इस वक्त देश में ऐसी तमाम खबरें आ रही हैं कि गर्भवती महिलाओं को वैक्सीन देना ठीक होगा कि नहीं ?प्रेग्नेंट महिलाओं के वैक्सीनेशन को लेकर आखिर क्यों इतना कंफ्यूजन है ? हालांकि अभी भी इस पर रिसर्च जारी है लेकिन फिर भी कुछ विशेषज्ञ ने जो कहा उस पर भी गौर फरमाना बनता है. हालांकि एक नए रिसर्च में एक बात सामने आई है कि वैक्सीनेशन मां और बच्चे के लिए कवच साबित होगा. लेकिन ये कितना सही है और कितना गलत इस पर कुछ कहा नहीं जा सकता है. अभी हाल ही में एक गर्भवती महिला ने अपनी आखिरी सांस ली है उनका नाम डिंपल था और वो एक डॉक्टर थीं….उन्होंने एक वीडियो के जरिए देश को संदेश दिया जिसको सुनकर किसी की भी रूह कांप जाए. अपनी वीडियो में महिला ने कहा कि…..
मैं ये वीडियो बना रही हूं बहुत मुश्किल से…मैं सभी को एक बात कहना चाहती हूं…जो मुझे जानते हैं…प्लीज कोरोना को हल्के में नहीं लें…इसके बहुत खराब लक्षण हैं…मैं बोल नहीं पा रही हूं, मुझे बोलने में काफी दिक्कत हो रही है…..लेकिन फिर भी मैं आप सब तक ये संदेश पहुंचाना चाहती हूं…प्लीज जब भी आप बाहर जाएं…मास्क जरूर पहनें..जब भी आप किसी से बात करते हैं…चाहे घर पर हों या फिर बाहर हों…ये आपके अपनों की सुरक्षा के लिए जरूरी है…मैं भगवान से मनाती हूं कि ये कंडीशन किसी की भी नहीं हो…जो मेरी है….खासतौर पर मेरी प्रेग्नेंसी के दौरान…मैं सचमुच में चाहती हूं कि ये लक्षण किसी को भी नहीं आएं…प्लीज अपने घरवालों को ये बताएं कि इसे बिल्कुल भी हल्के में ना लें…प्लीज गैर जिम्मेदार मत बनिए…अपने मास्क पहनकर बाहर निकलें…अगर आपको किसी से मिलना है…किसी से बात करनी है…अपना मास्क मत हटाना क्योंकि आपके घर में बुजुर्ग लोग भी होंगे…बच्चे होंगे…प्रेग्नेंट महिलाएं भी होंगी…उनको इससे सबसे ज्यादा खतरा है…सबसे ज्यादा और इस समय मैंने अपनी पूरी जान लगा दी…मैं कभी भी इस तरीके से बैठने वाली नहीं हूं…मुझे हमेशा काम करना पसंद है…भागना पसंद है…चलना पसंद है…मैं हमेशा एक्टिव रहती थी…लेकिन….अब नहीं….
ये भी पढ़ें- अब कैंसर, अल्जाइमर और पार्किन्सन जैसी बीमारियों का जल्दी इलाज संभव
अब आप खुद सोचिए कि इस वीडियो में एक दर्द है क्योंकि एक मां की..जिसके पेट में उसका सात महीने का बच्चा था..पर डॉक्टर होते हुए भी वो कुछ नहीं कर पाई…कोरोना ने उन्हें भी छीन लिया. आगे ना जाने ये कोरोना कितनी गर्भवती महिलाओं की जान लेगा ? एक महिला जब गर्भवती होती है तो अपने बच्चे के आने का बड़ी ही बेसबरी से इंतजार करती है.घर में एक नन्हें मेहमान के आने की खुशी एक मां से बेहतर शायद ही कोई समझ पाए क्योंकि उस नन्हें मेहमान को जन्म तो वो औरत ही देती है जो उसकी मां है जिसने उसे नौ माह तक अपने गर्भ में रखा होता है..सारे दर्द.. सारी तकलीफ सह कर भी वो खुश होती है लेकिन ऐसे में अगर कोरोना जैसी महामारी की चपेट में वो महिला आ जाए तो फिर क्या होगा इसका तो हम अंदाजा भी नहीं लगा सकते हैं.
