Mother’s Day पर इन एक्ट्रेसेस ने शेयर की बेबी की First फोटो, देखें पोस्ट

बीते दिन दुनिया में मदर्स डे सेलिब्रेट किया गया. इस मौके पर बौलीवुड से लेकर टीवी के सेलेब्स ने अपनी मां संग फोटोज शेयर कीं. वहीं कई एक्ट्रेसेस और सेलेब्स ने पहली बार अपने बच्चे के साथ फोटोज शेयर की हैं, जो सोशलमीडिया पर तेजी से वायरल हो रही हैं. आइए आपको दिखाते हैं बौलीवुड से लेकर टीवी सेलेब्स के बच्चों की पहली बार शेयर की गई फोटोज की झलक….

बेटी और पति संग शेयर की फोटोज

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Priyanka (@priyankachopra)

बीते दिनों सरोगेसी के जरिए बेटी के पिता बने एक्ट्रेस प्रियंका चोपड़ा (Priyanka Chopra) और सिंगर निक जोनस ने मदर्स डे के मौके पर बेटी संग फोटो शेयर करते हुए स्पेशल पोस्ट किया है. दरअसल, फोटो में प्रियंका जहां अपनी बेटी मालती मैरी चोपड़ा जोनस के साथ बैठी दिख रही हैं. तो वहीं निक जोनस बेटी का हाथ थामे नजर आ रहे हैं. इसके अलावा प्रियंका चोपड़ा ने पोस्ट में बताया है कि उनकी बेटी 100 दिन अस्पताल में रहने के बाद मदर्स डे के मौके पर घर आई हैं, जिसे सुनकर फैंस और सेलेब्स उन्हें बधाई दे रहे हैं.

मोहेना ने भी शेयर की बेटे की फोटो

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Mohena Kumari Singh (@mohenakumari)

सीरियल ये रिश्ता क्या कहलाता है फेम एक्ट्रेस मोहेना कुमारी सिंह  (Mohena Kumari Singh) ने भी मदर्स डे के मौके पर अपने बेटे के साथ पहली फोटो शेयर की हैं, जिसे देखकर फैंस बेहद खुश हैं और फोटोज पर जमकर प्यार लुटा रहे हैं.

बेटे संग शेयर की काजल अग्रवाल ने फोटोज

प्रैग्नेंसी के चलते सोशलमीडिया पर एक्टिव रहने वाली साउथ और बौलीवुड एक्ट्रेस काजल अग्रवाल (Kajal Aggarwal) ने भी मदर्स डे के मौके पर बेटे नील किचलू संग फोटोज शेयर की हैं, जिसमें वह बेटे को गले लगाती हुई नजर आ रही हैं. वहीं इसके अलावा कुछ फोटोज में एक्ट्रेस की मां और बेटा साथ नजर आ रहे हैं. हालांकि फोटोज में बेटे का चेहरा छिपाया हुआ दिख रहा है.

जुड़वां बच्चों की शेयर की फोटो

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Preity G Zinta (@realpz)

मदर्स डे के मौके पर एक्ट्रेस प्रीति जिंटा (Preity Zinta)  ने भी अपने जुड़वां बच्चों की फोटोज शेयर की हैं, जिसमें वह अपनी मां और बच्चों के साथ नजर आ रही हैं. फोटोज को देखकर फैंस बेहद खुश हैं.

ये भी पढ़ें- Imlie-आर्यन के रिश्ते में जहर घोलेगी ज्योति, करेगी ये काम

Year Ender 2021: 46 की उम्र में तो कोई शादी के 10 साल बाद बनें पेरेंट्स, पढ़ें खबर

Celebs Pregnancy 2021: साल 2021 की शुरुआत में कई सेलेब्स ने जहां अपने रिश्ते को पति पत्नी का नाम दिया तो वहीं कई सेलेब्स के घर नन्हे मेहमान ने दस्तक दी. साल 2021में एक्ट्रेस अनुष्का शर्मा से लेकर एक्ट्रेस प्रीति जिंटा ने अपने पेरेंट्स बनने की घोषणा ने फैंस को चौंका दिया. वहीं कुछ सेलेब्स की प्रैग्नेंसी कौंट्रवर्सी भी बन गई. इसीलिए आज हम आपको 10 बॉलीवुड और टीवी सेलेब्स के बारे में बताएंगे, जो इस साल माता-पिता बने. आइए आपको बताते हैं पूरी खबर…

