3000 एपिसोड पूरे होने के बाद ‘तारक मेहता’ के फैंस के लिए बुरी खबर, ये एक्ट्रेस हुई कोरोना की शिकार

टीवी के पौपुलर कौमेडी शो ‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा’ ने बीते दिनों शो ने 3000 एपिसोड्स पूरे होने का जश्न मनाया था, जिसकी फोटोज सोशलमीडिया पर वायरल हुई थी. लेकिन अब खबर है कि शो की हिस्सा रह चुकीं रीता रिपोर्टर के रोल में नजर आने वाली एक्ट्रेस प्रिया आहूजा कोरोना वायरस पॉजीटिव पाई गई, जिसकी जानकारी उन्होंने सोशल मीडिया पर जानकारी दी है.

सोशलमीडिया पर लोगों को किया आगाह

प्रिया आहूजा ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर फोटोज शेयर करते हुए कि ‘आप सभी को बताना मेरी ड्यूटी है कि मेरा टेस्ट कोरोना वायरस पॉजिटिव आया है. मैं एसिम्प्टमैटिक हूं और फिलहाल ठीक हूं! मैं डॉक्टर्स और बीएमसी के सभी निर्देशों का पालन कर रही हूं. मैं इस समय होम क्वारंटाइन हूं. इस बीच आप सभी लोगों में जो कोई भी मुझसे पिछले 2 से 3 दिनों में मुझसे मिला है. तो प्लीज अपना टेस्ट जरूर कराएं. कोरोनावायरस को लेकर सतर्कता बरतने की बात कहते हुए प्रिया आहूजा ने सुरक्षित रहने की बात कही है और सभी को अपना ख्याल रखने की बात कही हैं.

ये सेलेब्स भी हो चुके हैं कोरोना के शिकार


जहां प्रिया आहूजा के कोरोना पौजीटिव होने के बाद उनके को स्टार्स दिलीप जोशी, सामय शाह और झील मेहता एक्ट्रेस के जल्द ठीक होने की कामना कर रहे हैं. तो वहीं बीते दिनों इश्क में मरजावां 2 के लीड एक्टर और इश्क बाज फेम एक्ट्रेस नवीना बोले भी कोरोना पॉजीटिव पाए गए थे.

ये भी पढ़ें- ‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा’ के 3000 एपिसोड्स पूरे, इमोशनल हुए ‘जेठालाल’

बता दें, प्रिया आहूजा ने साल 2011 में अपने टीवी शो के चीफ डायरेक्टर से लव मैरिज की थी, जिसके बाद उन्होंने 2019 में अपनी प्रेग्नेंसी का खुलासा किया था, जिसके बाद 27 नवंबर 2019 को एक बेबी बॉय (अरदास) को जन्म दिया था और प्रिया मैटरनिटी लीव पर चल रही थीं.

ये भी पढ़ें- शादी के 8 साल बाद इस एक्ट्रेस के घर आया नन्हा मेहमान, ऐसे जताई खुशी

शादी के 8 साल बाद इस एक्ट्रेस के घर आया नन्हा मेहमान, ऐसे जताई खुशी

टीवी के पौपुलर कौमेडी शो का हिस्सा रह चुकीं एक्ट्रेस प्रिया आहूजा अपनी प्रेग्नेंसी को लेकर काफी दिनों से सुर्खियों में हैं. वहीं अब उनके घर एक नन्हा मेहमान भी आ गया है, जिसके बाद फैंस से लेकर सेलेब्स उन्हें बधाइयां देने में लग गए हैं. नए मेहमान की खुशखबरी प्रिया ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर दी है. आइए आपको दिखाते हैं प्रिया आहूजा की वायरल फोटोज…

इंस्टाग्राम पर शेयर की खूबसूरत फोटो

एक प्यारी सी बच्चों के पैरों की फोटोज शेयर करते हुए प्रिया आहूजा ने अपने घर में बेबी बौय के आने की खुशखबरी दी. साथ ही एक प्यारा सा मैसेज भी शेयर करते हुए लिखा कि ‘हमारा घर दो और कदमों से भर गया है. एक बेटा हुआ है. हम इस खुशी से फूले नहीं समा रहे है. ये ऐलान करते हुए बेहद खुशी हो रही है कि 27 नवंबर को हमारे घर एक नन्हा मेहमान आया है.’

 

View this post on Instagram

 

Our home has grown by two feet! ITS A BOY!! We r overwhelmed with the joy!! Happy to Announce the arrival of our lil angel on 27th November

A post shared by Pri? (@priyaahujarajda) on

ये भी पढ़ें- मां बनने वाली हैं ‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा’ की ये एक्ट्रेस, बेबी बंप के साथ कराया फोटोशूट

फैंस ने दी बधाई

प्रिया आहूजा की शेयर की फोटोज पर उनके फैंस ने उन्हें बधाई देना शुरू कर दिया है, इसी के साथ उनके फैंस उनके बच्चे के हेल्दी रहने की दुआएं भी कर रहे हैं.

