सब टी.वी. का पौपुलर कौमेडी सीरियल ‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा’ पिछले कुछ दिनों से अपने किरदारों को लेकर काफी सुर्खियों में है. एक तरफ सब दिशा वकानी उर्फ दया बेन की प्रेग्नेंसी के बाद से उनकी वापसी का इंतजार कर रहे थे तो वहीं दूसरी तरफ शो में ‘सोनू’ का किरदार निभाने वालीं एक्ट्रेस निधि भानुशाली ने भी अपनी पढ़ाई पर फोकस करने की वजह से शो छोड़ दिया था.
रीटा रिपोर्टर हैं प्रेग्नेंट…
हाल ही में खबरें ये आ रही हैं कि शो ‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा’ में रीटा रिपोर्टर का किरदार निभाने वाली एक्ट्रेस प्रिया अहूजा राजदा प्रेग्नेंट है. जन्माष्टमी के दिन प्रिया ने अपनी कुछ फोटोज सोशल मीडिया पर शेयर की जिसमें उनका बेबी बंप साफ नजर आ रहा है.
ये भी पढ़ें- तो अब ये एक्ट्रेस निभाएंगी ‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा’ में ‘सोनू’ का किरदार
इस अंदाज में दी जानकारी…
प्रिया अहूजा ने शो ‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा’ के निर्देशक मालवा राजदा से 19 नवंबर 2011 को शादी की थी और ये उनकी पहली संतान है और अपनी प्रेग्नेंसी की जानकारी देेते हुए प्रिया ने लिखा, “Ten little fingers, ten little toes.. With love and grace, our family grows.. Cudnt be a better day than today to announce this…Happy Janmashtami.”
मालदीव से शेयर की प्रेग्नेंसी की खबर…
इस समय प्रिया और मालवा काफी अच्छी से अपनी पर्सनल लाइफ एंजौय कर रहै है और मालदीव में वैकेशन मनाने गए हुए हैं. प्रिया अहूजा ने अपनी प्रेग्नेंसी की खबर मालदीव से ही अपने पति मालवा के साथ सबसे शेयर की.
ये भी पढ़ें- आखिर तापसी को किस चीज का है डर, पढ़ें पूरी खबर
गुजराती डायरेक्टर हैं रीटा रिपोर्टर के पती…
प्रिया अहूजा के पती मालवा राजदा एक गुजराती डायरेक्टर हैं और शो ‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा’ से पहले उन्होंने कई सीरियल्स डायरेक्ट किए है जैसे कि, तीन बहुरानियां, ‘पापड़पोल’ आदि. मालवा से अपनी डायरेक्शन करियर की शुरूआत जी टीवी के सीरियल ‘तीन बहुरानियां’ से की थी.
ये भी पढ़ें- तैमूर की फोटोज खींचने पर भड़के सैफ अली खान, मीडिया को कह डाली ये बात
बता दें, शो ‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा’ सब टी.वी पर 11 साल से चल रहा है और ये फैमिली शो देखते ही देखते सबका फेवरेट भी बना हुआ है. हाल ही में इस शो ने अपने 2800 एपिसोड्स पूरे किए हैं. वैसे तो इस शो के हर किरदार का अपना ही एक अलग महत्व है और किसी एक भी किरदार के बीना ये शो अधूरा सा लगता है लेकिन इस समय इस शो के दर्शक दिशा वकानी उर्फ दया बेन का बेसबरी से इंतज़ार कर रहे हैं. दिशा ने प्रेगनेंसी के समय मैटरनिटी लीव ली थी, लेकिन उसके बाद से अभी तक वो शो में वापस नहीं आई हैं.
Written By: Karan Manchanda