Bigg Boss OTT फेम मिलिंद गाबा ने की गर्लफ्रैंड से सगाई, फोटोज वायरल

करण जौहर के रियलिटी शो ‘बिग बॉस ओटीटी’ कंटेस्टेंट  रह चुके सिंगर मिलिंद गाबा (Millind Gaba) ने हाल ही में अपनी गर्लफ्रेंड प्रिया बेनिवाल (Pria Beniwal) के साथ सगाई की है, जिसकी वीडियो और फोटोज सोशलमीडिया पर वायरल हो रही हैं. वहीं खबरे हैं कि दोनों इसी महीने की 16 तारीख को शादी के बंधन में बंधने वाले हैं. शादी से पहले आइए आपको दिखाते हैं गैंड सगाई की वायरल फोटोज और वीडियो…

सगाई में शामिल हुए कई सेलेब्स

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Pria Beniwal (@priabeniwal)

हाल ही में दिल्ली में मिलिंद गाबा और उनकी मंगेतर की इंगेजमेंट सेरेमनी हुई थी, जिसमें पंजाबी इंडस्ट्री के अलावा कई बड़े सितारे देखने को मिले हैं. वहीं इन सेलेब्स की लिस्ट में सपना चौधरी (Sapna Choudhary), सुयश राय, प्रिंस नरुला (Prince Narula) से लेकर गुरु रंधावा जैसे सितारों का नाम शामिल है.

 

View this post on Instagram

 

A post shared by MusicMG🦉 (@millindgaba)

डांस करते नजर आए सेलेब्स

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Deepak_Pb10 (@deepu.pb10)

मिलिंद गाबा और प्रिया बेनिवाल की सगाई में सेलेब्स जमकर डांस और गाना गाते नजर आएगा. दरअसल, सोशलमीडिया में वायरल वीडियो में मिलिंद गाबा ‘माय नेम इज लखन’ गाने पर दोस्तों के साथ डांस करते नजर आए तो वहीं मंगेत्तर प्रिया भी समा बांधती नजर आईं. इसके अलावा सोशलमीडिया पर मिलिंद गाबा ने अपनी सगाई की फोटोज भी फैंस के साथ शेयर की हैं, जिसमें वह मंगेत्तर प्रिया संग रोमांटक पोज देते हुए नजर आ रहे हैं. ब्लैक कलर के कोट और पैंट में जहां मिलिंद गाबा डैशिंग लग रहे हैं तो वहीं क्रीम कलर के हैवी लहंगे में प्रिया बेनिवाल बेहद खूबसूरत लग रही हैं.

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Deepak_Pb10 (@deepu.pb10)

बता दें, मिलिंद गाबा पंजाबी इंडस्ट्री और बौलीवुड के जाने माने सिंगर हैं. वहीं वह करण जौहर के बिग बौस ओटीटी में नजर आ चुके हैं. हालांकि उनके अचानक शो से एलिमनेट होने के चलते करण जौहर भी काफी ट्रोलिंग का शिकार हुए थे. इसके अलावा शो में ही वह अपनी गर्लफ्रेंड संग रिश्ते और शादी के बारे में भी जिक्र कर चुके हैं.

 

View this post on Instagram

 

A post shared by @pankajkumawat740

ये भी पढ़ें- सई से दोबारा शादी करेगा विराट! पाखी को लगेगा झटका

अनलिमिटेड कहानियां-आर्टिकल पढ़ने के लिएसब्सक्राइब करें