अब ये वीडियो देखने के बाद तो यही लगता है कि…वैक्सीन ही एक मात्र कवच है..जो दुनिया भर में फैली महामारी का रामबाण इलाज है…पर यही वैक्सीन गर्भवती महिलाओं को दी जाए या नहीं…इसे लेकर अगर दुनिया, डॉक्टर्स यहां तक की हेल्थ मीनिस्ट्री भी कंफ्यूज है..तो ये वाकई हैरानी की बात है क्योंकि इस कंफ्यूजन की वजह से एक नहीं…दो जिंदगियां दाव पर हैं. जरा सोचिए शायद अगर उस महिला को वैक्सीन लगी होती तो शायद दोनों जाने बच जाती लेकिन चूंकि डॉक्टर्स अभी भी कंफ्यूज हैं कि गर्भवती महिला को वैक्सीन देना ठीक है या नहीं इसलिए शायद ना देना भी ठीक था…लेकिन फिर भी जिस महिला ने अपनी जान गवाई उसका संदेश एक सवाल जरूर खड़ा करता है कि आखिर मां-बच्चे को वैक्सीन क्यों नहीं मिल सकती है ?
एक खबर के मुताबिक…..प्रेगनेंट और स्तनपान कराने वाली औरतें कोविड-19 वैक्सीन के क्लीनिकल ट्रायल का हिस्सा नहीं थीं. इसलिए जो औरतें प्रेगनेंट हैं, या फिर जो प्रेग्नेंसी को लेकर श्योर नहीं हैं या फिर स्तनपान करा रही हैं, उन्हें कोविड-19 वैक्सीन नहीं लेनी चाहिए
हालांकि इन सारी चीजों को देखते हुए ….भारत में गर्भवती महिलाओं को वैक्सीन देने की अपील की गई है…इसको लेकर 13 संस्थाओं ने मिलकर भारत सरकार को ड्राफ्ट दिया है…ज्वाइंट कोलाबोरेटिव ग्रुप ने ये सलाह दी है कि वैक्सीन से ही दो जिंदगी बचाई जा सकती है. उनका कहना है कि प्रेग्नेंट महिला को वैक्सीन देने से अजन्मा बच्चा भी सुरक्षित होगा. या फिर जो महिलाएं बच्चे को जन्म दे चुकी हैं वो भी वैक्सीन अलग से लगवा सकती हैं लेकिन फिर उस बच्चे को वैक्सीन लगा सकते हैं या नहीं ये भी एक बड़ा प्रश्न है. हालांकि गर्भवती महिलाओं को वैक्सीन कैसे दी जाए, क्या तरीका हो, इस मामले में पूरा ड्राफ्ट सौंपा गया. तो वहीं WHO के मुताबिक …..गर्भवती महिलाओं के लिए हानिकारक होने का कोई सबूत नहीं है, लेकिन फिर भी डॉक्टर की सलाह के बाद ही वैक्सीन लगानी चाहिए. WHO ने आगे कहा कि गर्भवती महिलाओं में वायरस से संक्रमण का खतरा ज्यादा है. इसलिए सावधान रखने की जरूरत है.वैक्सीन से गर्भनाल गिरने की अफवाह भी लोगों ने फैलाई थी लेकिन इस अफवाह को फिलहाल नजरअंदाज करना ही ठीक होगा. लेकिन यहां पर गर्भवती महिलाओं को वैक्सीन ना लगाने का एक और कारण भी है क्योंकि कुछ दिनों पहले खबर आई थी कि ब्राजील में प्रेग्नेंट महिलाओं की वैक्सीन पर रोक लगा दी गई थी और ऐसा इसलिए किया गया था क्योंकि एक महिला की स्ट्रोक से मौत हो गई थी.