1. अनुष्का शर्मा और विराट कोहली

 

View this post on Instagram

 

A post shared by AnushkaSharma1588 (@anushkasharma)

बीते साल 2020 में अपनी प्रैग्नेंसी का ऐलान करने वाली एक्ट्रेस अनुष्का शर्मा और क्रिकेटर विराट कोहली 11 जनवरी 2021 में बेटी वामिका के पिता बने. हालांकि दोनों ने अपनी बेटी की फोटोज को शेयर नही किया क्योंकि वह बेटी की फोटो को इंटरनेट पर नहीं देखना चाहते थे. वहीं मीडिया ने उनके इस फैसले का सम्मान करती नजर आईं.

 

View this post on Instagram

 

A post shared by AnushkaSharma1588 (@anushkasharma)

2. नेहा धूपिया और अंगद बेदी

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Neha Dhupia (@nehadhupia)

एक्ट्रेस नेहा धूपिया और एक्टर अंगद बेदी साल 2018 में एक बेटी मेहर के पेरेंट्स बनें, जिसके बाद साल 2021 में 3 अक्टूबर को दूसरे बच्चे का स्वागत किया. हालांकि वह अपने दोनों बच्चों को लाइमलाइट से दूर रखने की कोशिश करती नजर आती है.

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Neha Dhupia (@nehadhupia)

ये भी पढ़ें- ‘दयाबेन’ के बाद ‘जेठालाल’ कहेंगे Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah को अलविदा! जानें क्या है सच

3. दीया मिर्जा और साहिल सांगा

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Dia Mirza Rekhi (@diamirzaofficial)

एक्ट्रेस दीया मिर्जा की शादी ने फैंस को हैरान कर दिया था. फरवरी में व्यवसायी साहिल सांगा से शादी करने वाली दीया मिर्जा ने कुछ ही महीने बाद अपनी प्रैग्नेंसी का ऐलान किया. वहीं शादी रचाने ने भी के तुरंत बाद अपने बच्चे का स्वागत किया. साथ ही फैंस के साथ पोस्ट शेयर करते हुए दीया मिर्जा ने बताया कि उनके बेटे, अव्यान का जन्म 14 मई को सी सेक्शन डिलीवरी के जरिए हुआ था. वहीं फैंस और सेलेब्स उन्हें बधाई देते नजर आए थे.

4. प्रीति जिंटा

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Preity G Zinta (@realpz)

बौलीवुड एक्ट्रेस प्रीति जिंटा और उनके पति जीन गुडइनफ बीते महीने 18 नवंबर को सरोगेसी के माध्यम से जुड़वां बच्चों के पेरेंट्स बने हैं. वहीं फैंस के साथ वह लगातार फोटोज शेयर करती रहती हैं और अपने मदरहुड को एंजौय करती नजर आती हैं.

5. श्रेया घोषाल

 

View this post on Instagram

 

A post shared by shreyaghoshal (@shreyaghoshal)

बौलीवुड की कामयाब सिंगर श्रेया घोषाल और बिजनेसमैन शिलादित्य मुखोपाध्याय साल 21 में मई 22 को बेटे देवयान मुखोपाध्याय के पेरेंट्स बने हैं. वहीं फैंस के साथ वह अपने बेटे की कई फोटोज शेयर करती नजर आती हैं.

6. कपिल शर्मा

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Kapil Sharma (@kapilsharma)

कौमेडी किंग कपिल शर्मा और उनकी पत्नी गिन्नी चतरथ दूसरी बार फरवरी 2021 में पेरेंट्स बने हैं. बेटी अनायरा के बाद बेटे त्रिशान के जन्म की खुशखबरी वह फैंस के साथ शेयर कर चुके हैं. वहीं उनके बच्चों की फोटोज अक्सर सोशलमीडिया पर वायरल होती रहती है.