गोदभराई की फोटोज भी हो चुकी हैं शेयर

 

View this post on Instagram

 

Lovely day… ??? Babyshower cum birthday party with my favorite ppl #babyshower

A post shared by Pri? (@priyaahujarajda) on

इससे पहले टीवी एक्ट्रेस प्रिया की गोद भराई की रस्म की फोटोज खूब वायरल हुई हो चुकी हैं, जिसमें उनके साथ पुराने शो की कास्ट भी शामिल हो चुकी है. इतना ही नहीं, गोदभराई के साथ-साथ प्रिया ने अपना एक प्रेग्नेंसी फोटोशूट भी कराया था, जिसकी फोटोज सोशल मीडिया पर काफी पौपुलर हुई थी.

ये भी पढ़ें- Kundali Bhagya: ‘करण’ करेगा ‘प्रीता’ से प्यार का इजहार, क्या होगा ‘प्रीता’ का फैसला

8 साल बाद पहली बार बनी हैं मां

प्रिया आहूजा ने साल 2011 में अपने टीवी शो के चीफ डायरेक्टर से लव मैरिज की थी, जिसके बाद उन्होंने 2019 में अपनी प्रेग्नेंसी का खुलासा किया था, जिसके बाद वह लगातार अपने फैंस के लिए अपनी फोटोज शेयर कर रही थीं. वहीं अब उन्होंने अपनी मां बनने की खुशी फैंस के साथ शेयर की है.

मां बनने वाली हैं ‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा’ की ये एक्ट्रेस, बेबी बंप के साथ कराया फोटोशूट

सब टीवी के शो ‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा’ फैंस के दिल जगह बना चुका है. साथ ही इस शो से जुड़ा हर किरदार फैंस को काफी पसंद आता है. शो से दूर होने के बाद  भी फैंस उनकी पर्सनल लाइफ के बारे में जानना पसंद करते हैं. हाल ही में शो में ‘रीता रिपोर्टर’ के किरदार में नजर आने वाली एक्ट्रेस प्रिया आहूजा ने अपनी प्रेग्नेंसी के बारे में बताया था. वहीं अब उन्होंने अपने बेबी बंप के फोटोशूट की फोटोज सोशल मीडिया पर शेयर की है. आइए आपको दिखाते हैं प्रिया के बेबी बंप की खास फोटोज…

बेबी बंप फ्लौंट करती आईं प्रिया

टीवी एक्ट्रेस प्रिया आहूजा ने हाल ही में सोशल मीडिया पर बेबी बंप फ्लौन्ट करते हुए एक साथ कई फोटोज शेयर की हैं. प्रिया प्रेग्नेंसी के दौरान अपने पति के साथ फोटोशूट भी करवा रही हैं और दोनों की क्यूट जोड़ी आप इन तस्वीरों में बखूबी देख सकते हैं.

ये भी पढ़ें- कहां हम कहां तुम: धूमधाम से होगी ‘रोहित-सोनाक्षी’ की मेहंदी सेरेमनी, PHOTOS वायरल

ब्लू ड्रेस में ढाया कहर

ब्लू कलर की ड्रेस में प्रिया बेहद खूब दिखाई दे रही हैं. प्रेग्नेंसी के बावजूद उनके चेहरे पर वही ग्लो बरकरार है. वहीं प्रिया अपने पति मालव राजद के साथ फोटोशूट कराते हुए पोज दे रही हैं.

दोनों के बीच दिखी क्यूट केमिस्ट्री

 

View this post on Instagram

 

New tees by @atrangiiii ????

A post shared by Pri? (@priyaahujarajda) on


प्रिया और मालव अपने बच्चें का इंतजार बड़ी बेसब्री से कर रहे हैं. साथ ही अपने इस खास पल को सेलीब्रेट कर रहे हैं. जो उनके इस फोटोशूट से साफ नजर आ रहा है.

किस करते हुए पोस्ट की फोटो

 

View this post on Instagram

 

A great adventure is about to begin… #maternityphotography #babybump ? : @saurabhpanjwanikidsphotography ? : @nysapriyankagarg

A post shared by Pri? (@priyaahujarajda) on

प्रिया की पति के साथ ये खूबसूरत फोटोज सोशल मीडिया पर बड़ी तेजी वायरल हो रही हैं. साथ ही उनकी कईं रोमेंटिक भी फैंस को काफी पसंद आ रही हैं.

ये बी पढ़ें- ‘कार्तिक’ पर फूटा ‘कायरव’ का गुस्सा, बर्थडे केक को किया बर्बाद

बेबी के लिए किया खास सेलिब्रेशन

 

View this post on Instagram

 

Lovely day… ??? Babyshower cum birthday party with my favorite ppl #babyshower

A post shared by Pri? (@priyaahujarajda) on

प्रिया आहूजा बहुत जल्द अपने पहले बच्चे को जन्म देने वाली हैं, जिसके लिए उन्होंने बेबी शौवर सेलिब्रेशन भी किया था, जिसमें ‘तारक मेहता’ के एक्टर्स नजर आए थे.

अनलिमिटेड कहानियां-आर्टिकल पढ़ने के लिएसब्सक्राइब करें