फ्रांस में चल रहे कान्स फिल्म फेस्टिवल के दूसरे दिन भी बौलीवुड दीवाओं का जलवा जारी हैं. जहां एक तरफ बौलीवुड की क्वीन कंगना रनौत अपने वेस्टर्न गाउन में जलवे बिखेरती दिखीं तो वहीं हौलीवुड तक इंडिया का नाम रौशन करने वाली प्रियंका चोपड़ा अपनी सेक्सी ड्रैस में कान्स के रेड कार्पेट पर अपने हौट अंदाज में फैंस का दिल खुश करती नजर आईं.
कान्स के दूसरे दिन कंगना आईं वेस्टर्न लुक में नजर
एक तरफ जहां कंगना कान्स के पहले दिन इंडियन लुक में नजर आईं थी, वहीं दूसरे दिन वाइट कलर के गाउन में नजर आईं, जिसमें वह सेक्सी के साथ-साथ एलिगेंट नजर आईं.
यह भी पढ़ें- Cannes 2019 में चला दीपिका का जादू, पति रणवीर हुए दीवाने
प्रियंका भी हौट एंड सेक्सी लुक में आईं नजर
बात करें प्रियंका की तो वह कान्स के दूसरे दिन रेड कार्पेट पर वौयलेट कलर की शौर्ट ड्रैस में पति निक जोन्स के साथ अपने हौट और सेक्सी लुक में नजर आईं, जिसकी फोटोज प्रियंका ने अपने इंस्टाग्राम पर शेयर की हैं.
पहले दिन भी रेड कार्पेट पर कंगना और प्रियंका ने ढाया था कहर
जहां एक तरफ प्रियंका ब्लैक और ब्राउन कलर के कौम्बिनेशन में गजब लग रहीं थी, तो वहीं कंगना भारतीय अंदाज में साड़ी कैरी करती हुई किसी क्वीन से कम नहीं लग रहीं थीं.
यह भी पढ़ें- Cannes 2019: बौलीवुड की क्वीन ने कान्स में बिखेरा जलवा
View this post on Instagram
XOXO ?? . . . . . . #Queenatcannes #KanganaAtCannes #Cannes2019 #LiveVictoriously #Greygooselife
बता दें, प्रिंयका जहां पहली बार कान्स का हिस्सा बन रही हैं. तो वहीं कंगना पहले भी कान्स फिल्म फेस्टिवल का हिस्सा रह चुकी हैं. जहां उन्होंने रेड कार्पेट पर इंडिया का नाम रौशन किया.
यह भी पढ़ें- Cannes 2019: रेड कारपेट पर छाई दीपिका और प्रियंका