7. अनीता हसनंदानी

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Anita H Reddy (@anitahassanandani)

एक्ट्रेस अनीता हसनंदानी और एक्टर रोहित रेड्डी 9 फरवरी, 2021 में बेटे आरव के पेरेंट्स बने हैं. वहीं सोशलमीडिया पर वह अक्सर बेटे आरव संग मस्ती करती नजर आती रहती हैं.

8. शाहिर शेख

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Shaheer Sheikh (@shaheernsheikh)

इन दिनों पवित्र रिश्ता 2 में मानव के रोल में नजर आ रहे पौपुलर एक्टर शाहिर शेख हाल ही में पेरेंट्स बने हैं. वहीं सोशलमीडिया पर वह भी अपनी बेटी का चेहर फैंस के साथ शेयर करते नजर आते. लेकिन मस्ती करते हुए वीडियो शेयर करते हैं.

ये भी पढ़ें- Anupama-Anuj की शादी के लिए मानेंगे बापूजी, देखें वीडियो

9. किश्वर मर्चेंट

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Kishwer M Rai (@kishwersmerchantt)

एक्ट्रेस किश्वर मर्चेंट और एक्टर सुयश राय ने अगस्त 2021 में एक बेटे निरवैर राय का वेलकम किया.

10. नकुल मेहता और जानकी पारेख

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Nakuul Mehta (@nakuulmehta)

शादी के 9 साल बाद एक्टर नकुल मेहता और जानकी पारेख ने 2021 में पहले बच्चे का स्वागत किया. बेटे का नाम सूफी रखकर एक्टर ने फैंस के साथ फोटोज शेयर की हैं. वहीं फैंस को उनके बेटे की फोटोज काफी पसंद आ रही हैं.

19 दिन 19 टिप्स: शादी के बाद इतनी बदल गई है प्रीति जिंटा, 44 की उम्र में भी हैं इतनी फैशनेबल

बौलीवुड की डिंपल क्वीन यानी 44 साल की प्रीति ज़िंटा जल्द ही अमेरिकन शो फ्रेश औफ द बोट में नजर आने वाली हैं. वहीं शादी के बाद प्रीति अपनी शादीशुदा जिंदगी में इतनी घुल गई हैं वह मीडिया से दूर होती जा रही हैं. 44 साल की उम्र में भी प्रीति ज़िंटा का ये लुक काफी पौपुलर है. आज हम प्रीति ज़िंटा के कुछ लुक्स की बात करेंगे, जिसे ट्राय करके आप भी प्रीति ज़िंटा की तरह एलीगेंट और खूबसूरत दिख सकती हैं.

1. प्रीति का ये लुक है परफेक्ट

आजकल वेडिंग सीजन चल रहा है, जिसके लिए आप नए-नए तरह के फैशन ट्राय कर रही होंगी. अगर आप भी कुछ नया और ट्रैंडी ट्राय करना चाहती हैं तो प्रीति की ये लौंग कट सूट और पैंच का कौम्बिनेशन ट्राय कर सकती हैं. इसके साथ आप गोल्डन इयरिंग्स कौ कौम्बिनेशन ट्राय कर सकती हैं.

 

View this post on Instagram

 

Be the spark, the light and fire that brings sunshine and warmth into everyone’s life. #PreityThoughts #SaturdayMotivation

A post shared by Preity G Zinta (@realpz) on


ये भी पढ़ें- शाहिद की नई हिरोइन का सूट फैशन है वेडिंग के लिए परफेक्ट

2. लौंग सूट करें ट्राय 

 

View this post on Instagram

 

Diwali twirl ?❤️? हैपी दिवाली । #Diwali #ting

A post shared by Preity G Zinta (@realpz) on

अगर आप वेडिंग के लिए सूट के औप्शन ढूंढ रही हैं तो प्रीति का ये सूट आपके लिए परफेक्ट औप्शन है. सिंपल वाइट कलर के साथ गोल्डन एम्ब्रौयडरी वाला सूट आपके लिए परफेक्ट औपशन है. लौंग होने के चलते ये सूट आपको गाउन का लुक देगा.