एस्ट्राजेनिका की वैक्सीन को लगाने पर रोक लगी थी लेकिन फाइजर और सिनोवाक वैक्सीन पर रोक नहीं लगी थी.
ये भी पढ़ें- म्युकोर मायकोसिस का समय रहते करवाएं इलाज
UNICEF के मुताबिक जॉन्स हॉपकिन्स यूनिवर्सिटी की एक रिसर्च में ये सामने आया है कि नई वैक्सीन का शुरूआती ट्रायल गर्भवती महिलाओं पर नहीं करते हैं.
वैक्सीन सुरक्षित और प्रभावी भले ही हैं लेकिन आंकड़े नहीं होने से हिचक है लोगों के मन में.क्योंकि गर्भवती कितनी महिलाओं की जांच कोरोना से गई है इसके लिए कोई आंकड़ा नहीं है. लेकिन फिर भी निडर होकर वैक्सीन लगवाना है और साथ ही नियमित रूप से जांच भी कराते रहना है. हालांकि FIGO (International Federation of Gynecology and Obstetrics) के मुताबिक अमेरिका में 35 हजार प्रेग्नेंट महिलाओं ने वैक्सीन लगाई, कोई साइड इफेक्ट नहीं. लेकिन भारत में अभी भी कंफ्यूजन बना हुआ है. एक और रिसर्च के मुताबिक नार्थवेस्टर्न यूनिवर्सिटी के फेनबर्ग स्कूल ऑफ मेडिसिन की रिसर्च में ये बात सामने आई है कि ….कोविड वैक्सीन महिलाओं के गर्भनाल को कोई नुकसान नहीं पहुंचाती है, वैक्सीन लेने के बाद गर्भ में पल रहे बच्चे में खून असामान्य नहीं होता. इस रिसर्च में कोविड वैक्सीन लेने वाली 84 महिलाएं में शामिल की गईं थीं. वैक्सीन नहीं लेने वाली 116 गर्भवती महिलाएं भी रिसर्च में शामिल थीं.रिसर्च में ये बात सामने निकल कर आई कि प्रेग्नेंट महिलाओं के लिए वैक्सीन सुरक्षित है….कोरोना वैक्सीन से किसी भी तरह से घबराने की जरूरत नहीं है. ये रिसर्च शिकागो के प्रेंटिस वुमेंस हॉस्पिटल में गर्भवती महिलाओं पर किया गया था.
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने गर्भवती महिलाओं के लिए जनवरी 2021 की गाइडलाइन जारी की है जिसमें. ये बताया गया कि….
जो भी औरतें मां बनने वाली हैं….. वो घर से बाहर बिल्कुल ना जाएं,
डॉक्टर के मुताबिक सर्दी-बुखार की दवा रखें
संक्रमित व्यक्ति से दूरी बनाएं
बीपी, शुगर, सांस लेने वाली महिलाएं इस बात का विशेष ध्यान रखें
जरूरी ना हो तो अस्तपाल जाने से बचें, डॉक्टर की सलाह पर घर में ही अपने जरूरत का सामान रखें.
ऑक्सीमीटर, पल्स मीटर, थर्मामीटर पास रखें
गायनाकोलॉजिस्ट से फोन पर कंसल्ट करते रहें
प्रॉपर डाइट लें, रोज. योगा करें और वॉकिंग भी करें
इस बीच एक खबर ये भी आई थी कि अब गर्भवती महिलाएं को वैक्सीन चुनने की मंजूरी मिलेगी और स्तनपान कराने वाली महिलाएं कभी भी वैक्सीन लगवा सकती हैं…लेकिन देखना यही है कि सरकार और हेल्थ मिनिस्ट्री इस पर आगे क्या फैसला करेंगी ?