शेखर सुमन ने दी बिग बॉस 16 कंटेस्टेंट्स को पार्टी, प्रियंका के साथ दिखी पूरी गर्ल गैंग

सलमान खान का कॉन्ट्रोवर्शियल रियलिटी शो बिग बॉस का 16वां सीजन खत्म हो गया है लेकिन इस शो से जुड़े तमाम सेलेब्स अब भी लाइमलाइट में बने हुए हैं. बिग बॉस के घर से बाहर आने के बाद सभी कंटेस्टेंट्स अपने काम में बिजी हो गए हैं. लेकिन इस बीच वे समय निकालकर एक-दूसरे से मिल भी रहे हैं. बीते दिनों, फराह खान ने सभी कंटेस्टेंट्स को अपने घर बुलाकर एक शानदार पार्टी दी. तो वहीं, अब शेखर सुमन ने अपने घर पर एक डिनर पार्टी का आयोजन किया, जिसमें बिग बॉस 16 का लगभग हर कंटेस्टेंट नजर आया.

शेखर सुमन के घर बिग बॉस कंटेस्टेंट्स का धमाल

दरअसल, बीती रात शेखर सुमन ने अपने घर पर एक डिनर पार्टी का आयोजन किया, जिसमें बिग बॉस 16 के कंटेस्टेंट्स के साथ-साथ फराह खान भी नजर आईं. फराह यहां पर पीले कलर के लॉन्ग टॉप और ब्लैक पेंट में नजर आईं

पार्टी में दिखीं गर्ल गैंग

शेखर सुमन की इस पार्टी में बिग बॉस की गर्ल गैंग ने सबका ध्यान खींच लिया. इस मौके पर प्रियंका, सौंदर्या, श्रीजिता, अर्चना, अर्चना गौतम, मान्या सिंह और निमृत कौर अहलूवालिया ने एक साथ पोज दिए.

शेखर सुमन संग सौंदर्या शर्मा

सौंदर्या शर्मा ने इस पार्टी से कई सारे वीडियो और तस्वीरें शेयर कीं, जिसमें उन्होंने पूरी पार्टी का हाल दिखाया है. एक वीडियो में सौंदर्या सबके पास जाती हैं. वहीं, आखिर में वह शेखर सुमन के साथ नजर आती हैं

ब्लैक ड्रेस में प्रियंका ने खींचा ध्यान

शेखर सुमन की इस पार्टी में प्रियंका चाहर चौधरी ने सबका ध्यान खींच लिया. इस पार्टी में प्रियंका ब्लैक कलर की साइड कट शॉट ड्रेस पहनकर पहुंचीं. फैंस उनके लुक को प्रियंका चोपड़ा से कंपेयर कर रहे हैं.

 

सिंपल लुक में हैंडसम लगे शिव ठाकरे

इस पार्टी में शिव ठाकरे अपने सिंपल लुक में भी काफी हैंडसम लगे. उन्होंने ब्लैक और ग्रे कलर की चेक शर्ट पहनी थी. शिव को शेखर सुमन के घर के बाहर देखते ही पैपराजी ने घेर लिया था.

 

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Shiv Thakare (@shivthakare9)

साजिद संग दिखीं सौंदर्या शर्मा

इस पार्टी में साजिद खान और सौंदर्या शर्मा एक साथ दिखे. बीते दिनों दोनों की डेटिंग की खबर आग की तरह वायरल हुई. इसी वजह से दोनों की एक फोटो पर लोग जमकर कमेंट कर रहे हैं. कई लोगों ने दोनों ने पूछा कि क्या चल रहा है.

सौशल मीडिया पर वायरल हुईं सभी फोटोज

शेखर सुमन की इस डिनर पार्टी की सभी फोटोज सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रही हैं. इन फोटोज को देख कुछ लोग प्रियंका के लुक की तारीफ कर रहे हैं तो कुछ साजिद-सौंदर्या के बारे में गॉसिप कर रहे हैं

 

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Riya (@bigg_boss_16_16_)

अगले प्रोजेक्ट्स बिजी हुए ये कंटेस्टेंट्स

बता दें कि शालीन, सुंबुल और अंकित अपने अगले प्रोजेक्ट्स में बिजी हो गए हैं. शालीन जल्द ही ‘बेकाबू’ में नजर आएंगे और सुंबुल अपने वेब शो की शूटिंग में बिजी है. अंकित गुप्ता भी जुनूनियत में नजर आ रहे हैं.

Bigg Boss 16 Promo: अंकित-प्रियंका की बढी लड़ाई, एक दूसरे को कहा ‘घटिया’!

कलर्स के रिएलिटी शो ‘बिग बॉस 16’ (Bigg Boss 16) में काफी बवाल देखने को मिल रहा है. दरअसल, शो में शालीन भनोट और प्रियंका चहर चौधरी के बीच हुई लड़ाई का असर अपकमिंग एपिसोड में अंकित और प्रियंका यानी #Priyankit के रिश्ते पर पड़ता हुआ दिखने वाला है, जिसका प्रोमो हाल ही में रिलीज किया गया है. आइए आपको दिखाते हैं शो के नए प्रोमो की झलक (Bigg Boss 16 Promo)….