3. औफिस के लिए ट्राय करें ये लुक

 

View this post on Instagram

 

Thanks @surilyg for my ultra cool vibe this Diwali ? love u loads ❤️ #Diwali #fashion #party #ting

A post shared by Preity G Zinta (@realpz) on

अगर आप औफिस के लिए मौडर्न, लेकिन इंडियन टच देना चाहती हैं तो प्रीति जिंटा का ये लुक आपके लिए परफेक्ट औप्शन है. सिंपल वाइट पैंट के साथ मिरर वर्क वाल क्राप टौप और उसके साथ हैवी गोल्डन झुमके आपके लुक के लिए परफेक्ट औपशन रहेंगे.

4. शरारा लुक करें ट्राय

 

View this post on Instagram

 

Strike a pose …. ❤️ #Diwali #celebration #sharara #ting

A post shared by Preity G Zinta (@realpz) on

अगर आप शादी या किसी फंक्शन के लिए शरारा लुक ट्राय करना चाहते हैं तो प्रीति जिंटा का ये सिंपल पर्पल कलर का ये शरारा रे साथ हैवी गोल्डन कौम्बिनेशन वाला दुपट्टा ट्राय कर सकते हैं. ये आपके लुक को परफेक्ट दिखाएगा.

ये भी पढ़ें- वेडिंग सीजन में हर किसी के लिए परफेक्ट हैं ये पौपुलर सिल्क साडियां

5. शादी के लिए परफेक्ट है प्रीति जिंटा की ये साड़ी

अगर आप साड़ी की शौकीन हैं और वेडिंग के लिए कुछ नया ट्राय करना चाहते हैं तो प्रीति की ये लाइट कलर की पिंक साड़ी के साथ सिल्वर एम्ब्रौयडरी वाला लुक आपके लिए परफेक्ट औप्शन है. इसके साथ आप कौंट्रास्ट में सिल्वर कलर का ब्लाउज ट्राय कर सकते हैं.

क्यों भा रहीं पुरुषों को बड़ी उम्र की महिलाएं

1981 में रिलीज हुई ‘प्रेम गीत’ फिल्म के गाने की एक लाइन ‘न उम्र की सीमा हो न जन्म का हो बंधन…’ बौलीवुड सितारों पर एकदम सटीक बैठती है. इन दिनों फिल्म इंडस्ट्री में मलाइका अरोड़ा और ऐक्टर अर्जुन कपूर के अफेयर की चर्चा है और इस से ज्यादा चर्चा उन के बीच एज गैप की है. दोनों की उम्र में लगभग 11 साल का अंतर है और इस वजह से उन्हें अकसर सोशल मीडिया पर ट्रोल होना पड़ता है.

एक इंटरव्यू के दौरान मलाइका अरोड़ा ने कहा था कि हम एक ऐसे समाज में रहते हैं जहां अगर एक उम्रदराज आदमी एक यंग लड़की के साथ रोमांस करे तो लोग उसे स्वीकार कर लेते हैं लेकिन वहीं एक ज्यादा उम्र की महिला अपने से कम उम्र के लड़के से प्यार करें तो लोग उसे ऐक्सैप्ट नहीं करते.

समाज में यह धारणा है कि शादी के वक्त लड़की की उम्र लड़के से कम होनी चाहिए, क्योंकि माना जाता है कि पति घर का मुखिया होता है तो उसे अनुभवी और ज्यादा सम झदार होना चाहिए. भारत में सरकार की तरफ से भी शादी की कानूनन उम्र लड़के के लिए 21 और लड़की के लिए 18 साल रखी गई है.

मगर बदलते समय में प्यार करने के अंदाज में भी काफी बदलाव आया है और इस का सब से बड़ा उदाहरण है लड़कों का अपनी उम्र से बड़ी लड़कियों के प्रति आकर्षित होना. अब उम्र के अंतर को नजरअंदाज कर प्यार को सम्मान के भाव से देखा जा रहा है. लड़के अपने से उम्र में छोटी नहीं, बल्कि खुद से बड़ी लड़कियों को ज्यादा पसंद करने लगे हैं.

