड्डी ने इस खुशी को फैंस के साथ कुछ दिन पहले ही साझा किया है. अनीता और रोहित ने एक क्यूट वीडियो साझा किया. जिसमें अनीता अपना बेबी बंप फ्लॉन्ट करती हुई नजर आई थीं.

प्रेगनेंसी की खबर देने के बाद अनीता ने बताया कि उन्‍हें 30 के बाद मां बनने में काफी हिचक हो रही थी, उन्‍हें नहीं लगा था कि वो 39 की उम्र में नैचुरली कंसीव कर पाएंगी. अब जब उन्‍होंने कंसीव कर लिया है तो उन्‍हें लगता है कि उम्र बस एक नंबर होता है.

अनीता ने कहा कि उन्‍होंने पिछले साल ही तय कर लिया था कि अब वो पैरेंट बनने के लिए तैयार हैं और लॉकडाउन का समय दोनों को बिल्‍कुल सही लगा. इस उम्र में मां बनने पर अनीता का कहना है कि अगर आप मानसिक और शारीरिक रूप से फिट हैं तो आप किसी भी उम्र में नैचुरली कंसीव कर सकती हैं.

4- करणवीर बोहरा और टीजे सिद्धू –

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Karanvir Bohra (@karanvirbohra)

टीवी के जाने-माने एक्टर करणवीर बोहरा के घर नन्हा मेहमान आया है. पत्नी टीजे सिद्धू ने बेबी गर्ल को जन्म दिया है. रविवार को करणवीर बोहरा ने एक वीडियो शेयर किया था, जिसमें वह हाथ में प्रैम लेकर हॉस्पिटल में एंट्री करते नजर आ रहे थे. उन्होंने बताया था कि टीजे को अस्पताल में भर्ती करा दिया गया है और नन्हा मेहमान किसी भी समय आने वाला है.

करणवीर बोहरा ने आगे कहा, “मेरे घर एक बेटी ने जन्म लिया है. हम दोनों ही वैंकूवर में हैं.शब्दों में बयां नहीं किया जा सकता मेरी नसों में जो खुशी की लहर दौड़ रही है. मैं विश्वास नहीं कर पा रहा हूं कि तीन-तीन बेटियों का पिता बन गया हूं. जिंदगी इससे ज्यादा खूबसूरत नहीं हो सकती थी. सोचो मैं इन तीनों रानियों के साथ राज जिंदगी में राज करूंगा. भगवान इन खूबसूरत परियों के लिए आपका बहुत-बहुत शुक्रिया. मैं इनकी बहुत देखभाल करूंगा क्योंकि ये मेरी तीन देवियां हैं. मेरी लक्ष्मी, सरस्वती और पार्वती. आप मुझे चार्ली कह सकते हैं क्योंकि यहां तीन परियां हैं.

5–शिल्पा शेट्टी और राज कुंद्रा :

बॉलीवुड एक्ट्रेस शिल्पा शेट्टी इस साल तब काफी चर्चा में रही जब उन्होंने अपनी बेटी के जन्म के बारे में बताकर सभी को हैरान कर दिया.शिल्पा शेट्टी और राज कुंद्रा सरोगेसी के ज़रिये दूसरी बार पेरेंट्स बने है.
बेटी के ज़न्म के बारे में खुद शिल्पा ने बताया की वह पिछले 5 साल से दूसरे बच्चे के लिए कोशिश कर रही थी और सरोगेसी के ज़रिये अब जाकर उनका यह सपना पूरा हुआ है.

6- अमृता राव और RJ अनमोल:

शादी के 4 साल बाद अमृता राव के घर में किलकारियां गूंजी है.अभिनेत्री ने एक बेटे को जन्म दिया है.अमृता राव ने अपनी प्रेगनेंसी की बात को लम्बे समय तक छिपाए रखा था.नौवे महीने में उन्होंने सोशल मीडिया के ज़रिये इस बात की जानकारी दी थी.अमृता ने इस बात को छिपाने के लिए अपने फेंस से माफ़ी भी मांगी.

उन्होंने लिखा था,”मुझे बहुत ख़ुशी हो रही है की मै इस अच्छी खबर को अपने दोस्तों और अपने प्रशंसको के साथ साझा कर रही हूँ साथ ही मै आप लोगों से माफ़ी मांगना चाहती हूँ की यह खबर मेरी वजह से आप लोगों के पास अब तक नहीं पहुँच सकी”.

