टीवी की पौपुलर औफ स्क्रीन जोड़ियों में से एक युविका चौधरी और प्रिंस नरूला इन दिनों वेकेशन पर हैं. इसकी जानकारी दोनों ने अपने फैंस को देते हुए अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर दी हैं. वहीं फोटो शेयर करने के बाद से सोशल मीडिया की ये फोटोज वायरल हो रही हैं. आइए आपको दिखाते हैं प्रिंस और युविका के वेकेशन की खास फोटोज…
रियलिटी शो जीतने के बाद बनाया प्लान
हाल ही में प्रिंस नरुला और युविका चौधरी ने एक रियलिटी शो जीत लिया है, जिसके बाद दोनों ने अपनी जीत को सेलिब्रेट करने के लिए वेकेशन पर जाने का प्लान बनाया.
View this post on Instagram
#lovebirds❤️ #princenarula❤ #yuvikachaudhary❤ #privika #winners? #nachbaliye9❤️ #bali?
बाली में ऐसे बिता रहे हैं रोमांटिक वेकेशन
बाली की वादियो में प्रिंस और युविका एक दूसरे के साथ जमकर मस्ती कर रहे है।.दोनों के बेहद प्यारी क्यूट फोटोज इस बात का सबूत हैं कि दोनों को खूब मस्ती सूझ रही है.
वेकेशन पर निकला टीवी का सबसे हौट कपल
View this post on Instagram
रियलिटी शो जीतने के बाद अब सारी थकान निकालने के लिए प्रिंस नरुला और युविका चौधरी ने वेकेशन का मूड बनाते हुए बाली गए हैं. वहीं वेकेशन की फोटोज भी शेयर कर रहे हैं.
शेयर की लोकेशन की कई सारी फोटोज
प्रिंस नरुला और युविका चौधरी ने बाली से लोकेशन की कई सारी क्लासिक फोटोज शेयर की है. युविका चौधरी ने इस दौरान कलरफुल ग्लासेज पहनकर खूब मस्ती की और ढेर सारी फोटोज खींचती हुई नजर आईं.
ये भी पढ़ें- रोमांटिक वेकेशन पर निकले करण मेहरा, बिकिनी में नजर आईं वाइफ निशा
नाइट और मौर्निंग में दिखा युविका का अलग अंदाज
मस्ती में सराबोर इस जगह पर झूमते-झूमते शाम के वक्त ब्लैक कलर की ड्रेस में जहां युविका खूबसूरत लग रही थीं तो वहीं सुबह युविका चौधरी ने पिंक कलर के ट्रैकसूट में अपना कूल-कूल अंदाज दिखाती हुई नजर आईं.