पुरुषों का महिलाओं के प्रति आकर्षित होना हमेशा से ही स्वाभाविक प्रक्रिया रही है. प्रकृति ने वैसे भी पुरुष और महिला को एकदूसरे के पूरक के तौर पर बनाया है, जिस की वजह से इन दोनों के बीच परस्पर आकर्षण होना लाजिम है. लेकिन जब यह आकर्षण अपने से बड़ी उम्र की महिला के प्रति होने लगे तो यह खास बन जाता है.

ये भी पढ़ें- बौयफ्रैंड के साथ ट्राय करें ये 8 प्रैंक्स 

हाल ही में एक रिसर्च में पाया गया है कि पुरुष अपने से बड़ी उम्र की महिला से संबंध बनाने के बाद मानसिक और शारीरिक रूप से ज्यादा संतुष्टि प्राप्त करते हैं.

मर्द और औरत की उम्र में इस अंतर का रिलेशनशिप बनते देखे जाना आज आम बात होती जा रही है. लेकिन इस के क्या कारण हैं? क्या उम्र के साथ जहां खूबसूरती ढलती है, वहीं कुछ सकारात्मक चीजें भी महिलाओं में बढ़ जाती हैं, जिन्हें पुरुष शायद नोटिस करते हैं या ऐसी क्या चीजें हैं जो पुरुष को बड़ी उम्र की महिलाओं की ओर आकर्षित करती हैं? आइए जानते हैं:

क्या कहते हैं साइकोलौजिस्ट

कुछ साइकोलौजिस्ट मानते हैं कि 45 से 50 साल की उम्र में उन में सैक्स के प्रति उत्तेजना और सम झ बढ़ जाती है और किसी कम उम्र की महिला की तुलना में वे पुरुष को ज्यादा संतुष्ट कर सकती हैं. यह भी एक कारण है कि पुरुष मैच्योर महिलाओं के प्रति आकर्षित होते हैं. वहीं कई शोध बताते हैं कि जहां पुरुष इंटीमेट होने में ज्यादा वक्त नहीं लगाते वहीं महिलाओं को इस के लिए वक्त चाहिए होता है.

महिलाएं भी अपने से कम उम्र पुरुष की ओर अट्रैक्ट होती हैं, क्योंकि वे अधिक ऊर्जावान होते हैं. इस के अलावा सैक्सुअल प्रेजैंटेशन महिलाओं के बेहद माने रखती है, साथ ही वे फिजिकल और इमोशनल दोनों ही भावनाओं को बांटती हैं. इसलिए पुरुषमहिलाओं की उम्र का यह कौंबिनेशन परफैक्ट कहा जा रहा है. और भी बहुत से कारण है, जिन के चलते पुरुष को बड़ी उम्र की महिलाएं भा रही हैं, जैसे-

आत्मविश्वास: बड़ी उम्र की महिलाएं अपनेआप को बहुत अच्छी तरह सम झती हैं. वे भी फैसला बचपने में नहीं, बल्कि बहुत सोचसम झ कर लेती हैं. वे अपनेआप में बहुत हद तक मैनेज्ड होती हैं. वे जानती हैं कि उन्हें अपनी लाइफ से क्या अपेक्षाएं रखनी चाहिए और क्या नहीं. वे आत्मविश्वासी होती हैं और इसीलिए पुरुष को मैच्योर महिलाएं ज्यादा आकर्षित करती हैं.

जिम्मेदार: समय और तजरबे के साथ मैच्योर महिलाएं जहां अपनी जिम्मेदारियों को बखूबी निभाना सीख जाती हैं, वहीं वे मुश्किल हालात का भी अच्छी तरह सामना कर पाती हैं. कई मामलों में वे न सिर्फ अपने तजरबे की मदद लेती हैं, बल्कि जरूरत पड़ने पर इन के हल भी ढूंढ़ निकालती हैं, जिस की वजह से कई जगहों पर पुरुष उन के साथ रिलैक्स महसूस करते हैं.

ये भी पढ़ें- 40 पार ढूंढ़ लें खुशियां अपार

ऐसी महिलाएं अपने कैरियर को ले कर काफी सैट होती हैं. अपनी लाइफ को और बेहतर बनाने के लिए पुरुषों को ऐसी ही जिम्मेदार साथी की जरूरत होती है जो हर पथ पर उन के साथ कंधे से कंधा मिला कर चले.