हम आपको बता दे की 15 मई 2016 को अमृता और अनमोल ने गुपचुप तरीके से शादी कर ली थी जिसमे उनके घरवाले और कुछ दोस्त ही शामिल थे .शादी से पहले अमृता और अनमोल ने एक दुसरे को 7 साल डेट किया था .

7- पूजा बनर्जी और कुणाल वर्मा –

‘देवों के देव महादेव’ की पार्वती यानि टीवी एक्ट्रेस पूजा बनर्जी और उनके पति कुणाल वर्मा पेरेंट्स बन गए हैं. पूजा 9 अक्टूबर को बेटे को जन्म दिया है. कुणाल ने एक न्यूज़ पोर्टल से बात करते हुए इसकी जानकारी दी है. कुणाल ने कहा, “पूजा और मैं बहुत खुश हैं. हमें यह बताते हुए खुशी है कि आज हम एक बेटे के पैरेंट्स बन गए. जब पूजा ने बेटे को जन्म दिया तब मैं उनके साथ ऑपरेशन थिएटर में था. दोनों स्वस्थ हैं और हम भगवान के आशीर्वाद के लिए बहुत आभारी हैं.”
हम आपको बता दें कि पूजा बनर्जी और कुणाल वर्मा ने मार्च के महीने में ही कोर्ट मैरिज कर ली थी. इसकी जानकारी पूजा ने इंस्टाग्राम पोस्ट के जरिए फैन्स को दी थी. इसके बाद 15 अप्रैल को दोनों पारंपरिक रीति-रिवाज से शादी करने वाले थे, लेकिन कोरोना वायरस के कारण ऐसा नहीं हो पाया.
पूजा ने शादी की अनाउंसमेंट करने के साथ ये भी बताया था कि दोनों शादी पर जो खर्चा करने वाले थे, उन पैसों को वो कोरोना की वजह से पीड़ित लोगों की मदद करेंगे.

8- हार्दिक पंड्या और नतासा स्टैनकोविस :

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Hardik Pandya (@hardikpandya93)

टीम India के ऑल राउंडर खिलाडी हार्दिक पंड्या की पत्नी नतासा स्टैनकोविस ने साल 30 जुलाई 2020 में एक बेटे को जन्म दिया. हम आपको बता दे की हार्दिक ने अपने Instagram पर अपनी मंगेतर नतासा स्टैनकोविस के साथ अपनी 4 तस्वीरे पोस्ट करके नताशा की प्रेगनेंसी की बात सबके सामने ला दी थी.नताशा की प्रेगनेंसी के कुछ ही महीनो पहले हार्दिक पंड्या ने उनसे सगाई की थी लेकिन कोरोना वायरस में लॉक-डाउन की वज़ह से उन्होंने अपनी शादी की तारीख आगे बढ़ा दी.बाद में खबरे आई की उन्होंने गुपचुप तरीके से शादी भी कर ली.

ये भी पढ़ें- अनुपमा: वनराज करेगा ये बड़ी गलती, जाना पड़ेगा जेल!

9- एक्ट्रेस सागरिका घाटगे और क्रिकेटर ज़हीर खान:

‘चक दे’ एक्ट्रेस सागरिका घाटगे और क्रिकेटर ज़हीर खान जल्द ही पैरेंट्स बनने वाले हैं. उनके घर एक नन्हा मेहमान आने वाला है .इस बात की पुष्टि उनके बहुत ही करीबी मित्र ने की.  हम आपको बता दे ज़हीर और सागरिका हमेशा से ही मीडिया की नज़रों से अपने निजी जीवन को दूर रखने की कोशिश करते रहे हैं और इसमें ये कामयाब भी रहे है.ज़हीर खान और सागरिका ने अपने रिश्ते पर मुहर तब लगाई जब ये दोनों एक साथ युवराज सिंह और हेज़ल केच की शादी में पहुँचे .सागरिका ने सगाई का अनाउंसमेंट भी बहुत ही प्यारे अंदाज़ में किया था.

अनलिमिटेड कहानियां-आर्टिकल पढ़ने के लिएसब्सक्राइब करें