‘नच बलिए 9’ की विनर बनेगी TV की ये पौपुलर जोड़ी, पढ़ें पूरी खबर

स्टार प्लस के पौपुलर रियलिटी शो में ‘नच बलिए सीजन 9’ का ग्रेंड फिनाले जल्द ही होने वाला है, लेकिन शो के फिनाले का एपिसोड औन एयर होने से पहले ही शो के विनर का नाम सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. आइए आपको बताते हैं कौन होगा शो का विनर…

इस जोड़ी का नाम आया विनर के लिए सामने

‘नच बलिए सीजन 9’ के विनर के लिए प्रिंस नरूला और युविका चौधरी की जोड़ी का नाम सामने आ रहा है. सोशल मीडिया पर वायरल खबर के मुताबिक शो में विनर का खिताब प्रिंस और युविका को मिलने वाला है.

ये भी पढ़ें- ‘ये रिश्ता क्या कहलाता है’ की एक्ट्रेस ने ऐसे मनाई शादी के बाद पहली दीवाली

दोनों की ज्यादा है फैन फौलोइंग

रिपोर्ट्स की मानें तो प्रिंस नरूला और युविका चौधरी की जोड़ी ने सबसे ज्यादा वोट पाकर इस सीजन की विनर बन गयी है. औडियंस और फैंस भी प्रिंस और युविका की इस जोड़ी को ख़ूब पसंद किया और दोनों की बाहर जबरदस्त फैन फौलोइंग है.

शो छोड़ने की कर चुके हैं बात

अभी कुछ ही दिनों पहले प्रिंस और युविका शो छोड़ने की बात कह चुके हैं, जिसके बाद उनके फैंस को काफी दुख हुआ था. वहीं जज और होस्ट मनीष पौल के मनाने के बाद प्रिंस ने ये फैसला बदल दिया था.

रनरअप के लिए इस जोड़ी का नाम आया सामने

 

View this post on Instagram

 

We lost…, Ourselves…, in each others eyes. Love is all you need. And I want to thank all of you for all the love you always shower on us ?

A post shared by Anita H Reddy (@anitahassanandani) on

इसके आलावा अनीता हसनंदानी-रोहित रेड्डी, शांतनु माहेश्वरी-नित्यामी शिर्के और मधुरिमा तुली-विशाल आदित्य सिंह की जोड़ियों ने भी दर्शकों का दिल जीता. नच बलिए 9 शो के पहली रनरअप अनिता हसनंदानी और रोहित रेड्डी की जोड़ी रही है. खारों की मानें तो विशाल आदित्या सिंह और मधुरिमा तुली तीसरे पायदान पर रहे.

ये भी पढ़ें- झाड़ू-पोछा लगाने के बाद एक-दो लाइन बोलने का मौका मिलता था- ‘हप्पू सिंह’

बता दें, सलमान खान के रियलिटी शो से प्रिंस और युविका की लव स्टोरी की शुरूआत हुई थी, जिसके बाद दोनों ने शादी कर ली. वहीं प्रिंस की बात करें तो वह कई रियलिटी शो का हिस्सा रह चुके हैं साथ ही जीत भी चुके हैं.

अनलिमिटेड कहानियां-आर्टिकल पढ़ने के लिएसब्सक्राइब करें