प्रियंका-निक की शादी के ये इमोशनल वीडियो सोशल मीडिया पर हो रहे हैं वायरल

बौलीवुड की देसी गर्ल प्रियंका चोपड़ा और सिंगर निक जोनास जोधपुर के उमैद भवन में एकदूसरे के साथ विवाह बंधन में बंध गये. मालूम हो कि दोनों ने पहले ईसाई और फिर हिंदू रीति रिवाज से शादी की. उनकी शादी का वीडियो जैसे ही सोशल मीडिया पर शेयर किया गया वह तेजी से वायरल होने लगा. इस वीडियो में आप देख सकते हैं कि जब प्रियंका चोपड़ा अपनी मां मधु चोपड़ा के साथ शादी के लिए स्‍टेज पर आ रही थीं तो निक जोनास की आंखों में आंसू आ गये और वे वहां पर काफी भावुक हो गएं.

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Nick Jonas (@nickjonas) on

बता दें कि प्रियंका ने इस वक्त 75 फुट लंबा वेल (घूंघट) कैरी किया. इस वेडिंग गाउन को इंटरनेशनल डिजाइनर राल्फ लारेन ने डिजाइन किया. प्रियंका के लिए ये मूमेंट बहुत ही इमोशनल था. क्योंकि क्रिश्चियन वेडिंग में दूल्हे के पास दुल्हन को उसके पापा ले जाते हैं. लेकिन प्रियंका चोपड़ा के पापा की साल 2013 में कैंसर से मृत्यु हो चुकी है.

इस इमोशनल मूमेंट्स के बाद निक और प्रियंका की शादी के कुछ बेहद ही खूबसूरत मूमेंट्स भी कैप्चर हुए. यहां देखिए उनकी वीडियो-

शादी के बाद रोमांटिक डांस करते हुए निक जोनास और प्रियंका चोपड़ा.

 

View this post on Instagram

 

A post shared by bollywoodvideosi (@bollywoodvideosi) on

निक जोनास और प्रियंका चोपड़ा अपनी शादी का 18 फीट लंबा केक तलवार से काटते हुए.

 

View this post on Instagram

 

A post shared by C H O P R A (@priyankasfp) on

दिल्ली में हुए निक जोनास और प्रियंका चोपड़ा के रिसेप्शन में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी शामिल हुए. यहां देखिए शादी का ये खास मूमेंट भी.

 

View this post on Instagram

 

A post shared by WED Tease (@wedtease_inspirations) on

निक ने अपने एक इंटरव्यू में कहा, ‘‘शादी समारोहों के दौरान भावनाएं चरम पर थीं खासतौर से पश्चिमी रीति रिवाज से शादी के दौरान. आप जानते हैं कि आप अपनी पूरी जिंदगी उस पल के बारे में सोचते हैं. ईमानदारी से कहूं तो मैंने कभी सोचा नहीं था कि यह इतना शानदार होगा. वे बेहद भावुक पल थे.’

अभिनेत्री ने कहा कि यह उनके लिए बेहद भावुक क्षण था और वह थोड़ी बहुत ‘‘नर्वस’ थीं. उन्होंने कहा, ‘मेरी आंखों में आंसू थे. मैं उन्हें रोक नहीं पा रही थी. मुझे लगा कि मैं थोड़ी नर्वस और डरी हुई थी. लेकिन जैसे ही पर्दा उठा और मैंने उनका चेहरा देखा तो लगा कि सब कुछ सही हो गया और मैं जानती थी कि मैं अपनी जिंदगी का सबसे अच्छा फैसला ले रही हूं.’

अनलिमिटेड कहानियां-आर्टिकल पढ़ने के लिएसब्सक्राइब करें