शालीन और टीना का बढा प्यार

 

View this post on Instagram

 

A post shared by ColorsTV (@colorstv)

हाल ही में शो के अपकमिंग एपिसोड का प्रोमो रिलीज किया गया है. प्रोमो में जहां शालीन भानोट और टीना दत्ता का प्यार परवान चढ़ता दिख रहा है. तो वहीं शालीन भानोट की लड़ाई के कारण अंकित गुप्ता और प्रियंका चाहर चौधरी के बीच दूरियां आती दिख रही हैं. दरअसल, प्रोमो में शालीन और टीना एक-दूसरे की बांहों में बाहें डालकर डांस करते दिखाई दे रहे हैं. इसी बीच टीना, शालीन को Kiss भी करती दिख रही हैं.

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Telly News (@tellynews5)

एक-दूसरे से खफा हुए अंकित-प्रियंका

बिग बॉस 16 के घर में प्यार के इस मौसम के बीच दूसरे प्रोमो में शालीन से हुई लड़ाई के कारण प्रियंका चाहर चौधरी (Priyanka Chaudhary) , अंकित गुप्ता (Ankit Gupta) से नाराज दिख रही हैं. वहीं दोनों की लड़ाई इतनी बढ़ गई कि अंकित गुप्ता कहते हुए दिख रहे हैं कि ‘मैं कैमरे के सामने करूं पुरानी बातें…!’ . इस बात को सुनकर प्रियंका गुस्से में अंकित को घटिया कहती दिख रही हैं तो वहीं अंकित भी उन्हें घटिया का टैग देते हुए नजर आ रहे हैं.

 

View this post on Instagram

 

A post shared by big boss 16 (@big_boss_._16)

ये सदस्य हुए नॉमिनेट

 

View this post on Instagram

 

A post shared by big boss 16 (@big_boss_._16)

बीते एपिसोड में हुए नॉमिनेशन टास्क की बात करें तो घरवाले एक-दूसरे को आमने सामने नॉमिनेट करते हुए नजर आए. वहीं अंत में सौंदर्या शर्मा, अर्चना गौतम और सुम्बुल तौकीर खान नॉमिनेट हुए हैं. हालांकि इन सब में प्रियंका-अर्चना और शिव ठाकरे और एमसी स्टैन के रिश्ते में दूरी देखने को मिल रही है. लेकिन अपकमिंग एपिसोड में देखना होगा कि अंकित गुप्ता और प्रियंका चौधरी का मजबूत रिश्ता टिका रहता है या टूट जाता है.

Imlie ही नहीं Udaariyaan के लीड एक्टर्स ने भी छोड़ा शो! सामने आई वजह

बीते दिनों लीड एक्टर्स के शो को अलविदा कहने की खबरें सोशलमीडिया पर छाई हुई हैं. जहां हाल ही में स्टार प्लस के सीरियल इमली के लीड किरदारों ने शो को छोड़ने का फैसला किया था तो वहीं अब खबरें हैं कि कलर्स के सीरियल उड़ारियां के लीड रोल में नजर आने वाले एक्टर्स ने लीप के चलते सीरियल को अलविदा कह दिया है. आइए आपको बताते हैं पूरी खबर…

15 साल का आएगा लीप

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Dreamiyata (@dreamiyata)

सीरियल की दुनिया में इन दिनों लीप आता हुआ दिख रहा है, जिसके चलते मेकर्स सीरियल को दिलचस्प बनाने की कोशिश करते हुए दिख रहे हैं. वहीं अब खबरें हैं कि सीरियल ‘उड़ारिया’ में 15 साल का लीप आने वाला है, जिसके चलते अब फतेह, तेजो और जैस्मिन के रोल में नजर आने वाले लीड एक्टर्स अंकित गुप्ता, प्रियंका चौधरी और ईशा मालवीय ने शो को अलविदा कह दिया है, जिसके चलते फैंस दुखी हैं.

इस कारण छोड़ा शो

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Dreamiyata (@dreamiyata)

एक रिपोर्ट के मुताबिक, अंकित गुप्ता, प्रियंका चौधरी और ईशा मालविय ने शो में लीप के चलते शो छोड़ दिया है. दरअसल, तीनों कलाकार लीप के बाद बड़े माता-पिता के रोल में नहीं दिखना चाहते, जिसके चलते मेकर्स भी अब नए-नए कलाकारों की तलाश कर रहे हैं.

 

View this post on Instagram

 

A post shared by its_fatejo (@its_fatejo)

नेहमत का सच आया सामने

 

View this post on Instagram

 

A post shared by ʀᴇᴇᴍ 🌟 (@reemcreationzx)

सीरियल के लेटेस्ट ट्रैक की बात करें तो नेहमत को पाल कर फतेह और तेजो माता-पिता का फर्ज निभा रहे हैं. वहीं नाज को जैस्मिन ने छोड़ दिया है, जिसके चलते सीरियल के अपकमिंग एपिसोड में नए ट्विस्ट आते हुए नजर आएंगे. दरअसल, जैस्मिन ने एक चिठ्ठी में लिखा खत रुपी को मिलता है, जिसमें लिखा होता है कि नाज उसकी बेटी है और नेहमत अनाथ है, जिसका सच तेजो जानती है. हालांकि रुपी ये सच छिपाने का फैसला करते हैं ताकि नेहमत से उसका परिवार ना छिनें.

अनलिमिटेड कहानियां-आर्टिकल पढ़ने के लिएसब्सक्राइब करें