रियलिटी शो जीतने के बाद रोमेंटिक वेकेशन पर निकले प्रिंस-युविका, देखें फोटोज

टीवी की पौपुलर औफ स्क्रीन जोड़ियों में से एक युविका चौधरी और प्रिंस नरूला इन दिनों वेकेशन पर हैं. इसकी जानकारी दोनों ने अपने फैंस को देते हुए अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर दी हैं. वहीं फोटो शेयर करने के बाद से सोशल मीडिया की ये फोटोज वायरल हो रही हैं. आइए आपको दिखाते हैं प्रिंस और युविका के वेकेशन की खास फोटोज…

रियलिटी शो जीतने के बाद बनाया प्लान

हाल ही में प्रिंस नरुला और युविका चौधरी ने एक रियलिटी शो जीत लिया है, जिसके बाद दोनों ने अपनी जीत को सेलिब्रेट करने के लिए वेकेशन पर जाने का प्लान बनाया.

 

View this post on Instagram

 

#lovebirds❤️ #princenarula❤ #yuvikachaudhary❤ #privika #winners? #nachbaliye9❤️ #bali?

A post shared by WINNER OF ALL TIME (@prince_yuvika_111) on

ये भी पढ़ें- नई नवेली दुल्हन मोहेना कुमारी फैमिली फंक्शन अटैंड करने पहुंची कानपुर, पति संग फोटोज हुई वायरल

बाली में ऐसे बिता रहे हैं रोमांटिक वेकेशन

बाली की वादियो में प्रिंस और युविका एक दूसरे के साथ जमकर मस्ती कर रहे है।.दोनों के बेहद प्यारी क्यूट फोटोज इस बात का सबूत हैं कि दोनों को खूब मस्ती सूझ रही है.

वेकेशन पर निकला टीवी का सबसे हौट कपल

 

View this post on Instagram

 

#bali #holidayseason #prince #princenarula #privika #yuvikachoudhary #finnsbeachclub #love #life #fun #crazy

A post shared by Yuvikachaudhary (@yuvikachaudhary) on

रियलिटी शो जीतने के बाद अब सारी थकान निकालने के लिए प्रिंस नरुला और युविका चौधरी ने वेकेशन का मूड बनाते हुए बाली गए हैं. वहीं वेकेशन की फोटोज भी शेयर कर रहे हैं.

शेयर की लोकेशन की कई सारी फोटोज

 

View this post on Instagram

 

Hard work pays but in this journey I wanna thank partner of my life @princenarula u were amazing in this journey as always i said after marriage in this 1 yr if I loved something is this 4 months journey with u ❣ nw big tx to @star.aniljha sir if we faced any prob it was u who solved in a minute thank u for everything and all the contestant @babitaphogatofficial @suhagvivek @vishalsingh713 @madhurimatuli @rochellerao @keithsequeira @alygoni @natasastankovic__ @sarya12 @alammakkar @ridhiography @sourabhraaj.jain @urvashidholakia9 @apnanuj @nityaami.shirke @shantanu.maheshwari @poojabanerjeee @alifazal9 @muskaankataria @anitahassanandani @rohitreddygoa @palak.purswani @avinashsachdev wt a lovely people with each and every one we had so much fun thank u guys you all were individually strong personalities ❣?❣ on the set there is one person u can’t forget who made us laugh so much nw after seeing him with full of energy I can say he is no 1 host in india @manieshpaul and vry sweet beautiful @waluschaa u were amazing nw I wanna thank most imp part of the show judges of the show @khan_Ahmadasas @officalraveenatandon both of them full of heart ❣ we use too work for both of u to give best best performance ❣?❣ and behind that performance there was a team of real heroes @omkarshinde1 u r a darling cos of u . we reached till here thank u n the team @samiksha_2121_ @itz_bharat07 @komalsurve23 @hitesh

A post shared by Yuvikachaudhary (@yuvikachaudhary) on

प्रिंस नरुला और युविका चौधरी ने बाली से लोकेशन की कई सारी क्लासिक फोटोज शेयर की है. युविका चौधरी ने इस दौरान कलरफुल ग्लासेज पहनकर खूब मस्ती की और ढेर सारी फोटोज खींचती हुई नजर आईं.

ये भी पढ़ें- रोमांटिक वेकेशन पर निकले करण मेहरा, बिकिनी में नजर आईं वाइफ निशा

नाइट और मौर्निंग में दिखा युविका का अलग अंदाज

मस्ती में सराबोर इस जगह पर झूमते-झूमते शाम के वक्त ब्लैक कलर की ड्रेस में जहां युविका खूबसूरत लग रही थीं तो वहीं सुबह युविका चौधरी ने पिंक कलर के ट्रैकसूट में अपना कूल-कूल अंदाज दिखाती हुई नजर आईं.

प्रिंस नरुला के भाई का निधन, कुछ वक्त पहले ही हुई थी शादी

बिग बौस से लेकर रो़डीज तक अपना नाम बनाने वाले प्रिंस नरुला के कजिन की अचानक मौत हो गई है. कनाडा में रहने वाले रूपेश दोस्तों के साथ साथ कनाडा डे मना रहे थे जहां उनके साथ हादसा हो गया. वहीं खबर है कि प्रिंस के कजिन की कुछ महिनों पहले ही शादी हुई थी. इस बुरी खबर से प्रिंस और उनका परिवार सदमे में हैं. आइए आपको बताते हैं पूरा मामला…

beach पर पार्टी कर रहे थे रुपेश

खबरों की मानें तो रुपेश टोरंटो के बल्फर्स पार्क गए हुए थे और यहीं के beach पर ही रुपेश अपने दोस्तों के साथ पार्टी करते समय पानी का तेज बहाव उन्हें बहा कर ले गया. रुपेश को स्वीमिंग नहीं आती थी, जिसके कारण वह पानी में डूब गए और उनकी मौके पर ही मौत हो गई. कुछ महीने पहले ही रुपेश की शादी हुई थी.

ये भी पढ़ें- प्रिंस नरुला के भाई का निधन, कुछ वक्त पहले ही हुई थी शादी

वाइफ युविका के साथ कनाडा रवाना हुए प्रिंस

कजिन की मौत की खबर मिलते ही प्रिंस अपनी नई-नवेली दुल्हन युविका चौधरी के साथ कनाडा रवाना हो चुके हैं. कनाडा में ही रुपेश के अंतिम संस्कार की प्रक्रिया पूरी होनी है.

बता दें, प्रिंस ने सालों पहले बौलीवुड एक्टर सलमान खान के पौपुलर रियलिटी शो बिग बौस के नवें सीजन में हिस्सा लिया था. जिसमें उनकी मुलाकात युविका चौधरी से हुई थी और यहीं पर उन्होंने युविका से अपने दिल की बात भी कही थी. जिसके बाद पिछले साल अपने करीबियों और दोस्तों की मौजूदगी में प्रिंस और युविका ने मुंबई में धूमधाम से शादी की थी. वहीं आजकल प्रिंस और युविका टिक टौक एप पर भी अपने फैंस के बीच काफी पौपुलर हो गए हैं.

ये भी पढ़ें- महिलाएं कोई औब्जेक्ट नहीं, सम्मान देने की है जरुरत- मल्लिका शेरावत

अनलिमिटेड कहानियां-आर्टिकल पढ़ने के लिएसब्सक्राइब करें