क्या आप भी प्रियंका चोपड़ा का ये लुक अपनाना चाहतीं हैं?

माना लंबे लॉकडाउन की वजह से सैलून बंद थे,जिसके चलते  आप अपनी सुंदरता को निखार नहीं पाई तो टेंशन की कोई बात नहीं. अब सैलून खुल गया है तो आपको जरूरत है अपने लुक को चेंज करने की. अगर आप कुछ नया लुक पाना चाहतीं हैं तो आप बॉलीवुड की इस अदाकारा का हेयर स्टाइल अपना सकतीं हैं.

प्रियंका चोपड़ा जोनास न्यू लुक

जी हां, हम बात कर रहें हैं  बॉलीवुड अभिनेत्री प्रियंका चोपड़ा जोनास की, जिन्होंने हाल ही में इंस्टाग्राम पर अपनी एक फोटो शेयर की, जिसमें वो एक अलग लुक में नज़र आईं.

 

View this post on Instagram

 

New hair, don’t care.

A post shared by Priyanka Chopra Jonas (@priyankachopra) on

प्रियंका ने अपनी हेयर स्टाइल को चेंज किया और स्पोर्टिंग शॉर्ट बैंग्स लुक लिया है,  जिसमें वो काफी ख़ूबसूरत नज़र आ रहीं हैं. प्रियंका ने इस लुक के साथ अपनी फोटो को शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा है न्यू हेयर… डोन्ट केयर. प्रियंका चोपड़ा की इस  हेयर कट को  सोशल मीडिया पर काफी पसंद किया जा रहा है.

ये भी पढ़ें- वेडिंग सीजन के लिए परफेक्ट है छोटी सरदारनी फेम निमृत कौर के ये लुक

ख़ूब करतीं हैं एक्सपेरिमेंट

 

View this post on Instagram

 

The last few days of summer…   📷: @divya_jyoti

A post shared by Priyanka Chopra Jonas (@priyankachopra) on

बॉलीवुड से हॉलीवुड तक अपनी पहचान बना चुकी प्रियंका ना सिर्फ बालों बल्कि अपने आउटफिट को लेकर भी खूब एक्सपेरिमेंट करती रहतीं है,और खूब सुर्खियां भी बटोरती हैं.

काफी ऐक्टिव रहती हैं

प्रियंका चोपड़ा सोशल मीडिया पर बहुत ऐक्टिव रहती हैं. वह अपने फैंस के लिए अक्सरअक्सर फोटोज और वीडियोज  शेयर करती रहती हैं. यही वजह है कि  देसी गर्ल बॉलीवुड इंडस्ट्री की सबसे ज्यादा फॉलो की जाने वाली एक्ट्रेस हैं.  सोशल मीडिया पर पीसी के  सबसे अधिक फॉलोवर्स है.

ये भी पढ़ें- आप भी वेडिंग सीजन में ट्राय कर सकती हैं नुसरत जहां के ये खूबसूरत झुमके

क्या हैं न्यू प्रोजेक्ट


अगर काम की बात करें तो प्रियंका ने अपने इंस्टाग्राम पोस्ट के जरिये बताया था कि वो हाल ही में अमेजन के साथ दो साल की ‘मल्टीमिलियन-डॉलर फर्स्ट-लुक टेलीविजन डील’ पर हस्ताक्षर किए हैं. इसके अलावा प्रियंका जल्द ही राजकुमार राव के साथ वेब सीरीज “द व्हाइट टाइगर” में नजर आएंगी.

अनलिमिटेड कहानियां-आर्टिकल पढ़ने के लिएसब्सक्राइब करें