स्वतंत्र: युवतियों और किशोरियों से एकदम अलग सोच रखने वाली बड़ी उम्र की महिलाएं मानसिक तौर पर स्वतंत्र होती हैं. अकसर बड़ी उम्र की महिलाएं कमाऊ होती हैं और पूरी तरह से आत्मनिर्भर होती हैं. अत: जरूरत पड़ने पर वह अपने साथी को आर्थिक रूप से सपोर्ट भी करती हैं.

ईमानदार: प्रेम संबंधों में सम्मान और स्पेस, दोनों ही अलग महत्त्व रखते हैं और बड़ी उम्र की महिलाएं यह बात अच्छी तरह सम झती हैं. वे अपने रिश्ते के प्रति बहुत ईमानदार होती हैं, साथ ही अपने साथी की भावनाओं को भी सम झती हैं. लेकिन अगर वे अपने साथी के प्रति ईमानदार हैं तो चाहत भी रखती हैं कि उन का साथी भी उन के प्रति वफादार रहे.

अनुभवी: बड़ी उम्र की महिलाएं अनुभवी होती हैं, क्योंकि उन्होंने अपने जीवन में बहुत कुछ अनुभव कर लिया होता है. इसलिए जीवन में आने वाली मुश्किलों के लिए वे तैयार रहती हैं.

बात करने का सलीका: बड़ी उम्र की महिलाओं का व्यवहार, ‘पल में तोला पल में मासा’ की तरह नहीं होता. वे कोई भी बात सोचसम झ कर और बड़े सलीके से करती हैं.

सैक्स: शरमाने की जगह बड़ी उम्र की महिलाएं सैक्स के दौरान अपने पार्टनर को पूरीपूरी सपोर्ट करती हैं. वे स्पष्ट तौर पर बता देती हैं कि उन्हें अपने पार्टनर से क्या अपेक्षाएं हैं जो पुरुष को बहुत पसंद आता है.     -मिनी सिंह द्य

प्रेम के आगे फीका उम्र का अंतर

बौलीवुड से ले कर हौलीवुड तक में इस तरह के कई कपल्स मिल जाएंगे जिन की उम्र में काफी अंतर है:

इमैनुएल मैक्रों: फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों अपनी पत्नी से 24 साल छोटे हैं. जिस वक्त इमैनुएल मैक्रों स्कूल में पढ़ते थे तब वे उन की टीचर थीं और दोनों के बीच उसी समय प्रेम परवान चढ़ा था.

उर्मिला मातोंडकर: एैक्ट्रेस उर्मिला मातोंडकर ने अपने से 9 साल छोटे लड़के मीर मोहसिन अख्तर से शादी की. मोहसिन बिजनैस करने वाले कश्मीरी परिवार से हैं.

ये भी पढ़ें- जानें बच्चों के बिगड़ने के पीछे क्या हैं ये 7 बड़े कारण

फराह खान: बौलीवुड की जानीमानी डाइरैक्टर और कोरियोग्राफर फराह खान ने भी अपने से 9 साल छोटे शिरीष कुंदर से 2001 में शादी की और आज वे 3 बच्चों के मातापिता हैं. बता दें कि फराह खान ‘मैं हू न’ फिल्म के सैट पर शिरीष कुंदर से पहली बार मिली थीं और फिर दोनों में प्यार हो गया.

प्रीति जिंटा: ऐक्ट्रैस प्रति जिंटा ने अपने से 10 साल छोटे जीन गुडइनफ से 2016 में शादी की थी. आज दोनों खुशहाल जीवन व्यतीत कर रहे हैं.

प्रियंका चोपड़ा: ऐक्ट्रैस प्रियंका चोपड़ा ने पिछले साल ही ईसाई और हिंदू रीतिरिवाज के साथ हौलीवुड ऐक्टर और सिंगर निक जोनस से शादी की थी. दोनों का अफेयर काफी चर्चा में रहा. निक जोनस, प्रियंका से 10 साल छोटे हैं.

अनलिमिटेड कहानियां-आर्टिकल पढ़ने के लिएसब्सक्राइब करें